जोधपुर.नेशनल हाइवे 14 पर सोजत के निकट मंडला मोड़ पर शनिवार शाम 5.30 बजे सैंट्रो कार ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जने ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के चारों लोग कार में सोजतरोड़ में अपने रिश्तेदार से मिल कर पीपाड़ सिटी लौट रहे थे। पुलिस ने चारों शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया है।
पुलिस के अनुसार पीपाड़ सिटी (जोधपुर) में रहने वाला राजेश सोनी (55) अपने भाई तनसुख सोनी (45) पुत्र हरीराम और संपत राज सोनी (30) ओमप्रकाश सोनी (65) के साथ सोजतरोड़ में रिश्तेदार के यहां मिलने गए थे।
शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे सैंट्रो कार से ये सभी लोग पीपाड़सिटी की ओर लौट रहे थे। सोजतसिटी से दस किलोमीटर दूर मंडला मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसने से तनसुख सोनी, संपत राज सोनी तथा ओमप्रकाश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश सोनी ने सोजत अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना पाकर सोजत एसडीएम विशाल दवे, डीएसपी भागचंद मीणा, बीडीओ प्रमोद दवे के अलावा सोनी समाज के गजेंद्र सोनी, पारस सोनी समेत काफी लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शव मोर्चरी में रखवाए है।
पुलिस के अनुसार पीपाड़ सिटी (जोधपुर) में रहने वाला राजेश सोनी (55) अपने भाई तनसुख सोनी (45) पुत्र हरीराम और संपत राज सोनी (30) ओमप्रकाश सोनी (65) के साथ सोजतरोड़ में रिश्तेदार के यहां मिलने गए थे।
शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे सैंट्रो कार से ये सभी लोग पीपाड़सिटी की ओर लौट रहे थे। सोजतसिटी से दस किलोमीटर दूर मंडला मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसने से तनसुख सोनी, संपत राज सोनी तथा ओमप्रकाश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश सोनी ने सोजत अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना पाकर सोजत एसडीएम विशाल दवे, डीएसपी भागचंद मीणा, बीडीओ प्रमोद दवे के अलावा सोनी समाज के गजेंद्र सोनी, पारस सोनी समेत काफी लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शव मोर्चरी में रखवाए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें