सोमवार, 25 जून 2012

प्रिंसिपल ने टीचर का रेप किया, सहयोगी महिला टीचर अरेस्ट

सिरसा।। हरियाणा के सिरसा में एक स्कूल के प्रिंसिपल पर अपने ही स्कूल की एक टीचर के साथ रेप करने और फिर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है लेकिन प्रिंसिपल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

दुखद बात यह है कि प्रिंसिपल की मदद एक दूसरी महिला टीचर कर रही थी। प्रिंसिपल क्रिस्टोफर माइकल की इस सहयोगी टीचर अंजलि रानी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

शिक्षा के मंदिर यानी एक स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा टीचर के साथ रेप करने और फिर लगातार यौन शोषण करने का यह मामला इसी महीने की 17 तारीख को पुलिस में पीड़ित टीचर ने दर्ज करवाया था। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि यह प्रिंसिपल उसे रेप के बाद से लगातार ब्लैकमेल भी कर रहा था।

हिसार के डीएसपी विनोद कुमार की देख-रेख में मामले की छानबीन चल रही है। क्रिस्टोफर की सहयोगी टीचर अंजलि पर आरोप है कि उसने पीड़ित महिला की न्यूड तस्वीरें उतारीं जिनके जरिए क्रिस्टोफर और वह मिल कर पीड़ित को ब्लैकमेल करते थे। पुलिस सूत्र ने बताया कि इन्हीं तस्वीरों के जरिए ये दोनों मिल कर पीड़ित का यौन शोषण कर रहे थे। यह मामला उस स्कूल का है जहां क्रिस्टोफर दो साल पहले ही बतौर प्रिंसिपल नियुक्त हुआ।

बिहार में विक्षिप्त नर्स के साथ गैंगरेप, सोती रही सुशासन की पुलिस

पटना। अगमकुआं थाना क्षेत्र के कांटी फैक्ट्री रोड में एक विक्षिप्त नर्स के साथ चार लोगों ने दुष्कर्म किया। शनिवार रात उस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने महिला की पुकार सुनकर दो लोगों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। स्थानीय लोगों के मुताबिक दो लोग भीड़ को देख फरार हो गए। 
बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों भरत प्रसाद और विकास राम को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों कांटी फैक्ट्री रोड के ही रहने वाले हैं और छोटा-मोटा कारोबार करते हैं।

जानकारी के अनुसार बक्सर की रहने वाली और आरा में नर्स का काम करने वाली विक्षिप्त 50 वर्षीय सीता देवी (बदला हुआ नाम) पिछले एक सप्ताह से अपने घर से गायब थी। विक्षिप्त होने के कारण वह अक्सर अपने घर से निकल जाती थी। सीता पटना कैसी पहुंची यह सवाल बना हुआ है।

बेटा पहुंचा पटना
पुलिस की सूचना पर सीता देवी का बेटा मां को लेने के लिए पटना पहुंचा। उसने बताया कि मां मानसिक रूप से बीमार है। उनका इलाज इलाज बनारस में कराया जा रहा था। अगमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिसिया गश्ती पर सवाल

पटना पुलिस मुख्यालय के नियमों के मुताबिक रात नौ बजे के बाद सुनसान इलाकों में गश्ती तेज करनी है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सुशासन की सरकार में राजधानी पटना आम लोगों के लिए असुरक्षित है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कांटी फैक्ट्री रोड में रात्रि गश्ती काफी कम होती है।

पत्नी के थे कई लोगों से संबंध, खून से रंगे हाथ और बन गया साधु

पाली.खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के गवाड़ा गांव में महिला की हत्या कर उसका शव जमीन में गाडऩे के आरोपी पति प्रकाश भारती को पुलिस ने कर्नाटक के बेल्लारी इलाके में एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। आश्रम में यह आरोपी साधु बन कर रह रहा था, जिसे लेकर शनिवार देर रात को टीम खिंवाड़ा पहुंच गई।
 
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर शव को घर के चौक में गाड़ दिया। उसने कबूल किया है कि वारदात के बाद पकड़े जाने के भय से वह साधु का वेश धारण कर रह रहा था।

छह माह तक घर में ही गड़ा रहा शव

खिंवाड़ा एसएचओ भभूतसिंह महेचा ने बताया कि गवाड़ा निवासी प्रकाश भारती (36) पुत्र लक्ष्मण भारती की शादी नाता प्रथा से खेरोदा (उदयपुर) निवासी मधुबाला (27) के साथ हुई थी। पति से अनबन के कारण दोनों बच्चों को पीहर में छोड़ मधुबाला अक्टूबर,2011 में गवाड़ा गांव आ गईं। उसके बाद से मधुबाला का कोई पता नहीं चला था।

मृतका का भाई प्रकाश पुरी गत 2 अप्रैल को रिश्तेदारों के साथ गवाड़ा गांव में आकर खोजबीन की तो बहन का घर बंद था। घर में तेज मानव गंध आ रही थी, जिसकी सूचना देकर पुलिस को बुलाया। घर में खुदाई कराने पर मधुबाला का सड़ा-गला शव मिला था।

चलती बस से गिरे एक व्यक्ति की मौत

चलती बस से गिरे एक व्यक्ति की मौत
 
बाड़मेर सरहदी रामसर थाना क्षेत्र के गागरिया गाँव के बस स्टेंड पर चलती बस से गिराने से एक व्यक्ति की मौत सोमवार सुबह हो गयी .सूत्रानुसार चौहटन से गदर जा रही निजी ट्रेवल की एक बस जो खचाखच भरी थी .यात्रियों की धक्का मुक्की में एक यात्री बस से निचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी .व्यक्ति की मौत के बाद गागरिया में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी ,इन लोगो ने बस को घेर लिया .समाचार लिखे जाने तक लोगो ने गगरिया बस स्टेंड पर बस को घेर रखा हें

रविवार, 24 जून 2012

मुनाबाव सरहद पर भारत पाक मनाएंगे आज़ादी का जश्न

मुनाबाव सरहद पर भारत पाक मनाएंगे आज़ादी का जश्न
 
बाड़मेर भारत और पकिस्तान अपने अपने आज़ादी दिवस संयुक्त रूप से बाड़मेर जिले के मुनाबाव की सरहद पर जश्न के रूप में चौदह तथा पन्द्र अगस्त को मनाएंगे .सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया की इस बार भारत और पकिस्तान अपना अपना आज़ादी दिवस संयुक्त रूप से जश्न के रूप में मुनाबाव सरहद पर तथा जीरो लाइन पर संयुक्त रूप से मनाएंगे .सूत्रानुसार इस जश्न में दोनों देशो के लोक कलाकार .लोक गायक .बुद्धि जीवी लोग .सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे .दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत पाकिस्तान की नामी हस्तिया शामिल होंगी .हर साल बाघा सीमा पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को इस बार मुनाबाव में आयोजित करने का मानस बनाया हें .इस कार्यक्रम के जरिये दोनों देश एक दुसरे के वाशिंदों को अमन और भाईचारे का सन्देश देंगे

ईसाई की मुस्लिम से शादी,नहीं मिला तलाक

ईसाई की मुस्लिम से शादी,नहीं मिला तलाक 

मुंबई। एक ईसाई ने मुस्लिम महिला से हिंदू मैरेज ऎक्ट के तहत शादी कर ली। अब दोनों तलाक लेना चाहते हैं लेकिन अलग-अलग धर्म का होना तलाक में रोड़ा बन गया है। यहां तक कि दोनों की शादी को भी गैर-कानूनी करार दिया गया है। मार्क रेबेलो ने सकीना खान (बदले हुए नाम)से 31 मई 1995 को वैदिक विधि से शादी की थी।

