ग्राम्य परिवेश में गूंजा बेटी बचाओ का नारा
कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध, इससे बचें - शुचि त्यागी
देवा में ग्राम्य नर-नारियों ने लिया संकल्प
जैसलमेर, 19 मई/जैसलमेर जिले में कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में अब व्यापक माहौल बनने लगा है तथा हर कहीं बेटी बचाओ का नारा हवाओं में घुलने लगा है। जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई द्वारा इस दिशा में जागरुकता संचार के लिए जारी अभियान जिले केे ग्रामीण क्षेत्रों में रंग ला रहा है और अब ग्रामीण पूरे मन से बेटी बचाओ अभियान के पैगाम को आत्मसात करने लगे हैं।
हाथ उठा कर लिया संकल्प
जैसलमेर जिले के देवा गांव में शुक्रवार रात भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कन्या भ्रूण हत्या को घिनौना कृत्य स्वीकारते हुए हाथ उठाकर इस बात की शपथ ली कि वे इस घृणित काम में किसी भी तरह सहभागी नहीं बनेंगे और ऐसे कामों के समूल उन्मूलन के लिए अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे तथा बेटियों को बचाने के लिए संचालित सभी प्रकार के कार्यक्रमों में पूरे मन से जुडे़ंेगे।
सामाजिक एवं ग्राम्यस्तर पर लाएं जागरुकता
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कन्या भ्रूण हत्या को जघन्य अपराध एवं घृणित कुकर्म बताते हुए ग्रामीणों को बेटियों को बचाने के लिए मार्मिक अपील की और कहा कि ग्रामीणों को सारी स्थितियों को समझना चाहिए और ऐसे पाप कृत्यों से दूर रहना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इससे दूर रखने के लिए सामाजिक एवं ग्राम्य स्तर पर जागरुकता बरतनी चाहिए।
सामाजिक विषमताएं समाप्त करें
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने लिंगानुपात की बिगड़ती जा रही स्थिति तथा बेटियों के बगैर हो रही सामाजिक विषमताओं का खाका खिंचते हुए इस दिशा में आगे आने का आह्वान ग्रामीणों से किया।
ग्रामीणों को की समझाइश
जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर हुए इस संकल्प कार्यक्रम के आरंभ में जिला पीसीपीएनडीटी की समन्वयक एड्वोकेट श्रीमती रेणु भाटी ने बेटी बचाओ अभियान के जरिये कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध से समाज को बचाने के लिए विस्तार से इस विषय को समझाया।
जैसलमेर प्रधान चौधरी ने दिलायी शपथ
कार्यक्रम में जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संकल्प दिलाया। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ, तहसीलदार नाथुसिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, ग्राम्य जन प्रतिनिधिगण एवं देवा तथा आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए ग्रामीण नर-नारी मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को बेटी बचाओ से संबंधित फोल्डर एवं प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें