शुक्रवार, 8 जून 2012

मंत्री दयाराम की गाड़ी से मिली शराब



जयपुर। तकनीकी शिक्षा मंत्री दयाराम परमार की सरकारी गाड़ी से आबकारी विभाग को गुरूवार को शराब की कई बोतलें मिली। लालबत्ती लगी गाड़ी की तलाशी के बाद पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि गाड़ी में रखी शराब नियमों के मुताबिक थीए जिससे कोई मामला नहीं बनता।
home news 
जानकारी के मुताबिक किसी ने आबकारी विभाग को उदयपुर से एक लालबत्ती की गाड़ी में शराब होने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस भांकरोटा पहुंची और नाकाबंदी करवा दी। तीन घंटे बाद एक लालबत्ती की गाड़ी आती देख पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली। गाड़ी में मंत्री का पीएए ड्राइवर समेत तीन लोग बैठे थे। आबकारी पुलिस का कहना है कि गाड़ी में शराब की 8 बोतल मिली हैं जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसमें 8 बोतल रॉयल स्टेगहरियाणा ब्ा्रांड की और 4 बोतल सिग्नेचर व रेड वाइन की बोतलें रखी थीं।

मंत्री की गाड़ी सुनकर छूटे पसीने

पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और तलाशी लेने लगे। शराब की बोतल देखकर पूछताछ शुरू हुई तो पता लगा कि यह गाड़ी तो मंत्री दयाराम परमार की है। इस पर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए और उन्होंने गाड़ी में नियम के अनुसार शराब होने की बात कहकर उसे रवाना कर दिया।

मृत' बच्चे ने उठकर पानी मांगा, फिर मर गया


एक चमत्कारी घटना में मरा हुआ 2 साल का बच्चा ताबूत पर उठकर बैठ गया। उसने अपने डैड से पानी मांगा, फिर वापस लेट गया और हमेशा के लिए सो गया। यह घटना ब्राजील में उत्तरी इलाके के बेलेम इलाके की है, जहां घटना पर सभी आश्चर्यचकित हैं। दरअसल 2 साल के केल्विन को निमोनिया हो गया था। अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया तो इलाज के ही दौरान डॉक्टरों ने केल्विन को मरा हुआ घोषित कर दिया। उसकी डेड बॉडी लेकर घर वाले वापस आ गए। अंतिम संस्कार के लिए उसे ताबूत पर लिटाया हुआ था, तभी यह घटना घटी।
child.jpg 
केल्विन के पिता एंटोनियो ने कहा कि जब केल्विन ताबूत पर उठकर बैठा तो हमें लगा कि ईश्वर की कृपा से हमें बेटा वापस मिल गया। उसने मुझसे पानी भी मांगा। हम बहुत खुश थे, लेकिन तभी वह वापस लेट गया और उसकी सांसें बंद हो गईं। इसके बाद भी उसके परिजन थोड़ी देर तक अंतिम संस्कार रोक कर इंतजार करते रहे कि शायद केल्विन फिर उठ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद एंटोनियो अपने बेटे को लेकर फिर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसकी सांसे पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एंटोनियो ने इस मामले में अस्पताल को दोषी ठहराया है।

उनका कहना है कि यह कैसे हो सकता है कि अगर कोई मर चुका है तो पानी मांगने के लिए दोबारा थोड़ी देर के लिए जिंदा हो जाए। उन्होंने कहा कि जब पहली बार हम केल्विन को लेकर अस्पताल गए थे तो डॉक्टरों ने उसके इलाज में लापरवाही की। बिना सही से जांच किए उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। एंटोनियो ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं लोकल स्टेट डिपार्टमेंट ने कंफर्म किया है कि बच्चे को क्रिटिकल कंडीशन में अस्पातल में लाया गया था। वहां कार्डिएक-रेसपिरेटरी सिस्टम के फेल हो जाने के बाद उसे डेड घोषित किया गया था।

चंद पैसों का लालच दे स्कूली छात्राओं से कराते थे जिस्मफरोशी का धंधा



ऊधमपुर. शहर में जिस्मफरोशी का धंधा जारी होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रहीं थीं, जिससे पर्दा उठाते हुए ऊधमपुर पुलिस ने अब तक 3 महिलाओं सहित 9 दलालों को गिरफ्तार किया है।
 


यह लोग गांव की गरीब परिवारों की महिलाओं व खासकर स्कूली छात्राओं से चंद पैसों की खातिर ऊधमपुर, कटड़ा व पत्नीटाप जैसे इलाके में जिस्मफरोशी का धंधा करवाते थे।



ऊधमपुर पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से गठित एसआईटी टीम ने इस समूचे मामले का भंडाफोड़ किया है। इसकी जांच शहर के एएसपी बिनाम तोष की देखरेख में की जा रही है।



बता दें कि 2 जून के दिन उमाड़ा मोड़ इलाके में हाउसिंग कॉलोनी की एक युवती ने लाल रंग की चलती मारुती कार से नीचे छलांग लगाई थी, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हुई थी। उक्त युवती की शिकायत पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते 6 दिनों के दौरान 3 महिलाओं सहित 9 दलालों को गिरफ्तार किया है।



इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए दलालों की पहचान शमशदीन पुत्र हसनदीन निवासी मल्हार तहसील बिलावर, अशोक कुमार गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 13 धाररोड़ ऊधमपुर, अशोक कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी रत्नगढ़ तहसील चनैनी, बलींद्र कुमार उर्फ गिल्ली पुत्र दिवान चंद निवासी सेरमंजला ब्लाक घोरड़ी, योगराज उर्फ यूवी पुत्र हेम राज निवासी जिब ऊधमपुर, जोगिंद्र कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी घोरड़ी जगीर ब्लाक घोरड़ी, सुभाष चंद्र पुत्र रत्न लाल निवासी बट्टलबालियां ऊधमपुर, शौकत अली उर्फ बिट्टू पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी बिरमा पुल वार्ड नंबर 4 ऊधमपुर, बेली राम पुत्र मंगू राम निवासी गांव लैड़ तहसील रामनगर के रूप में की गई है।





शहर के एएसपी बिनाम तोष ने बातचीत में बताया कि जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त गिरफ्तार 3 महिलाओं के नाम इसलिए सार्वजनिक नहीं किए गए हैं क्योंकि इससे जांच प्रभावित होना का भय है। जल्द ही पुलिस इस मामले में और गिरफ्तारियां करेगी।

फौजी ने लड़की से बलात्कार के बाद उसे गोली मारी

कानपुर।।। रक्षक के भक्षक बन जाने का एक और घिनौना मामला सामने आया है। हालिया मामले में सेना के जवान ने अपने पड़ोसी की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया और उसे छत से नीचे फेंक दिया। बाद में उसे गोली भी मार दी।rape.jpg 
रामाबाई नगर के सट्टी थानाक्षेत्र के जहांगीरपुर में सेना के एक जवान ने गुरुवार को यह हरकत अंजाम दी। दरअसल, छत से नीचे फेंकी गई लड़की होश में आई तो उसने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी। फौजी को जब इस बात का एहसास हुआ कि लड़की ने उसकी करतूत के बारे में सबको बता दिया है तो उसने 14 साल की लड़की के घर में घुस कर उसे गोली मार दी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे फौजी को गांव के बाहर से हिरासत में ले लिया।

किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि जहांगीरपुर का अरविन्दर सिंह राजस्थान के अजमेर में गारद रेजीमेंट में तैनात है। उन्होंने बताया कि वह पांच दिन पहले ही सेना से छुट्टी पर आया था। गुरुवार रात अरविन्द अपने पड़ोसी धर्म सिंह की छत पर सो रही 14 साल की लड़की को उठाकर अपने कमरे में ले गया। वहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया।

परिजनों ने सुबह खोजबीन की तो लड़की बेहोशी की हालत में पुआल पर पड़ी मिली। परिजन उसे घर लाए जहां होश में आने पर वह घटना के बारे में बता ही रही थी कि अरविन्द ने घर में घुस कर लड़की पर तमंचे से गोली चला दी। इससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे अरविंद को गांव के बाहर से हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जैसलमेर तीन वाहन स्वाह

तीन वाहन स्वाह 

जैसलमेर शहर के व्यस्ततम शिव रोड पार्किंग स्थल के पास आज दोपहर में कचरें के ढेर में लगी चिंगारी की वजह से आग लग गई और धी धीरे बढते हुए इस आग ने पास ही पार्किंग स्थल में खडे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और वहां खडी एक मारूती 800, मारूती आल्टो सहित एक वैन जल कर राख हो गई। प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार बाजार में गन्ने के जूस का व्यवसाय करने वाले लोगों द्वारा गन्ने का कचारा यहां फैंका जाता है जिसमें आज किसी सिगरेट बीडी की चिन्गारी की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पार्किंग में खडी गाडियों को अपनी चपेट में लेना आरम्भ कर दिया लेकिन घटनास्थल पर खडे कुछ साहसी युवकों ने जल्दी से वाहनों को धक्के देकर यहां से हटाने का प्रयास किया गया जिससे तीन गाडियों को छोड शेष गाडियां को बचा लिया गया।

मासूमो की पेशानी पर कल की चिंता

मासूमो की पेशानी पर कल की चिंता
निबंध प्रतियोगिता में रखी अपनी बात
खास कारवे का समापन समारोह आज दुनिया भर में वर्ष 1990 से 2012 के हर मिनट नौ हेक्टेयर जंगलों का सफाया किया गया है । वनों के खात्मे पर यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र ने जारी की है । दूसरे शब्दों में हर साल औसतन 49 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फैलेवनों की कटाई की गई । पूरी धरती पर अब तीन फीसदी वन क्षेत्र ही बचा है, जो अपने आप में एक खतरे की घंटी है ।वनों की तबाई और इसके चलते वन्य जीवों के विलुप्त् होने के यह आंकड़े बहुत भी भयानक हैं । जबकि धरती पर्यावरण के असंतुलन की मार पहले ही झेल रही है । इसके चलते वायु प्रदूषण भी अपने चरम पर है । खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के आंकड़ों के अनुसार वनों की यह कटाई इंसानों के आमतौर पर किये जाने वाले विकास कार्यो के नाम पर की है । इसके चलते 22 सालों में पूरी दुनिया में 7 करोड़ 29 लाख हेक्टेयर में फैली वन संपदा पूरी तरह से खत्म हो चुकी है ।अपने आप में हर किसी को इन्शानी जीवन की तरफ बाढ़ रहे खतरे की तरफ आगाह करती यह वह बाते हें जो शुक्रवार की रोज भारत के भावी भविष्य ऩे कागज पर निबंध प्रतियोगिता के जरिये उकेरी . मोका था सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आयोजी हो रहे विश्व पर्यावरण सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता का . सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ऩे बताया की सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सयुक्त तत्वाधान में इस खास सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे इस सप्ताह में शुक्रवार की रोज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सेकड़ो बच्चो ने अपने भाव शब्दों के माध्यम से उकेरे . मासूम बच्चो ने लिखा कि देश में पिछले दो दशक में करीब २८ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि घट गई है । यदि भूमि घटती रही, तो अन्न का उत्पादन भी घटेगा ही ।देश में बीते दो दशक में लगभग दो फीसदी खेती की जमीन कम हो गई है । और रकबा करीब २८ लाख हेक्टेयर होना चाहिए । यह बयान किसी और का नहीं, बल्कि देश के कृषि मंत्री शरद पंवार का है, जो उन्होनें संसद में दिया है । यानी, देश में खेती की जमीन का घट जाना कोई अटकलबाजी नहीं है, बल्कि एक डरावना सच है । बीस साल में २८ लाख हेक्टेयर जमीन आखिर कहां चली गई ? यह जमीन शहरों के फैलाव, कारखानों के निर्माण और उत्खनन की भेंट चढ़ गई है । देश के उन इलाकों मे जाकर देखा जा सकता है, जहां भूगर्भ में खनिज पाए जाते है । वहां की खेती योग्य जमीन के साथ ही साथ जंगल भी बर्बाद कर दिए गए है । कारखानों केे लिए जो जमीन आवंटित कर दी जाती है, वह भी उपजाऊ ही होती है । इधर, शहरों का फैलाव तो हो ही रहा है और वह भी अतार्किक ढंग से । यह सही है कि पिछले दो दशक में देश में शहरीकरण भी तेजी से हुआ है । यानी, ग्रामीण आबादी का एक हिस्सा गांवों से पलायन करके शहरों में आ गया है, लेकिन सच यह भी है कि शहरीकरण जिस अनुपात में हो रहा है, शहरों का फैलाव उससे कई गुना ज्यादा हो रहा है । बच्चो ने जहा पर्यावरण सप्ताह में आयोजीत कई प्रतियोगिताओ में उत्साह से भाग लिया गया वही इन प्रतियोगिताओ का समापन समारोह शनिवार को चोह्टन प्रधान शमा खान , जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमल हुसेन , स्काउट सी ओ मनोहर कुमार के आतिथ्य में प्रात १० बजे बालिका उच्च माध्यमिक विधालय गोदाम रोड में होगा .

बाड़मेर सरहद से सरकारी समाचार शुक्रवार .....


बाड़मेर सरहद से सरकारी समाचार शुक्रवार .....


बैंको से सामाजिक क्षेत्र को प्राथमिकता के निर्देश 


बाडमेर, 8 जून। बैंकों से केवल वाणिज्यिक दृष्टिकोण अपनाकर व्यवसाय करने की बजाय सामाजिक क्षेत्र में भी अपने दायित्वों के निहर्वन पर जोर देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने उन्हें समाज के विभिन्न वर्गो के कल्याण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है। वे भाुक्रवार को जिला स्तरीय साख समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। 
इस मौके पर गुगरवाल ने कहा कि विभिन्न बैकों को सरकार प्रेरित योजनाओं में ऋण या अनुदान वितरण के लक्ष्य वितीय वशर के प्रारम्भ मे ही आवंटित कर दिये जाते है तथा समय समय पर उन्हें विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्रेशित किये जाते है ऐसे में बैंकों को चाहिए कि वे समय पर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराएं। 
बैठक में स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, अनुसूचित जाति/जन जाति निगम की योजनाओं, स्वर्ण जयन्ति भाहरी स्वरोजगार योजना, आर्टिजन के्रेडिट कार्ड योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंकों को आवंटित लक्ष्यों तथा माह मार्च,12 तक अर्जित उपलब्धियों की बैंकवार समीक्षा पचात मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने धीमी प्रगति वाले बैको को भाीध्र प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्वीकृत ऋण का भाीध्र वितरण सुनिचत करने को कहा। बैठक में बैंकर्स तथा अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों को आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बैंकों से स्वयं सहायता समूहों के प्रति संवेदनाीलता बरतते हुए उन्हें प्राथमिकता देने को कहा। उन्होने कहा कि इससे जिले की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के सुदृीकरण में मदद मिलेगी। उन्होने कृशि, लधु उद्योग सहित महिलाओं, अल्प संख्यक समुदाय तथा कमजोर वर्ग को अधिकाधिक ऋण उपलब्ध कराने को कहा। 
इससे पूर्व अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस.डी. उज्जवल ने विभिन्न योजनाओं में बैंकों को आवंटित लक्ष्य तथा प्रगति की जानकारी कराई तथा बैंक भाखाओं को समय पर विवरिणी भेजने को कहा। वहीं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक माणकचन्द रैगर ने जिले में गठित किसान क्लब की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने जिन बैंकों द्वारा बिजनेस फेसिलिटेटर, बिजनेस कारपोन्डेन्ट नियुक्त नहीं किए है उन्हें भाीध्र नियुक्त करने को कहा। साथ ही जिले में नाबार्ड द्वारा पोशित एवं एनजीओं सिकोइडिकोन द्वारा संवद्धित स्वयं सहायता समूह आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैंकों से सहयोग की अपेक्षा की। 
बैठक में जयपुर थार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ए. आर. नारंग समेत जिले की विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मंगलवार को बाडमेर आएगें 


बाडमेर, 8 जून। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान मंगलवार को बाडमेर आएगें। अपनी छः दिवसीय यात्रा के दौरान वे विभिन्न स्थानों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान मंगलवार 12 जून को सांचोर से प्रातः 7.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे बाडमेर से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर सायं 5.00 बजे ग्राम धामडली पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा मदरसे का निरीक्षण करने के बाद सायं 7.30 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे बुधवार को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय इन्दरोई तथा दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय गंगाला में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। 
खान गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय बन्धडा, दोपहर 1.00 बजे खबडाला तथा दोपहर 3.00 बजे चेतरोडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे भाुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत नागडदा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगे। जहां वे जिला कलेक्टर के साथ विद्युत व जलदाय विभाग के अधिकारियों से जिला एवं विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद रात्रि 7.00 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। भानिवार को आरक्षित कार्यक्रम के बाद खान रविवार को देताणी से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। बाडमेर में वे मेघवाल छात्रावास के लोकार्पण समारोह में भारीक होगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। इसके पचात वे सोमवार को प्रातः 8.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
आर.ए.एस. (प्री) परीक्षा 2011 तैयारियों की समीक्षा बैठक 12 को 


बाडमेर, 8 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित राज. राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा के संबंध में कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 12 जून को दोपहर 12.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
विभागों में उपस्थिति की जांच छः कार्मिक अनुपस्थित 


बाड़मेर, 8 जून। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छः कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
भाुक्रवार को दल संख्या 3 प्रभारी युगदीपसिंह द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र िव में मेल नर्स नरपतसिंह राजपुरोहित, बीजाराम विनोई, भारमलसिंह, कालूराम व एएनएम श्रीमती भांति तथा जलदाय योजना स्वामी का गावं में बेलदार रसूल खान अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र अन्तरा व उप स्वास्थ्य केन्द्र नेगरडा बन्द पाए गए। 
0- 
ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक 12 को 


बाडमेर, 8 जून। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 10.30 बजे जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी। 
3- 
सहकारी आवास ऋण माफ करने की प्रकि्रया ने जोर पकडा 


बाडमेर, 8 जून। राज्य सरकार द्वारा राज्य के बजट वशर 201213 में की गई घोशणा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ लिमिटेड जयपुर द्वारा बांटे गये भवन निर्माण ऋणों को माफ करने की प्रकि्रया ने पिछले दिनों जोर पकड लिया है तथा ऋण माफ करने की कार्यवाही प्रगति पर है। 
आवासन संघ के प्रबन्ध निदोक एम.एल. राठी द्वारा बाडमेर जिले के प्रवास के दौरान इस बात की सुनिचतता की गई कि ग्रामीण क्षेत्र में बकाया भवन निर्माण ऋणों की सूचियां तत्परता से बनाई जावें ताकि बकाया ऋण की गणना कर राज्य सरकार को क्लेम भेज सकें। ज्ञातव्य है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस वशर प्रस्तुत राज्य के बजट में ग्रामीण आवास की बकाया राि की माफी की घोशणा की गई है। एक अनुमान के अनुसार 15 हजार ग्रामीण आवास ऋणियों को इस ऋण की माफी से लगभग 20 करोड की राि का लाभ होगा। उन्होने बताया कि बकाया की सूचियां इस माह में आवयक रूप से तैयार कर ली जाएगी और आगामी माह में राज्य सरकार से राि प्राप्त करने की कार्यवाही कर बकायादारों के मूल पट्टें जो बन्धक रखे हुए है, वो वापिस लौटाये जा सकेंगे। 
राठी ने बताया कि आवासन संघ द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न भाहरों में आवासीय कॉलोनियों का विकास भी किया जाएगा। इसके लिए सरकारी जमीन या गृह निर्माण सहकारी समितियों की भूमि लेकर कॉलोनियां बनाने की योजना है, इस बाबत बाडमेर भवन निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड व बालोतरा भवन निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क भी किया गया है। संघ द्वारा राज्य में उपलब्ध भवन निर्माण सामग्री की सप्लाई सरकारी कार्य या अन्य जिलों के आवासन संघ के मार्फत भेजने की योजना पर विचार चल रहा है। 
0- 
इन्द्रोई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 18 को 


बाडमेर, 8 जून। रामसर तहसील के इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन अब 18 जून को किया जाएगा। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि पूर्व में इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12 जून को रात्रि चौपाल निर्धारित की गई थी जिसे आपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। उन्होने बताया कि अब इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 18 जून को रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। 
0- 
सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के डाटा प्रकान के संबंध में 


बाडमेर, 8 जून। सभी परिवारों द्वारा जब तक निर्धारित फार्मेट में अपने परिवार से संबंधी आंकडों को सार्वजनिक नहीं करने के संबंध में लिखित अनुरोध नहीं करने पर सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना एसईसीसी 2011 के दौरान प्रगणित किए गए उनके सामाजिक आर्थिक और जाति आधारित जनगणना 2011 के आंकडों को सार्वजनिक किया जाएगा। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि जो व्यक्ति एसईसीसी 2011 के लिए नामित संबंधित चार्ज अधिकारी (तहसीलदार/ाहरी निकाय के चार्ज अधिकारी) को 15 जून, 2012 तक लिखित में निर्धारित प्रारूप में यह अनुरोध नहीं करते है कि सूची के मसौदे के प्रकान के समय अपने सामाजिकआर्थिक आंकडों को सार्वजनिक नहीं करना चाहता हॅू तो यह माना जाएगा कि सूची के मसौदे के प्रकान के समय अपने आंकडों को सार्वजनिक करने/रखने में उन्हें कोई आपति नहीं है। 
0- 




-4- 
राजस्व मंत्री चौधरी आज बाडमेर आएगें 


बाडमेर, 8 जून। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 9 जून को प्रातः 8.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बाडमेर आएगें। वे 10 से 11 जून तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चौधरी 12 जून को बाडमेर से प्रातः 11.15 बजे प्रस्थान कर 12.15 बजे अरनियाली नगर जाएगें तथा श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिश्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। इसके पचात वे अरनियाली नगर से सायं 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

मशहूर कलाकार, स्थायी मरुश्री लक्ष्मीनारायण बिस्सा का निधन पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन


मशहूर कलाकारस्थायी मरुश्री लक्ष्मीनारायण बिस्सा का निधन
पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन
       जैसलमेर, 8 जून/जाने-माने संगीतज्ञ एवं रम्मत के मशहूर कलाकारमरु महोत्सव में बरसों तक लगातार मरुश्री का खिताब जीतने वाले स्थायी मरुश्री के रूप में स्थापित लक्ष्मीनारायण बिस्सा का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लगभग 54 वर्ष के थे। उनके निधन से पश्चिमी राजस्थान ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया है। बिस्सा के निधन का समाचार पाकर संस्कृति जगत में शोक की लहर छा गई है।
    Photo: जैसलमेर
 की पहचान मशहुर मिस्टर डेजर्ट लक्ष्मीनारायण बिस्सा(लिछु भा) अब हमारे बीच 
नहीँ रहे। भगवान से प्रार्थना करते हैँ उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करेँ।   देश-दुनिया में अपने आकर्षक व्यक्तित्व की वजह से मशहूर कलाकार लक्ष्मीनारायण बिस्सा पिछले काफी समय से गले तथा फेफड़ों के कैंसर से संघर्ष कर रहे थे। शुक्रवार को तड़के चार बजे उन्होंने अंतिम साँस ली।
       बिस्सा का अंतिम संस्कार जैसलमेर की व्यास छतरी स्थित पुष्करणा ब्राह्मणों के श्मशान घाट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। उनके पुत्र अनिरूद्ध ने मुखाग्नि दी।
       शवयात्रा में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियोंसाहित्यकारोंव्यवसायियोंकलाकारोें के साथ ही जैसलमेर के गणमान्य नागरिकों एवं समाजजनों ने हिस्सा लिया और नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
---000---
सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त एसएस बिस्सा ने संवेदना व्यक्त की
       जैसलमेर, 8 जून/सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त श्यामसुन्दर बिस्सा ने स्थायी मरुश्री,रम्मत के मशहूर कलाकार एवं संगीतज्ञ लक्ष्मीनारायण बिस्सा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
       सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त ने कहा है कि एल.एन. बिस्सा का राजस्थानी संस्कृति से गहरा लगाव था तथा मरु संस्कृति और परंपराओं के प्रचार-प्रचार में उन्होंने सदैव उल्लेखनीय योगदान दिया है।
       बिस्सा ने कहा है कि जैसलमेर के पर्यटन विकास में उनकी भूमिका सराहनीय एवं प्रेरक रही है। उनके व्यक्तित्व के हर पहलू में जनसंस्कृति झलकती थी। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के मरु महोत्सव में स्थायी मरुश्री के रूप में उनकी उत्कृष्ट भागीदारी ने बिस्सा को देश और दुनिया में अनूठी पहचान दी।

पर्यटन, लोक संस्कृति और विज्ञापन जगत की अनूठी हस्ती का महाप्रयाण


(संदर्भ - मशहूर कलाकार श्री एल.एन. बिस्सा का निधन दिनांक - जून 2012)
Photo: मरू महोत्सव की शान कहलाने वाले मिस्टर डेजर्ट लक्ष्मीनारायण बिस्सा का निधन।
हजारों की संख्या में लोग पहॅुचे अन्तिम यात्रा में। 
जैसलमेर 8 जून

जैसलमेर के विश्व विख्यात मरू महोत्सव को मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता के माध्यम से देश विदेश तक पहचान दिलाने वाले व प्रथम मरूश्री विजेता लक्ष्मीनारायण बिस्सा उर्फ लिच्छू भा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। 54 वर्षीय बिस्सा विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 

सोनार किले की प्रथम प्रोल के पास ट्रेवल्स एजेन्सी का कारोबार चलाने वाले लक्ष्मीनारायण बिस्सा मिस्टर डेजर्ट जैसलमेर के प्रथम मरूमेले 1988 से लेकर 1991 तक लगातार मरूश्री प्रतियोगिता के विजेता रहे। 1991 में तत्कालीन पर्यटन निदेशक ललित के पंवार ने उन्हे स्थाई मरूश्री के खिताब से नवाजा और उन्हे स्थाई रूप से इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में शामिल कर लिया। 

खूबसूरत चेहरा,छहफूट लम्बा चौडा कद व अति सुन्दर नयनों व स्वेतवर्ण लिबास में हर समय मुस्कराते चेहरे के साथ बिस्सा पर्यटन नगरी आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आर्कषण का केन्द्र बने रहते थे। मरूमहोत्सव की पहचान बन चूके बिस्सा प्रति वर्ष आयोजित मरूश्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करते रहे ।

स्थानीय बिस्सा पाड़ा निवासी पुष्करणा ब्राह्यण वासुदेव जी बिस्सा के घर 3 अगस्त 1958 को जन्में बिस्सा ने अपनी जन्मभूमि का नाम देश विदेश में रोशन किया तथा कई देशी विदेशी विज्ञापन एजेन्सियों के लिए विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। सरल,सहज व सेवाभावी स्वभाव के बिस्सा संगीत व नृत्य कला में भी पारंगत थे। बिस्सा ने कई वर्षो तक जिला स्तर पर गणतंत्रा दिवस एवं स्वतंत्राता दिवस पर आयोजित हानक वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना योगदान दिया।

स्वर्ण नगरी के इस सपूत के निधन का समाचार आते ही नगर में शोक की लहर दौड गई तथा जिसने भी सुना व एकबार से सन्न रह गया। अपने फन के माहिर,मृदृभाषी व हसंमुख स्वभाव के कारण स्थानीय गौपा चौक की शान कहलाने वाले हरदिल अजीज बिस्सा की शव यात्रा में नगर की हर जाति वर्ग के हजारों लोग शामिल हुए तथा सजल नैत्रों से उन्हे भावभीणी अन्तिम विदाई दी। 
विनम्र श्रद्धांजल
पर्यटनलोक संस्कृति और विज्ञापन जगत की अनूठी हस्ती का महाप्रयाण
देश-दुनिया की महान शखि़्सयत  ः विलक्षण कलाकार लक्ष्मीनारायण बिस्सा

डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
जैसलमेर
       पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जैसलमेर जिले के लोक संस्कृतिकर्मी और कलाकार लक्ष्मीनारायण बिस्सा आकर्षक व्यक्तित्व और जादुई कलाकार थे जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव को ऊँचाइयां देते हुए लाखों देशी-विदेशी सैलानियों में अपने अनूठे और रौबीले व्यक्तित्व की छाप छोड़ी और कई वर्षों तक मरुश्री के रूप में महोत्सव में छाए रहने के बाद स्थायी मरुश्री और मिस्टर डेजर्ट इमेरिटस का गौरव पाया।
       स्थायी मरुश्री लक्ष्मीनारायण बिस्सा लोक संस्कृति जगत की वह हस्ती थे जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जैसलमेर के मरु महोत्सव के अन्तर्गत सन् 1988 में शुरू हुई पहली मरुश्री (मिस्टर डेजर्ट) की सर्वाधिक आकर्षक एवं प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पहले मरुश्री का खिताब पाया।
       सरलसहज और माधुर्यपूर्ण स्वभाव युक्त एलएन बिस्सा उन बिरले लोगों में से थे जो जीवन में हर क्षण सकारात्मक चिन्तन के साथ सामाजिक समरसता और रचनात्मक माहौल के सृजन को ही अपना ध्येय समझते थे।
       जैसलमेर की सरजमीं पर 3 अगस्त 1958 को वासुदेव बिस्सा के घर मगी देवी की कोख से जन्म लेने वाले लक्ष्मीनारायण बचपन से ही मौलिक हुनर के धनी थे और सांस्कृतिक अभिरुचियां शैशव से ही आकार पाने लगी थी।
      निराली छवि ने दी शौहरत
       मशहूर  आकर्षक एवं रौबीले व्यक्तित्व के धनी लक्ष्मीनारायण बिस्सा ऊँची कद-काठीनीली आँखेंघुंघराले बालदो पाटों में विभक्त दाढ़ी और ताव दी हुई ओज जगाती मूँछों की वजह से अपनी निराली छवि रखने वाले कलाकार थे।
       उनके इसी ओजस्वी व्यक्तित्व की बदौलत सन् 1988 से लेेकर सन् 1991 तक होते रहे मरु महोत्सव में वे हमेशा प्रतिस्पर्धा में अव्वल रहे और इतने वर्षों तक मरु श्री का सेहरा उनके माथे बंधता रहा।
      मरुश्री स्पर्धा के निर्णायक
       इसके बाद सन् 1992 में लक्ष्मीनारायण बिस्सा को मिस्टर डेजर्ट इमेरिटस की उपाधि से सम्मानित करते हुए मरु महोत्सव की मरुश्री प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल का आजीवन सदस्य बनायातभी से बिस्सा की मरु महोत्सव में निरन्तर सहभागिता बनी रही।
       विज्ञापन जगत में भी सिरमोर
       कला और संस्कृति जगत की समर्पित सेवाओें में सदैव अग्रणी रहे स्थायी मरुश्री लक्ष्मीनारायण बिस्सा के आकर्षक व्यक्तित्व का जादू विज्ञापन जगत में भी छाया रहा। सन् 1996में क्रिकेट वल्र्ड कप के दौरान कोका कोला इन्टरनेशनल के विज्ञापन में जनाकर्षण का केन्द्र रहे बिस्सा ने जैसलमेर सिगरेट के लिए भी विज्ञापन के जरिये लोकप्रिय छवि बनायी।
       विज्ञापन गुरु पीयूष पाण्डे द्वारा निर्देशित एशियन पेन्ट्स के विज्ञापन में भी वे छाये रहे। स्पा्ट फिल्म सेंट लंदन द्वारा सन् 1997 में निर्मित मास्टर कार्ड इन्टरनेशनल में एलएन बिस्सा ने अपनी रौबीली छवि का तिलस्म दिखाया।
      बेमिसाल अभिनय का जादू बिखेरा
       जादुई कलाकार लक्ष्मीनारायण बिस्सा उन हुनरमन्द कलाकारों में थे जिन्होंने अपनी मौलिक प्रतिभा का हुनर उण्डेलते हुए अपने अभिनय और साँस्कृतिक प्रस्तुतियों को बेमिसाल बनाया।
       कई डॉक्यूमेंट्रीसविज्ञापनों और फिल्मों में अपने विलक्षण हुनर की छाप छोड़ने वाले प्रसिद्ध कलाकार एल.एन. बिस्सा ने कोका कोला इण्डिया में ऋतिक रोशन के साथ काम करते हुए जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध सम के रेतीले मखमली धोरों पर अपनी कला के इन्द्रधनुषी रंगों का दिग्दर्शन कराया। इसी प्रकार फिल्म हरिओम में उन्होंने महाराजा का किरदार इतना कलात्मक ढंग से निभाया कि दर्शकों के हृदयपटल पर छा ही गए।
      सर्वस्पर्शी रचनात्मक कार्यकत्र्ता
       जैसलमेर की शानमूलतः पर्यटन व्यवसाय से जुड़े रहे लक्ष्मीनारायण बिस्सा सामाजिक कार्यकत्र्ता और रचनात्मक समाजसेवी के रूप में जैसलमेर जिले की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े थे। इनमें स्पीक मैकेनाद स्वरम्जैसलमेर विकास समितिइंटेक आदि प्रमुख हैं।
      जैसलमेर पर्यटन को दिया सम्बल
       जैसलमेर के हृदयस्थल गोपा  चौक में सहारा ट्रेवल्स का संचालन करने वाले लक्ष्मीनारायण बिस्सा क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन उद्यमी थे जिन्होंने जैसलमेर जिले में पर्यटन विकास को नई गति देने में अपना अमूल्य योगदान दिया। बिस्सा को कलाकार के रूप में नई भूमिका में आगे लाने में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ललित के. पंवार की खास भूमिका थी।
       जैसलमेर आने वाले पर्यटकों के लिए बिस्सा वो अजीब आकर्षण का केन्द्र थे जिनके साथ फोटो खिंचवाने को देशी-देशी सैलानी सदैव उत्सुक रहा करते थे।  गोपा चौक में उनके प्रतिष्ठान सहारा ट्रैवल्स से होकर गुजरने वाले सैलानी उनकी मनोहारी छवि पाकर कुछ देर के लिए अभिभूत रह जाते थे। इन सैलानियों की उनके साथ फोटो खिंचवाने की तमन्ना पूरी करने में लक्ष्मीनाराण बिस्सा कभी पीछे नहीं रहते।
       रम्मत के उत्कृष्ट खिलाड़ी
       लक्ष्मीनारायण बिस्सा ने अभिनयनृत्य और संवाद की त्रिवेणी के रूप में प्रसिद्ध परम्परागत रम्मत के क्षेत्र में भी खूब शौहरत हासिल की। उन्होंने रम्मत के विभिन्न किरदारों का जीवंत अभिनय प्रस्तुत कर जबर्दस्त छाप छोड़ी।
     

      भजनोें और गीतों का हमसफर
       बिस्सा उम्दा संगीतज्ञ और लोक कलाकार होने के साथ ही सांस्कृतिक जगत की सेवाओं में सदैव अग्रणी रहे। उनकी भजन गायकी और लोकवाद्यों का वादन ही ऎसा था कि हर कोई मंत्रमुग्ध हुए बगैर नहीं रह सकता था। जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय पर्व-उत्सवों और विशिष्ट अवसरों पर आयोजित सांस्कृतिक समारोहों और विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी ही आशातीत सफलता का मापदण्ड हुआ करती थी।
       दूर-दूर तक मशहूर रहे बिस्सा    
       पश्चिमी राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में खूबसूरत व्यक्तित्व की अमिट पहचान कायम करने वाले लक्ष्मीनारायण बिस्सा और मरु महोत्सव एक-दूसरे के पर्याय हो चले थे। यही वजह थी कि मरु महोत्सव के विज्ञापनों में वे दशकों तक विज्ञापनोंबैनरोंपोस्टरों और वैब साईटों पर छाए रहे। प्रदेश और देश के साथ ही उनके व्यक्तित्व की अभिराम छवि सात समन्दर पार भी छायी रही।
       जैसलमेर और दूसरी सभी जगह होने वाले आयोजनों में बिस्सा जनाकर्षण का केन्द्र रहा करते थे। जैसलमेर के रंगकर्मी और साहित्यकार विजय बल्लाणी इन आयोजनों में बिस्सा की तारीफ में इसीलिये इन शब्द चित्रों से उनकी प्रशस्ति किया करते थे - ‘‘कहानी है न किस्साइस सांस्कृतिक आयोजन का अहम् हिस्साहरदिल अज़ीज़ लक्ष्मीनारायण बिस्सा।’’
      कला-संस्कृति जगत में शोक की लहर
       पश्चिमी राजस्थान के इस महान कलाकार के निधन से रिक्त हुए स्थान की पूत्रि्त होना संभव नहीं है।  एक व्यक्ति का कई-कई किरदारों में जीवंत अभिनय और हुनर का कमाल लक्ष्मीनारायण बिस्सा जैसे बिरले कलाकार ही दिखा सकते हैं। ऎसे महान कलाकार के महाप्रयाण पर जैसलमेरवासी और प्रदेश के कला-संस्कृति जगत में शोक की लहर व्याप्त 

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार शुक्रवार


बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार शुक्रवार 

नाबालिग को बघकर ले जाने का मामला दर्ज 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के गिदा थाना में शुक्रवार को नाबालिग लड़की को शादी की नियत से भगा कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्खंगारखां पुत्र हासमखां मुसलमान निवासी पनावासपुरा, जाजवा ने मुलजिम मेहरदीनखां पुत्र सलादीनखां मुसलमान निवासी सोलकियों की बस्ती, गिराब के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की नाबांलिग लड़की मनीषा बानो को शादि की नियत से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।  

7 टन इमारती लकड़ी जब्त एक  गिरफ्तार 
बाड़मेर श्थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मौजा धोरीमना में नाकाबन्दी कर मुलजिम आसुभाई पुत्र छगनजी सुथार निवासी धानेरा द्वारा वाहन संख्या आरजे 04 जीए 1059 में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही 7 टन इमारती लकड़ी जब्त कर पुलिस थाना धोरीमना पर फोरेस्ट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। 

विभिन्न मामले दर्ज अनुसन्धान जारी 

बाड़मेर  जालमसिंह पुत्र हमीरसिंह राजपूत निवासी घड़सी का बाड़ा ने मुलजिम कानसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी घड़सी का बाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में जबरन प्रवेश कर लाटे के चारो तरफ लगी चीणों को तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

बाड़मेर  श्रीमति नोजी पत्नी केसाराम मेगवाल निवासी चवा ने मुलजिम श्रीमति अणछी पत्नी पुरखाराम मेगवाल निवासी आदशर्चवा वगेरा 4 विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
बाड़मेर  चनणमल पुत्र धेवरजी जैन निवासी सरणू ने मुलजिम बाबूलाल उर्फ माणक पुत्र देवीचन्द जैन वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट करना व मुस्तगीस की पुत्री का अपहरण कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

-- 

दहेज को लेकर नवविवाहित लीला की हत्या करने वाले हत्यारा पति एवं जेठानी गिरफतार


दहेज को लेकर नवविवाहित लीला की हत्या करने वाले हत्यारा पति एवं जेठानी गिरफतार 

पुलिस थाना रामगढ  के हल्खा क्षैत्र में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या की गई। 

जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दहेज़ हत्या के एक प्रकरण में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने त्वरित कार्यवाही कर मृतक के पति और जेठानी को हत्या के आरोप में गिराद्फ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की  हरचंदराम पुत्र चंतनराम ओड निवासी धारवी पुलिस थाना शिव ने पेश थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि उसकी पुत्र लीला की शादी आज से 15 महिने पहले हिन्दू रिति रिवाज से गणपतराम पुत्र रिडमलराम जाति ओड निवासी हड्डा हाल चक नं0 01 रिडमलसर माईन बांधा के साथ की गई थी। पहले तो सब कुछ ठिक चल रहा था, लेकिन बाद में मेरी पुत्री को उसके पति एवं उसके रिस्तेदारो द्वारा दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। आज से करिबन 4 माह पूर्व मेरी बच्ची को ससूराल भेजा गया। उसके बाद मेरे लडको मेरी लडकी को लाने के लिये भेजा तो मेरी लडकी को ससूराल वालो नहीं भेजा तथा मेरी लडकी ने बताया कि मुझे मेरा पति, ससूर व जेठानी अनू उर्फ अनली दहेज के लिए तंग व परेशान करते है। उसके बाद दिनांक 0606-2012 को मेरे जवाई गणपतलाल का फोन आया ओर बताया कि लीला के पेट में दर्द होने के कारण मौत हो गई है। जिस पर मैं गॉव के आदमियों को लेकर मेरी पुत्री के ससूराल गया तो मेरी पुत्री की लाश घर के आगे पडी थी। मेने मौत के बारे में पुछा तो पहले सही बात नहीं बताई। लेकिन मेरे को शक है कि मेरी पुत्री को उसके ससूराल वालो द्वारा दहेज के लालच मे मारा गया है। जिस पर पुलिस थाना रामग में लीला के पति एवं ससूराल वालो के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जॉच सुनील पंवार वृताधिकारी वृत जैसलमेर को सोपा गया तथा उक्त घटना के बारे में पता चलते ही घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनील पंवार वृताधिकारी वृत जैसलमेर, मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता घटना स्थल पर पहूॅचे। 
उक्त घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा अनुसंधान अधिकारी को हत्या की गुथी सुलजाने के लिए कठे निर्देश दिये गये। जिस पर सुनील पंवार आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा लीला के ससूराल वालो एवं उसके करिब रहने वालो से गहन पुछताछ की तथा सुनील पंवार आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर, मुकेश चावंडा थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय पुलिस थाना रामग का जाब्ता एवं मोहनसिंह हैड कानि0 रिडर अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर मय कानि0 पदम प्रकाश द्वारा लीला के पति गणपतलाल एवं उसकी जेठानी अनू उर्फ अनली को दस्तायाब कर गिरफतार किया गया । उनसे पुछताछ की गई तो उक्त दोनो द्वारा लीला को पिटकर मारने की बात कबूलीइ गई। अभी दोनो हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में है। दोनो से गहन पुछताछ चल रही तथा मुकदमे मे आगे का अनुसंधान चल रहा है। 
-- 

मिस्टर डेजर्ट "लक्ष्मीनारायण बिस्सा" आज हमारे बीच नहीं रहे....

मिस्टर डेजर्ट "लक्ष्मीनारायण बिस्सा" आज हमारे बीच नहीं रहे.... 

.वो काफी समय से केंसर जैसी बिमारी से लड़ रहे थे....
उनके स्वर्गवास से जैसलमेर ने अपनी पहचान खो दी...
पूरे विश्व में जैसलमेर की पहचान कहलाने वाले लिछु भा अब गोपा चौक में नज़र नहीं आयेंगे...
मेरे लिए ये एक व्यक्तिगत क्षति है ....
खुदा उनकी रूह को जन्नत नसीब करे....मरू महोत्सव की लोकप्रियता में उन्होंने चार चाँद लगा दिए थे .जैसलमेर के वे पहले मिस्टर थार थे 

विदेशी बनाते थे नंगी महिलाओं की फिल्‍म, अफसरों के घर सप्‍लाई होती थीं लड़कियां!


 
रोहतक. यहां के 'अपना घर' में रहने वाली लड़कियों ने बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इनका आरोप है कि यहां विदेशी लोग आते थे और उनकी नंगी वीडियो फिल्‍म बनाते थे। पुलिस इन आरोपों को बेहद गंभीर मान रही है। हालांकि रोहतक के डीएसपी का कहना है कि इस मामले में आगे कार्रवाई करने से पहले पक्‍के सबूत की जरूरत होगी।

गौरतलब है कि बीती 9 मई को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने छापा मारकर 'अपना घर' में लड़कियों के शारीरिक शोषण का खुलासा किया था। टीम ने यहां से करीब 90 लड़कियों को मुक्‍त कराया था। इनमें अधिकतर की उम्र 10 से 15 साल थी। इस मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट ने जहां चार सदस्यीय टीम बना दी है वहीं पुलिस ने भी एसटीएफ का गठन किया है।

'अपना घर' में रहने वाली लड़कियों ने बुधवार को जांच टीम के सामने कहा कि मुंबई से आने वाले विदेशी उन्‍हें अच्‍छा खाना और कपड़े का लालच देकर नंगी फिल्‍में बनाते बनाते थे। इनका कहना है कि जसवंती के दामाद जय भगवान लड़कियों को विदेशियों के आने से पहले सूचित करता था। विदेशी मेहमानों की यहां खूब आवभगत होती थी।

जांच टीम के एक सदस्‍य उत्‍सव सिंह बैंस ने कहा है कि ये खुलासे बेहद चौंकाने वाले हैं। जांच रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश किए जाने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा हटाया जा सकेगा। यदि मामले की जांच हरियाणा से बाहर की किसी स्‍वतंत्र एजेंसी से कराई जाती तो पीडितों को न्‍याय मिलने की ज्‍यादा गुंजाइश है।