बांद्रा कोर्ट के बाहर शादी करवाने की दुकानों के बहलावे में आकर दोनों वैदिक रीति से शादी के बंधन में बंध गए और बॉम्बे रजिस्ट्रेशन ऑफ मैरेजज ऎक्ट के तहत उनकी शादी रजिस्टर भी हो गई। 1998 में दोनों ने एक एक बेटी को जन्म दिया। साल 2005 तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन धीरे-धीरे दोनों में दूरियां बढ़ने लगीं और 2008 में दोनों अलग हो गए। बात तलाक तक पहुंची। 2008 में फैमिली कोर्ट ने शादी रद्द करने की मार्क की याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया कि हिंदू मैरेज ऎक्ट के तहत उनकी शादी को लेकर कोई फैसला नहीं किया जा सकता, क्योंकि दोनों गैर-हिंदू हैं।

फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए मार्क ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की लेकिन जस्टिस पीबी मजमूदार ने कहा कि आपने हिंदू मैरेज एक्ट के तहत शादी करने का फैसला कैसे किया? पहले दिन से ही आप दोनों की शादी गैर-कानूनी है। कोर्ट के बाहर शादी की दुकानें भी हैं और तलाक करवाने की भी। कानून की इज्जत करने वाले नागरिकों को ऎसे दलालों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की शादियों के लिए जोड़े को सेप्शल मैरेज ऎक्ट का सहारा लेना चाहिए था।

जैसलमेर में शांतिभंग के आरोप में तीन जने गिरफतार

जैसलमेर में शांतिभंग के आरोप में तीन जने गिरफतार
जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिला पुलिस ने क़ानून व्यवस्था को बाधित कर शांति भंग करने के आरोप में तीन जानो को गिरफ्तार किया जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहूल ने बताया की जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में दो व सम में एक व्यक्ति को कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में शेराराम एएसआई मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त गफूरभठा जैसलमेर में लडाई झगडा कर शांति भंग करते घनश्यामराम पुत्र रावताराम व ओमप्रकाश पुत्र रावतमल निवासी माली पाड़ा जैसलमेर व पुलिस थाना सम में मेघसिंह एएसआई मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त मेघवालों की बस्ती,सम से डांवराराम पुत्र अलसीराम उम्र 28 साल निवासी मेघवालों की बस्ती, सम को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।

बाड़मेर आज की ताजा खबरे अपराध

आज की ताजा खबरे अपराध
 
धारदार छुरा बरामद एक गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही कर एक युवक को छुरे सहित आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया .पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की प्रेमकुमार हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सिवाना द्वारा कस्बा सिवाना में मुलजिम सुमेर पुत्र सरदारा नट निवासी नट कॉलोनी सिवाना को बिना लाईसेन्स का धारदार छुरा लेकर घुमते पाये पाये जाने पर गिरफ्तार कर उसके कब्जा से छुरा बरामद किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना में आर्म्स एक्ट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
नीम व बबूल की गिली लकड़िया बरामद
 
बाड़मेर जिले के गुड़ा थाना क्षेत्र में पुलिउस ने अवेध रूप से ले जाई जा रही गीली लकडिया बड़ी तादाद में बरामद की हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की
रावताराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा सरहद रतनपुरा के पास नाकाबन्दी कर मुलजिम भेराराम पुत्र जगमालराम विश्नोई निवासी लूखू द्वारा वाहन बोलेरो पीकअप नम्बर आरजे 04 जीए 0800 में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही नीम व बबूल की गिली लकड़ी 12 क्विंटल बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

मारपीट और चोरी के मामले दर्ज
बाड़मेर गिरधरसिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत नि. थुबली ने मुलजिम विरसिंह पुत्र जामतसिंह राजपूत नि. थुबली वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्लालचन्द पुत्र दताराम जाट नि. हापो की ढ़ाणी ने मुलजिम धर्मेन्द्र पुत्र मगाराम जाट नि. गागरीया वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के शास्त्रीनगर स्थित मकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

--

बाड़मेर चालक परिचालक ने यात्री महिला की लज्जा भंग की

बाड़मेर चालक परिचालक ने यात्री महिला की लज्जा भंग की
बाड़मेर जिले में एक विवाहिता ने एक बस के चालाक और परिचालक पर छेड़छाड़ और लज्जा भंग करने का मामला दर्ज कराया हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की विश्नोई जाति की औरत ने मुलजिम भजनलाल पुत्र पाचाराम विश्नोई निवासी भवार वगेरा दो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारापीड़ित महिला जो जो बस नम्बर आरजे 04 पीए 1708 में सवार थी बस में ही चालक और परिचालक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग की . समय बस के कडक्टर व बस चालक द्वारा मुस्तगीसा के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग की .इस आशय का मामला सेडवा ठाणे में दर्ज कर जांच आरम्भ कर डी हें . वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

मैडोना का डर, कोई चुरा न ले डीएनए



मैडोना का डर, कोई चुरा न ले डीएनए!


 पॉप स्टार मैडोना को न जाने कहां से यह भ्रम हो गया है कि उनके सनकी फैन्स उनका डीएनएक चुराने की कोशिश कर सकते हैं। अपने एमडीएनए वल्र्ड टूर में व्यस्त मैडोना ने अपने आयोजकों को सख्त हिदायत दे दी है कि उनके प्रत्येक शो के बाद ड्रेसिंग रूम को "स्टेराइल" विधि से साफ किया जाए और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उनके ड्रेसिंग रूम में कोई भी ऎसी चीज बाकी न रहे, जिसमें उनका डीएनए हो। इसके अलावा मैडोना ने यह भी साफ कर दिया है कि परफॉर्मेस के दौरान बैकस्टेज जरूरी स्टाफ और उनके परिजनों के अलावा कोई भी न हो। मैडोना के निर्देश हैं कि सिर्फ उनकी निजी टीम ही उनका चेंजिंग रूम तैयार करे।

"माही" की मौत से पूरा देश दुखी

"माही" की मौत से पूरा देश दुखी


गुड़गांव। हरियाणा में मानेसर के समीप खो गांव में बुधवार से बोरवेल में गिरी 5 साल की माही को रविवार को 86 घंटे बाद बाहर तो निकली लेकिन जिंदगी हार गई। उसकी मौत की खबर से पूरे देश में दु:ख प्रकट किया जा रहा है। सोशल नेटवर्किग साइट्स पर हर कोई माही को लेकर दु:ख प्रकट कर रहा है।

मानने को तैयारा नहीं हुए बिग बी

माही के जिंदा नहीं बच पाने की खबर जब अमिताभ बच्चन को लगी तो वह उसपर यकीन करने को तैयार नहीं थी। लेकिन जब उन्हें सच पता चला कि माही जिंदगी की जंग हा चुकी है तो उन्होंने गहरा दु:ख प्रकट किया। सोशल नेटवर्किग साइट पर अपनी भावनाएं प्रेषित करते हुए बिग बी ने यह भी कहा कि आज हमे मिसाइल तो लॉन्च कर सकते हैं लेकिन बोरवेल से बच्ची को जिंदा निकाल नहीं सकते।


उल्लेखनीय है कि बुधवार रात 11 बजे से गिरी बच्ची को निकालने में जुटी सेना ने शुक्रवार को गड्ढ़े में चट्टान आने की वजह से माही तक नहंीं पहुंच सकी थी। शनिवार को चट्टान काट कर सेना आगे पहुंची लेकिन दिशा चूक जाने से माही तक नहीं पहुंचा जा सका। रविवार को सुबह माही की झलक सेना को मिली और उसे बाहर निकालने के प्रयास और तेज कर दिए गए। अंत में 86 घंटे बाद सेना ने माही को बोलवेल से बाहर निकाल लिया और उसे एंबुलेंस से सीधे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इससे पूर्व जिला प्रशासन ने रविवार सुबह 6 बजे बताया गया था कि सेना के जवान माही के करीब पहुंच गए है और उन्होंने माही को देख लिया है। बोरवेल के पास मेडिकल टीम भी पहुंच गई थी और तभी से माही के बाहर निकलने का इंतजार था।

हादसे से बिखरे परिवार तरसे मुआवजे के लिए

हादसे से बिखरे परिवार तरसे मुआवजे के लिए

बाड़मेर ! एक सप्ताह पहले सांचौर के पास सिवाड़ा में बसट्रक दुर्घटना में उन्नीस जने जिंदा जल गए। घटना के तुरंत बाद व अगले दिन मंत्री, सांसद, विधायक व प्रशासनिक अघिकारी सब पहुंचे और शब्दों के जरिए संवेदना प्रकट कर लौट आए। फिर प्रशासन ने मृतको के परिजनों को सरकारी मदद भिजवाई, जो ऊंट के मुंह में जीरे की परिभाषा को भी लज्जित करने वाली रही। मुख्यमंत्री सहायता कोष से महज बीस हजार रूपए की सहायता दी गई, जिसे कुछ परिवारों ने तो लेने से ही मना कर दिया।
हादसे का शिकार हुए उन्नीस जनों में से बारह जने बाड़मेर जिले के व शेष जालौर व जोधपुर के रहने वाले थे। शहर के निकट स्थित लंगेरा गांव के रहने वाले शक्तिसिंह व उनका पुत्र भावेश दुनिया छोड़ गए। इस परिवार में अब एक मां व तीन नाबालिग बच्चे है, जिनके लिए जिन्दगी पहाड़ बन गई है। बीस बीस हजार रूपए के सरकारी सहायता के दो चैक इनकी जिन्दगी को कितना संवार पाएंगे, यह सरकार जानती है या फिर भगवान जानता है।
सा ही हाल कोजा निवासी किशनाराम के परिवार है। इसी महीने की आखिरी तारीख को किशनाराम के पुत्र व पुत्री की शादी थी, अब ये शादियां कैसे होगी, शायद सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है तभी तो महज बीस हजार रूपए की नाम मात्र की सहायता राशि इस परिवार को भिजवा दी गई। हादसे का शिकार हुए सभी परिवारों का एक जैसा हाल है और उनके खामोश जज्बातों की हमजुबां न तो सरकार बनी है, न ही जनप्रतिनिघियों ने उनके जज्बातों की पैरवी की है।
अघिकतर गरीब परिवार
हादसे का शिकार हुए अघिकतर परिवार गरीब है। जिन पर ये परिवार आश्रित थे, वे चल बसे। लिहाजा इन्हें सरकारी मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी और सरकार की ओर से बीस हजार रूपए की सहायता भिजवाकर कत्तव्य की इतिश्री कर दी गई। से हादसों में आम तौर पर कम से कम पचास हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती रही है और इन परिवारों को यदि दोदो लाख रूपए सरकारी सहायता दी जाती तो भी कम ही रहती, लेकिन सरकार ने इसकी जरूरत नहीं समझी।
बीस हजार रूपए दिए
जिला कलक्टर बाड़मेर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि बीस हजार रूपए की सहायता राशि का चैक तथा मुख्यमंत्री व उनका संवेदना संदेश लेकर स्वयं तहसीलदार पीडित परिवारो के घरों तक गए और सहायता राशि दी। पूछने पर उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोई भी सरकारी व प्रशासनिक सहायता की सिफारिश नहीं है।
सीएम को अवगत कराया
हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को अघिक सहायता राशि मुहैया करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। पीडित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा सहायता मिलनी चाहिए।
मेवाराम जैन, विधायक

फिर एक ही परिवार के चार लोगों को लील गई रफ़्तार

जोधपुर.नेशनल हाइवे 14 पर सोजत के निकट मंडला मोड़ पर शनिवार शाम 5.30 बजे सैंट्रो कार ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जने ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के चारों लोग कार में सोजतरोड़ में अपने रिश्तेदार से मिल कर पीपाड़ सिटी लौट रहे थे। पुलिस ने चारों शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया है।

पुलिस के अनुसार पीपाड़ सिटी (जोधपुर) में रहने वाला राजेश सोनी (55) अपने भाई तनसुख सोनी (45) पुत्र हरीराम और संपत राज सोनी (30) ओमप्रकाश सोनी (65) के साथ सोजतरोड़ में रिश्तेदार के यहां मिलने गए थे।

शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे सैंट्रो कार से ये सभी लोग पीपाड़सिटी की ओर लौट रहे थे। सोजतसिटी से दस किलोमीटर दूर मंडला मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसने से तनसुख सोनी, संपत राज सोनी तथा ओमप्रकाश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश सोनी ने सोजत अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना पाकर सोजत एसडीएम विशाल दवे, डीएसपी भागचंद मीणा, बीडीओ प्रमोद दवे के अलावा सोनी समाज के गजेंद्र सोनी, पारस सोनी समेत काफी लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शव मोर्चरी में रखवाए है।

महिला को भगाने वाले की पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म

फिरोजपुर. गांव चक्क सोमियां के बख्शीश सिंह ने अपने दो भाइयों से मिलकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध जताने पर उससे मारपीट भी की।  
थाना लक्खो के बेहराम के एएसआई जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि दो महीने पहले कलगा सिंह नामक व्यक्ति गांव के बख्शीश सिंह की पत्नी गुरमीत कौर को भगा ले गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ा था। इज्जत का बदला इज्जत से लेने के लिए बख्शीश ने वारदात को अंजाम दिया। एक माह पहले बख्शीश ने कलगा सिंह पर घर में चोरी की नीयत से घुसने का आरोप लगाया था।

मामला दर्ज होने पर वह फरार हो गया था। वीरवार दोपहर जब कलगा की पत्नी घर में अकेली थी तब बख्शीश सिंह, उसका भाई सूबा सिंह और पिप्पल सिंह उसके घर में घुस आए और सामूहिक दुष्कर्म किया। तीनों आरोपी फरार हैं।

मिशनरी स्कूल के प्राचार्य ने धमकी दे शिक्षिका के साथ किया दुष्कर्म!

 

हिसार. तलवंडी राणा स्थित एक मिशनरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य क्रिस्टोफर माइकल और एक अध्यापिका दुराचार के मामले में फंस गए हैं।

उन पर इसी स्कूल की ही एक शिक्षिका ने दुष्कर्म और गलत शब्द प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर अब मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार स्कूल की एक अध्यापिका ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि 2010 में उसी स्कूल की एक अन्य अध्यापिका ने उसे अर्बन एस्टेट में अपने घर पर बुलाया। वहां जाने के बाद वह उससे काफी देर तक बातें करती रहीं। इसी दौरान उनके स्कूल के उस समय के प्राचार्य क्रिस्टोफर माइकल भी पहुंच गए।

आरोप है कि उन्होंने स्कूल से निकालने की धमकी देते हुए संबंध बनाने की बात कही। वह डर गई उससे जबरदस्ती संबंध बनाए गए। उसके बाद यह सिलसिला जारी रहा। जब उस अध्यापिका के पति को पता चला तो उसने स्कूल की मैनेजमेंट को लिखित में शिकायत की।


दोबारा ज्वाइन कराया


शिकायतकर्ता ने कहा कि मैनेजमेंट को हुई शिकायत के आधार पर स्कूल मैनेजमेंट ने पूर्व प्राचार्य क्रिस्टोफर के खिलाफ एक्शन भी लिया।

उन्हें स्कूल से हटा दिया गया था। मगर छह महीने बाद उन्हें मैनेजमेंट ने फिर से सिरसा स्कूल में प्राचार्य बनाकर भेज दिया। इस समय वह सिरसा में संस्था के स्कूल में ही प्राचार्य के पद हैं। उसकी नियुक्ति के बाद जब शिकायतकर्ता ने मैनेजमेंट से बात की तो उनकी तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

उसके बाद अध्यापिका ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। जिस पर पुलिस ने जांच करके पूर्व प्राचार्य क्रिस्टोफर माइकल व उक्त अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।
इस संबंध में स्कूल मैनेजमेंट के अधिकारियों से बातचीत के लिए उन्हें फोन किए गए मगर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। शिकायत में लगाए गए आरोपों के बारे में पूर्व प्राचार्य से कई बार कोशिश के बावजूद संपर्क नहीं हो सका।