रविवार, 20 मई 2012

झोंपे में जली महिला



 झोंपे में जली महिला
loading... 
पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया

बाड़मेर . कल्याणपुर क्षेत्र के जास्ती गांव में स्थित मेघवालों की ढाणी में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में झोंपे में जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस बारे में प्रशासन को सूचना दी। जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार जेती (22) पत्नी मुन्नाराम मेघवाल के मेघवालों की ढाणी में स्थित एक झोंपे में जलने की सूचना मिली। इस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी कमलेश आबूसरिया, डिप्टी रामेश्वरलाल, कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर मेघवाल समाज के लोग और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं दूसरी ओर मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया।

चचेरे भाई ने कराया मामला दर्ज: मृतका के भाई ओमाराम पुत्र गिरधारीराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी चचेरी बहिन जेती की शादी तीन साल पहले जास्ती निवासी मुन्नाराम मेघवाल से हुई थी। शादी के बाद उसकी बहिन को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। शुक्रवार रात उसे जला मौत के घाट उतार दिया।


जताया हत्या का संदेह: मृतका के पीहर पक्ष वालों ने उसके पति व ससुराल वालों पर मृतका को शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देने व दहेज के लिए हत्या करने का संदेह जताते हुए डीएसपी रामेश्वरलाल से जांच कराने की मांग की।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर


शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर
वृत्ताधिकारी ने ली क्षेत्र के थानाधिकारियों की बैठक

.

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई द्वारा जारी निर्देशों की पालना में पोकरण व़ृत्ताधिकारी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थानाधिकारियों की शनिवार को वृत्ताधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक के अवसर पर वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार क्षेत्र में की जा रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस को कई बड़ी सफलताएं मिली हंै। उन्हीं के निर्देशानुसार आगे भी यह नाकाबंदी का कार्यक्रम जारी रखने के संबंध में विभिन्न थानों के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना करते हुए पद प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उनके चालान काटे जाएंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाकर कानून व्यवस्था को लागू करें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गांवों में होने वाले अपराधों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कानून व्यवस्था को लागू करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में गश्त को बढ़ाने तथा हमेशा चौकसी रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पोकरण थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा, नाचना थानाधिकारी गौतम डोटासरा, नोख थानाधिकारी हुकमसिंह, फलसूंड थानाधिकारी कमलकिशोर, सांकड़ा थानाधिकारी मुकेश चावड़ा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

सहेली की पिलाई चाय से बेहोश, एक भाई ने की ज्यादती, दूसरे ने बनाई क्लिपिंग और..!


 
जयपुर.टोंक फाटक बरकत नगर में कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा की सहेली के भाई ने छात्रा से ज्यादती की तथा दूसरे भाई ने उसकी क्लिपिंग बना ली। फिर दोनों भाइयों ने क्लिपिंग को नेट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने शुक्रवार को बजाज नगर थाने में इस्तगासे से मुकदमा दर्ज कराया। जांच एसीपी राजेंद्रसिंह शेखावत कर रहे हैं।

रिपोर्ट में बताया है कि छात्रा का अपने पड़ोस में रहने वाली सहेली पूजा के यहां जाना-आना था। एक दिन सहेली छात्रा को स्कूल से सीधे घर ले गई। घर पर पूजा ने छात्रा को चाय पिलाई। इसके बाद उसे बेहोशी आ गई।

बेहोश होने पर पूजा के भाई राहुल ने छात्रा से ज्यादती की और उसके भाई मनीष ने इसकी क्लिपिंग बना ली। इसके बाद राहुल और मनीष ने क्लिपिंग को नेट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।

यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत, लाश को जूतों से रौंदा?


अमरोहा. यूपी के जेपी नगर जिले में स्‍थानीय पुलिस की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। घटना बीते 15 तारीख की है। यहां 24 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस युवक की लाश के साथ कथित तौर पर जैसा बर्ताव किया, उससे पुलिस के जांच के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं।

बताया जा रहा है कि मौका-ए-वारदात पर एसपी दीपिका गर्ग पुलिस बल के साथ पहुंचीं। मीडिया में आ रही तस्‍वीरों में दिखाया जा रहा है कि एसपी के साथ मौजूद पुलिस इंस्‍पेक्‍टर ने अपने पैरों से लाश को उलट-पलट कर देखा।

हालांकि अब एसपी दीपिका गर्ग ने इस बारे में सफाई दी है। उन्‍होंने कहा कि जैसी तस्‍वीर दिखाई जा रही है वैसा कुछ भी नहीं था। मौके पर मृतक के परिजन और गांववाले भी मौजूद थे। यदि ऐसा कुछ हुआ होता (पुलिस ने जूतों से लाश को रौंदा होता) तो वहां मौजूद स्‍थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया होता। गर्ग ने कहा कि यह तस्‍वीर उस वक्‍त की है, जब लाश के पास पहुंचने की कोशिश की जा रही थी।

दुल्‍हन स्‍टेज पर कर रही थी इंतजार, दूल्‍हे के पिता ने रख दी चेन की डिमांड

'सत्यमेव जयते' का तीसरा एपीसोड लेकर आमिर खान फिर से हाजिर हुए हैं। वह इसमें भारतीय शादी में लड़के वालों की तरफ से लड़की वालों से होने वाले डिमांड यानी दहेज की समस्या पर चर्चा कर रहे हैं।  
इसमें सबसे पहले दिल्ली की कोमल की आपबीती सुनाई गई। कोमल के पिता ने शाही अंदाज में की। कोमल ने नई जिंदगी शुरू की। लेकिन, अमेरिका में बसे पति ने उनका जीना हराम कर दिया।

कोमल ने बताया, 'पहले तो लड़के वालों ने कहा कि उनको सिर्फ लड़की चाहिए। लेकिन, धीरे-धीरे उनकी तरफ से डिमांड आनी शुरू हो गई। इधर शादी हो रही थी उधर ससुर ने सोने की चेन की डिमांड रख दी। पापा ने किसी तरह एरेंज किया और मैं विदा हुई। ससुराल में पहुंचते ही मेरे घरवालों द्वारा दिए गए सामानों का मजाक उड़ाया गया। मां ने मुझे समझाया था कि वहां से झगड़ा करके मत आना। इसीलिए मैं चुप रही। अमेरिका जाने के लिए मेरे पति ने पापा से टिकट खरीदने को कहा। पापा ने पैसे दिए लेकिन पता चला कि मेरे पति को कंपनी ने टिकट दिया था। अमेरिका में जाते ही मेरे पति की डिमांड और बढ़ने लगी और वह मुझपर दवाब डालना शुरू किया। उनका वेतन 35 लाख था फिर भी वह सबकुछ पापा से ही चाहते थे। मुझे ठीक से खाना नहीं देते थे। मैं कमजोर हो गई। वह मुझे नौकरानी कहते थे। उनको मुझसे कोई लेना-देना नहीं था। मुझे टार्चर करते थे। चारदीवारी में मैं अकेली रहती थी। अब वह चाहते थे कि पापा उनको अपना घर दे दे। मैंने उनको मना किया तो मेरे पति मेरा गला दबाने लगे। एक बार तो इतनी जोर से गला दबाया कि मैं लगभग मर गई थी। जब उन्होंने देखा कि मैं मर जाऊंगी तो डर के मारे मुझे छोड़ दिया और जमीन पर धकेल दिया। इसके बाद पति घर से सारा सामान लेकर अलग रहने लगे। मैं उस घर में चार दिनों तक भूखी रही लेकिन पति ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। मुझे वोमेटिंग होने लगी, हाथ-पैर फूल गए तो आखिर में मैंने अमेरिका के वुमन सेल को फोन किया। उस अजनबी देश में मुझे मदद मिली और उसके बाद मैं हिंदुस्तान मां-पापा के पास वापस आई।'

शनिवार, 19 मई 2012

बाड़मेर में धुल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित

बाड़मेर में धुल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित 

बाड़मेर शहर में शनिवार रात को आई अचानक धुल भरी तूफानी आंधी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ .बाड़मेर शहर में रात लगभग नौ बजे तेज़ हवा के साथ अचानक धूलभरी आंधी चलने से आम जन परेशां हो गया ख़ास कर वाहन चालको को खासी परेशानी उठानी पड़ी दिन भर की गर्मी से हालांकि आम जन को काफी रहत मिली मगर तेज़ हवाओं के साथ धुल उड़ने से खाशी परेशानी भी उठानी पडी 

मठाधीश शम्भुनाथ शेलानी पाकिस्तान रवाना हुए

मठाधीश शम्भुनाथ शेलानी पाकिस्तान रवाना हुए 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के मठ चंचल प्राग के मठाधीश शम्भुनाथ्जी शेलानी शनिवार को थार एक्सप्रेस से पकिस्तान के लिए रवाना हुए शेलानी मीरपुर ख़ास स्थित बाबा धर्म्पुरीजी महाराज के दर्शन करने गए हें .सीमावर्ती बाड़मेर जिले के मेघवाल समाज के धर्मगुरु और चंचलप्राग मठ  के मठाधीश शम्भुनाथ शेलानी पकिस्तान पंद्रह दिवस की यात्रा पर शांति का पैगाम लेकर रवाना जुए उनके साथ उनके शार्गिद भी गए हें .शम्भुनाथ्जी के स्थानीय भक्त फकीरा खान ने बताया की शम्भुनाथ्जी उनके गुरु चंचल्नाथ्जी के पाकिस्तान स्थित शार्गिद और मठाधीश बाबा धरमपुरीजी के दर्शन करने के साथ .पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रह रहे उनके अनुयायियों के साथ अपना कुछ वक़्त गुजारने के साथ दोनों देशो के मध्य शांति और अमन का पैगाम लेकर गए हें उलेखनीय हे की चंचल नाथजी  की मडी  के मठाधीश के पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में हज़ारो की तादाद में अनुयायी हें ,जो लम्बे समय से शम्भुनाथ्जी को आमंत्रित कर रहे थे .

जिला कलक्टर शुचि त्यागी की रात्रि चौपाल खूब जमी

 जिला  कलक्टर शुचि त्यागी की रात्रि चौपाल खूब जमी 

बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी ने तोड़ दिया रिकार्ड 

समस्याओं पर हुई त्वरित कार्यवाही ने ग्रामीणों को दिया दिली सुकून 


जैसलमेर, 19 मई/जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत देवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार रात जिला कलक्टर शुचि त्यागी की रात्रि चौपाल खूब जमी और अपनी कई समस्याओं के हाथों हाथ समाधान की कार्यवाही देखकर ग्रामीणों ने ख़ासा सुकून पाया। 
देवा में हुई रात्रि चौपाल ने जैसलमेर जिले में जिला कलक्टरों की अब तक की रात्रि चौपालों के सारे पिछले रिकार्ड तोड़ दिए। किसी जिला कलक्टर की यह पहली रात्रि चौपाल थी जिसमें इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा रहा। इसमें देवा ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों के ग्रामीण भी खूब मौजूद थे। 
जिला कलक्टर ने हर समस्या को तसल्ली से सुना 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने तीन घण्टे से ज्यादा समय तक ग्रामीण नरनारियों से मुखातिब होते हुए एकएक कर उनकी समस्याओं को तसल्ली से सुना तथा मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्या समाधान की राह खोजी और जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में प्रधान मूलाराम चौधरी सहित जिले के प्रशासनिक और विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। 
ग्रामीणों की समस्याओं का खात्मा जल्द 
देवा की रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर के समक्ष अपनी पीड़ाओं और समस्याओं को अभिव्यक्त कर ग्रामीण भी खुश हो उठे। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए ही ग्रामीणों के द्वार पर है और ग्रामीणों तथा ग्रामों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर जल्द निराकरण किया जाएगा। 
 
कई समस्याओं के समाधान के निर्देश 
देवा की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष खुलकर अपनी समस्याओं को रखा, शिकायत भरे प्रार्थना पत्रा सौंपे और जमीनी हकीकत से रूबरू कराया। 
ग्रामीण जवाहरदास साध(रामावत) ने बताया कि उसके परिवार में लाऔलाद पत्नी चन्दू वृद्घावस्था में है तथा दोनों को वृद्घावस्था पेंशन स्वीकृत कराने और राशन कार्ड बनवाए जाने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए। 
कब्जा हटाएं, सफाई कराएं 
रात्रि चौपाल में सरपंच सोनाराम ने देवा बस स्टैण्ड पर बने विश्राम भवन से अतिक्रमण हटवा कर वापस बहाल करने तथा राहगीरों के लिए इसका उपयोगी बनाने तथा इसके आगे कूड़ेकचरे से भरे सार्वजनिक मूत्रालय से हो रही परेशानियों को समाप्त कराने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए। गांव के रिडमलराम पुत्रा खंगाराराम मेघवाल ने स्वयं को मानसिक रोग से ग्रस्त व नि:शक्तता श्रेणी में बताते हुए पेंशन स्वीकृत करने का आग्रह किया और कहा कि उसकी माताजी भी वृद्ध है। 
खेलने के लिए मैदान जरूरी 
ग्रामीण युवाओं की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्रा में बताया गया कि गांव में खोल मैदान क्षतिग्रस्त है तथा दो वर्ष पूर्व बना स्टेडियम भी खराब हो चला है। इसे देखते हुए खेल मैदान बनवाया जाए ताकि गांव के युवाओं और बच्चों को खेलने की सुविधा मुहैया हो सके। 
सड़क, पुल मरम्मत एवं डामरीकरण करें 
सरपंच तथा नवयुवक मण्डल देवा ने देवा से बरमसर फाटा तक सड़क एवं पुल मरम्मत कराने की मांग करते हुए जिला कलक्टर को बताया कि देवा से आठ किमी दूर जैसलमेर की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है तथा देवा से बरमसर फाटा तक सड़क की ग्रवल पट्टी कई जगह टूटी हुई है, गड्े बन गए हैं और मार्ग पर अवस्थित पुल की मरम्मत नहीं हो पाने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। 
इसी प्रकार देवा ग्राम पंचायत अन्तर्गत आसदे की ाणी की कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग करते हुए सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की वजह से कई परेशानियां हो रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पानी की दो टंकियां भी बनाई हुई हैं लेकिन इनसे पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जैसलमेर से जेठवाई, हड्डा, श्री कालेडूंगरराय मन्दिर व काणोद सड़क पर जगहजगह खड्डे होने तथा सड़क खराब होने की बात कहते हुए सुधार का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए। 
कनेक्शन नहीं होने पर बिल आना गलत 
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर के समक्ष बिजली अव्यवस्थाओं को लेकर कई शिकायतें आयी जिनमें जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। देवा के बीपीएल भगवानाराम ने बताया कि कनेक्शन के बगैर उनके वहां बिजली का बिल आ रहा है। इसी प्रकार आसदे की ाणी गांव के इब्राहिम खां ने बताया कि उसके घर पर बिजली कनेक्शन है ही नहीं लेकिन उसके नाम से बिजली का बिल जरूर आ रहा है। ग्रामीण दाउद खां ने जिला कलक्टर को जानकारी दी कि आसदे की ाणी में पिछले एक माह से बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी हो रही है। देवा गांव के खुसालाराम मेघवाल ने शिकायत की कि उसके घर बिजली का बिल खूब आ गया है जबकि खपत नगण्य है। उसने मीटर रीडिंग में सुधार करने लिए उसने आग्रह किया। ग्रामीणों ने आए दिन फाल्ट को देखते हुए देवा जीएसएस से देवा तक अलग बिजली लाईन दिलवा कर समस्या के स्थायी समाधान का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि ऐसी छोटीछोटी समस्याओं के निराकरण के लिए बिल्कुल देरी नहीं होनी चाहिए। 
पेयजल मुहैया कराएं 
ग्रामीणों ने देवालाखा लाईन पर बनी टंकी टूट जाने से उत्पन्न पेयजल समस्या के समाधान की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को टंकी मरम्मत कर पेयजल मुहैया कराने को कहा। 
देवा ग्राम पंचायत अन्तर्गत बासुरी ाणी(रतनुराम की ाणी) में पानी की टंकी जीएलआर बनाने की मांग ग्रामीणों ने की और जिला कलक्टर को बताया कि इस बारे में लगातार कई माहों से मांग हो रही है मगर अब तक पानी की व्यवस्था नहीं हो पाने से ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
स्कूलें खुलें, क्रमोन्नत हों 
देवा की रात्रि चौपाल में सरपंच सोनाराम एवं ग्रामीणों ने आसदे की ाणी में प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करने का आग्रह करते हुए जिला कलक्टर को बताया कि पांचवी पास कर लेने के बाद बच्चे इसलिए आगे नहीं पॄ पाते क्योंकि उन्हें दस किलोमीटर पैदल चलकर देवा के स्कूल में जाना पड़ता है। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारीप्रारंभिक को इस बारे में कार्यवाही के लिए कहा। 
इसी प्रकार मोहम्मद की ाणी में स्कूल खोलने की मांग भी की गई और कहा गया कि गांव से देवा स्कूल दस किलोमीटर दूर पड़ती है।इसी प्रकार देवा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जाने की मांग भी सामने आयी। 
भुगतान शीघ्र कराएं 
देवा आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए पोषाहार आपूर्ति करने वाली संस्था इन्दिरा गांधी स्वयं सहायता समूह ने करीब चार से भुगतान अक होने की बात कहते हुए जिला कलक्टर से भुगतान कराने का आग्रह किया। इस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए। आसदे की ाणी में एएनएम लगाए जाने की मांग भी की गई। 
महानरेगा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं 
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से ग्राम पंचायत देवा अन्तर्गत आसदे की ाणी में महानरेगा के अन्तर्गत भ्रष्टाचार की शिकायत की और बताया कि मजदूर अपनी टॉस्क के अनुसार कार्य करते हैं और मौके पर काम भी होता है। लेकिन कनिष्ठ अभियंता द्वारा प्रति मस्टररोल हर श्रमिक से सौसौ रुपए की मांग यह धमकी देते हुए की जाती है कि पैसे नहीं दोगे तो रेट जीरो च़ा दूंगा। ग्रामीणों ने काम और पखवाड़ों की पूरी जानकारी भी दी। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने इस मामले को अत्यन्त गंभीर बताया और तहसीलदार को निर्देश दिए कि जांच कर सात दिन में रिपोर्ट दें। उन्होंने सभी संबंधितों को ब्लेकलिस्टेड करने के निर्देश दिए और कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने को कहा। 
खादबीज प्रबन्ध करे सहकारी क्षेत्रा 
ग्रामीणों ने देवा की एक किमी परिधि में ईट भट्टों की वजह से निकलने वाले धूंए से फैल रहे प्रदूषण और ग्रामीणों को हो रही परेशानी के बारे में बताया। 
ग्रामीणों ने देवा के कॉपरेटिव भवन से ही खादबीज मुहैया कराने का आग्रह किया और बताया कि इसके अभाव में शहर जाकर महंगे भावों में खादबीज की व्यवस्था करनी होती है। इस बारे में स्थानीय व्यवस्था के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा गया। 
सतर्कता में दर्ज हुए कई गंभीर मामले 
गांव के दलपतराम ने अनुसूचित जाति की आंगनबाड़ी में अजा महिला को लगाए जाने का आग्रह किया और बताया कि देवा में एक ही परिवार के लोग विभिन्न सरकारी कामों में लगे हुए हैं। जिला कलक्टर ने यह मामला सतर्कता में दर्ज करने के निर्देश दिए। 
इसी प्रकार देवा निवासी मीरा पत्नी स्व. कस्तुराराम माली (95 वर्ष) ने जिला कलक्टर को प्रस्तुत प्रार्थना पत्रा में अवगत कराया कि उसे पीपीओ पी 14620 से सात सौ पचीस रुपए प्रतिमाह पेंशन स्वीकृत है लेकिन अगस्त 2011 से फरवरी 2012 तक उसे मात्रा पाँच सौ रुपए प्रतिमाह ही मिले हैं। जिला कलक्टर ने यह मामला भी सतर्कता में दर्ज कर दिया। 
ग्राम देवा में शराब ठेके पर निर्धारित समय के अलावा भी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने मोहनग़ पुलिस थानाधिकारी को निर्देश दिए। 
जिला परिषद अधिकारियों को सौंपी जाँचें 
गांव के दो जनों नग्गाराम एवं दीपाराम माली ने वर्ष 2007 में शौचालय एवं वाचनालय मंजूर होने पर पहली किश्त 6 हजार रुपए में से आधी राशि मिल पाने तथा बकाया पन्द्रह हजार रुपए किश्त भुगतान अब तक प्राप्त नहीं होने की शिकायत की, इस पर त्यागी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए। 
गांव के दीनाराम मेघवाल ने जिला कलक्टर को बताया कि वित्तीय वर्ष 200809 में पंचायत समिति मद से टीएफसी योजना में शौचालयमूत्रालय स्वीकृत हुआ तब प्रथम किश्त के रूप में 8 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद कार्यपूर्णता प्रमाण पत्रा सौंपे दो साल हो गए हैं लेकिन पंचायत समिति ने अब तक शेष भुगतान नहीं किया है। इस पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच सौपी है। 
भूमि आवंटन प्रक्रिया शुरू हो 
ग्रामीण जितेन्द्र कुमार निवासी मोहनग़ ने जिला कलक्टर को भूमि सामान्य आवंटन के लिए कागजात पेश किए और आवंटन की मांग की। इसी प्रकार ऊगाराम ने उसके मुरब्बे से वन विभाग को बेदखल कर बोवनी की अनुमति देने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने उपनिवेशन के अतिरिक्त आयुक्त को निर्देश दिए। इसी प्रकार सरपंच एवं ग्रामीणों ने उप निवेशन में सन 2004 में सामान्य आवंटन की करीब 300 फाइलें जमा होने की बात बतायी और जल्द से जल्द आवंटन प्रक्रिया आरंभ कर मुरब्बों का आवंटन कराने का आग्रह किया। 
देवा में अजाजजा के निर्धारित श्मशान घाट का रास्ता दिलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से शव यात्रा ले जाने में परेशानियां होती हैं। जिला कलक्टर ने इसे गंभीर बताते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
--000--- 

कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध, इससे बचें - शुचि त्यागी


ग्राम्य परिवेश में गूंजा बेटी बचाओ का नारा

कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध, इससे बचें - शुचि त्यागी

देवा में ग्राम्य नर-नारियों ने लिया संकल्प


जैसलमेर, 19 मई/जैसलमेर जिले में कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में अब व्यापक माहौल बनने लगा है तथा हर कहीं बेटी बचाओ का नारा हवाओं में घुलने लगा है। जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई द्वारा इस दिशा में जागरुकता संचार के लिए जारी अभियान जिले केे ग्रामीण क्षेत्रों में रंग ला रहा है और अब ग्रामीण पूरे मन से बेटी बचाओ अभियान के पैगाम को आत्मसात करने लगे हैं।

हाथ उठा कर लिया संकल्प

जैसलमेर जिले के देवा गांव में शुक्रवार रात भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कन्या भ्रूण हत्या को घिनौना कृत्य स्वीकारते हुए हाथ उठाकर इस बात की शपथ ली कि वे इस घृणित काम में किसी भी तरह सहभागी नहीं बनेंगे और ऐसे कामों के समूल उन्मूलन के लिए अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे तथा बेटियों को बचाने के लिए संचालित सभी प्रकार के कार्यक्रमों में पूरे मन से जुडे़ंेगे।

सामाजिक एवं ग्राम्यस्तर पर लाएं जागरुकता

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कन्या भ्रूण हत्या को जघन्य अपराध एवं घृणित कुकर्म बताते हुए ग्रामीणों को बेटियों को बचाने के लिए मार्मिक अपील की और कहा कि ग्रामीणों को सारी स्थितियों को समझना चाहिए और ऐसे पाप कृत्यों से दूर रहना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इससे दूर रखने के लिए सामाजिक एवं ग्राम्य स्तर पर जागरुकता बरतनी चाहिए।

सामाजिक विषमताएं समाप्त करें

अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने लिंगानुपात की बिगड़ती जा रही स्थिति तथा बेटियों के बगैर हो रही सामाजिक विषमताओं का खाका खिंचते हुए इस दिशा में आगे आने का आह्वान ग्रामीणों से किया।

ग्रामीणों को की समझाइश

जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर हुए इस संकल्प कार्यक्रम के आरंभ में जिला पीसीपीएनडीटी की समन्वयक एड्वोकेट श्रीमती रेणु भाटी ने बेटी बचाओ अभियान के जरिये कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध से समाज को बचाने के लिए विस्तार से इस विषय को समझाया।

जैसलमेर प्रधान चौधरी ने दिलायी शपथ

कार्यक्रम में जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संकल्प दिलाया। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ, तहसीलदार नाथुसिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, ग्राम्य जन प्रतिनिधिगण एवं देवा तथा आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए ग्रामीण नर-नारी मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को बेटी बचाओ से संबंधित फोल्डर एवं प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

भादरेश में आग करोड़ो का नुकसान

भादरेश में आग करोड़ो का नुकसान

बाड़मेर बाड़मेर के भादरेश इलाके में स्थित जिंदल ग्रुप के बड़े लिग्नाईट कोयला आधारित पावर प्लांट में आज आग लग जाने से करोडो का नुकसान हो गया भयंकर आग से सारा काम काज तो ठप हुआ ही साथ ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई यही नहीं कम्पनी के अधिकारिओ के कारण यह सारा नुकसान हुआ क्यूंकि उन्होंने समय रहते प्रशासन को सूचित नही किया जिसके चलते अब तक राजवेस्ट में अब तक नहीं पाया गया हैं ! यही नहीं आग पर काबू पाने के लिए दस से ज्यादा दमकल वाहन मौके पर पहुंचे हुए है ! कम्पनी ने आग लगने के कारणों पर चुप्पी साध ली हैं लेकिन सवाल यही हैं कि कम्पनी ने प्रशासन को सूचना क्यों नहीं दी जिसके कारण आग ने भयंकर रूप धारण किया इस के बाद कम्पनी के जवाबदेह अधिकारिओ ने चुप्पी साधी हैं लेकिन फिलहाल करोडो का यहाँ पर नुकसान हुआ हैं और सारा काम काज ठप्प हो गया हैं ! वहीं घटना कि सूचना मिलने पर सम्बन्धित सदर थाना पुलिस के अल्वावा नागना थाना की बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह मीणा के नेतृत्व में पहुंची ! ख़बर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया हैं और करीब दस दमकल आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगी हुई हैं !

बाड़मेर अपराध समाचार आज की ताजा खबर


बाड़मेर अपराध समाचार आज की ताजा खबर 

बाड़मेर जिले के विभिन थानों में मामले दर्ज ....

बाड़मेर जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज अपराधो के मामले दर्ज कर जांच आरम्भ की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्री लुणसिंह उ0नि0 पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम रामाराम पुत्र जोगाराम जाट के कब्जा से चौहटन चौराहा बिना परमिट के वाहन नं0 आरजे 04 जी 2768 में 18,140 किलों खेजड़ी की गिली लकड़ी बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।

2. श्री मुलाराम स0उ0नि0 पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम जमाल खॉ पुत्र ईमाम खॉ मुसलमान के कब्जा से महाबार तिराहा पर बिना परमिट के वाहन नं0 आरजे 04 जीए 5113 में 4420 किलों खेजड़ी की गिली लकड़ी बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।

3. श्री दिपाराम स0उ0नि0 पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम शखी खॉ पुत्र मौसी खॉ मुसलमान निवासी भोजारिया के कब्जा से महावीर सर्कल पर बिना परमिट के वाहन नं0 आरजे 04 जीए 1236 में 3810 किलों खेजड़ी की गिली लकड़ी बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।

4. श्री धन्नाराम उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर द्वारा मुलजिम पूंजराजसिंह पुत्र धनसिंह राजपूत निवासी नेवरी ाणा के कब्जा से 3 कार्टुन देशी व अंग्रेजी शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।

5. श्री बृजमोहन हैड कानि0 पुलिस थाना सिवाना द्वारा मुलजिम मोहनराम पुत्र नगाराम जाट निवासी कवास के कब्जा से कस्बा मोकलसर पर बिना परमिट के वाहन नं0 आजे 19 2 जी 3242 में 14 टन अंग्रेजी बबूल के कोयले बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।

6. मुस्तगिस झूंमरराम पुत्र खेताराम जाति मेघवाल निवासी बड़नावा चारणान ने मुलजिम बस संख्या आरजे 19 पी 5815 के चालक द्वारा बस का तेज व लापरवाही पूर्वक चलाना जिससे बस की खिड़की खुलने से अर्जुनराम की मृत्यु होना व अन्य 4 घायल होने पर पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया गया।

दिल्ली में कलयुगी पिता ने ही लूटी अस्मत

दिल्ली में कलयुगी पिता ने ही लूटी अस्मत
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 14 वर्षीय किशोरी ने अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीडिता ने चार दिन पहले दर्ज शिकायत में अपनेपिता रामश्रेय पर करीब तीन महीने पहले बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीडिता पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया था। चार दिन पहले उसने अपने एक पड़ोसी से घटना का जिक्र किया। पड़ोसी ने पीडिता के साथ क्राइम अगेंस्ट विमेन (सीएडब्ल्यू) सेल से सम्पर्क किया। इससे सम्बधित एक मामला दर्ज किया गया।

आरोपी द्वारा धमकाने के कारण पीडित किशोरी घटना के विषय में कुछ भी बताने का साहस नहीं जुटा पा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडिता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है। आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

गुजरात में मंत्री के गांव में हुए 90 बाल विवाह

गुजरात के कच्छ अंचल में लगभग 120 बाल विवाह होने का मामला प्रकाश में आया है। ये विवाह आयोजन गुरुवार मध्य रात्रि से शुक्रवार सुबह तक आहीर समाज के छह गांवों में हुए। इनमें सर्वाधिक करीब 90 बाल विवाह राज्य के समाज कल्याण राज्यमंत्री वासणभाई आहीर के रतनाल गांव में हुए। आहीर भुज से भाजपा विधायक हैं।

कच्छ के आहीर समाज में गुरुवार को अंधारी तेरस मनाई गई। इस तिथि को किसी भी शुभ कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है। लिहाजा बड़े पैमाने पर शादियों के आयोजन भी होते हैं। इस मौके पर दिव्य भास्कर की टीम ने क्षेत्र के ढोरी, समुरासर, लोढ़ाई, खेंगौर, रतनाल आदि गांवों का दौरा किया। लगभग सभी गांवों में बाल विवाह के आयोजन हो रहे थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ज्यादातर स्थानों पर घरों के भीतर ही शादी की सभी रस्में हुईं। मेहमानों में भी सिर्फ कुल-परिवार के लोग ही मौजूद रहे।

मंत्री ने कहा था-मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी

कच्छ के आहीर समाज में चार उपजातियां हैं। मच्छोया, बोरिया, सोरठिया व प्रांथलिया। इनमें से प्रांथलिया जाति में बाल विवाह का चलन अब भी जारी है। सूत्रों के अनुसार करीब 10 दिन पहले रतनाल में समाज की एक अनौपचारिक बैठक हुई थी। इसमें बाल विवाह के आयोजन को लेकर आशंकाएं जताई गई थीं। इस दौरान राज्यमंत्री वासणभाई ने साफ कहा था कि अगर आयोजन को लेकर कोई झमेला हुआ तो 'मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।'
 
मंत्री बोले हलो...हलो और मोबाइल स्विच ऑफ

राज्यमंत्री वासणभाई से उनके गांव में हुए बाल विवाह को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई। उन्होंने शुरुआती बातचीत तो सहज ढंग से की। लेकिन जैसे ही मुद्दे से संबंधित सवाल किया गया उन्होंने हलो...हलो कह कर फोन काट दिया। इसके बाद उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बताता रहा।

भुज. गुजरात के कच्छ में लगभग 120 बाल विवाह होने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें से 90 विवाह राज्य के समाज कल्याण राज्यमंत्री वासणभाई आहीर के गांव में हुआ।

जैसलमेर थार की धार आज के समाचार अपराध 19-05-2012


विधुत तार चोरी करने वाला गिरफ्तार 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्रीमती ममता बिश्नोई द्वारा चोरो के विरूद्ध कडे रूख को अपनाते हुए जिले क समस्त थानाधिकारियों को चोरों की धर पकड़ हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सागड मय जाब्ता के द्वारा कार्यवाही करते हुए रामचन्द्र पुत्र धन्नाराम भील नि0डांगरी को 136 विधुत अधिनियम के तहत विधुत तार चोरी में गिरफ्तार किया गया। अनुसन्धान जारी है। 





शांति भंग के आरोप में 01 गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु दुर्जनसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत उम्र 32 साल नि0 म्याजलार को थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

गैंगरेप का विरोध करने पर यूनिवर्सिटी ने बंद किया लड़कियों का खाना


चंडीगढ़/ गोहाना।गोहाना (सोनीपत) के भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला विश्वविद्यालय की आंदोलनरत छात्राओं को खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। ये लड़कियां अपनी एक साथी छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का विरोध कर रही हैं। घटना पर राजनीति तेज हो गई है, लेकिन लड़कियों की इंसाफ की गुहार अनसुनी ही है।
उत्‍तर भारत के इस सबसे पहले महिला विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई करने वाली लड़की को बुधवार की रात हॉस्‍टल के बाहर से उठा लिया गया था। चार लोग लड़की के साथ रात भर गैंगरेप करते रहे और सुबह लड़की को हॉस्‍टल के बाहर छोड़ दिया। इस विश्‍वविद्यालय में बीते तीन महीने में तीन लड़कियां खुदकुशी भी कर चुकी हैं।
गैंग रेप के आरोपियों को पकडऩे और विश्‍वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जांच की मांग पर लड़कियां आंदोलन पर बैठ गईं तो हॉस्‍टल प्रशासन ने उनका खाना बंद कर दिया। शनिवार को इनेलो के महासचिव अजय चौटाला आंदोलन कर रही छात्राओं के बीच पहुंचे और उनका साथ देने का भरोसा दिलाया। उन्‍होंने कहा कि इस तरह का जुल्म देश में न तो सुना है और न ही देखा है। उन्होंने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है। चौटाला ने कहा कि जिस छात्रा का गैंग रेप हुआ है वह दलित है। एक तरफ हुड्डा सरकार दलितों संरक्षण देने के दावे कर रही है और दूसरी ओर दलितों की बेटियों से बलात्कार किए जा रहे हैं।
इस विश्‍वविद्यालय में बीते तीन माह में तीन छात्राएं आत्महत्या कर चुकी है। यह मामला विधानसभा में भी उठा था, लेकिन कुछ हुआ नहीं। लड़कियों का मानना है कि विश्‍वविद्यालय प्रशासन के रवैये के चलते ही यहां लड़कियों की जान और इज्‍जत खतरे में बनी रहती है। इसकी जांच के लिए वे आंदोलन पर बैठी हैं। लेकिन विवि प्रशासन ने सड़कों पर उतरी छात्राओं को फरमान जारी कर दिया वो आंदोलन छोड़ कर हॉस्टल में आएं तो ही खाना मिलेगा।
इस बीच गैंगरेपके आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों को स्थानीय अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों में एक हॉस्‍टल का मेस चलाने वाला शख्‍स भी शामिल है।