सोमवार, 28 मई 2012

भारत-म्यांमार: 12 समझौते पर हुए हस्ताक्षर

भारत-म्यांमार: 12 समझौते पर हुए हस्ताक्षर
नेपिदा। म्यांमार दौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व म्यांमार के राष्ट्रपति थेन सेन के बीच हुई बातचीत के बाद भारत और म्यांमार ने सोमवार को 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

समझौते में भारतीय आयात-निर्यात बैंक और म्यांमार फॉरेन ट्रेड बैंक के बीच 50 करोड़ डॉलर के एक ऋण के लिए सहमति पत्र, सीमावर्ती क्षेत्र विकास और हवाई सेवा विकास, म्यांमार इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एडवांस सेंटर फॉर एग्रिकल्चर रिसर्च एंड एजुकेशन, येजिन एग्रिकल्चर युनिवर्सिटी स्थापित करने, चावल जैव उद्यान, सीमावर्ती बाजारों की स्थापना और एक संयुक्त व्यापार एवं निवेश मंच से सम्बंधित मसलों पर हस्ताक्षर हुए।

इसके अलावा दोनों देशों के बीच 2012-15 तक सांस्कृतिक आदान प्रदान के एक कार्यक्रम पर भी सहमति बनी। रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान आईडीएसए और म्यांमार इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज एमआईएसआईएस के बीच सहयोग से सम्बंधित एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय तथा दागोन युनिवर्सिटी, यंगून के बीच तथा विश्व मामलों की भारतीय परिषद आईसीडब्ल्यूए व एमआईएसआईएस से सम्बन्घित समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें