जिला कलक्टर शुचि त्यागी की रात्रि चौपाल खूब जमी
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी ने तोड़ दिया रिकार्ड
समस्याओं पर हुई त्वरित कार्यवाही ने ग्रामीणों को दिया दिली सुकून
जैसलमेर, 19 मई/जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत देवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार रात जिला कलक्टर शुचि त्यागी की रात्रि चौपाल खूब जमी और अपनी कई समस्याओं के हाथों हाथ समाधान की कार्यवाही देखकर ग्रामीणों ने ख़ासा सुकून पाया।
देवा में हुई रात्रि चौपाल ने जैसलमेर जिले में जिला कलक्टरों की अब तक की रात्रि चौपालों के सारे पिछले रिकार्ड तोड़ दिए। किसी जिला कलक्टर की यह पहली रात्रि चौपाल थी जिसमें इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा रहा। इसमें देवा ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों के ग्रामीण भी खूब मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने हर समस्या को तसल्ली से सुना
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने तीन घण्टे से ज्यादा समय तक ग्रामीण नरनारियों से मुखातिब होते हुए एकएक कर उनकी समस्याओं को तसल्ली से सुना तथा मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्या समाधान की राह खोजी और जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में प्रधान मूलाराम चौधरी सहित जिले के प्रशासनिक और विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
ग्रामीणों की समस्याओं का खात्मा जल्द
देवा की रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर के समक्ष अपनी पीड़ाओं और समस्याओं को अभिव्यक्त कर ग्रामीण भी खुश हो उठे। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए ही ग्रामीणों के द्वार पर है और ग्रामीणों तथा ग्रामों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर जल्द निराकरण किया जाएगा।
कई समस्याओं के समाधान के निर्देश
देवा की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष खुलकर अपनी समस्याओं को रखा, शिकायत भरे प्रार्थना पत्रा सौंपे और जमीनी हकीकत से रूबरू कराया।
ग्रामीण जवाहरदास साध(रामावत) ने बताया कि उसके परिवार में लाऔलाद पत्नी चन्दू वृद्घावस्था में है तथा दोनों को वृद्घावस्था पेंशन स्वीकृत कराने और राशन कार्ड बनवाए जाने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
कब्जा हटाएं, सफाई कराएं
रात्रि चौपाल में सरपंच सोनाराम ने देवा बस स्टैण्ड पर बने विश्राम भवन से अतिक्रमण हटवा कर वापस बहाल करने तथा राहगीरों के लिए इसका उपयोगी बनाने तथा इसके आगे कूड़ेकचरे से भरे सार्वजनिक मूत्रालय से हो रही परेशानियों को समाप्त कराने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए। गांव के रिडमलराम पुत्रा खंगाराराम मेघवाल ने स्वयं को मानसिक रोग से ग्रस्त व नि:शक्तता श्रेणी में बताते हुए पेंशन स्वीकृत करने का आग्रह किया और कहा कि उसकी माताजी भी वृद्ध है।
खेलने के लिए मैदान जरूरी
ग्रामीण युवाओं की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्रा में बताया गया कि गांव में खोल मैदान क्षतिग्रस्त है तथा दो वर्ष पूर्व बना स्टेडियम भी खराब हो चला है। इसे देखते हुए खेल मैदान बनवाया जाए ताकि गांव के युवाओं और बच्चों को खेलने की सुविधा मुहैया हो सके।
सड़क, पुल मरम्मत एवं डामरीकरण करें
सरपंच तथा नवयुवक मण्डल देवा ने देवा से बरमसर फाटा तक सड़क एवं पुल मरम्मत कराने की मांग करते हुए जिला कलक्टर को बताया कि देवा से आठ किमी दूर जैसलमेर की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है तथा देवा से बरमसर फाटा तक सड़क की ग्रवल पट्टी कई जगह टूटी हुई है, गड्े बन गए हैं और मार्ग पर अवस्थित पुल की मरम्मत नहीं हो पाने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
इसी प्रकार देवा ग्राम पंचायत अन्तर्गत आसदे की ाणी की कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग करते हुए सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की वजह से कई परेशानियां हो रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पानी की दो टंकियां भी बनाई हुई हैं लेकिन इनसे पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जैसलमेर से जेठवाई, हड्डा, श्री कालेडूंगरराय मन्दिर व काणोद सड़क पर जगहजगह खड्डे होने तथा सड़क खराब होने की बात कहते हुए सुधार का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए।
कनेक्शन नहीं होने पर बिल आना गलत
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर के समक्ष बिजली अव्यवस्थाओं को लेकर कई शिकायतें आयी जिनमें जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। देवा के बीपीएल भगवानाराम ने बताया कि कनेक्शन के बगैर उनके वहां बिजली का बिल आ रहा है। इसी प्रकार आसदे की ाणी गांव के इब्राहिम खां ने बताया कि उसके घर पर बिजली कनेक्शन है ही नहीं लेकिन उसके नाम से बिजली का बिल जरूर आ रहा है। ग्रामीण दाउद खां ने जिला कलक्टर को जानकारी दी कि आसदे की ाणी में पिछले एक माह से बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी हो रही है। देवा गांव के खुसालाराम मेघवाल ने शिकायत की कि उसके घर बिजली का बिल खूब आ गया है जबकि खपत नगण्य है। उसने मीटर रीडिंग में सुधार करने लिए उसने आग्रह किया। ग्रामीणों ने आए दिन फाल्ट को देखते हुए देवा जीएसएस से देवा तक अलग बिजली लाईन दिलवा कर समस्या के स्थायी समाधान का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि ऐसी छोटीछोटी समस्याओं के निराकरण के लिए बिल्कुल देरी नहीं होनी चाहिए।
पेयजल मुहैया कराएं
ग्रामीणों ने देवालाखा लाईन पर बनी टंकी टूट जाने से उत्पन्न पेयजल समस्या के समाधान की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को टंकी मरम्मत कर पेयजल मुहैया कराने को कहा।
देवा ग्राम पंचायत अन्तर्गत बासुरी ाणी(रतनुराम की ाणी) में पानी की टंकी जीएलआर बनाने की मांग ग्रामीणों ने की और जिला कलक्टर को बताया कि इस बारे में लगातार कई माहों से मांग हो रही है मगर अब तक पानी की व्यवस्था नहीं हो पाने से ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूलें खुलें, क्रमोन्नत हों
देवा की रात्रि चौपाल में सरपंच सोनाराम एवं ग्रामीणों ने आसदे की ाणी में प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करने का आग्रह करते हुए जिला कलक्टर को बताया कि पांचवी पास कर लेने के बाद बच्चे इसलिए आगे नहीं पॄ पाते क्योंकि उन्हें दस किलोमीटर पैदल चलकर देवा के स्कूल में जाना पड़ता है। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारीप्रारंभिक को इस बारे में कार्यवाही के लिए कहा।
इसी प्रकार मोहम्मद की ाणी में स्कूल खोलने की मांग भी की गई और कहा गया कि गांव से देवा स्कूल दस किलोमीटर दूर पड़ती है।इसी प्रकार देवा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जाने की मांग भी सामने आयी।
भुगतान शीघ्र कराएं
देवा आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए पोषाहार आपूर्ति करने वाली संस्था इन्दिरा गांधी स्वयं सहायता समूह ने करीब चार से भुगतान अक होने की बात कहते हुए जिला कलक्टर से भुगतान कराने का आग्रह किया। इस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए। आसदे की ाणी में एएनएम लगाए जाने की मांग भी की गई।
महानरेगा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से ग्राम पंचायत देवा अन्तर्गत आसदे की ाणी में महानरेगा के अन्तर्गत भ्रष्टाचार की शिकायत की और बताया कि मजदूर अपनी टॉस्क के अनुसार कार्य करते हैं और मौके पर काम भी होता है। लेकिन कनिष्ठ अभियंता द्वारा प्रति मस्टररोल हर श्रमिक से सौसौ रुपए की मांग यह धमकी देते हुए की जाती है कि पैसे नहीं दोगे तो रेट जीरो च़ा दूंगा। ग्रामीणों ने काम और पखवाड़ों की पूरी जानकारी भी दी।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने इस मामले को अत्यन्त गंभीर बताया और तहसीलदार को निर्देश दिए कि जांच कर सात दिन में रिपोर्ट दें। उन्होंने सभी संबंधितों को ब्लेकलिस्टेड करने के निर्देश दिए और कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने को कहा।
खादबीज प्रबन्ध करे सहकारी क्षेत्रा
ग्रामीणों ने देवा की एक किमी परिधि में ईट भट्टों की वजह से निकलने वाले धूंए से फैल रहे प्रदूषण और ग्रामीणों को हो रही परेशानी के बारे में बताया।
ग्रामीणों ने देवा के कॉपरेटिव भवन से ही खादबीज मुहैया कराने का आग्रह किया और बताया कि इसके अभाव में शहर जाकर महंगे भावों में खादबीज की व्यवस्था करनी होती है। इस बारे में स्थानीय व्यवस्था के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा गया।
सतर्कता में दर्ज हुए कई गंभीर मामले
गांव के दलपतराम ने अनुसूचित जाति की आंगनबाड़ी में अजा महिला को लगाए जाने का आग्रह किया और बताया कि देवा में एक ही परिवार के लोग विभिन्न सरकारी कामों में लगे हुए हैं। जिला कलक्टर ने यह मामला सतर्कता में दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार देवा निवासी मीरा पत्नी स्व. कस्तुराराम माली (95 वर्ष) ने जिला कलक्टर को प्रस्तुत प्रार्थना पत्रा में अवगत कराया कि उसे पीपीओ पी 14620 से सात सौ पचीस रुपए प्रतिमाह पेंशन स्वीकृत है लेकिन अगस्त 2011 से फरवरी 2012 तक उसे मात्रा पाँच सौ रुपए प्रतिमाह ही मिले हैं। जिला कलक्टर ने यह मामला भी सतर्कता में दर्ज कर दिया।
ग्राम देवा में शराब ठेके पर निर्धारित समय के अलावा भी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने मोहनग़ पुलिस थानाधिकारी को निर्देश दिए।
जिला परिषद अधिकारियों को सौंपी जाँचें
गांव के दो जनों नग्गाराम एवं दीपाराम माली ने वर्ष 2007 में शौचालय एवं वाचनालय मंजूर होने पर पहली किश्त 6 हजार रुपए में से आधी राशि मिल पाने तथा बकाया पन्द्रह हजार रुपए किश्त भुगतान अब तक प्राप्त नहीं होने की शिकायत की, इस पर त्यागी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए।
गांव के दीनाराम मेघवाल ने जिला कलक्टर को बताया कि वित्तीय वर्ष 200809 में पंचायत समिति मद से टीएफसी योजना में शौचालयमूत्रालय स्वीकृत हुआ तब प्रथम किश्त के रूप में 8 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद कार्यपूर्णता प्रमाण पत्रा सौंपे दो साल हो गए हैं लेकिन पंचायत समिति ने अब तक शेष भुगतान नहीं किया है। इस पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच सौपी है।
भूमि आवंटन प्रक्रिया शुरू हो
ग्रामीण जितेन्द्र कुमार निवासी मोहनग़ ने जिला कलक्टर को भूमि सामान्य आवंटन के लिए कागजात पेश किए और आवंटन की मांग की। इसी प्रकार ऊगाराम ने उसके मुरब्बे से वन विभाग को बेदखल कर बोवनी की अनुमति देने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने उपनिवेशन के अतिरिक्त आयुक्त को निर्देश दिए। इसी प्रकार सरपंच एवं ग्रामीणों ने उप निवेशन में सन 2004 में सामान्य आवंटन की करीब 300 फाइलें जमा होने की बात बतायी और जल्द से जल्द आवंटन प्रक्रिया आरंभ कर मुरब्बों का आवंटन कराने का आग्रह किया।
देवा में अजाजजा के निर्धारित श्मशान घाट का रास्ता दिलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से शव यात्रा ले जाने में परेशानियां होती हैं। जिला कलक्टर ने इसे गंभीर बताते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
--000---