सोमवार, 11 जून 2012

नाबालिग बच्ची से बलात्कार और गर्भपात करवाने वाले दो जनों को सात साल कैद



जयपुर। बालिका सुधार गृह में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करवाने में सहयोग करने व जबरन गर्भपात मामले में दो जनों की सात सला की सुनाई गई। महानगर की महिला उत्पीडऩ मामलों की विशेष अदालत ने आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरजा देवी व रामजीलाल को सात सात साल कैद की सजा सुनाई। अदालत ने दोनों जनों पर तीन तीन हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।



जिसके बाद जगमोहन मीणा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि बालिका सुधार गृह में 2004 के दौरान एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया और जबरन उसका गर्भपात करवाया गया। इस कार्य में बालिका सुधार गृह के अफसर भी शामिल रहे। जबकि आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी मुख्य आरोपी महेन्द्र सिंह को बालिका के साथ दुष्कर्म के काम में सहयोग किया।



बालिका के गर्भवती हो जाने पर 20 मई 2004 को महिला चिकित्सालय में उसका गर्भपात करवाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत में चालान पेश किया। अदालत ने दोनों अभियुक्तों को कैद व जुर्माने की सजा सुनाई। इस मामले के मुख्य आरोपी महेन्द्र सिंह की मौत हो चुकी हे।

जैसलमेर पुलिस ने गवार चोरो की धरपकड़ तेज की नौ गवार चोर गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने गवार चोरो की धरपकड़ तेज की नौ गवार चोर गिरफ्तार 




जैसलमेर बादाम के भाव बिक रहा गवार की कीमतों में आई जबरदस्त उछल के बाद क्षेत्र में गवार चोरो की गंग सक्रीय हो गयी ,पिछले दिनों कई मामले जैसलमेर में दर्ज किये गए .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने गवार चोरी को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना अधिकारियों को गवार चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये .पुलिस कप्तान के निर्देशों की पालना में जैसलमेर के मोहनगढ़ में चार तथा सांकडा में पांच चिओरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कीजिले में आये दिन ग्वार चोरियों की वारदातो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों/वृताधिकारियों को ग्वार चोरो को पकडने के लिए ग्वार चोरो के विरूद्ध एक मुहीम चलाकर ग्वार चोरो को गिरफतार करने के कठोर निर्देश दिये। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सांकडा में 05 एवं पुलिस थाना मोहनग में 04 ग्वार चोरो को गिरफतार किया गया। इधर पुलिस थाना सांकडा में दिनांक 01.06.2012 को ग्वार चोरी के दर्ज प्रकरण में ग्वार की बरामदगी हेतु विपीन शर्मा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुमेरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साकड़ा, पोकरण,जैसलमेर, फलोदी, बालेसर, शेरग़ में मुस्तबागान की तलास कर मुस्तबा दीपसिंह पुत्र राणीदानसिंह राजपूत, मांगूराम पुत्र गिरधारीराम भील, दपाराम उर्फ दलपतराम पुत्र खेताराम भील निवासीयान माधोपुरा थाना सांकड़ा नेपालपुरी पुत्र रजनपुरी स्वामी निवासी साकड़ा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो मुकदमा हाजा का माल गवार चोरी करना स्वीकार किया जिस पर चारो मुलजिमों को दिनांक 10.06.2012 को शाम 8.30 बजे गिरफतार कर आज दिनांक 11.06.2012 को श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट पोकरण के समक्ष पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी किया गया गवार बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
इसी तरह ज्पलिस थाना मोहनग में दिनांक 07.05.2012 को सत्यानारायण पुत्र मोहनलाल चाण्डक निवासी मोहनग ने पेश थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरे खेत से ग्वार की बोरियॉ चोरी कर ले गये है जिस पर पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ में हरजीराम उनि मय सहा0 उप निरीक्षक शोभसिंह, हैड कानि0 बाबुसिंह, कानि0 तुलछाराम एवं कानि0 ड्राईवर देवीसिंह के एक टीम का गठन किया गया तथा चोरो की तलाश सम्पूर्ण जिले में जोर शोर से कि दौरान तलाश टीम द्वारा मोहनग गॉव एवं मोहनग गॉव के नजदीक तथा जिले में तलाश कर पुलिस को सुराग लगने पर गॉव जावंध जूनी से रहमानखॉ पुत्र ईशाकखॉ उम्र 36, अबासखॉ पुत्र कामयखॉ उम्र 25 साल एवं सोजियो की ाणी से सुमारखॉ पुत्र फतेह मोहम्मद उम्र 26 साल, भागेखॉ पुत्र जलालखॉ सर्वे जाति मुसलमान को दस्याब कर पुलिस थाना मोहनग लाया जाकर पुछताछ की गई तो सभी के द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर न्यायालय में पेश किया जाकर उनके पी.सी. रिमांड पर लिया गया। जिनसे पुछताछ जारी है।

शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो जानो को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु सवाई भाई उर्फ कालूलाल पुत्र कैलाश भाई उर्फ बचूलाल बागरी उम्र 27 साल नि0 शास्त्री कॉलोनी बालोतरा हाल कलाकार कॉलोनी जैसलमेर को हैड कानि रमेश रंगा मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। दूसरी तरफ पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल लडाईझगडे पर उतारु पपूराम पुत्र बखतराम भील उम्र 18 साल नि0 रामदेवरा को सहा0 उप निरीक्षक पुलिस श्रवण कुमार मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।

बाड़मेर के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज अनुसन्धान जारी

बाड़मेर के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज अनुसन्धान जारी

रोहिड़े की गिली लकड़ी जब्त बोलेरो पीकअप सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद लोहारवा रोड़ पर नाकाबन्दी कर एक बिना नम्बरी बोलेरो वाहन में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही रोहिड़े की गिली लकड़ी 2500 किलोग्राम जब्त कर मुलजिम हरीराम पुत्र सोनाराम विश्नोई निवासी भेरूड़ी को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना धोरीमना पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। इधर विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी मुलजिम सोहनलाल पुत्र माधाराम विश्नोई निवासी रोहिला पूर्व के कब्जा से 2 बोतल अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। वहीं ए.डी.जे.(एफटी) कोर्ट बाड़मेर के कोर्ट केस नम्बर 62/2007 में स्थाई वारंटी चन्द्रप्रकाश पुत्र रूकमणाराम जाट निवासी सुरते की बेरी, दूधू को श्री लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मौजा सुरते की बेरी में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। वन्हीन तगाराम पुत्र दलाराम चौधरी नि. अराबा ने मुलजिम नरपतसिंह निवासी कालुड़ी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लोट में प्रवेश कर सिणे तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।कृष्णकुमार पुत्र तगाराम भील नि. गंगाला ने मुलजिम गिरधारी पुत्र भूराराम मेगवाल नि. गंगाला वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को राजकार्य करते समय मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाना व कागजात फाड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।श्रवणकुमार पुत्र पीथाराम माली नि. कवास ने मुलजिम हनुमानराम नि. माण्डपुरा बरवाला वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट कर रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। पताराम पुत्र पुनमाराम जाट नि. नाद ने मुलजिम वाहन ट्रोला नम्बर आरजे 04 जीए 3804 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाने से ट्रोले में बैठी मुस्तगीस की पत्नि धनीदेवी की नीचे गिरने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

छः किलो अफीम के दूध के साथ एक गिरफ्तार मोटर साईकल जब्त



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा अवेध शराब और मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को बड़ी सफलताए मिल रही हें बाड़मेर जिले की सरहदी चौहटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान छः किलो ग्रां अफीम का दूध बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श कैलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद कमठाई के पास नाकाबन्दी की गई। दोराने नाकाबन्दी गांव डण्डाली की तरफ से आ रही मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एसए 3439 को दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो मोटर साईकल के थेले में एक कपड़े की थेली में छुपाकर रखा गया अवेध व बिना लाईसेन्स का 6 किलोग्राम अफीम का दूध पाया गया जिसपर मुलजिम गोमाराम पुत्र मोहनराम नाई निवासी चिड़िया थाना बायतू को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।

रेप के आरोपी स्‍वामी नित्‍यानंद का सर्च वारंट जारी, मठ पर भी कब्‍जा करेगी सरकार!



बैंगलुरू.बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे विवादास्पद धर्मगुरु स्वामी नित्यानंद  को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च वारंट जारी कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा उन्हें दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।
 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक बाद नित्यानंद की गिरफ्तारी का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आश्रम में कुछ दिन पहले मीडिया और समर्थकों के बीच हुई झड़प के संबंध में पुलिस द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। दो दिन के अंदर स्वामी नित्यानंद की गिरफ्तारी हो जाएगी। इस बाबत राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


सील हो सकता है आश्रम


कर्नाटक सरकार के कानून मंत्री के मुताबिक सरकार स्वामी के बेंगलुरू स्थित आश्रम को सील कर सकती है। एस. सुरेश कुमार ने कहा था, "सरकार आश्रम में आपत्तिजनक गतिविधियां होने के आरोपों को देखते हुए इस पर नियंत्रण स्थापित करने एवं प्रशासक नियुक्त करने पर विचार कर रही है।"यह आश्रम बेंगलुरू से 35 किमी दूर बिडाडी में 29 एकड़ में फैला है। नित्यानंद पर कई महिलाओं ने कन्नड़ टीवी चैनल पर प्रसारित वीडियो में यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।

परिचायिकाओ को रिलीव ना करने पर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास . देखिये तस्वीरे

परिचायिकाओ को रिलीव ना करने पर सामूहिक आत्महत्या 

का प्रयास .रेल के आगे लेट गयी


  
देखिये तस्वीरे


बाड़मेर के बाड़मेर में सोमवार दोपहर को रेलवे ट्रेक पर करीब पच्चीस परिचायिकाए जिसमे में से कुछ तो अपने एक - दो साल के बच्चे के साथ ट्रेक पर आत्म हत्या करने के लिए आकर बेठ गई रेलवे पुलिस के लाख चाहने पर भी यह नहीं उठी तब प्रशाशन को मजबूर होकर ट्रेन को रुकवाना पड़ा फिर इनको जबरदस्ती पुलिस और प्रशाशन ने इनको हटाया देखते ही देखते आस - पास भीड़ इकठी हो गई यह परिचायिकाए सरकार द्वारा उनका तबादला करने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें रिलीव ना करने पर यह कदम सामूहिक रूप से उठाया .एक बरगी इन परिचायिकाओ के ट्रेन की पटरियों पर लेट जाने पात्र प्रशासन सक्लते में आ गया . परिचायिकाओ के सामूहिक आत्म हत्या करने काड्रामा करीब एक घटे तक चलता रहा इन सभी परिचायिकाओ को प्रशाशन द्वारा रिलीव न करने की वजह से पिछले कई दिनों से प्रेशाशन है
कुछ दिन पहले ही राजस्थान में चिकित्सा महकमे में हजारो ऐएनएमके तबादले किए गए थे ऐसी कड़ी में ही बाड़मेर से चौरासी ऐएनएम के तबादले पिछले महीने की इकतीस तारीख को किए गए थे यह सभी एनएम पिछले कई दिनों से रिलीव होने के लिए चिकित्सा विभाग और जिले कलेक्टर के चकर काट रही है लेकिन प्रशाशन इनको रिलीव नहीं कर रहा रहा है इसी बात से तंग आकर आखिर आज इनमेसे सभी ऐएनएम ने चिकित्सा विभाग को अर्जी दी कि आप रिलीव नहीं कर रहे इस लिए हम आत्म हत्या करने के लिए रेलव ट्रक जा रही है और से शरू हो जाता है आत्म हत्या करने का हाई - प्रोफाइल ड्रामा 25 एनएम ट्रेन आने से दस मिनट पहले ट्रेक पर आकर बेठ जाती है रेलवे पुलिस भी सुचना मिलते ही मोके पहुचकर इनको समझा टी ही लेकिन यह पटरियों पर डटी रहती है और पटरियों से हटने का नाम तक नहीं लेती है देखते ही देखते आस - पास सकडो लोग जमा हो जाते है फिर जब ट्रेन इनसे चंद कदम दुरी पर आती है तो भी यह हटने को तयार नहीं होती है आखिर फिर प्रशाशन को उस रेल को कुछ ही दुरी पर रोकना पड़ता है फिर प्रशाशन और पुलिस इन 25 एनएम को समझाकर और जबरदस्ती इन्हें ट्रेक से हटा थे है और ट्रेन को फिर से रवाना किया जाता है उसके बाद भी हाई - प्रोफाइल ड्रामा चलता रहता है प्रशाशन के अधिकारी इन्हें जिला कलेक्टर ऑफिस चलने के लिए कहते है लेकिन यह ट्रेक के पास से हटने को तयार नहीं होती है करीब 1 घटने के बाद पुलिस इनको अपने साथ जिला कलेक्टर ऑफिस पैदल ले जाती है एनएम के अनुसार हमें प्रशाशन तबादला होने के बाद भी रिलीव नहीं कर रहा है इसलिए हमने तंग आकर आज ट्रेक पर जाकर आत्म हत्या करने का कदम उठाया है अब प्रशाशन ने हमें ट्रेक से हटा कर यह केर आया है अगर हमे रिलीव नहीं किया तो फिर हम कोई बड़ा कदम उठागे
वही इस पुरे मामले में बाड़मेर के उपखंड अधिकारी सी आर देवासी का कहना है कि हमें सुचना मिली की कुछ एनएम ट्रेक पर बेठ गई है वह वहा से हट नहीं रही है इस पर हमने पहले तो एनएम को हटाने की कोशिशि की लेकिन ट्रेन कुछ दुरी पर ही आ गई थी तो भी यह हट नहीं रही थी तो हमने ट्रेन को कुछ ही दुरी पर रुकवाया और इनको हटाया इस दोहरान करीब ट्रेन 5 मिनट तक खड़ी रही .... उपखंड अधिकारी सी आर देवासी के अनुसार. कोई भी इंसान पटरियों पर क्यों बेठता है यह तो सभी जानते है हमने इनको रिलीव करने के लिए सरकार स्थर पर हमारी बातचीत चल रही है जल्द ही इन्हें रिलीव कर दिया जाएगा


सेक्‍स रैकेट का भांडा फोड़, रंगे हाथ पकड़ाए कांग्रेसी नेता और पुलिस अफसर

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में कैंट पुलिस ने एक अंतरराज्‍यीय सेक्‍स रैकेट का भांडा फोड़ किया है। इसमें एक राज्‍यस्‍तरीय कांग्रेसी नेता और पुलिस अफसर को रंगे हाथों महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। उन्‍होंने बताया कि गांव चक्क मोचन वाला के मलकीत सिंह को मोगा के गांव दो धर की महिला के साथ, गुरुहरसहाय के रहने वाले सन्नी को गांव बारे के की युवती के साथ, गुरुहरसहाय के ही संजू को फिरोजपुर की युवती के साथ, गांव नारंग के सतनाम सिंह को दुल्लेवाला की महिला के साथ, गांव शेरांवाला के रहने वाले व पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल गुरबचन सिंह को जोधपुर की महिला के साथ पकड़ा गया।

नगर निगम में लगी आग, सारे रिकार्ड जलकर राख



जयपुर। लालकोठी स्थित नगर निगम मुख्यालय में सोमवार सुबह करीब 4 बजे आग लग गई। जिससे परिसर के चार कमरे चपेट में आ गए। इसमें निगम का रिकार्ड रखा था। हालांकि रिकार्ड का संबंध किससे संबंधित था इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। इसी लगता हुआ सीओ का ऑफिस भी था। उसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलने पर मौके पर मेयर ज्योति खण्डेलवाल और सीओ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं मेयर ज्योति खण्डेलवाल का कहना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों ने जानबूझ कर आग लगाई है। इसकी जांच की जाएगी।

मारवाड़ में मानसून एक माह बाद

मारवाड़ में मानसून एक माह बाद
जोधपुर। मारवाड़ में मानसून की बरखा के लिए अभी एक महीने इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इस दौरान बीच-बीच में पश्चिमी राजस्थान मानसून पूर्व की बरखा से भीगता रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, केरल में मानसून की दस्तक के साथ ही हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है। ऎसे में अब जोधपुर का पारा भी नियंत्रित रहेगा। मारवाड़ में 10 से 15 जुलाई के आसपास मानसून दस्तक देगा।

मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए इस महीने प्री मानसून बारिश की प्रबल संभावना है। गौरतलब है कि बीसवीं सदी में केवल आठ साल ही ऎसे गुजरे, जिसमें जून में बादल नहीं बरसे। बाकी 92 सालों में मानसून पूर्व की बौछारें पड़ी हैं। वर्ष 1917 में तो प्री मानसून बारिश से रिकार्ड तोड़ 183.1 मिलीमीटर पानी बरसा। सूर्यनगरी में बीसवीं सदी में केवल आठ साल ही सूखे गुजरे हैं। वर्ष 1903, 1919, 1921, 1947, 1968, 1985, 1990 और 1992 के जून महीने में बूंदाबांदी तक नहीं हुई।गर्मी ज्यादा नहीं सताएगीमौसम वैज्ञानिकों की बात मानें तो अब मारवाड़ का अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा। अब तक अधिकतम पारा 46 डिग्री के आसपास पहुंच गया था, लेकिन अब हवा में नमी इसको नियंत्रित रखेगी। गौरतलब है कि जोधपुर में पिछले साल 7 जून को 47.8 डिग्री के साथ रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी थी। तुलनात्मक रूप से इस बार थोड़ी राहत है। पिछले साल 9 जुलाई को पहली मानसूनी बारिश हुई थी।

औसत से ज्यादा बारिश की आस
वर्तमान मौसती तंत्र में यदि कोई गड़बड़ी नहीं होती है तो इस बार मारवाड़ में औसत से ज्यादा बारिश की उम्मीद की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अलावा मारवाड़ में जमाना जानने की परम्परा "धणी" ने भी अच्छे जमाने के संकेत दिए थे।

अनुकूल मौसमी तंत्र
वर्तमान मौसमी परिस्थितियों के लिहाज से जोधपुर में 10 से 15 जुलाई के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना है। केरल में दस्तक के बाद हवा में बढ़ी नमी के कारण पारा भी अब कंट्रोल में रहेगा। वहीं मानसून पूर्व की बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं।
- एस.सी. पुरोहित, मौसम वैज्ञानिक एवं प्रभारी, मौसम विभाग जोधपुर


कार पेड़ से टकराई, दो की मौत

कार पेड़ से टकराई, दो की मौत
जोधपुर। पाली रोड पर मोगड़ा के पास तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण उसमें सवार दो युवकों की मौत तथा मां व बेटी घायल हो गए। दुर्घटना थाना (पश्चिम) प्रभारी जितेन्द्र सिंह के अनुसार सोजत सिटी (पाली) में मालियों का बड़ा बास निवासी महेन्द्र (35) पुत्र मिश्रीलाल तंवर अपनी पत्नी पुष्पा (31) व पुत्री सुधा (12) तथा दूर के रिश्ते में भांजे राकेश (27) पुत्र देवीलाल तंवर के साथ पारिवारिक कार्य से जोधपुर आए थे। कार्य समाप्ति के बाद सभी कार से घर लौट रहे थे। मोगड़ा के पास निजी कॉलेज के सामने तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर लहराने लगी और सड़क किनारे नीम के पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। उसमें सवार महेन्द्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अन्य तीनों गम्भीर घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से तीनों को मथुरादास माथुर अस्पताल रवाना किया, लेकिन राकेश की बीच रास्ते में मृत्यु हो गई। वहीं, मृतक महेन्द्र की पत्नी पुष्पा व पुत्री सुधा को भर्ती किया गया है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा क्रेन की सहायता से कार जब्त की। जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए।

हाई कोर्ट ने पत्‍नी से अलग हुए पतियों को दिया बड़ा झटका


 
मुंबई.बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि किसी अन्य पुरुष से नाजायज संबंध रखने वाली विवाहित महिला अगर दूसरे आदमी के साथ रहना छोड़ देती है और अगर वह गरीब है और उसकी आमदनी का कोई जरिया नहीं है तो इन हालात में वह अपने पति से भरण पोषण के लिए भत्‍ते की मांग कर सकती है।

हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच में जस्टिस ए वी निर्गुणे ने 1993 के एक मामले में यह फैसला दिया है। उन्‍होंने फैमिली कोर्ट के फैसले को सही मानते हुए पति द्वारा दायर अपील को खारिज कर दी। पति ने कहा था कि उसकी पत्‍नी एक दूसरे आदमी के साथ रह रही थी इसलिए उस पर भत्‍ता देने की जिम्मेदारी नहीं है।

मामले के अनुसार अहमदनगर के निवासी मयंक काम्‍बले (51) का विवाह 1987 में हुआ था। काम्‍बले की पत्‍नी ने 1991 में अपनी एकमात्र बेटी के साथ उसका घर छोड़ दिया और गुजारा भत्‍ते की मांग करने वाली याचिका पारिवारिक अदालत में दायर की। अदालत ने 1993 में उसके पक्ष में फैसला दिया।

काम्‍बले ने इस फैसले का पालन करते हुए 1997 तक भत्‍ता दिया, लेकिन एक दिन चुपके से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। एक साल बाद काम्‍बले को अदालत ने मामला एक्‍स पार्टी ( एक पक्षीय फैसला) घोषित कर दिया। इन सब बातों से अंजान उसकी पत्‍नी को यह पता नहीं चल पाया कि उसकी इच्छा के विपरीत उसका तलाक हो गया है। सितम्‍बर 2006 में यानी तलाक के नौ साल बाद उसने तलाक के फैसले को चुनौती दी और गुजारा भत्‍ते की मांग की। अदालत ने तलाक के निर्णय संबंधी याचिका देरी के आधार पर खारिज कर दी पर गुजारा भत्‍ता मिलने पर सहमति जताई।
साल 2007 में काम्‍बले ने परिवार अदालत में अर्जी दी कि भत्‍ता देने का आदेश रद्द किया जाए क्‍योंकि साल 1997-98 से उसकी पत्‍नी किसी दूसरे आदमी के साथ रह रही थी। यह व्‍यक्ति विधुर था और उसके दो बच्‍चे भी थे। हालांकि इस आदमी की बाद में मौत हो गई।काम्‍बले ने अदालत में तर्क दिया कि उसकी पूर्व पत्‍नी की दोबारा शादी हो गई इसलिए भत्‍ता देने का दायित्‍व उसका नहीं बनता। पर अदालत ने यह कह कर उसकी अपील खारिज कर दी कि वह यह साबित नहीं कर सका कि उसकी पत्‍नी का विवाह दोबारा हुआ था। किसी के साथ रहना विवाह का प्रमाण नहीं हो सकता, इसलिए उसे अपनी पत्‍नी को गुजारा भत्‍ता देना होगा। काम्‍बले ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। जस्टिस निगुर्णे ने मामले की सुनवाई के बाद निर्णय में कहा कि पत्‍नी जिसके साथ रह रही थी, उसकी मौत के बाद यह स्थि‍ति खत्‍म हो गई । आशय यह कि व्‍यभिचार नहीं रहा और अगर वह निर्धन है एवं उसकी आमदनी का कोई जरिया नहीं है तो वह अपने पूर्व पति से गुजारा भत्‍ता पाने की अधिकार रखती है।

49 कार्टन शराब बरामद

49 कार्टन शराब बरामद

सांचौर। नेशनल हाइवे पन्द्रह पर गुजरात की ओर जा रहे एक मिनी ट्रक से पुलिस ने 49 कर्टन शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कमालपुरा सरहद में नेशनल हाइवे पन्द्रह पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सिवाड़ा की ओर से आ रहे एक मिनी ट्रक को रूकवाकर तलाश ली। मिनी ट्रक के केबिन व बॉडी के बीच में बने बॉक्स में 49 कर्टन अवैध शराब मिली।

पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर ट्रक चालक हेमागुड़ा निवासी पीराराम पुत्र भागीरथराम नाई व सावलोर निवासी पप्पुराम पुत्र बाबूलाल नाई को गिरफ्तार किया।

संदिग्धावस्था में मिला आबकारी एलडीसी का शव

संदिग्धावस्था में मिला आबकारी एलडीसी का शव

पोकरण। कस्बे के अंबेडकर सर्किल के पास पुराने उपकोषागार के पीछे एक पत्थर की पट्टी पर संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी पहचान स्थानीय आबकारी विभाग में कनिष्ठ लिपिक रामसिंह (45) के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार रविवार की शाम पुराने उपकोषागार के पीछे एक अधेड़ का शव पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस उपअधीक्षक विपिनकुमार शर्मा, थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृत व्यक्ति आबकारी विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत था। जिसका नाम रामसिंह है।

जिसकी सूचना स्थानीय आबकारी विभाग को दी गई। आबकारी निरीक्षक प्रदीपकुमार विश्Aोई ने मौके पर पहुंचकर मृत लिपिक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक का शव कड़ी धूप में पड़ा मिला है। जिससे फिलहाल उसकी भीषण गर्मी के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। 

जीप की चपेट में आने से बालक की मौत
फलसूण्ड। जोधपुर सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर को जीप की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जोधपुर की तरफ से आ रही एक जीप ने गांव चांदनी मेघासर के पास गांव के निवासी जेफूखां (15) पुत्र लदेखां को राह चलते टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में अभी तक पुलिस में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

 

"जानवर" से बदत्तर जी रहा है "इंसान"

"जानवर" से बदत्तर जी रहा है "इंसान"

बाड़मेर। बालोतरा-सिवाना का मुख्य मार्ग। नाकोड़ा, आसोतरा, जसोल से जुड़ा होने से व्यस्ततम मार्ग। यहां आने जाने वाले हजारों लोगों को रोज एक इंसान नजर आता है। नंगे बदन भरी दुपहरी में तपता,तड़पता और तरसता। हजारों निगाहें इसे देखती है लेकिन "इनायत" किसी किसी की। मानसिक विक्षिप्तों को बेडियों से मुक्त करवाने, जरूरतमंदों की मदद करने और बेसहारों की हरसंभव सहायता करने के दावा करने वाले तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी इस मार्ग से गुजरते है, लेकिन ध्यान कोई नहीं देता। लिहाजा यह जिंदगी पशुओं से बदत्तर जीवन जीने को मजबूर है।

ऎसा आज से नहीं है। पांच-छह साल से यह मानसिक विक्षिप्त इस जगह पर बैठा है। दिमागी संतुलन खो चुके इस व्यक्ति ने इस जगह को नहीं छोड़ा है। पांच साल में जोरदार बारिश, कड़ाके की सर्दी और कड़ी धूप, आंधी, लू तमाम मौसम बीते है, लेकिन इसने ठौर नहीं बदली है।

कुछ इतनी मदद
बताते है कि कुछ धार्मिक प्रवृत्ति व मानवीयता रखने वाले लोग इसको पानी पिलाने और खाना खिलाने का ध्यान रखत है। कपड़े पहनाने के जतन हुए लेकिन इसने विफल कर दिया।  वहीं ऎसे मानसिक विक्षिप्त जो सालों से जंगलों में बंधे थे उनको छुड़वाया और उपचार के लिए भेजा। दर्जनों को उपचार मिला और वे ठीक हो गए। इससे काफी राहत मिली थी। इन दिनों फिर ऎसे लोग बड़ी संख्या में नजर आ रहे है। इनको उपचार की दरकार है।

यह ठीक नहीं
शहर के व्यस्त मार्ग पर एक व्यक्ति नंगे बदन पांच सालों से बैठा है और हर आने जाने वालों को नजर आता है तो यह ठीक नहीं है। यह इंसानियत की तौहीन है। इसको लेकर किसी भी स्तर पर प्रयास होना चाहिए। ऎसी संस्थाएं जहां इन लोगों की मदद होती है पता लगाकर इसको भिजवाया जाए।
- एडवोकेट पुरूषोत्तम सोलंकी,
समाजसेवी

नजर ही नहीं आया
हमें तो आज तक नजर नहीं आया। न नगरपालिका या किसी व्यक्ति ने शिकायत की है। जानकारी मिली तो व्यवस्था करेंगे।
- कमलेश अंबूसरिया,
उपखण्ड अधिकारी बालोतरा

'साहब, वो मेरी पत्नी को बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रहे हैं'

बाड़मेर.बाड़मेर निवासी लक्ष्मणाराम जाट ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप पत्नी को बंधक बनाकर उसे प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया।  
ज्ञापन में बताया कि 23 मई को अहमदाबाद में उसने मेरिज एक्ट के तहत लीलसर निवासी झीमो बाई पुत्री भंवराराम जाट से विवाह किया। अगले दिन वे गाड़ी से अहमदाबाद आ रहे थे। इस बीच रास्ते में गांधव पुल के पास अज्ञात लोगों ने हमला कर पत्नी को बंधक बनाकर साथ ले गए। लक्ष्मणाराम जाट ने बताया कि उसे पता चला है कि उसकी पत्नी जेठाराम व अमरा राम के पास है तथा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

उसने जिला प्रशासन से पत्नी का पता लगाने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने चौहटन एसएचओ को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।