मारपीट का मामला दर्ज
बाड़मेर मेहराराम पुत्र खेराजराम जाट नि. सिणधरी ने मुलजिम अज्ञात 67 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिमानों द्वारा योजना बद्व तरीेके से एक राय होकर सणफा फांटा पर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
चेन छीन कर भागे
चेन छीन कर भागे
बाड़मेर श्रीमति हेमलता पत्नि द्वारकादास सिंधी नि. सिंधी कॉलोनी जोधपुर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि बस स्टेड बालोतरा पर बस में च़ते समय अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के गले में पहनी सोने की चैन चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।