सोमवार, 2 जुलाई 2012

चेन छीन कर भागे

मारपीट का मामला दर्ज

बाड़मेर मेहराराम पुत्र खेराजराम जाट नि. सिणधरी ने मुलजिम अज्ञात 67 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिमानों द्वारा योजना बद्व तरीेके से एक राय होकर सणफा फांटा पर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


चेन छीन कर भागे
बाड़मेर श्रीमति हेमलता पत्नि द्वारकादास सिंधी नि. सिंधी कॉलोनी जोधपुर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि बस स्टेड बालोतरा पर बस में च़ते समय अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के गले में पहनी सोने की चैन चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर दहेज़ प्रताड़ना के दो मामले दर्ज

दहेज़ प्रताड़ना के दो मामले दर्ज


बाड़मेर जिले के अलग अलग थानों में दहेज़ प्रताड़ना के दो मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की उकागिरी पुत्र मंगलपुरी स्वामी नि. सनावड़ा ने मुलजिम कालुपुरी पुत्र हेमपुरी स्वामी नि. बाछड़ाड वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्री पेपोदेवी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकालना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया श्रीमति ललीता पत्नि रमेशकुमार नि. सणफा ने मुलजिम रमेशकुमार पुत्र बुद्वमल खत्री नि. सोमेसर थाना शेरग़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए मारपीट कर परेशान करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

तीन स्थाई वारण्टी: गिरफतार

तीन स्थाई वारण्टी: गिरफतार


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार जिले भर में फरार और मफरूर आरोपियाकी धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया .पुलिस अधीक्षक के अनुसार स्थाई वारण्टी . ईनायत खान पुत्र दिलबर खान जाति मुसलमान निवासी नागड़दा को पुलिस थाना शिव द्वारा गिरफतार किया गया। नारायणसिह पुत्र रणजीतसिह जाति राजपुत निवासी नरसाणा को पुलिस थाना सिवाना द्वारा गिरफतार किया गया। बाला पुत्र नरवाला जाति पटेल निसाी कौैीगॉव थाना थराद (गुजरात) को पुलिस थाना सदर बाड़मेर द्वारा गिरफतार किया गया।

अवेध शराब सहित बोलेरो वाहन जब्त थाना शिव द्वारा कार्यवाही

अवेध शराब सहित बोलेरो वाहन जब्त थाना शिव द्वारा कार्यवाही


बाड़मेर जिले के शिव थाना अंतर्गत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए भरी मात्र में अवेध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, के अनुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुखराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा शिव में मुलजिम वीरसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपूत निवासी शिव द्वारा बोलेरो नम्बर आरजे 04 यूए 1725 में परिवहन कर ले जा रही अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 कार्टून में भरी अंग्रेजी शराब की 36 बोतल बरामद कर पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की।

बांसवाड़ा एमएलए को बंधक बनाकर पीटा

बांसवाड़ा एमएलए को बंधक बनाकर पीटा

बांसवाड़ा। परमाणु बिजलीघर की स्थापना का विरोध कर रहे ग्रामीणों द्वारा रविवार रात बंधक बनाए गए कांग्रेसी विधायक अर्जुनसिंह बामनिया ने सारे प्रकरण के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी ढिलाई बरतने को लेकर सवाल उठाए हैं। बामनिया का कहना है कि विपक्ष सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहा है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से क्षेत्र के भाजपा नेता घबराए हुए हैं। बामनिया ने कहा कि कमरे में मुझे बंद करके मारपीट की गई। घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस के देरी के आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहुंचने के बाद हालात संभाल लिए पर अगर समय पर पुलिस पहुंच जाती तो ठीक रहता। उन्होंने माना कि पुलिस के आने में विलम्ब हुआ।

एएसआई पर वार

मौके पर पहंुची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान किसी ने एसएचओ भंवरसिंह के हाथ पर लाठी से वार कर दिया। 4 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। कई पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त किए।

मालूम हो कि बामनिया और महिला प्रधान सुनीता माल सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारियों को रविवार रात 8 बजे कुछ लोगों ने एक कमरे में बंद कर दिया था। विधायक से मारपीट भी की गई। इन्हें छुड़ाने पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला किया। करीब 3000 हथियारबंद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था।

बाद में पुलिस ने स्थिति संभाल ली थी। बताया जाता है कि ग्रामीण भाजपा नेता दलीचंद मईड़ा के खिलाफ भ्रामक प्रचार से आक्रोशित थे। ग्रामीणों ने विधायक से परमाणु बिजलीघर नहीं लगाने की बात का सीएम के नाम पत्र लिखवाया और देर रात करीब 1.40 बजे सभी को छोड़ दिया।


बैठक से लौट रहे थे
विधायक बामनिया के साथ बंद छोटी सरवन ब्लॉक अध्यक्ष केशवचन्द्र निनामा ने बताया कि वे सभी कोटड़ा में बैठक से लौट रहे थे। इस दौरान 40-50 ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी में बिठा गांव में स्थित भाजपा नेता दलीचंद मईड़ा के घर ले गए। कुछ ही देर में आस-पास के गांवों के हजारों लोग पहुंच गए। एएसपी पंकज चौधरी ने बताया कि विधायक से मारपीट की बात सामने आई है। जानकारी ले आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

पुरूष का पुरूष से रेप, कैसे करें केस

पुरूष का पुरूष से रेप, कैसे करें केस

मुंबई। असम के बिदान बरूआ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बिदान उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने महिला के गुण होने का दावा कर सेक्स चेंज कराने के लिए मुंबई के हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बिदान इसलिए सेक्स चेंज कराना चाहता था कि क्योंकि वह भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट से शादी करना चाहता था। हाईकोर्ट ने उसे सेक्स कराने की अनुमति भी दे दी थी। बिदान की फ्लाइट लेफ्टिनेंट से मुलाकात गुवाहाटी में हुई थी और दोनों को प्यार हो गया। कोर्ट के आदेश के बाद बिदान की जिंदगी में खुशियां आई ही थी कि एक महीने बाद वह अपने कथित मंगेतर (डिफेंस पर्सनल)के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने मुंबई पुलिस के पास पहुंच गया। यह वह व्यक्ति नहीं है जिससे बिदान शादी करना चाहता था।

बिदान ने नेवी कमाण्डो कुणाल मलिक पर रेप का आरोप लगाया है। मलिक कोलाबा के नेवी बेस में तैनात है। बिदान ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर मलिक ने उससे कई बार बलात्कार किया। बिदान की मलिक से उस वक्त मुलाकात हुई थी जब उसका एयरफोर्स अधिकारी से रिश्ता खत्म होने की कगार पर था। बिदान का कहना है कि जब वह सेक्स चेंज का ऑपरेशन करा रहा था तब मलिक ने उससे शादी का वादा किया था। मलिक के वादे पर भरोसा कर बिदान ने उससे जिस्मानी रिश्ते बनाए। बाद में मलिक अपने वादे से मुकर गया।

उसने बिदान को पुलिस के पास जाने को कहा। पुलिस अब उलझन में फंस गई है। कोलाबा पुलिस स्टेशन के सूत्रों के मुताबिक आईपीसी में रेप की परिभाषा यह है कि एक पुरूष ही महिला का रेप कर सकता है। रेप की धाराओं के तहत ही सजा का प्रावधान है। बिदान की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 377 के तहत अप्राकृतिक सेक्स का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई से पहले हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। जिस पर आरोप लगाए गए हैं वह नेवी अधिकारी है इसलिए नौसेना को सूचित करना होगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि धारा 377 के तहत मलिक के साथ साथ बिदान के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

अरबाज की कार ने महिला को रौंदा

अरबाज की कार ने महिला को रौंदा

मुंबई। मुंबई में सेंट एंड्रयू चर्च के नजदीक रविवार रात 11 बजे बॉलीवुड फिल्मकार अरबाज खान की लैंड क्रूजर कार से टकराकर एक वृर्द्धा की मौत हो गई। दुर्घटना के समय अरबाज की कार बैंडस्टैंड स्थित उनके घर की ओर जा रही थी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक महिला की पहचान चंद्रबाला (70) के रूप में हुई है। उन्हें पुलिस कांस्टेबल और कुछ ऑटोरिक्शा चालक पास के भाभा अस्पताल ले गए। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कार अरबाज का ड्राइवर धनंजय पिम्पले चला रहा था। घटना की जांच कर रहे पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने कहा कि पिम्पले ने इसके फौरन बाद थाने में आकर दुर्घटना की रपट लिखाई थी।

गाड़ी में और कोई नहीं था -
अधिकारी ने कहा, उसके साथ दो अन्य चश्मदीदों का बयान दर्ज कर लिया है, जो घटना के वक्त वहां मौजूद थे। हम गाड़ी के मालिक अरबाज और सोहेल खान (जो गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं) का बयान भी दर्ज करेंगे। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि गाड़ी में कोई और मौजूद नहीं था और न ही पिम्पले ने गाड़ी चलाने के दौरान कोई नशा किया था। अधिकारी ने कहा कि इसकी पुष्टि के लिए उसके खून के नमूने परीक्षण के लिए भेज दिए हैं। हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा था कि दुर्घटना के समय गाड़ी में सोहेल मौजूद थे।

ड्राइवर को मिली जमानत -
पिम्पले को सोमवार दोपहर दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया था। पिम्पले के वकील जमीर खान ने मीडिया को बताया कि सुनवाई के बाद पिम्पले को नौ जून तक के लिए पुलिस की हिरासत में ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद उसे जमानत मिल गई।

टक्कर नहीं मारी महिला सामने आ गई थी: सलीम -
इस घटना पर सलीम खान और उनके बेटे अरबाज खान, सलमान खान और सोहेल खान ने अफसोस जताया है। घटना के बाद अरबाज के पिता प्रख्यात पटकथा लेखक सलीम खान ने यह दावा किया कि महिला गाड़ी के सामने आ गई थी न कि उसे टक्कर मारी गई थी जैसा कि आस-पास के लोग दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ""यह बहुत दुखद है, महिला अचानक से गाड़ी के सामने आ गई और गिर गई। चालक ने फौरन गाड़ी को ब्रेक लगाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।""

मीडिया की आलोचना की -
सलीम ने मीडिया की भी आलोचना की और कहा कि मीडिया उस गरीब महिला के घर वालों का पता लगाने की बजाए सारा ध्यान उनके प्रतिष्ठित परिवार के ऊपर लगा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी अरबाज की है परंतु कुछ समय से इसे सोहेल चला रहे हैं। घटना के समय गाड़ी में घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

भाई सलमान से भी हो चुकी है दुर्घटना -
इससे पहले उनके बड़े भाई सलमान (44) की कार से भी दुर्घटना हो चुकी है। सलमान ने 28 सितंबर, 2002 को अपनी लैंड क्रूसर एक बेकरी में घुसा दी थी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा चार घायल हो गए थे। ये लोग बेकरी के बाहर सो रहे थे।

सलमान की ब्लड रिपोर्ट में इस की पुष्टि हुई थी कि दुर्घटना के वक्त उन्होंने शराब पी रखी थी। दुर्घटना के आठ घंटे बाद सलमान ने दोपहर में सरेंडर किया था। इस मामले में सलमान के बॉडीगार्ड रविंद्र पाटिल ने गवाही दी थी कि दुर्घटना के समय सलमान गाड़ी चला रहे थे और वे शराब के नशे में थे। पाटिल की 2007 में मौत हो गई थी।

भंवरी केस का आरोपी कैलाश जाखड़ गिरफ्तार

भंवरी केस का आरोपी कैलाश जाखड़ गिरफ्तार

जोधपुर। बहुचर्चित भंवरी देवी हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए फरार आरोपी कैलाश जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया। जाखड़ को सोमवार तड़के चार बजे बीकानेर रेंज में चूरू जिले से पकड़ा गया। जाखड़ को बीकानेर व जोधपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में बीदरसर रोड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर खेतों के बीच बनी एक झोंपड़ी से दबोचा गया।

कैलाश के साथ त्रिलोक नामक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों को जोधपुर लाया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। कैलाश जाखड़ 14 जून को कोर्ट से फरार हो गया था।

पिछले कई दिनों से जोधपुर पुलिस की स्पेशल टीम बीकानेर में डेरा डाले हुए थी। रविवार को पुलिस को कैलाश जाखड़ के छिपे होने वाले स्थान का पता लगाया। रविवार देर रात पुलिस की टीम ने जाखड़ के ठिकाने को घेर लिया और उसे धर दबोचा।

बिश्ना ने दी ठिकानों की जानकारी -
कोर्ट परिसर से जाखड़ के फरार होने के बाद पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार मुख्य आरोपी बिश्नाराम विश्नोई से गहन पूछताछ की, जिसमें जाखड़ के ठिकानों की जानकारी मिली। इसके बाद हुई तगड़ी घेराबंदी के चलते जाखड़ को शेखावाटी इलाके से फरार होने का मौका नहीं मिला।

सशस्त्र हमलावर कोर्ट के बाहर फायरिंग कर जाखड़ को पुलिस हिरासत से भगा ले गए थे। फायरिंग से अदालत परिसर में अफरा तफरी मच गई थी। बिश्नाराम और कैलाश जाखड़ को जमीन की धोखाधड़ी के मामले में जोधपुर की अदालत में पेश किया गया था। पेशी के बाद चालानी गार्ड का दल बिश्नाराम और जाखड़ को लेकर जैसे ही अदालत से बाहर लेकर आई करीब आधा दर्जन सशस्त्र हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

इस दौरान एक हमलावर ने चालानी गार्ड के जवान के मुंह पर मुक्का मार कर कैलाश और बिश्ना को छुड़ा लिया था। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी। जवाबी फायरिंग से हमलावर घबरा गए थे। इस हड़बडाहट में बिश्ना पीछे रह गया, जिसे पुलिस ने फिर दबौच लिया लेकिन कैलाश फरार हो गया।

अजमेर में 14 जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद

अजमेर में 14 जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद

अजमेर। शहर के आनासागर लिंक नाले की सफाई के दौरान 14 हैंडग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बरामद जिंदा हथगोलों को पुलिस लाइन में सुरक्षित रखवा दिया है। खुफिया एजेंसियां भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

सोमवार दोपहर को नगर निगम के कुछ कर्मचारी लिंक नाले की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक कर्मचारी को नाले के मलबे में एक बैग पड़ा मिला। बैग को खोल कर देखा तो उसमें असलाह भरा हुआ था। बम जैसी वस्तु लगने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना की। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से 14 जिंदा हथगोले व एक खुखरी निकली। फिलहाल पुलिस ने हथगोलों को पुलिस लाइन में सुरक्षित रखवाया है।

पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि यह असलाह सेना का है या अन्य किसी सुरक्षा एजेंसी का अथवा कोई चुराने के बाद इसे नाले में फेंक गया। पुलिस ने इस मामले में खुफिया एजेंसियों को भी मौके पर बुला लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। मालूम हो कि करीब साल भर पहले भी अजमेर के समीप खरखेड़ी इलाके से पांच बम बरामद किए गए थे। ये बम सेना के निकले।

अजमेर के एसपी राजीव मीणा ने बताया कि हमने इस मामले में सेना की मदद मांगी है। डिस्पोजल एक्सपर्ट को बुलवाया गया है। फिलहाल असलाह को पुलिस लाइन में सुरक्षित रखवाया गया है। उन्होंने इस घटना को किसी अनहोनी की साजिश से जोड़ने से फिलहाल इनकार किया है।

सेना ने राज्यपाल के प्रोटोकाल नियम का किया उल्लंघन



बाड़मेर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्ता की भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं सीमांत बाड़मेर जिले के मुन्नाबाव क्षेत्र की एकदिवसीय यात्रा में सेना द्वारा राज्यपाल के प्रोटोकाल नियमों का उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया हैं।
 
सेना ने गत २८ जून को दत्ता को प्रोटोकाल नियमों के मुताबिक राज्य सरकार के भेजे बुलेट प्रुफ वाहन की बजाय एक इनोवा गाड़ी में बैठाकर सीमा क्षेत्रों का दौरा कराया जबकि दौरे के दौरान सरकारी बुलेट प्रुफ सफारी गाड़ी इनोवा के पीछे घूमती रही।

बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी सी एल देवासी ने बताया इनोवा गाड़ी के चालक कमाल खान ने प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की सक्षम अधिकारी से कोई अनुमति नहीं ली जबकि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक उन्हें इस क्षेत्र में जाने के लिए अनुमति लेना जरूरी है और ऐसा नहीं करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान हैं।



देवासी ने बताया कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सेना के प्रशासन के अधिकारियों को रोके जाने की शिकायत भी जिला कलेक्टर वीणा प्रधान से की गई हैं।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने स्वीकार किया कि राज्यपाल की यात्रा के दौरान प्रोटोकाल के नियमों का सेना ने उल्लंघन किया हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि राज्य सरकार ने उनके लिए सरकारी वाहन भेजा लेकिन सेना ने उसकी जगह एक निजी वाहन का उपयोग किया। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उनकी गाड़ी पर एक डंडे पर अशोक स्तम्भ लगा हुआ और उसी पर झंडा पहनाया हुआ था जबकि प्रोटोकाल के हिसाब से डंडे के पास एक डंडा और लगा होना चाहिए जिस पर राष्ट्रीय ध्वज लगा होता हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की पूरी जानकारी राज्य सरकार को भेज दी गई हैं। खुफिया एजेंसियों ने भी अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी हैं। उधर सेना ने इस मामले में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।

रविवार, 1 जुलाई 2012

बाड़मेर की स्कूलों में आठ जुलाई तक अवकाश घोषित

बाड़मेर की स्कूलों में आठ जुलाई तक अवकाश घोषित
summer
बाड़मेर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने राज्य सरकार के आदेशानुसार बाड़मेर जिले की समस्त स्क्कूलो में आठ जुलाई तक अवकाश घोषित कर दी.डॉ वीणा प्रधान ने बताया की राज्य सरकार के आदेशो के बाद बाड़मेर जिले की समस्त स्कूलों में आठ जुलाई तक अवकाश रहेगा नौ जुलाई को स्कूले खुलेगी.उन्होंने बताया की स्कूलों में अध्यापक अपनी  उपस्थिति देंगे  

बाड़मेर लज्जा भंग और दहेज़ प्रताड़ना के दर्ज

बाड़मेर लज्जा भंग और दहेज़ प्रताड़ना के  दर्ज 

दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज


बाड़मेर श्रीमति हरियो पत्नि तेजाराम मेगवाल नि. वरियाड़ा ने मुलजिम तेजाराम पुत्र पप्पूराम मेगवाल नि. वरियाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लज्जा भंग का मामला
बाड़मेर श्रीमति पेपोदेवी पत्नि खमीशाराम गर्ग नि. जेसिन्धर गांव ने मुलजिम शोकतखां पुत्र पठानखां मिरासी नि. जेसिन्धर गांव के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर आर्म्स एक्ट के तहत एक गिरफ्तार धारदार छुरा बरामद

आर्म्स एक्ट के तहत एक गिरफ्तार धारदार छुरा बरामद


बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रेमकुमार हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सिवाना द्वारा कस्बा सिवाना में मुलजिम चम्पालाल पुत्र सवाजी भील निवासी सिवाना को सार्वजनिक स्थान पर धारदार छुरा लेकर घुमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जा से धारदार छुरा बरामद कर पुलिस थाना सिवाना पर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की।

बाड़मेर में स्कूल का टाइम सात से दस रहेगा

बाड़मेर में स्कूल का टाइम सात से दस रहेगा 

बाड़मेर राज्य में भीषण गर्मी के मद्देनज़र बाड़मेर जिला कलेक्टर ने स्कूल का टाइम सुबह सात से दस बजे तक निर्धारित किया हें जबकि राज्य के अन्य जिलो में आठ जुलाई तक अवकास रखा गया हें .जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने आदेश जारी कर बाड़मेर जिले में आठ जुलाई तक स्कूल का समय सात से दस बजे तक निर्धारित किया हें ,बाड़मेर की स्कूलों में अवकाश नहीं रहेगा
-- 

PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !



गुवाहटी। एक विधायक को प्‍यार करना इतना भारी पड़ सकता है, उसने कभी सोचा भी नहीं था। असम में गर्भवती विधायक रूमी नाथ और उनके दूसरे पति को शुक्रवार रात भीड़ ने लात और घूंसों से पीटा।
PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !  PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !   PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग ! PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !  PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !  PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग ! 

रूमी ने रविवार को यह कहकर सनसनी फैला दी कि भीड़ में शामिल सैकड़ों लोग उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश कर रहे थे। इतना ही नहीं, नशे में धुत्त कुछ लोगों ने उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश भी की। उनका यह भी आरोप है कि उन पर और उनके पति पर हमला एक राजनीतिक साजिश है।


दूसरी ओर विधायक से मारपीट के आरोप में रविवार को पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्‍ट किया।


गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दूसरी शादी करने के बाद पहली बार अपने शहर करीमगंज आई थीं। रूमी ने पिछले महीने ही अपने एक बांग्लादेशी फेसबुक मित्र से शादी की है।


रूमी बोरखोला क्षेत्र से विधायक हैं। शुक्रवार रात रूमी अपने दूसरे पति जकी जाकिर के साथ एक होटल में ठहरी थीं। देर रात करीब 200 लोगों ने होटल में घुसकर दोनों की पिटाई कर दी। रूमी और जाकिर दोनों को काफी चोटें आईं।


घटना के तुरंत बाद कांग्रेसी विधायक रूमी नाथ को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया और अगले दिन शनिवार को गुवहाटी पहुंचा दिया। गुवाहटी में पत्रकारों से बातचीत में रूमी नाथ ने कहा कि लोग भ्रष्टाचारी और चोर नेताओं का तो कुछ नहीं कर सकते लेकिन उनकी निजी जिंदगी में दखल दे रहे हैं। रूमी ने कहा कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया वो उन्हें जानती तक नहीं है। रुमी ने यह भी कहा कि यह उनकी निजी जिंदगी का मामला है और किसी को भी इसमें दखल देने का अधिकार नहीं है।