जैसलमेर में शांतिभंग के आरोप में तीन जने गिरफतार
जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिला पुलिस ने क़ानून व्यवस्था को बाधित कर शांति भंग करने के आरोप में तीन जानो को गिरफ्तार किया जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहूल ने बताया की जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में दो व सम में एक व्यक्ति को कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में शेराराम एएसआई मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त गफूरभठा जैसलमेर में लडाई झगडा कर शांति भंग करते घनश्यामराम पुत्र रावताराम व ओमप्रकाश पुत्र रावतमल निवासी माली पाड़ा जैसलमेर व पुलिस थाना सम में मेघसिंह एएसआई मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त मेघवालों की बस्ती,सम से डांवराराम पुत्र अलसीराम उम्र 28 साल निवासी मेघवालों की बस्ती, सम को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिला पुलिस ने क़ानून व्यवस्था को बाधित कर शांति भंग करने के आरोप में तीन जानो को गिरफ्तार किया जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहूल ने बताया की जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में दो व सम में एक व्यक्ति को कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में शेराराम एएसआई मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त गफूरभठा जैसलमेर में लडाई झगडा कर शांति भंग करते घनश्यामराम पुत्र रावताराम व ओमप्रकाश पुत्र रावतमल निवासी माली पाड़ा जैसलमेर व पुलिस थाना सम में मेघसिंह एएसआई मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त मेघवालों की बस्ती,सम से डांवराराम पुत्र अलसीराम उम्र 28 साल निवासी मेघवालों की बस्ती, सम को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
107,151 CRPC ki story bhi Barmer me SP media ko brief karti hai,surprising for me dear ..!
जवाब देंहटाएं