मंगलवार, 29 मई 2012

तारबंदी पार कर पाकिस्तान भागा संदिग्ध, तीन जवान सस्पेंड

श्रीगंगानगर.जिले की पाकिस्तान से लगती सीमा के पास स्थित संगतपुरा गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति तारबंदी पार कर पाक चला गया। उसका नाम प्रसन्नजीत बताया जा रहा है। वह उप्र के आगरा का रहने वाला है। कुछ दिन पहले मजदूरी करने के लिए संगतपुरा गांव में आया था।

सरहद पर हुई चूक को गंभीरता से लेते हुए बीएसएफ ने सात एच सीमा चौकी के तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बीएसएफ अधिकारियों ने इस घटना में पाक रेंजर्स पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्हें प्रोटेस्ट नोट सौंपा है। बीएसएफ ने एसपी से बॉर्डर क्षेत्र में आने वाले अनजान लोगों का वेरीफिकेशन कराने को कहा है।

टीचर ने प्रेमजाल में फंसाया, फिर दोस्तों के साथ रात भर किया छात्रा से गैंग रेप

पाली/जोधपुर.जिले में गुरु-शिष्या के रिश्ते को दागदार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा को प्रेमजाल में फांसकर अपने दोस्त के फार्म हाउस पर बुलाया। वहां शिक्षक के अलावा उसके चार दोस्तों ने रात भर किशोरी से दुष्कर्म किया। दूसरे दिन किशोरी को वहीं रखा और फिर शाम में डरा धमका कर उसे गांव के बाहर छोड़ दिया।
 
जानकारी के अनुसार यह घटना 26 अप्रैल की बताई गई है। हालांकि सोमवार को पीड़िता के परिजनों ने सिरियारी थाने में पेश होकर घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसे घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपियों की धमकी तथा लोक-लॉज के भय से रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी होने का कारण बताया गया है।

पुलिस ने बाडिय़ा गांव निवासी आरोपी शिक्षक नरेंद्रसिंह राजपूत व उसके साथी गोटूसिंह उर्फ गोविंदसिंह, भगवानसिंह राजपूत, प्रदीपसिंह राजपूत तथा जयपुर निवासी सागरसिंह शेखावत के खिलाफ किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी सागरसिंह शेखावत की माता भी धनला गांव की उसी स्कूल में शिक्षिका है, जिसके चलते जयपुर के यह आरोपी गांव में अपनी माता के पास रहता है। सभी आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।

शिक्षक ने प्रेमजाल में फांस किशोरी को बुलाया

सिरियारी थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि धनला गांव की 14 साल की पीडि़ता सरकारी स्कूल में आठवीं में पढ़ती है। उसकी ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल के शिक्षक नरेंद्रसिंह राजपूत निवासी बाडिय़ा ने गत 26 अप्रैल की शाम को गांव के दोस्त प्रदीपसिंह व गोटू उर्फ गोविंदसिंह राजपूत की मदद से उसे कृषि फार्म पर बुलाया।

यह कृषि फार्म गोटू उर्फ गोविंदसिंह का है, जहां पहले से नरेंद्रसिंह अपने दोस्त सागरसिंह के साथ बैठा हुआ था। आरोप है कि रात के समय आरोपी शिक्षक व उसके दोस्तों ने डरा धमका कर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और दूसरे दिन शाम को उसे गांव के पास छोड़ दिया।

विभिन्न सड़क हादसों में पांच की मौत

विभिन्न सड़क हादसों में पांच  की मौत 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सोमवार देर रात घटिक विभिन सड़क हादसों में पांच  जनों की मौत हो गयी .पुलिस सूत्रों क्र अनुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दो किलोमीटर दूर जोधपुर सड़क मार्ग पर एक वेगार आर के पलट जाने से उसमे सवार चार जानो की घटना स्थल पर मौत हो गयी वहीं एक जाना घायल हो गया .इसके कुछ अंतराल बाद सिंधारी रोड पर कुडला गाँव के समीप ट्रेक्टर और डम्पर की भिडंत में एक जने की मौत हो गयी .बाड़मेर जोधपुर सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात वेगन आर वाहन के पलट जाने से य्समे सवार खेत सिंह ,सोहन सिंह रतन सिंह और जोगराज सिंह की मौके पर मौत हो गयी जबकि वीर सिंह नमक व्यक्ति घायल हो गया जिसे राजकीय अस्पताल में भारती कराया हे उनकी  स्थति गंभीर बनी हुई हे इधर सिंधारी रोड पर कुडला मार्ग पर खड़े ट्रेक्टर पर डम्पर चढ़ जाने से एक जने की मौत हो गयी पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रेक्टर चालक कौसलारम की मौत हो गयी जबकि चार जने घायल हो गए घायलों का उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा हें 

सोमवार, 28 मई 2012

भारत-म्यांमार: 12 समझौते पर हुए हस्ताक्षर

भारत-म्यांमार: 12 समझौते पर हुए हस्ताक्षर
नेपिदा। म्यांमार दौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व म्यांमार के राष्ट्रपति थेन सेन के बीच हुई बातचीत के बाद भारत और म्यांमार ने सोमवार को 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

समझौते में भारतीय आयात-निर्यात बैंक और म्यांमार फॉरेन ट्रेड बैंक के बीच 50 करोड़ डॉलर के एक ऋण के लिए सहमति पत्र, सीमावर्ती क्षेत्र विकास और हवाई सेवा विकास, म्यांमार इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एडवांस सेंटर फॉर एग्रिकल्चर रिसर्च एंड एजुकेशन, येजिन एग्रिकल्चर युनिवर्सिटी स्थापित करने, चावल जैव उद्यान, सीमावर्ती बाजारों की स्थापना और एक संयुक्त व्यापार एवं निवेश मंच से सम्बंधित मसलों पर हस्ताक्षर हुए।

इसके अलावा दोनों देशों के बीच 2012-15 तक सांस्कृतिक आदान प्रदान के एक कार्यक्रम पर भी सहमति बनी। रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान आईडीएसए और म्यांमार इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज एमआईएसआईएस के बीच सहयोग से सम्बंधित एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय तथा दागोन युनिवर्सिटी, यंगून के बीच तथा विश्व मामलों की भारतीय परिषद आईसीडब्ल्यूए व एमआईएसआईएस से सम्बन्घित समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

मजदूरों पर चढ़ा डंपर,7 की मौत

मजदूरों पर चढ़ा डंपर,7 की मौत राजस्थान में डंपर ने ली 7 मजदूरों की जान
जोधपुर। जोधपुर शहर में सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर सो रहे आधा दर्जन मजदूरों को डंपर ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में छह मजदूरों की मौके पर और एक अन्य की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को मथुरा दास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शवों को भी इसी अस्पताल में रखवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि रातनाड़ा थाना इलाका स्थित आठ खंभा चौराहे के पास सड़क पर बने डिवाइडर पर करीब एक दर्जन मजदूर सो रहे थे। सुबह साढ़े चार बजे एक डंपर अचानक सोते हुए मजदूरों पर चढ़ गया। मजदूर डंपर के पहियों के नीचे आ गए। बताया जाता है कि डिवाइडर सड़क से थोड़ा ही ऊपर बना हुआ है, इससे भी शायद डंपर चालक को गफलत हुई और यह हादसा हो गया।

बाड़मेर पुलिस ने गोचर ओरण भूमि को अतिक्रमण से कराया मुक्त


बाड़मेर पुलिस ने गोचर ओरण भूमि को अतिक्रमण से कराया मुक्त 


बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुडा मालानी थाना क्षेत्र के सिन्धासवा हरनियां और आमलियाली को अतिक्रमण मुक्त कराया .उलेखनीय हे इस ज़मीन को पूर्व में भी मुक्त कराया था मगर अतिक्रमी पुनः काबिज़ हो गए .उक्त ज़मीन औरन और गोचर चिन्हित हें .सोमवार को नाजिम अली खॉ पुलिस उप अधीक्षक वृत बाड़मेर व उप खण्ड अधिकारी गुडामालानी के नेतृत्व मे ग्राम आमलियाली व सिंधा सवा हिरणियान पुलिस थाना गुड़ामालानी मे गैर मुमकिन ओरण व गोंचर भूमी पर अतिक्रमण होने से पुलिस जाब्ता के सहयोग से अतिक्रमित भूमी को अतिक्रमण से मुक्त पुर्व में भी करवाया गया था लेकिन अतिक्रमण धारीयों द्वारा उक्त भुमि पर पुनः अतिक्रमण करने से पुनः उन्हे उक्त भुमि से बेदखल कर उक्त भुमि का कब्जा ग्राम पंचायत आमलियाला को सुपुर्द किया गया तथा सिंधासवा हिरणीयान की भुमि का कब्जा ग्राम पंचायत को बाद अतिक्रमण मुक्त भुमि का करवाया गया। 

रेल नहीं लगी तो मुश्किल!

रेल नहीं लगी तो मुश्किल!

बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर जिले में यह पहली मर्तबा है कि किसी परीक्षा को लेकर अतिरिक्त रेल चलाने की नौबत आ रही है। परीक्षार्थी इतने अधिक हो गए है कि प्रशासन को विश्वास हो गया है कि कितनी भी बसें लगा लें पार पड़ना मुश्किल है। ऎसे में रेलवे से अतिरिक्त रेल की मांग की गई है। इधर रेलवे ने यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि प्रशासन ने हमें बताने में देरी कर दी।

प्रदेश में इस बार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सर्वाधिक आवेदन बाड़मेर जिले में है। 1 लाख 11 हजार 599 आवेदकों ने बाड़मेर केन्द्र मांगा है। इतने परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम करना बड़ा प्रश्न बना हुआ है। जिला प्रशासन ने इसके लिए 176 परीक्षा केन्द्र बना लिए है। जिला मुख्यालय और नगरपालिका क्षेत्र को छोड़ छोटे कस्बों और गांवों में भी परीक्षा केन्द्र है। केन्द्र तो हो गए है लेकिन यहां परीक्षार्थियों का पहुंचना और परीक्षा से पहले और बाद में किसी तरह का हुड़दंग नहीं हों इसके लिए व्यवस्था करना मुश्किल है। इसको लेकर तमाम जतन किए जा रहे है।

रेल मांगी
जिला प्रशासन की ओर से 2 जून की परीक्षा के मद्देनजर रेलवे से मांग की गई है कि इस दिन बाड़मेर जोधपुर के दरम्यान अतिरिक्त रेल चलाई जाए जो परीक्षा समय के पूर्व आए और बाद में जाए। इस रेल में परीक्षार्थी बड़ी संख्या में होने से अन्य यात्रियों को भी परेशानी नहीं होगी और परिवहन को लेकर बड़ी समस्या का समधान हो जाएगा। बाड़मेर, बायतु, बालोतरा से करीब पैंतीस हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उसमें से आधे परीक्षार्थी जोधपुर मार्ग के होंगे। इतने सारे परीक्षार्थियों के आवागमन का एकमात्र साधन रेल ही हो सकता है।

नहीं है रोडवेज सुविधा
बाड़मेर में रोडवेज की सुविधा इतनी नहीं है। करीब सौ बसों के फेरे पूरे जिले मे हो रहे है। जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर आधा आधा घंटा से बस है। एक बस में पचास सवारी भी जाए तो पंद्रह बीस हजार सवारियों के लिए बसें लगाना मुश्कि हो जाएगा।

मांग की है
प्रशासन ने रेलवे से मांग की है कि अतिरिक्त रेल दी जाए। जो जोधपुर से बाड़मेर के बीच चले। इससे परिवहन संभव हो पाएगा।
अरूण पुरोहित
अतिरिक्त जिला कलक्टर

नहीं दे पाएंगे
जिला कलक्टर को बता दिया है कि रेल नहीं मिल पाएगी। हमें समय पर सूचित नहीं किया गया,इस कारण प्रबंध नहीं हो पा रहा है।
राजेन्द्र जैन
मण्डल रेल प्रबंधक जोधपुर

परीक्षा के दिन फोटो स्टेट मशीन पर प्रतिबंध

परीक्षा के दिन फोटो स्टेट मशीन पर प्रतिबंध

बाड़मेर । तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के मद्देनजर 2 जून को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक फोटो स्टेट मशीन व प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों पर प्रतिबंध रहेगा। जिला कलक्टर डा. वीणा प्रधान ने बताया कि जिला मुख्यालय, पंचायत समिति बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमन्ना, सिवाना में उक्त परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि उक्त आदेश का सभी फोटो स्टेट मशीन मालिकों को अनिवार्यरूप से पालन करना होगा। दो जून शाम पांच बजे के बाद उक्त आदेश स्वत: रद्द हो जाएगा।

आईओसी प्लांट में आग,दो झुलसे

आईओसी प्लांट में आग,दो झुलसे
जयपुर। जयपुर में इण्डियन ऑयल कम्पनी के बोटलिंग प्लांट में सोमवार को आग लगने से दो कर्मचारी झुलस गए। दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक टैंकर से गैस निकालते समय चिंगारी निकलने से आग लग गई।

पाइप फटने से लगी आग
सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब दस बजे प्लांट के टैंक से टैंकर में गैस भरते समय प्रेशर के कारण पाइप हट गया, जिससे आग लग गई। मौके पर मौजूद वाहन चालक अनिल पांडे व वीरेंद्र आग की चपेट में आकर झुलस गए। आग की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग ने तीन दमकलें मौके पर भिजवाई लेकिन प्रबंधन ने उन्हें रिहर्सल का हवाला देकर अंदर नहीं जाने दिया।

सिविल डिफेंस वालों को भी बाहर ही रोक दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आईएल जाट ने बताया कि आईओसी प्रशासन ने रिहर्सल का नाम लेकर दमकलों को बाहर ही रोक दिया था। बाद में आईओसी प्रबंधन ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पा लेने की बात कही।

सप्ताह भर से खराब था वाल्व
सूत्रों के अनुसार गैस टैंक से टैंकर में गैस डालने के दौरान उपयोग में लिया जाने वाला वाल्व काफी टाइम से खराब था। आईओसी प्रशासन का कोई भी व्यक्ति गैस फिलिंग का कार्य नहीं करता था। टैंकर के चालक व खलासी ही वाल्व से पाइप अटैच कर गैस भरते थे। चालकों ने इस संबंध में आईओसी प्रशासन को शिकायत भी की थी।

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 28 मई, 2012 प्रशासन की बात


तापघात से एहतियात बरतने के निर्दश 

बाडमेर, 28 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भीशण गर्मी के मद्दे नजर जिले में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिक बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि यह समय पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्टॉफ को मुख्यालय पर रहकर मुश्तैदी के साथ कार्य करने हेतु पाबन्द करे ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें। 
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। उन्होने इन दिनों पड रही भंयकर गर्मी के मद्दे नजर तामघात से एहतियात बरतने के लिए जरूरी बन्दोबस्त करने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य समय पर हासिल करने के निर्दो दिए। 
बैठक में उन्होने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। 
बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नरेगा योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास, इन्दिरा आवास लिन्टन लेवल तक बन गए है या नहीं, इस संबंध में भौतिक सत्याकर कर एक सप्ताह में रिपोर्ट भिजवाने के निर्दो दिए। बैठक में कृशि, पाु चिकित्सा, रसद वितरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 


तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा सुव्यवस्थित सम्पादित करवाने 
के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा 


बाडमेर, 28 मई। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से परीक्षा सम्पादित करवाने कें लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। 
इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने परीक्षा से जुडे अधिकारियों को पूर्ण पारदिर्ता एवं संवेदनाीलता के साथ परीक्षा कार्य को इंजाम देने के लिए सभी आवयक व्यवस्थाएं सुनिचित करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि 2 जून को लेवल ए की परीक्षा एसटीसी धारियों के लिए प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा लेवल बी की परीक्षा बीएड धारियों के लिए दोपहर 3.00 से सायं 5.00 बजे तक आयोजित होगी। लेवल ए की परीक्षा कुल 158 केन्द्रों पर बाडमेर, बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमना केन्द्रों पर आयोजित होगीे। इसी प्रकार लेवल बी की परीक्षा कुल 176 केन्द्रों पर बाडमेर, बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमना व सिवाना केन्द्रों पर आयोजित होगी। 
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर बैठक व्यवस्था, छाया, पेयजल सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिचित करवाने के निर्दो दिए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था के संबंध में धर्मालाओं, गेस्ट हाउस आदि की सूची चस्पा करने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पंचायत समिति मुख्यालय पर टेन्ट लगाने तथा पानी के टैंकर रखवाने को कहा। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा में पारदिर्ता तथा अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। साथ ही उन्होने बताया कि 2 जून को बाडमेर जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमना व सिवाना में प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक फोटो स्टेट माीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबन्धित करने के आदो जारी किए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के केन्द्राधिक्षकों की 30 मई को बैठक आयोजित कर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिचित करवाने के निर्दो दिए है। उन्होने परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टोन आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिचत करने तथा इन स्थानों पर कन्ट्रोल रूम व पुलिस कन्ट्रोल रूम के नम्बर लिखवाने के निर्दो दिए ताकि परीक्षार्थी उसका उपयोग कर सकें। बैठक में परीक्षा के मद्दे नजर परिवहन, भोजन, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा कर समुचित व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए गए। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने पंचायत समिति मुख्यालय पर मेडिकल स्टाफ तथा पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध रखने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने परीक्षा से जुडे विभिन्न सुझाव रखें। 
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने परीक्षा संबंधी बारीकियों एवं परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार के साथ जानकारी दी। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा ने पुलिस इन्तजामों से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने परीक्षा के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत कराया। 
बैठक में संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं परीक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 

दक्षिण कमान चिल्ड्र्न एडवेंचर कैम्प माउंट आबू में प्रारंभ


दक्षिण कमान चिल्ड्र्न एडवेंचर कैम्प माउंट आबू में प्रारंभ 

भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं को कायम रखते हुए साहसिक उत्तेजनापूर्ण जिंदगी पर आधारित एक चिल्ड्र्न एडवेंचर कैम्प सेना की स्थानीय इकाई द्वारा माउण्ट आबू की मनमोहक वातावरण के बीच दक्षिणी कमान में सेवारत सैनिकों के आश्रितों के लिए आयोजित किया जा रहा है। दस दिन के इस कैम्प में करीब 80 लड़केलड़कियाँ हिस्सा ले रहे हैं तथा यह कैम्प 28 मई से 6 जून तक संचालित किया जायेगा। इस कैम्प में विश्व शांति का संदेश देते हुए हर्ष व उल्लास के साथ इस कैम्प का उद्घाटन आर्मी कमाण्डर की तरफ से जम्मू एण्ड कश्मीर लाईट इंफैन्ट्री बटालियन के कमान अधिकारी द्वारा किया गया। 

इस वार्षिकी कैम्प में प्रकृति से परिपूर्ण कार्यक्रम तथा माउण्ट आबू के प्रभावित करने वाले पर्यावरण में उत्साहजनक व बहुमुखी कि्रयाकलाप पर ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा प्रकृति की ओर रूचि में ब़ोतरी के साथसाथ प्राकृतिक चुनौतियों का सामना भी विभिन्न प्रतियोगियों द्वारा करवाया जाता है। इस कैम्प में उत्तेजित करने वाले सुनिश्चित कार्यक्रमों से अवगत कराया जाता है जिसमें बाहरी खेल, फायरिंग, घुड़सवारी, रॉक क्लाईम्बिंग, रपलिंग, बोटिंग, ट्रेक्किंग और योगा आदि तथा आंतरिकत गतिविधियाँ जैसे डिबेट ;वादविवाद प्रतियोगिताद्ध, पेंटिंग तथा व्यक्तित्व का विकास करने वाले अन्य कार्यक्रमों से भी अवगत कराया जाता है। 

इस कैम्प का आयोजन प्रशिक्षित एवं बहुत अनुभवी अधिकारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। इससे बच्चों को अरावली की प्रकृति, जीवजन्तुओं तथा पेड़पौधों से परिचित होने का अवसर मिलेगा। बच्चों में आत्मविश्वास, सुदृ़ व्यक्तित्व, पूर्ण गुणवत्ता प्रदान करना और देश का बेहतरीन नागरिक बनाना ही इस कैम्प का केन्द्र बिन्दु है। 

साइबर गिरोह ने किसान से ठगे 81 लाख रुपए



साइबर गिरोह ने किसान से ठगे 81 लाख रुपए
फिरोजपुर इंटरनेट के माध्यम से एक किसान से 81 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुक्तसर के पीडि़त किसान गुरभगत सिंह की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान बोबी फ्रैंक, मार्टिन, एलेक्स, सिंदे सिमरे, एसके फैजल और अनिल वास्तवा के रूप में हुई है। अब पुलिस साइबर सैल की मदद से यह पता लगाने में जुट गई है कि ये लोग इस समय कहां हैं। थाना छावनी को दी शिकायत में गुरभगत सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले धान रोपाई से पहले उसे किसी ने सलाह दी कि इंटरनेट के माध्यम से विदेशी बीज मंगवाओगे तो फसल अच्छी होगी। उसने इंटरनेट पर इस संबंधी जानकारी जुटानी शुरू की तो देखते ही देखते वह नटवरलालों के जाल में फंसता चला गया। गुरभगत ने बताया कि आरोपियों ने सर्वप्रथम उससे बीज भेजने के नाम पर लाखों रुपए एक बैंक अकाउंट में जमा करवाए और उसके एवज में बीज भेज दिए। इसके बाद जब उसने विदेश जाने के लिए दोबारा साइट पर संपर्क किया तो उससे और पैसे मांगे गए ताकि वे उसे डॉलर भेज सकें। गुरभगत सिंह ने जब यह पैसे आरोपियों द्वारा बताए गए एक अन्य बैंक अकाउंट में जमा करवाए तो उसे कुछ ब्लैक डॉलर प्राप्त हुए। जब उसने इन डॉलरों संबंधी उनसे पूछा तो उन्होंने डॉलर धोने के लिए केमिकल भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की। गुरभगत का आरोप है कि कुल मिलाकर वह 81 लाख रुपए जमा करवा चुका है लेकिन उसे कुछ नहीं मिला।

नौनिहालो को मिलेगी उरमूल से खिलोनो की सौगात


नौनिहालो को मिलेगी उरमूल से खिलोनो की सौगात 




जैसलमेर उरमूल ट्रस्ट और सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से संचालित बाल स्वास्थ्य हेतु सामुदायिक साक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत चयनित आदार आंगनबाडीयों के प्रभावी उपयोग हेतु खिलौने और िक्षाप्रद चार्ट प्रदान करवाये जा रहे है। इस कार्यक्रम का शुभांरम्भ बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीउम्मेदसिंह भाटी द्वारा बड़ाबाग आंगनबाडी केन्द्र मंगलवार 29 मई को किया जायेगा। 


उरमूल के परियोजना निरीक्षक पंकज केवलिया ने बताया कि इसी तरह के कार्यक्रम मसुरडी आदि चयनित आर्दा आंगनबाडीयों पर किये जायेगंें। 

जैसलमेर पुलिस ने विभिन्न मामलो में सात आरोपी गिरफ्तार किये


जैसलमेर पुलिस ने विभिन्न मामलो में सात आरोपी गिरफ्तार किये 


अवैध अंग्रेजी शराब रखने एवं विक्रय करते एक  गिरफतार 


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस की तत्परता से जिले में विभिन्न अपराधो में लिप्त सात जानो को गिरफ्तार किया गया हें पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में जरिये मुखबिर ईतला मिलने पर शोभसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त यूनियन चौराहा, जैसलमेर से मूलदान चारण नि0 बबर मगरा जैसलमेर के कब्जा से 09 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफतार किया गया। 


अवैध रूप से अफीम का परिवहन करते एक  गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में हमीरसिंह उनि पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त जरिये मुखबिर ईतला के गॉव रामदेवरा में अवैध रूप से अफीम रखने एवं परिवहन करते पप्पू पुत्र रामकिशोर खाती उम्र 57 साल नि0 गरोट पुथा गरोट जिला मदसौर एमपी को एनडी एण्ड पीएस एक्ट के गिरफतार किया गया। गिरफतार मुलजिम से पुछताछ जारी है। 


 लपकागिरी करते दो  लपके पुलिस की गिरफ्त में 


जैसलमेर ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में लपको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में अलगअलग जगह पर 02 लकपो को गिरफतार किया। जिसमें रमेश कुमार हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गडीसर चौराहा के पास विदेशी पर्यटको परेशान करते पाये जाने पर मगनखॉ को गिरफतार किया गया इसी प्रकार प्रेमशंकर हैड कानि0 पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा सेक्टर हैड क्वार्टर बीएसएफ के सामने गाडी का पिछा कर पर्यटको को परेशान करते हुए सुभानखॉ को गिरफतार किया गया। बाद में दोनो को पुलिस जमानत पर रिहा किया गया। 




चिकित्सालय के पास धुम्रपान सामग्री बेचता एक  गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में प्रयाग भारती सउनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त करते जवाहर चिकित्सालय के पास धुम्रपान सामग्री बेचते हुऐ पुरूषोतम खत्री नि0 गॉधी कॉलोनी जैसलमेर को गिरफतार किया गया। जहॉ से उसको पुलिस जमानत पर रिहा किया गया। 


 शांति भंग के आरोप में दो  गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कस्बा जैसलमेर में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में हाजीखॉ पुत्र नेक मोहम्मद मुसल0 नि0 ब्बि पाडा, जैसलमेर एवं तनसिंह पुत्र मुरलीधरसिंह हजुरी नि0 गोडा पाडा जैसलमेर को आम्बाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया

महिला की हत्या के आरोप में सौतन गिरफ्तार


महिला की हत्या के आरोप में सौतन गिरफ्तार

मेड़ता रोड करीब आठ माह पूर्व विवाहिता की गला घोटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसकी सौतन प्रियंका उर्फ पिंकी जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी दातारसिंह ने बताया कि सुशीला की हत्या के आरोप में आठ माह से फरार करासोडा निवासी प्रियंका उर्फ पिंकी जाट (27) को गिरफ्तार किया है। सोमवार को मेड़ता न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह है मामला: ढाढ़रिया कलां निवासी जयराम जाट (51) ने रिपोर्ट पेश कर बताया की उसकी पुत्री सुशीला (24) का विवाह दस वर्ष पूर्व डाबरियानी निवासी रामचंद्र जाट के साथ किया था। किसी बीमारी के कारण उसकी पुत्री विकलांग हो गई। वह काफी वर्षों से पीहर- ससुराल के बीच आना जाना ही करती रही है। उसकी पुत्री विकलांग होने के कारण आरोपी पति रामचन्द्र ने करासोड़ा निवासी पिंकू के साथ दूसरी शादी भी करीब सात वर्ष पूर्व कर ली। 31 अगस्त की दोपहर करीब साढ़े तीन- चार बजे डाबरियानी से फोन आया कि सुशीला की तबियत ठीक नहीं है। इस पर वह डाबरियानी गया तो सुशीला घर में आंगन में पड़ी थी। गले पर दबाने जैसे निशान थे तब शक हुआ कि उसे गला घोटकर मारा गया है। पति रामचन्द्र, ससुर शिवलाल, सास तीजादेवी, दूसरी पत्नी पिंकू ने मिलकर गला घोटकर उसकी पुत्री की हत्या की है।

पहले हुए थे तीन गिरफ्तार

विवाहिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने डाबरियानी निवासी उसके पति फौजी रामचन्द्र ,ससुर शिवकरण (56) व सास तिजनी देवी (54) जाट को गिरफ्तार किया था। वह अभी जेल में है।