विकास योजनाओं का होगा प्रभावी कि्रयान्वयनःगुगरवाल
गुगरवाल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद भार संभाला
बाड़मेर, 30 मई। ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन के साथ आमजन की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। सरकारी योजनाओं का जरूरतमंदों एवं वास्तविक लोगों को फायदा मिले। इसके लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग भी की जाएगी। यह बात जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बुधवार को पदभार संभालने के बाद कही।
गुगरवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मां के अनुरूप ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज योजनाओं की कि्रयान्विति सुनिचत की जाएगी। महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना के साथ समस्त फलेगाीप योजनाओं के जरिए आमजन को अधिकाधिक लाभांवित करने का प्रयास किया जाएगा। गुगरवाल इससे पहले सीकर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक, उप महानिरीक्षक रजिस्ट्रोन एवं स्टांप, एडीएम अलवर, एडीएम चितौड़ग़, उपखंड अधिकारी जेतारण,पाली, उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, एसीजेएम जालोर, उपखंड अधिकारी बाड़मेर, सहायक कलेक्टर कोटा, उपखंड अधिकारी कपासन चितौड़ग, सहायक कलेक्टर बाड़मेर एवं उदयपुर के पद पर कार्यरत रह चुके है। पदभार संभालने के बाद गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों से जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं को जानकारी ली। उन्होंने 2 जून को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।