मुनाबाव सरहद पर भारत पाक मनाएंगे आज़ादी का जश्न
बाड़मेर भारत और पकिस्तान अपने अपने आज़ादी दिवस संयुक्त रूप से बाड़मेर जिले के मुनाबाव की सरहद पर जश्न के रूप में चौदह तथा पन्द्र अगस्त को मनाएंगे .सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया की इस बार भारत और पकिस्तान अपना अपना आज़ादी दिवस संयुक्त रूप से जश्न के रूप में मुनाबाव सरहद पर तथा जीरो लाइन पर संयुक्त रूप से मनाएंगे .सूत्रानुसार इस जश्न में दोनों देशो के लोक कलाकार .लोक गायक .बुद्धि जीवी लोग .सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे .दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत पाकिस्तान की नामी हस्तिया शामिल होंगी .हर साल बाघा सीमा पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को इस बार मुनाबाव में आयोजित करने का मानस बनाया हें .इस कार्यक्रम के जरिये दोनों देश एक दुसरे के वाशिंदों को अमन और भाईचारे का सन्देश देंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें