बुधवार, 30 मई 2012

नेशनल कैंप के लिए तीन खिलाडिय़ों का चयन


नेशनल कैंप के लिए तीन खिलाडिय़ों का चयन

बास्केटबॉल खेल छात्रावास के हैं तीनों खिलाड़ी

जैसलमेर भारतीय बास्केटबॉल संघ की ओर से जारी सूची में 16 वर्षीय आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर में खेल छात्रावास के तीन खिलाडिय़ों महिपाल सिंह, अखिलेश कुमार तथा योगेश कण्डेरिया को शामिल किया गया है। यह राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर गुरू नानक देव स्टेडियम लुधियाना (पंजाब) में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रशिक्षण शिविर में से चयनित खिलाड़ी 4 से 16 जुलाई तक याकुतिया (रूस) में आयोजित होने वाली 5वीं एशियन अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष रूपा राम धणदे ने खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिए खेल छात्रावास के बास्केटबॉल प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह तंवर को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की ।



चयनित खिलाडिय़ों की उपलब्धियां


महिपाल सिंह :- 36वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता चितौडगढ़़ (2009-10) में स्वर्ण पदक विजेता, 37वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में स्वर्ण पदक विजेता। इन दोनों प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम के कप्तान रहे तथा दोनों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। 17 वर्ष आयु वर्ग स्कूल नेशनल 2011-12 पाली के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित, इस उपलक्ष्य में पाली जिला कलेक्टर द्वारा 47 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। हाल ही में राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा 50 हजार का अनुदान स्वीकृत किया गया है। पायका राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2010-11 के स्वर्ण पदक विजेता।

योगेश कण्डेरिया :- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसतांबुल (टर्की) में आयोजित वल्र्ड कप चिल्ड्रन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक मात्र भारतीय खिलाड़ी चुने गए एवं इस प्रतियोगिता के सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। 36वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता चितौडगढ़़ (2009-10) में स्वर्ण पदक विजेता, 37वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में स्वर्ण पदक विजेता रहे व हाल ही में राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा 50 हजार का अनुदान स्वीकृत किया गया है। पायका राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2010-11 के स्वर्ण पदक विजेता। 17 वर्ष आयु वर्ग स्कूल नेशनल 2011-12 पाली के रजत पदक विजेता।

अखिलेश कुमार :- 36वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता चितौडगढ़़ (2009-10) में स्वर्ण पदक विजेता, 37वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में स्वर्ण पदक विजेता रहे व हाल ही में राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा 50 हजार का अनुदान स्वीकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें