सोमवार, 25 जून 2012

पत्नी के थे कई लोगों से संबंध, खून से रंगे हाथ और बन गया साधु

पाली.खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के गवाड़ा गांव में महिला की हत्या कर उसका शव जमीन में गाडऩे के आरोपी पति प्रकाश भारती को पुलिस ने कर्नाटक के बेल्लारी इलाके में एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। आश्रम में यह आरोपी साधु बन कर रह रहा था, जिसे लेकर शनिवार देर रात को टीम खिंवाड़ा पहुंच गई।
 
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर शव को घर के चौक में गाड़ दिया। उसने कबूल किया है कि वारदात के बाद पकड़े जाने के भय से वह साधु का वेश धारण कर रह रहा था।

छह माह तक घर में ही गड़ा रहा शव

खिंवाड़ा एसएचओ भभूतसिंह महेचा ने बताया कि गवाड़ा निवासी प्रकाश भारती (36) पुत्र लक्ष्मण भारती की शादी नाता प्रथा से खेरोदा (उदयपुर) निवासी मधुबाला (27) के साथ हुई थी। पति से अनबन के कारण दोनों बच्चों को पीहर में छोड़ मधुबाला अक्टूबर,2011 में गवाड़ा गांव आ गईं। उसके बाद से मधुबाला का कोई पता नहीं चला था।

मृतका का भाई प्रकाश पुरी गत 2 अप्रैल को रिश्तेदारों के साथ गवाड़ा गांव में आकर खोजबीन की तो बहन का घर बंद था। घर में तेज मानव गंध आ रही थी, जिसकी सूचना देकर पुलिस को बुलाया। घर में खुदाई कराने पर मधुबाला का सड़ा-गला शव मिला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें