सोमवार, 4 जून 2012

विधायक पूराराम चौधरी के आवास पर पुलिस ने दी दबिश, नहीं आए हाथ

जयपुर.हाउसिंग बोर्ड से जगतपुरा में विशेष कोटे से आवंटित भूखंड को धोखाधड़ी से दो लोगों को एक साथ बेचने के मामले में आरोपी ठहराए गए भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए ज्योति नगर पुलिस ने मुंबई में उनके आवास पर दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए। आखिरकार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। अब नए सिरे से टीम भेजी जाएगी। उधर पूराराम चौधरी की ओर से अग्रिम जमानत के लिए लगाई अर्जी को एडीजे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

ज्योति नगर थाना प्रभारी मोहर सिंह पूनिया ने बताया कि धोखाधड़ी मामले में वांटेड चल रहे भाजपा विधायक की लोकेशन मुंबई में आने पर यहां से वे टीम लेकर महाराष्ट्र गए। मुंबई में पूराराम का बिजनेस है और परिवार वहीं पर रहता है। इस पर पूनिया पुलिस टीम के साथ 27 मई को मुंबई पहुंचे। तीन दिन तक वे मुंबई में पूराराम की तलाश करते रहे। इस दौरान उनके नागपाड़ा में अरिहंत अपार्टमेंट, ग्रांट रोड पर तिरुपति अपार्टमेंट एवं अन्य तीन ठिकानों पर स्थानीय पुलिस के साथ जाकर दबिश दी गई, लेकिन वहां वे नहीं मिले।

मुंबई की स्थानीय पुलिस को पूराराम चौधरी के ज्योति नगर थाने में धोखाधड़ी के मामले में वांछित होने संबंधी तहरीर पकड़ा कर आए हैं। इससे पहले चार बार पुलिस टीम भीनमाल भी जाकर आई, लेकिन पुलिस आरोपी का पता लगाने में नाकाम रही।

उधर विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने वाले परिवादी रघु शर्मा के एडवोकेट शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एडीजे कोर्ट-5 के न्यायाधीश विष्णुदत्त शर्मा ने पूराराम चौधरी के वकील की ओर से हाउसिंग बोर्ड के मकान प्रकरण में अग्रिम जमानत के लिए लगाई गई अर्जी को शुक्रवार को खारिज कर दिया।

लक्ष्मण नेअपने हाथों बना लिया अलगोजा


लक्ष्मण ने  अपने हाथों बना लिया अलगोजा


संगीत प्रेमी कारीगर की मेहनत रंग लाई। लकड़ी के अन्य आइटम के साथ वाद्य
 

बाड़मेर बचपन में पाकिस्तान के कीतारी गांव में रहने वाला लक्ष्मण दास था, मवेशी चराते समय अलगोजा बजाने वाले कलाकारों के पास बैठ इसका अभ्यास करता था। वर्ष 1971 भारत-पाक युद्ध के बाद वह अपने परिवार के साथ बाड़मेर आकर बस गया। मगर अलगोजा बजाए बिना उसे चैन नहीं पड़ता था,बचपन से संभाल कर रखा अलगोजा समय के साथ-साथ कमजोर होता गया और बिखरने के कगार पर आ गया। ऐसे में लक्ष्मण के दिमाग में नया अलगोजा बनानें की जिद तेज होने लगी। लक्ष्मण की जिद ने रंग दिखाना शुरू किया और उसने केर और शीशम की लकड़ी में सुर खोदने लगा, लक्ष्मण की जिद रंग लाई और उसने अलगोजा तैयार कर लिया। आज लक्ष्मण दास सुथार के हाथों बने वाद्य यंत्रों की मांग बाड़मेर तथा जैसलमेर से लेकर गुजरात तक बनीं हुई है।

ऐसे पूरी की जिद: लक्ष्मण दास को जब ये परंपरागत वाद्य यंत्र बाड़मेर के बाजार में नहीं मिला तो उसने अपने हाथों से अलगोजा बनाने की ठान ली। उन्होंने एक हस्तचलित मशीन इजाद कर अलगोजे का निर्माण कर दिखाया। अब सरहदी बाड़मेर जिले के अलगोजा कलाकारों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए अन्य शहरों की तरफ रुख नहीं करना पड़ता।

जैसलमेर आज की खबरे

चोरी का माल बरामद, आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

पोकरण लाठी स्थित एक रहवासी मकान में लाखों रुपए के गहने व नगदी के चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे की गई पूछताछ के बाद 15 लाख का चोरी किया माल बरामद कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशों पर चोरी की वारदात के पर्दाफाश को लेकर वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। संदिग्धों से पूछताछ में डिप्टी विपिन शर्मा व थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा की टीमों को संदिग्ध काबल खां पुत्र करीम खां मुसलमान निवासी सोजियों की ढाणी (चांधन) व मकन खां उर्फ कासमां पुत्र इलमदिन मुसलमान निवासी लाठी पर शक हुआ। जिनसे सघनता से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने सहयोगियों के साथ वारदात करना कबूल किया। जिस पर नाचना थानाधिकारी गोतम डोटासरा की टिम ने काबुल खां व मकन खां के सहयोगी शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार व भीख सिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत निवासी म्याजलार को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी ने घटना में चोरी गए माल की बरामदगी के लिए सभी चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 7 दिन का पी.सी रिमांड लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन जायलो कार को जब्त किया गया। शेष त्न पेज १२

विजयकुमार टावरी के घर से चोरी किए गए गहनों को सभी आरोपियों ने अपने अपने हिस्से कर बांट लिया था जिसको रिमांड के दौरान सभी चारों आरोपियों के कब्जा से अलग अलग स्थानों से 15 लाख रुपए कीमत के गहने बरामद किए गए। वहीं चारों आरोपियों का 7 का पुलिस रिमांड पुरा होने पर रविवार को न्यायालय पेश किया गया जहां से सभी चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। चोरी की वारदात में शामिल गोरधन सिंह सोढ़ा राजपूत निवासी म्याजलार को पुलिस तलाश कर रही है।

11 बोरी ग्वार चोरी 


सांकड़ा  कस्बे में स्थित एक फर्म में तीन माह में दूसरी बार हुई ग्वार चोरी की घटना कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व कस्बे में स्थित फर्म राठी ब्रदर्स के गोदाम, देवीकोट -भणियाणा सड़क मार्ग पर स्थित है। इस गोदाम में चोरों ने शनिवार रात्रि को 11ग्वार की सेंदमारी । अगले दिन व्यापारी मदनलाल, जयनारायण राठी, मोहनलाल राठी को चोरी का पता चला तो उन्होंने अपने गोदाम की जांच की । गोदाम में 11 बोरियां कम पाई गई। जिस पर उन्होंने पुलिस थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कस्बे में हुई ग्वार चोरी का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की व्यापरियों ने मांग की है। व्यापारी सूरजमल राठी, दौलतसिंह, जालमसिंह, झबरसिंह, चुतरसिंह आदि शिष्ट मंडल ने कार्यवाहक थानाधिकारी खुशालराम को चार दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। अन्यथा पांचवे दिन सदर बाजार बंद कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी,जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी।

बाप ने बेटी तो भाई ने बहन का किया बलात्‍कार

उदयपुर. भूपालपुरा थाने में रविवार को युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने अपने मौसेरे भाई भीलवाड़ा निवासी आसु (35) पुत्र अंबालाल पर आरोप लगाया है। जांचकर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय इस युवती की करीब 15 दिन पहले पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
 
इसके बाद युवती आसु के साथ वापस आई थी। तब उसने आसु के साथ मर्जी से जाना और आगे भी उसी के साथ रहने की रजामंदी दी थी। बाद में पता चला कि आसु पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। भीलवाड़ा में पहली पत्नी का सच सामने आने पर युवती अपने मामा के घर चली गई। इसके बाद उसने आसु पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और न्यायालय की शरण ली।
उधर, मुंबई के दहिसर में एक शख्‍स को बेटी से बलात्‍कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह तीन साल से बेटी को हवस का शिकार बना रहा था।

जालौर राजस्थान का ऐतिहासिक जिला क्या देखें फोटो गैलरी देखें








जालौर12वीं शताब्दी में यह चौहान राजपूतों की राजधानी

लूनी नदी की उपनदी सुकरी के दक्षिण में स्थित जालौर राजस्थान का ऐतिहासिक जिला है। प्राचीनकाल में इसे जबलीपुर और सुवर्णगिरी के नाम से भी जाना जाता था। 12वीं शताब्दी में यह चौहान राजपूतों की राजधानी था। वर्तमान में यह जिला बाड़मेर, सिरोही, पाली और गुजरात के बनासकांथा जिले से घिरा हुआ है। परिहार, मारवाड़ समेत कई शासकों के हाथ से गुजरने के कारण यहां के स्मारकों पर उनका प्रभाव देखा जा सकता है। जालौर का प्रमुख आकर्षण जालौर किला है लेकिन इसके अलावा भी यहां अनेक दर्शनीय स्थल हैं।


जालौर किला 
भारत के सबसे प्रसिद्ध किलों में से एक जालौर किले का निर्माण 10वीं शताब्दी में परमारों द्वारा कराया गया था। यह अद्भुत किला खड़ी पहाड़ी पर स्थित है। यहां के महल बहुत साधरण हैं जिनमें बहुत अधिक सजावट देखने को नहीं मिलती। मंदिर में प्रवेश के चार भव्य द्वार हैं जहां तक पहुंचने का एक ही रास्ता है। किले का निर्माण पारंपरिक हिंदू वास्तुशिल्प के अनुसार किया गया है। किले में चार वैष्णव मंदिर और पांच जैन मंदिर भी हैं। किले के प्रवेश द्वार के पास ही मशहूर मुस्लिम संत मलिक शाह का मकबरा और मस्जिद है।

संत मलिक शाह की मस्जिद
संत मलिक शाह की मस्जिद जालौर किले के बीच में स्थित है। माना जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने प्रसिद्ध संत मलिक शाह के सम्मान में करवाया था। मस्जिद के पास ही संत मलिक शाह का मकबरा भी है।

तोपखाना
इसका निर्माण 14वीं में किया गया था। अलाउद्दीन खिलजी ने कई हिंदु और जैन मंदिरों को गिराने के बाद इसे बनवाया। यहां का मुख्य आकर्षण खुला आंगन और खूबसूरत नक्काशीदार अगला भाग है। मुख्य हॉल की छत पर भिन्न आकार-प्रकार के अनेक गुंबद भी देखे जा सकते हैं।

जहाज मंदिर
जहाज मंदिर एक जैन मंदिर है जो बिशनगढ़ से 5 किमी. दूर है। श्री शांतिनाथ प्रभु की प्रतिमा और परमात्मा का मार्ग पंचधातु से बनाया गया है। मुख्य प्रतिमा के दायीं ओर आदिनाथ और बायीं ओर भगवान वसुपूज्य विराजमान हैं। मंदिर के अन्य कोनों पर भी मूर्तियां रखी गई हैं। अराधना भवन और भोजशाला के साथ ही एक विशाल धर्मशाला भी जुड़ी हुई है।

श्री स्वर्णगिरी तीर्थ
श्री स्वर्णगिरी तीर्थ जालौर शहर के पास स्वर्णगिरी पहाड़ी पर स्थित है। पद्मासन मुद्रा में बैठे भगवान महावीर यहां के मुख्य अराध्य देव हैं। मंदिर का निर्माण राजा कमरपाल ने करवाया था और इसकी देखरख श्री स्वर्णगिरी जैन श्‍वेतांबर तीर्थ पेढ़ी नामक ट्रस्ट करता है। भगवान महावीर की श्‍वेत प्रतिमा की स्थापना 1221 विक्रम संवत में की गई थी।

श्री उमेदपुर तीर्थ
श्री उमेदपुर तीर्थ जालौर जिले के उमेदपुर में स्थित है। यह मंदिर श्री भीदभंजन पार्श्‍वनाथ भगवान को समर्पित है। मंदिर की नींव योगराज श्री विजय शांतिगुरु ने 1995 विक्रम संवत में रखी थी। यहां पर भोजनशाला और धर्मशाला में है।

तीर्थेद्रनगर
तीर्थेद्रनगर एक धार्मिक स्थल है जो जालौर से 48 किमी. दूर है। श्री चमत्कारी पार्श्‍वनाथ जैन तीर्थ यहां के मुख्य आकर्षण हैं। जालौर से यहां के लिए नियमित बस सेवा उपलब्ध है।

कैसे जाएं
वायु मार्ग: नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर यहां से 240 किमी. दूर है।
रेल मार्ग: यह जिला उत्तरी रेलवे के मीटर गेज लाइन से जुड़ा हुआ है। बहुत से शहरों से यहां के लिए रेल चलती हैं।
सड़क मार्ग: राष्ट्रीय राजमार्ग 15 इस जिले से होकर गुजरता है। सभी ब्लॉक मुख्यालय बस सेवा से जुड़े हुए हैं।

जालौर- एक नजर में
राज्य: राजस्थान
क्षेत्रफल: 10566 वर्ग किमी.
भाषा: राजस्थानी, हिंदी, अंग्रेजी
कब जाएं: अक्टूबर से मार्च

रविवार, 3 जून 2012

बाड़मेर जिले में दहेज़ प्रताड़ना सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज

बाड़मेर जिले में दहेज़ प्रताड़ना सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज



बाड़मेर जिले के बालोतरा थाने दहेज़ प्रताड़ना के कारण घर से बदर करने तथा स्त्रीधन हड़पने का मामला दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति मंजू पत्नी मांगीलाल सन्त नि. बालोतरा ने मुलजिम मांगीलाल पुत्र मानीराम सन्त
नि. पाली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज अधिक
लाने हेतु शारीरिक व मानसिक यातनाएं देकर प्रताड़ित कर स्त्रीधन हड़पकर घर से बाहर
निकालना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर
अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह प्रार्थी श्री स्वरूपसिंह पुत्र चुतरसिंह राजपूत नि. दानजी की होदी बाड़मेर ने मुलजिम शंभुसिंह पुत्र
भूरसिंह राजपूत वगेरा 25 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर
मुस्तगीस के इन्द्रानगर व बीएनसी के पास स्थित प्लॉट में प्रवेश कर चीणे तोड़ना वगेरा पर
मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान
किया जा रहा है।
कोतवाली थाने में प्रार्थी श्री नारायणराम पुत्र बागाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम वीरमाराम पुत्र
पदमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान
द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के प्लॉट में प्रवेश कर चीणे तोड़ना व रूपये जबरदस्ती ले जाना
वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम
अनुसंधान किया जा रहा है।
बालोतरा में . प्रार्थी श्री शंभुसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. कोलू हाल बाड़मेर ने मुलजिम रामसिंह पुत्र जोगसिंह
राजपूत नि. दानजी की होदी बाड़मेर वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा
एक राय होकर मुस्तगीस के प्लॉट में प्रवेश कर चीणे तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व
पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
. प्रार्थी श्री तीर्थकर पुत्र मूलचन्द जैन नि. बालोतरा ने मुलजिम ट्रक नम्बर जीजे 01 बीएक्स 9745
का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से
चलाकर मुस्तगीस के टक्कर मारकर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना
पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

. प्रार्थी श्री पदमाराम पुत्र बांकाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम अनीश पुत्र नारणा
वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर घर में प्रवेश कर
तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज
किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

आमिर ने दिखाया ऑनर किलिंग का सच



आमिर ने दिखाया ऑनर किलिंग का सच

नई दिल्ली। 18 साल की उम्र में हम प्रधानमंत्री चुन सकते हैं तो लाईफ पार्टनर क्यों नहीं? अपनी मर्जी से शादी करने वालों की आखिर क्यों हत्या कर दी जाती है। यही मुद्दा था इस बार आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते का।

आमिर ने अपने शो में उन लोगों को बुलाया जिन्होंने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। शो में उन प्रेमी जोड़ों के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया जिनकी मनपसंद शादी करने के कारण हत्या कर दी गई थी। आमिर ने खाप पंचायत के समर्थकों को भी मंच पर बुलाकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की।लोकेन्द्र और फहीमा की दर्द भरी दास्तांशो में उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले लोकेन्द्र और फहीमा ने अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई। ये दोनों पिछले दो साल से अपनी जान बचाते फिर रहे हैं। फहीमा का परिवार दोनों के पीछे पड़ा हुआ है। कोर्ट के आदेश के बावजूद दोनों को यूपी और मध्य प्रदेश की सरकार सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है।

रहमान की कर दी गई थी हत्या
कोलकाता के रहने वाले 27 साल के रिजवान रहमान की हिंदू लड़की प्रियंका से शादी करने के कारण हत्या कर दी गई थी। रिजवान की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली थी। पुलिस ने कहा कि रिजवान ने आत्महत्या की थी। प्रियंका कहां है पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह मर गई है या जिंदा है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मनोज-बबली की कहानी
कार्यक्रम में खाप पंचायत के हाथों अपना भाई और बेटा खो चुके मनोज के परिवार वालों को बुलाया गया था। मनोज और बबली दोनों को ही बबली के परिवार वालों ने मार डाला था। एक ही गोत्र में शादी करने के कारण इनकी हत्या कर दी गई थी। कोर्ट से सुरक्षा लेने के बावजूद दोनों की निर्मम हत्या कर दी गई।

आमिर के मंच पर मनोज की बहन सीमा और मां चंद्रवती मौजूद थे। मनोज की बहन तो शो में फूट-फूट कर रो पड़ीं। इस मामले में करनाल कोर्ट ने 5 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई, जबकि दो को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बाद में हाई कोर्ट ने 4 को उम्रकैद दी जबकि 2 को बरी कर दिया। फिलहाल केस सुप्रीम कोर्ट में है।

रातभर ढूंढ़ते रहे दुल्हन सुबह बैरंग लौटे

रातभर ढूंढ़ते रहे दुल्हन सुबह बैरंग लौटे

चला(सीकर)। दो दूल्हे बारात के साथ रातभर दुल्हन और उसके परिजनों को ढूंढ़ते रहे, लेकिन न दुल्हनें मिली और न उनके परिजन। निराश बारात बैरंग ही लौट आई।

मामला नीमकाथाना क्षेत्र के चला गांव का है। चला निवासी मांगीलाल के बेटे सुभाष और रामसिंह का विवाह भरतपुर निवासी बदनसिंह की बेटी सुमन व शशि के साथ शुक्रवार 1 जून को तय था।

वधुपक्ष का घर नहीं मिला
यह रिश्ता गोविन्दपुरा निवासी दुर्गाराम, उसके बेटों ने तय करवाया था। इस पर शुक्रवार को चार छोटी गाडियों और एक बस में सवार होकर बारात भरतपुर के नांगल बदला गांव पहुंच गई। वहां निर्धारित स्थान पर वधुपक्ष का घर नहीं मिला। बाद में बारात बिचौलिए दुर्गाराम के घर लौट आई। वर पक्ष के लोगों ने बिचौलिए के घर के बाहर टैंट लगवा लिया डट गए। मांगीलाल ने बताया कि बिचौलियों ने विवाह करवाने के लिए उससे छह लाख 65 हजार रूपए लिए हैं।

कांग्रेस का नेता था इसीलिए कार्यवाही नहीं हुई ...नक़ल कराने का था आरोप

कांग्रेस का नेता था इसीलिए कार्यवाही नहीं हुई ...नक़ल कराने का था आरोप 


बाड़मेर शनिवार को संपन तृतीय श्रेणी शिक्षक भारती परीक्षा के दौरान एक निजी विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र केंद्र से बाहर पहुँचाने वाला शख्स कांगेस का ही एक नेता था .इस नेता को प्रशासन की रिपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में भी लिया था मगर बाद में कांग्रेस के नेताओं के फोन आने तथा प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव आने के कारण प्रशासन ने उसको छुड़वा दिया यह राज नेता वर्तमान में सरपंच पति हें तथा यह शख्स पूर्व में जिला परिषद् सदस्य तथा सरपंच रह चुका हें तथा स्थानीय विधायक तथा एक मंत्री के काफी करीब माना जता हें यह इतना प्रभावशाली हें की इसके खिलाफ गत चार सौ दस दिनों से धरने पर बेठे ग्रामीणों की कोई सुनवाई तक नहीं हो रही ना ही इसके खिलाफ कोई कार्यवाही हो रही .मजे की बात हें की यह नेता नक़ल की व्यवस्था अपनी बहू के लिए कर रहा था जो इस केंद्र पर परीक्षा दे रही थी .आखिर इस छुटभैये नेता के आगे प्रशासन के दावे क्यों हवा हो गए .यह बाद बोला नेता हें जिसको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके गाँव में आयोजित प्रशासन गाँवो की और कार्यक्रम में घुड़की डी थी .प्रशासन ऐसे भ्रष्ट नेताओं को सहयोग देने वाले नेताओं को उजागर करे .आखिर प्रशासन ने इसके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की शायद इसीलिए की यह कोई लात साहब हें जिसके पीछे वरिष्ठ नेताओं के हाथ हें

30 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले



जबलपुर। महिला पुलिस ने आज अचानक ही टैगोर उद्यान में दबिश दी तो वहां करीब 30 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। युवतियों के साथ ही युवकों ने भी कई बहाने बनाए और मामा की लड़की, चचेरी बहन जैसे कई रिश्तों का हवाला दिया गया। तब पुलिस ने उनके मोबाइलों से परिजनों का नम्बर हासिल किया और सीधे उन्हें फोन कर बात कर ली। इसके बाद कई जोड़ों की हकीकत सामने आई, फिर भी पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें छोड़ दिया।

 

महिला थाना प्रभारी रुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि आज प्रशिक्षु आईपीएस ईशा पंत के साथ महिला थाना और केन्ट पुलिस के बल के साथ टैगोर उद्यान में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां झाड़ियों की ओट में कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। सभी को एकत्र किया गया और फिर उनसे परिचय भी लिया गया। करीब एक दर्जन युवतियों के परिजनों को उनके यहां होने की सूचना दी गई तो कई परिजन मौके पर ही पहुंच गए और युवतियों की जमकर खबर ली गई। ऐसा ही कुछ युवकों के साथ भी हुआ।

गर्भवती पत्नी को छोड़ने पर 'धोखाधड़ी और दुष्कर्म' का केस

लुधियाना. गर्भवती पत्नी को छोड़ कर दूसरी महिला से शादी कराने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान मनजीत नगर में रहने वाले सुखजिंदर सिंह के रूप में बताई गई है।
 

वह रेलवे इंजिन शेड में नौकरी करता है। सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने 2005 में मनजीत नगर में रहने वाली सारिका के साथ कोर्ट मैरिज की थी। कुछ समय बाद उसके किसी अन्य महिला से संबंध बन गए और उसने गर्भवती सारिका को छोड़ कर दूसरी शादी रचा ली।
अप्रैल में सारिका ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची की कुछ समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म तथा धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

बंदूक की नोक पर नाबालिग का गैंगरेप, आग लगा कर दे दी जान

यूपी में बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म से क्षुब्ध एक नाबालिग लड़की ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र के पिपरौली गांव में शनिवार रात शौच के लिए गई एक लड़की ने शनिवार सुबह घर लौटकर अपनी मां को बताया कि राजीव तथा नन्हे नामक व्यक्तियों ने उसे बंदूक से आतंकित कर उससे दुष्कर्म किया। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद उस लड़की ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से जली हालत में उसे बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बरेली के पुलिस महानिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

फेसबुक कर रहा है शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद

तलाक के मामलों की विशेषज्ञ वकील मृणालिनी देशमुख का मानना है कि फेसबुक पर टाइम बिताना अब रिश्तों में दरार का बड़ा कारण बन रहा है। बकौल नीला गोखले (तलाक मामलों की वकील) एक महिला ने अपने पति की फेसबुक पर अधिक टाइम बिताने की आदत से परेशान होकर तलाक दे दिया और इसके लिए उसने फेसबुक पर मौजूद तस्वीरों को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया।  
चेन्नई में एक महिला ने अपने पति को कोर्ट में इसलिए घसीट लिया क्योंकि उसकी फेसबुक पर किसी अन्य महिला के साथ तस्वीरें अपलोड थी। महिला का दावा था कि ये ताजा तस्वीरें हैं, जबकि पति कोर्ट में इस बात को नकारता रहा।

इस मामले में दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ वकील सुनील मित्तल कहते हैं कि फेसबुक पर टैग की जाने वाली तस्वीरों के कारण तलाक के कई मामने सामने आ रहे हैं। इसी तरह के एक अन्य मामले में भी एक पति ने अपनी पत्नी के फेसबुक स्टेटस देखकर कोर्ट की शरण ली थी।

सरकार ने दिए एक लाख हज़ार बंगला बना बीस लाख का


जैसलमेर कच्ची बस्तियों के गौरख धंधे भाग दूसरा 

सरकार ने दिए एक लाख  हज़ार बंगला बना बीस लाख का 


-- किस श्रेणी के हें यह गरीब 


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिला मुख्यालय पर नगर पालिका सरकारी योजनाओ का गला केसे घोंटती हें यह आसानी से देखा जा सकता हें ,जैसलमेर में कच्ची बस्तियों में आम गरीबो को आवास बनाने के लिए राजिव गांधी आवास योजना के तहत आवंटियों को एक लाख बीस हज़ार रुपये दो किस्तों में जारी कर नगर पालिका द्वारा निर्धारित नक्सनुसार आवास बनाने के आदेश दिए गए थे .जैसलमेर की कच्ची बस्तियों में सेकड़ो की तादाद में इस योजना में स्वीकृतिया जारी की गयी जिसका जम कर दुरूपयोग हो रहा हें चूँकि आवंटियों द्वारा अपना आवंटन गिर्विनामे के जरिये भूमाफियो तथा प्रभावशाली लोगो को बेचे जा चुके हें ऐसे मई सरकारी अनुदान राशि का जमकर दुरूपयोग हो रहा हें प्रभावशाली लोगो द्वारा पालिका की राशि उठाकर बीस बीस लाख के बंगले खड़े कर दिया .नगर पालिका के निर्धारित नक्से को धत्ता बता कर अपनी मन मर्जी से मकानों का निर्माण किया जा रहा हें सूत्रों ने बताया की पालिका के कर्मचारी अपनी सुविधा शुल्क लेकर किस्ते आवंटित कर देते हें कभी मौके पर जाकर निर्माण देखते ही नहीं की सरकारी नियमानुसार उसका निर्माण हो रहा हें या नहीं .राज्य सरकार ने गरीब कच्ची बस्तीवासियो के लिए बेहतरीन योजना बनाई जिसमे ऐ कमरा ,रसोई ,शुचालय के निर्माण का नक्शा हें मगर गफ्फूर भत्ते पर बन रहे सेकड़ो मकानों का निर्माण सरकारी नक्से की अनदेखी कर बनाये जा रहे हें आखी जिला प्रशासन मौन क्यों हें ,सरकारी योजना का बुरा हस्र हो रहा हें पालिका कर्मी चंडी काट रहें हें .मुख्यमंत्रीजी को चाहिए पुरे गौरख धंधे की निष्पक्षता से जांच कराए जाए ,मजे की बात हें की कच्ची बस्तियों में आधे से ज्यादा सरकारी कारिंदे निवास कर रहे हें ,मामले की पूरी जांच आयुक्त जैसलमेर ,कलेक्टर जैसलमेर को कर पर्दाफास करना चाहिए .

