ताकि पंछियों को भी मिलता रहे नीर
-परिन्दों की प्यास बुझाने के लिए लगाये एक दर्जन परिंडे
बाड़मेर . जिले भर में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो मे भी गर्मी के कहर से लोग खासे परेशान है। तन झुलसाने वाली गर्मी से सब से ज्यादा आहात हें तो वह वे परिंडे है जो ना तो अपनी जुबा से किसी चीज की मांग कर सकते है और ना ही अपनी जिन्दगी पर आये संकट को बया कर सकते है . ऐसे में हम इन्शानो का फर्ज बनता है की उनसे नाता जोड़े और उन्हें उनकी जिन्दगी के आधार प्रदान करे इसी बात को आधार बना कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में परिंडे बांधने के साथ ही पर्यावरण बचाओ संदेश धरा पर उतरता नजर आया . प्यासे परिन्दों की प्यास बुझाने के लिए एक पहल के रूप में राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी, सी सी डी यू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ऩे एक दर्जन परिंडे को बांध कर एक मुहीम का आगाज किया , जल एवं स्वछता मिशन राजस्थान सरकार , पेयजल गुणवता मिशन ,सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ऩे बताया कि इस वर्ष गर्मी की शुरुआत समय से पूर्व ही हो गई है तथा तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के लगभग पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी के कारण पंछियों को पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा है। इन्हीं बातों से प्रेरणा लेकर नगर में विभिन्न स्थानों पर धर्म पात्रों को वितरित करने की योजना बनाई गई है और धर्म पात्रों को हाथठेले में रखकर मोहल्ले-मोहल्ले जाकर नागरिकों को धर्मपात्र वितरित किया जायेगा । उसी क्रम में स्थानीय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में एक दर्जन परिंडे बांधे. इस आयोजन में बोलते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता व्रत बाड़मेर राकेश कुमार ऩे कहा की हम सभी का यह कर्तव्य है की इस भीषण गर्मी में बेसहारा पंछियों को सहारा देना हमारा कर्तव्य बनता है ऐसे में सी सी डी यू की पहल का हर किसी को अनुसरण करना होगा . उन्होंने कहा की यदि पानी को व्यर्थ बहाया गया व बर्बाद किया गया तो वह दिन दूर नहीं होगा जब मानव एक बूंद जल के लिए भी तरस जाएगा। आजके आधुनिक युग में नयी तकनीक है, नये तरीके उपलब्ध हैं परंतु लापरवाही पूर्वक पानी का सदुपयोग करना मनुष्य के सामान्य जीवन की सभी आदतों में शामिल करना जरुरी है। आज हमें पानी के महत्व को समझना होगा और व्यर्थ बहने वाले पानी को रोक कर बेजुबान पंछियों की जान बचानी होगी उन्होंने कहा की इस मुद्दे पर दूसरे लोगों को भी जागृत करना होगा । जल जीवन है, जल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, बिना जल जीवन संभव नहीं है। इस मोके पर विभाग के कर्मचारियों को मासूम पंछियों को हर रोज अपने घर और कार्यालय में पानी के पात्र भर के रखने की शपथ जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता तकनीकी सहयक ओ पी व्यास ऩे दिलाई . इस मोके पर अधिशाषी अभियंता आर आर शर्मा , सहायक अभियंता गढ़रा भवर सिंह शेखावत , डाक्टर शंकर लाल नामा , अम्रत लाल बोहरा , हरी सिंह , महेश कुमार सुथार , विक्रम बॉस , संतोख राम और कानाराम ऩे पानी और मासूम पंछियों को बचाने की शपथ ली .