सूत्रों का कहना है कि विदेशी लोगों के खिलाफ आरोपों की बात 'अपना घर' की संचालिका जसवंती से पुलिस की पूछताछ के दौरान भी सामने आई थी। हरियाणा पुलिस ने बुधवार को तीन सदस्‍यीय एसआईटी का गठन किया है जो पुलिसकर्मियों द्वारा यौन शोषण के आरोपों की जांच करेगी।

भारत विकास संघ नामक एक एनजीओ द्वारा संचालित 'अपना घर' में यौन शोषण की खबरें सामने आने के बाद पूरे सूबे में हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि यहां रहने वाली लड़कियों को चं‍डीगढ़ में आला अधिकारियों के यहां होने वाली आलीशान बर्थडे पार्टियों में ले जाया जाता रहा है। लड़कियों का कहना है कि संरक्षण गृह के दौरे पर आने वाले अधिकारियों के सामने वो अपना दुखड़ा रोती थीं लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।



ऐसी भी खबर है कि यहां रहने वाली 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को पैसे लेकर उम्र दराज लोगों से जबरन शादियां करा दी जाती थीं। इन लड़कियों का कहना है कि एनजीओ के ही एक अधिका‍री और जसवंती के दामाद ने उनका यौन शोषण किया और उनके साथ बुरा बर्ताव किया।

पंजाब: जेल में कैदियों को मिलेगी सेक्‍स की सुविधा



चंड़ीगढ़. पंजाब सरकार को एक प्रस्‍ताव भेजा गया है जिसमें जेल में बंद कैदियों को जेल परिसर में एक खास जगह पर अपने साथी के साथ सेक्‍स करने की अनुमति दी जाने की बात कही गई है। अगर सरकार इसे स्‍वीकार करती है तो पंजाब ऐसी सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्‍य होगा।

राज्‍य के डीजीपी(जेल) शशिकांत के अनुसार यह प्रस्‍ताव पंजाब में जेल सुधार कार्यक्रम के तहत बनाया गया है। सेक्‍स मनुष्‍य की मूलभूत जरूरत है जैसे भोजन इंसान को जरूर चाहिये वैसे ही सेक्‍स भी, और अगर उसकी आवश्‍यकता पूरी नहीं होती तो इससे पुरूष कैदियों के बीच असुरक्षित यौन संबंध पनप सकते हैं।

प्रस्‍ताव के अनुसार जेल में केवल वैधानिक पत्‍नी को भीतर आने की अनुमति होगी। जो कैदी इस सहूलियत के लिए आवेदन करेगा उसकी पूरी तरह जांच पड़ताल की जायेगी साथ ही उसके चरित्र, जेल में व्‍यवहार और सजा की अवधि को ध्‍यान में रखा जाएगा।


जेल में कैदियों को अपनी पत्‍नी के साथ यौन संबंध की सुविधा विश्‍व की कई अन्‍य जेलों में पहले से दी जाती रही है। हालांकि भारत में ऐसा नहीं है और अगर इस प्रस्‍ताव को हरी झंडी मिलती है तो पंजाब ऐसा सुधार करने वाला देश का पहला प्रदेश होगा।

डीजीपी ने बताया कि जेलों में अक्‍सर पुरूष कैदियों के दूसरे कैदियों के साथ जबरन कुकर्म के मामले सामने आते हैं और पंजाब इसमें अपवाद नहीं है। अगर कैदियों को सेक्‍स की सुविधा मिले तो इस पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

उन्‍होंने बताया कि केवल खास कैदियों को यह मदद दी जायेगी। इनमें आजीवन कारावास सहित लंबी कैद भुगत रहे ऐसे कैदियों को ही यह सुविधा मिलेगी जिन्‍होंने चाल चलन अच्‍छा है। ऐसे कैदी का नाम जेल के भीतर किसी अवैध गतिव‍िधियों को शामिल नहीं होना चाहिये।


इन कैदियों को सेक्‍स करने के लिए एक विशेष जगह मुहैया कराई जायेगी ताकि उनकी निजता का ध्‍यान रखा जा सके।

पंजाब में सात केंद्रीय जेलों सहित कुल 27 जेलें हैं और इनमें करी‍ब 20 हजार कैदी बंद हैं।

बिलाड़ा में दिनदहाड़े पुलिस पर फायर


जोधपुर बिलाड़ा कस्बे के दर्जीवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बिना नंबर की एक बाइक पर सवार बदमाशों को पकडऩे गए कांस्टेबल पर आरोपियों ने फायर कर दिया। गोली कांस्टेबल के मुंह के नीचे लगी और गर्दन के पिछले हिस्से में फंस गई। एमडीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल ली। इस प्रकरण में पुलिस ने नाकाबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई ने बताया कि बिलाड़ा वृत्ताधिकारी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल संतोष कुमार मीणा और पुलिस चौकी का कांस्टेबल भगवान सहाय गुरुवार दोपहर बढ़ेर चौक से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि एक सफेद बाइक पर सवार दो बदमाश क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसकी तलाश में जुटे दोनों कांस्टेबल को ऐसी बिना नंबरी बाइक उस क्षेत्र में नजर आई। दोनों ने उसका पीछा कर बाइक सवारों को पकडऩे का प्रयास किया।

..इसी दौरान बाइक पर बैठे एक युवक ने अचानक कांस्टेबल संतोष मीणा पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। .

गोली उसके जबड़े से होते हुए गर्दन के पिछले हिस्से में जाकर अटक गई। इस दौरान आरोपियों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ी और वहां से भाग निकले।

पुलिस पर फायरिंग की सूचना पर उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल, एसएचओ आनंद सिंह राजपुरोहित व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई। आखिरकार, पुलिस ने सोजत सिटी की हरिजन बस्ती निवासी राकेश (24) पुत्र संतोष हरिजन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोजत में कचरा ढोने की गाड़ी का ड्राइवर है। दूसरे आरोपी की भी पहचान हो चुकी है। उसकी तलाश की जा रही है। उधर, लोगों ने घायल कांस्टेबल को क्षेत्र के मरुधर केसरी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक व अन्य अधिकारियों ने डॉक्टरों से घायल कांस्टेबल के उपचार की जानकारी ली।

दहशत के चलते बंद हुए बाजार :

कांस्टेबल पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गई। लोगों की भीड़ के चलते काफी देर तक रास्ता जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर रास्ता खुलवाया। बाद में क्षेत्र के अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।