रेल के उपर मोत का सफर

रेल के उपर मोत का सफर

राजस्थान के बाड़मेर में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाहर से आए अभ्यर्थियों ने जाते समय जमकर उत्पात मचाया बाड़मेर के रेलवे स्टेशन पर रेल की छत पर पुलिस ने जब सवार नहीं होने दिए तो दर्जनों भर अभ्यर्थियों गेट के आगे सवार होकर अपनी जान जोखिम दाल कर सफर करने लगे तो पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ना पड़ा लेकिन फिर जब बालोतरा इंटरसिटी एक्सप्रेस पहची तो भीड़ बेकाबू हो गई और रात के सफर सकडो अभ्यर्थी ..रेल की छत पर सवार होकर मोत का सफर करने लगे और उत्पात भी मचाया . तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद बहार से आए हजारो अभ्यर्थी अपने घर लोटने के लिए बाड़मेर से दिल्ली चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ऩे भीड़ के चलते छत पर चढ़े छात्र हादसे को न्योता देते नजर आ रहे थे 

रविवार शनिवार को राजस्थान के विभिन्न जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था इसी में बाड़मेर जिले में करीब ३० हजार अभ्यर्थी बाहरी जिले से देने के लिए आए थे जब परीक्षा ख़त्म होने के बाद रेलवे स्टेशन पर इनके लिए अलग से स्पेशल ट्रेन फुल होकर निकाल गई तो बचे हजारे अभ्यर्थियों इंटरसिटी एक्सप्रेस की छत पर सवार होने लगे तो पुलिस के भारी जाप्ते ने इन्हें रोक दिया फिर जबर्दस्ती तरीके से यह ट्रेन के गेट पर दर्जनों अभ्यर्थी खड़े रहकर अपनी जान जोखिम में डालने लगे जेसा कि आप हमारे फुटेज में देख सकते है कि किसी तरह गेट पर ठूस ठूस कर अभ्यर्थी एक हाथ से गेट पकडकर खड़े है फिर पुलिस ने इन्हें गेट से बल प्रयोग करके खदेड़ा और एक एक को हाथ पकडकर जबर्दस्ती नीचे उतार जब यह ट्रेन रात 8 बजे बालोतरा स्टेशन पर रुकी तो वहा खड़े अभ्यर्थी रात के समय में ट्रेन के उपर सवार होकर मोत का सफर करने लगे

 इनलोगों ने कई जगह उत्पात भी मचाया सबसे बड़ी बात यह है कि इंटर सिटी एक्सप्रेस बाड़मेर से दिल्ली के लिए रात के समय में चलती है और इसी दोहरान कई जगह पर पुलिए भी बने हुए है जहा से देर रात के समय रेल गुजेरती है सकडो अभ्यर्थी रात के समय में अपनी जान जोखिम में सफर कर रहे है शायद यह अभ्यर्थी और पुलिस प्रशाशन ने भूल गए है कि कुछ समय पहले ही अजमेर के पास ही भर्ती में रात के समय में रेल के उपर सफर करने वाले ३ अभ्यर्थी की पुलिए से टकराने से मोत हो गई थी