चोरी का माल बरामद, आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में
पोकरण लाठी स्थित एक रहवासी मकान में लाखों रुपए के गहने व नगदी के चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे की गई पूछताछ के बाद 15 लाख का चोरी किया माल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशों पर चोरी की वारदात के पर्दाफाश को लेकर वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। संदिग्धों से पूछताछ में डिप्टी विपिन शर्मा व थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा की टीमों को संदिग्ध काबल खां पुत्र करीम खां मुसलमान निवासी सोजियों की ढाणी (चांधन) व मकन खां उर्फ कासमां पुत्र इलमदिन मुसलमान निवासी लाठी पर शक हुआ। जिनसे सघनता से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने सहयोगियों के साथ वारदात करना कबूल किया। जिस पर नाचना थानाधिकारी गोतम डोटासरा की टिम ने काबुल खां व मकन खां के सहयोगी शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार व भीख सिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत निवासी म्याजलार को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी ने घटना में चोरी गए माल की बरामदगी के लिए सभी चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 7 दिन का पी.सी रिमांड लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन जायलो कार को जब्त किया गया। शेष त्न पेज १२
विजयकुमार टावरी के घर से चोरी किए गए गहनों को सभी आरोपियों ने अपने अपने हिस्से कर बांट लिया था जिसको रिमांड के दौरान सभी चारों आरोपियों के कब्जा से अलग अलग स्थानों से 15 लाख रुपए कीमत के गहने बरामद किए गए। वहीं चारों आरोपियों का 7 का पुलिस रिमांड पुरा होने पर रविवार को न्यायालय पेश किया गया जहां से सभी चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। चोरी की वारदात में शामिल गोरधन सिंह सोढ़ा राजपूत निवासी म्याजलार को पुलिस तलाश कर रही है।
11 बोरी ग्वार चोरी
सांकड़ा कस्बे में स्थित एक फर्म में तीन माह में दूसरी बार हुई ग्वार चोरी की घटना कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व कस्बे में स्थित फर्म राठी ब्रदर्स के गोदाम, देवीकोट -भणियाणा सड़क मार्ग पर स्थित है। इस गोदाम में चोरों ने शनिवार रात्रि को 11ग्वार की सेंदमारी । अगले दिन व्यापारी मदनलाल, जयनारायण राठी, मोहनलाल राठी को चोरी का पता चला तो उन्होंने अपने गोदाम की जांच की । गोदाम में 11 बोरियां कम पाई गई। जिस पर उन्होंने पुलिस थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
कस्बे में हुई ग्वार चोरी का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की व्यापरियों ने मांग की है। व्यापारी सूरजमल राठी, दौलतसिंह, जालमसिंह, झबरसिंह, चुतरसिंह आदि शिष्ट मंडल ने कार्यवाहक थानाधिकारी खुशालराम को चार दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। अन्यथा पांचवे दिन सदर बाजार बंद कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी,जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी।
पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशों पर चोरी की वारदात के पर्दाफाश को लेकर वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। संदिग्धों से पूछताछ में डिप्टी विपिन शर्मा व थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा की टीमों को संदिग्ध काबल खां पुत्र करीम खां मुसलमान निवासी सोजियों की ढाणी (चांधन) व मकन खां उर्फ कासमां पुत्र इलमदिन मुसलमान निवासी लाठी पर शक हुआ। जिनसे सघनता से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने सहयोगियों के साथ वारदात करना कबूल किया। जिस पर नाचना थानाधिकारी गोतम डोटासरा की टिम ने काबुल खां व मकन खां के सहयोगी शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार व भीख सिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत निवासी म्याजलार को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी ने घटना में चोरी गए माल की बरामदगी के लिए सभी चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 7 दिन का पी.सी रिमांड लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन जायलो कार को जब्त किया गया। शेष त्न पेज १२
विजयकुमार टावरी के घर से चोरी किए गए गहनों को सभी आरोपियों ने अपने अपने हिस्से कर बांट लिया था जिसको रिमांड के दौरान सभी चारों आरोपियों के कब्जा से अलग अलग स्थानों से 15 लाख रुपए कीमत के गहने बरामद किए गए। वहीं चारों आरोपियों का 7 का पुलिस रिमांड पुरा होने पर रविवार को न्यायालय पेश किया गया जहां से सभी चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। चोरी की वारदात में शामिल गोरधन सिंह सोढ़ा राजपूत निवासी म्याजलार को पुलिस तलाश कर रही है।
सांकड़ा कस्बे में स्थित एक फर्म में तीन माह में दूसरी बार हुई ग्वार चोरी की घटना कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व कस्बे में स्थित फर्म राठी ब्रदर्स के गोदाम, देवीकोट -भणियाणा सड़क मार्ग पर स्थित है। इस गोदाम में चोरों ने शनिवार रात्रि को 11ग्वार की सेंदमारी । अगले दिन व्यापारी मदनलाल, जयनारायण राठी, मोहनलाल राठी को चोरी का पता चला तो उन्होंने अपने गोदाम की जांच की । गोदाम में 11 बोरियां कम पाई गई। जिस पर उन्होंने पुलिस थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
कस्बे में हुई ग्वार चोरी का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की व्यापरियों ने मांग की है। व्यापारी सूरजमल राठी, दौलतसिंह, जालमसिंह, झबरसिंह, चुतरसिंह आदि शिष्ट मंडल ने कार्यवाहक थानाधिकारी खुशालराम को चार दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। अन्यथा पांचवे दिन सदर बाजार बंद कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी,जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें