साइबर गिरोह ने किसान से ठगे 81 लाख रुपए
फिरोजपुर इंटरनेट के माध्यम से एक किसान से 81 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुक्तसर के पीडि़त किसान गुरभगत सिंह की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान बोबी फ्रैंक, मार्टिन, एलेक्स, सिंदे सिमरे, एसके फैजल और अनिल वास्तवा के रूप में हुई है। अब पुलिस साइबर सैल की मदद से यह पता लगाने में जुट गई है कि ये लोग इस समय कहां हैं। थाना छावनी को दी शिकायत में गुरभगत सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले धान रोपाई से पहले उसे किसी ने सलाह दी कि इंटरनेट के माध्यम से विदेशी बीज मंगवाओगे तो फसल अच्छी होगी। उसने इंटरनेट पर इस संबंधी जानकारी जुटानी शुरू की तो देखते ही देखते वह नटवरलालों के जाल में फंसता चला गया। गुरभगत ने बताया कि आरोपियों ने सर्वप्रथम उससे बीज भेजने के नाम पर लाखों रुपए एक बैंक अकाउंट में जमा करवाए और उसके एवज में बीज भेज दिए। इसके बाद जब उसने विदेश जाने के लिए दोबारा साइट पर संपर्क किया तो उससे और पैसे मांगे गए ताकि वे उसे डॉलर भेज सकें। गुरभगत सिंह ने जब यह पैसे आरोपियों द्वारा बताए गए एक अन्य बैंक अकाउंट में जमा करवाए तो उसे कुछ ब्लैक डॉलर प्राप्त हुए। जब उसने इन डॉलरों संबंधी उनसे पूछा तो उन्होंने डॉलर धोने के लिए केमिकल भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की। गुरभगत का आरोप है कि कुल मिलाकर वह 81 लाख रुपए जमा करवा चुका है लेकिन उसे कुछ नहीं मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें