जैसलमेर थार की धार आज के समाचार अपराध 19-05-2012


विधुत तार चोरी करने वाला गिरफ्तार 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्रीमती ममता बिश्नोई द्वारा चोरो के विरूद्ध कडे रूख को अपनाते हुए जिले क समस्त थानाधिकारियों को चोरों की धर पकड़ हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सागड मय जाब्ता के द्वारा कार्यवाही करते हुए रामचन्द्र पुत्र धन्नाराम भील नि0डांगरी को 136 विधुत अधिनियम के तहत विधुत तार चोरी में गिरफ्तार किया गया। अनुसन्धान जारी है। 





शांति भंग के आरोप में 01 गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु दुर्जनसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत उम्र 32 साल नि0 म्याजलार को थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

टिप्पणियाँ