बुधवार, 2 मई 2012
CHIEF OF THE ARMY STAFF AWARDS COMMENDATION MEDAL TO A JODHPUR CITIZEN
CHIEF OF THE ARMY STAFF AWARDS
COMMENDATION MEDAL TO A JODHPUR CITIZEN
New Delhi: Vaisakha 12, 1934
May 02, 2012
Mr Narain Singh Ujwal, a senior citizen of Jodhpur was honoured by Chief of the Army Staff, General VK Singh on 02 May 2012 in Delhi by awarding him with COAS Commendation.
Mr Narain Singh, a retired Bank employee has been working for Welfare of ex-servicemen, their families and war widows. He has been associated in various capacities with Sainik Welfare Board in Rajasthan.
Utilising his vast experience of dealing with pension cases of retired service personnel, he has rendered yeomen service to veterans especially war widows. He has been instrumental in resolving pension anomaly cases and getting ex-servicemen, their due arrears amounting to Rs. 20.63 Crores, from various banks.
What is most praiseworthy is that, Mr Narain Singh has done this genuine welfare of our retired soldiers, their families and widows, in a selfless manner, without even demanding any kind of remunerations.
Commendation medal from Chief of the Army Staff awarded to Mr Narain Singh was to recognise the laudable and noble service rendered by him.
महिला सांसद ने रो कर सुनाई आपबीती- बाल घसीटकर ले गई थी पुलिस, लालू भड़के
नई दिल्ली. गुजरात पुलिस विवाद में फंसती नज़र आ रही है। गुजरात के दाहोद जिले की पुलिस पर कांग्रेस की सांसद डॉ. प्रभा किशोर तवियाड के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। पीड़ित सांसद डॉ. प्रभा किशोर ने कांग्रेसी की सांसद डॉ. गिरिजा व्यास के सहयोग से लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया। डॉ. प्रभा ने अपने हाथ पर निशान दिखाते हुए लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और दावा किया कि दाहोद पुलिस ने उनकी पिटाई भी की। इस दौरान डॉ. प्रभा बेहद भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। वे बार-बार रुमाल से अपनी आंखें और नाक पोंछती रहीं।
दाहोद लोकसभा सीट से सांसद डॉ. प्रभा किशोर का कहना है कि पुलिस ने उनके घर के बाहर उनके बाल पकड़कर खींचे और रात 8 बजे तक मेडिकल सुविधाओं के लिए इंतजार करवाया। डॉ. प्रभा ने सदन में कहा कि उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़नी है तो पुलिस ने पहले रेलवे स्टेशन से उनके टिकट की पुष्टि की और उसके बाद ही उन्हें स्टेशन ले गई।
वहीं, गुजरात सरकार ने महिला सांसद से बदसलूकी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि है पूरे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। गुजरात सरकार का कहना है कि डॉ. प्रभा किशोर खुद पुलिस से भिड़ी थीं। दाहोद पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि गुजरात दिवस के मौके पर उन्हें सूचना मिली थी कि डॉ. प्रभा किशोर हंगामा खड़ा कर सकती हैं। इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया। वे पहले भी कुछ कार्यक्रमों में हंगामा कर चुकी हैं। दाहोद पुलिस का कहना है कि पुलिस खुद डॉ. प्रभा को वड़ोदरा रेलवे स्टेशन ले जाने से पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में इस मुद्दे पर दाहोद पुलिस के साथ ही गुजरात सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने इसे गुजरात सरकार की साजिश करार दिया। लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि वे खुद नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बात करेंगी। सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश होगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। हालांकि, स्वराज के इस आश्वासन पर भी लोकसभा में हंगामा हुआ।
दाहोद लोकसभा सीट से सांसद डॉ. प्रभा किशोर का कहना है कि पुलिस ने उनके घर के बाहर उनके बाल पकड़कर खींचे और रात 8 बजे तक मेडिकल सुविधाओं के लिए इंतजार करवाया। डॉ. प्रभा ने सदन में कहा कि उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़नी है तो पुलिस ने पहले रेलवे स्टेशन से उनके टिकट की पुष्टि की और उसके बाद ही उन्हें स्टेशन ले गई।
वहीं, गुजरात सरकार ने महिला सांसद से बदसलूकी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि है पूरे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। गुजरात सरकार का कहना है कि डॉ. प्रभा किशोर खुद पुलिस से भिड़ी थीं। दाहोद पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि गुजरात दिवस के मौके पर उन्हें सूचना मिली थी कि डॉ. प्रभा किशोर हंगामा खड़ा कर सकती हैं। इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया। वे पहले भी कुछ कार्यक्रमों में हंगामा कर चुकी हैं। दाहोद पुलिस का कहना है कि पुलिस खुद डॉ. प्रभा को वड़ोदरा रेलवे स्टेशन ले जाने से पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में इस मुद्दे पर दाहोद पुलिस के साथ ही गुजरात सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने इसे गुजरात सरकार की साजिश करार दिया। लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि वे खुद नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बात करेंगी। सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश होगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। हालांकि, स्वराज के इस आश्वासन पर भी लोकसभा में हंगामा हुआ।
अब एक क्लिक से आपका मेल ट्रांस्लेट कर देगा जीमेल
गूगल की ट्रांस्लेट सेवा का इस्तेमाल अब अपने जीमेल में भी कर सकते हैं। गूगल के सबसे चर्चित प्रॉडक्ट जीमेल के अधिकारिक ब्लॉग पर की गई ताजा पोस्ट के मुताबिक जीमेल ने ईमेल के भीतर ही संदेश ट्रांस्लेट करने की नई सेवा शुरु कर दी है।
ब्लॉग पर की गई पोस्ट में कहा गया है कि आप हमेशा ये सोचते रहे हैं कि आपका कम्यूनिकेशन डिवाइस आपको मिले संदेश को आपकी भाषा में आसानी से ट्रांस्लेट कर दे। अब वो दिन नजदीक है जब ऐसा हो पाएगा। जब हमने जीमेल लैब्स में आटोमैटिक मैसेज ट्रांस्लेटर लांच किया था तो हम यह जानने के लिए उत्सुक थे कि यह कैसे काम करेगा।
शुरुआती फीडबैक में ही हमें बताया गया कि यह एक जबरदस्त एप्लीकेशन साबित होगा। लोग चाहते थे कि विदेशों से मिलने वाले न्यूज लैटर या संदेश उन्हें अपनी भाषा में मिले।
अब हमे लगता है कि मैसेज ट्रांस्लेट करने की एप्लीकेशन को जीमेल लैब से निकालकर जीमेल का ही हिस्सा बना दिया जाए और लोग इसका इस्तेमाल करना शुरु कर दें।
तो अब जीमेल में संदेश आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांस्लेट करने की सुविधा लांच कर दी गई है। यदि अब आपको किसी अन्य भाषा में कोई संदेश मिले तो बस मैसेज के ऊपर ट्रांस्लेट बटन दबाकर आप उसे आसानी से अपनी भाषा में पढ़ सकते हैं।
बाड़मेर में अपराधियों में डर जनता को राहत प्राथमिकता
राहुल बारहट ने पद भार ग्रहण किया
बाड़मेर में अपराधियों में डर जनता को राहत प्राथमिकता
बाड़मेर नए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया .इक सप्ताह में बाड़मेर में पदभार ग्रहण करने वाले वे दुसरे पुलिस अधीक्षक हे इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे .पुलिस अधिक्षास्क राहुल बारहट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया की बाड़मेर में रह कर कानों की बारिकिया सिखाने को मिलेगी साथ ही आम आदमी को राहत और अपराधियों में डर की तर्ज पर काम किया जाएगा उन्होंने बताया की बाड़मेर जिला अन्तराष्ट्रीय स्तर पर छाया हे मल्टी नेशनल कंपनिया .तेल गैस क्षेत्र में काम कर रही हे बाड़मेर देश का नया ऊर्जा हब बनाने की और अग्रसर हे ऐसे में अपराधो का बढ़ना लाजिमी हें .उन्होंने बताया की जिले की सभी एजेंसियों के साथ संपर्क रख जिले में शांति बशाली के प्रयास उच्च स्तर पर किये जायेंगे उन्होंने बताया की शराब तस्करों [पर विशेष निगरानी राखी जायेगी उन्होंने कहा की जल्द जिले का दौरा कर उसे समझाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बाड़मेर में कार्यरत पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा की पुलिस अधिकारियों की अछि टीम उनके पास हे जो उनके टार्गेट पूरा करने में मदद करेंगे ,बारहट ने विशवास जताया की जिले का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा .
बाड़मेर में अपराधियों में डर जनता को राहत प्राथमिकता
बाड़मेर नए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया .इक सप्ताह में बाड़मेर में पदभार ग्रहण करने वाले वे दुसरे पुलिस अधीक्षक हे इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे .पुलिस अधिक्षास्क राहुल बारहट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया की बाड़मेर में रह कर कानों की बारिकिया सिखाने को मिलेगी साथ ही आम आदमी को राहत और अपराधियों में डर की तर्ज पर काम किया जाएगा उन्होंने बताया की बाड़मेर जिला अन्तराष्ट्रीय स्तर पर छाया हे मल्टी नेशनल कंपनिया .तेल गैस क्षेत्र में काम कर रही हे बाड़मेर देश का नया ऊर्जा हब बनाने की और अग्रसर हे ऐसे में अपराधो का बढ़ना लाजिमी हें .उन्होंने बताया की जिले की सभी एजेंसियों के साथ संपर्क रख जिले में शांति बशाली के प्रयास उच्च स्तर पर किये जायेंगे उन्होंने बताया की शराब तस्करों [पर विशेष निगरानी राखी जायेगी उन्होंने कहा की जल्द जिले का दौरा कर उसे समझाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बाड़मेर में कार्यरत पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा की पुलिस अधिकारियों की अछि टीम उनके पास हे जो उनके टार्गेट पूरा करने में मदद करेंगे ,बारहट ने विशवास जताया की जिले का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा .
थलसेनाध्यक्ष द्वारा शूर वीर युद्घाभ्यास का अवलोकन
थलसेनाध्यक्ष द्वारा शूर वीर युद्घाभ्यास का अवलोकन
थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह द्वारा आज ॔शूर वीर’ युद्घाभ्यास का अवलोकन किया गया। युद्घाभ्यास क्षेत्र में लेफि्टनेन्ट जनरल ज्ञान भूषण, जनरल अफसर कमाण्ंडंगइन-चीफ ;आर्मी कमाण्डरद्ध सप्त शक्ति कमान द्वारा थल सेनाध्यक्ष की अगुवानी की। थल सेनाध्यक्ष को प्रशिक्षण के पहलुओं, युद्ध की नई अवधारणाओं के बारे में लेफि्टनेन्ट जनरल अशोक सिंह, जनरल अफसर कमाण्डिंग 1 कोर एवं लेफि्टनेन्ट जनरल संजीव आनंद, जनरल अफसर कमाण्डिंग चेतक कोर द्वारा अवगत कराया गया।
सप्तशक्ति कमान के नेतृत्व में कोर एवं चेतक कोर द्वारा इस क्षेत्र में आक्रामक युद्घाभ्यास का सेनाध्यक्ष ने जायजा लिया। युद्घाभ्यास शूर वीर भारतीय सेना के रूपान्तरण पर अध्ययन के तहत आयोजित किया जा रहा है जिसके मुख्य प्रस्तावक सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह हैं। इस युद्घाभ्यास ने थलसेना व वायुसेना द्वारा शुरू किए गए थल एवं हवाई युद्ध के बीच सामंजस्य स्थापित करके नई संचार व्यवस्था, निगरानी तथा इलैक्ट्रोनिक युद्ध प्रणाली का जिस प्रकार से उपयोग किया है वह वास्तविक युद्ध के लिए निर्णायक साबित होगा।
थल सेनाध्यक्ष ने जनरल अफसर कमाण्डिंगइन-चीफ ;आर्मी कमाण्डरद्ध सप्त शक्ति कमान को फार्मेशनों द्वारा युद्ध की तैयारियों तथा आधुनिक युद्ध पद्धति की अवधारणाओं की वैधता के लिए बधाई दी।
रात को शादी, सुबह परीक्षा...शाम को हुई विदाई!
रंजना राठौड़ की सोमवार रात शादी थी। लेकिन उसके मन में एक दुविधा थी कि वह अपनी पढ़ाई का यह वर्ष कैसे पूरा करेगी। मंगलवार को उसका एमए प्रीवियस का अंतिम पर्चा था। रंजना के पिता सुमेरसिंह गोगादेव ने दूल्हे महिपाल सिंह को इस बात से अवगत करवाया।
पिता ने कहा कि रजना विदाई से पहले अपना अंतिम पर्चा देना चाहती है। महिपाल सिंह ने भी उसका हौसला बढ़ाया और पेपर देने को कहा। सुबह से वह परीक्षा की तैयारी में जुट गई और दोपहर तीन बजे वह न्यू कैंपस पेपर देने पहुंची। पेपर देकर वह छह बजे घर पहुंची और 7 बजे ससुराल के लिए विदा हुई।
पिता ने कहा कि रजना विदाई से पहले अपना अंतिम पर्चा देना चाहती है। महिपाल सिंह ने भी उसका हौसला बढ़ाया और पेपर देने को कहा। सुबह से वह परीक्षा की तैयारी में जुट गई और दोपहर तीन बजे वह न्यू कैंपस पेपर देने पहुंची। पेपर देकर वह छह बजे घर पहुंची और 7 बजे ससुराल के लिए विदा हुई।
सुबह सात बजे अधिकारी दफ्तर में काम की जगह करता था सेक्स
अम्बाला सिटी.उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अम्बाला सर्कल में पार्टटाइम काम करने वाले सफाईकर्मी धनवीर ने विभाग के एक आला अधिकारी पर एक महिला कर्मचारी के साथ दफ्तर में रंगरलियां मनाने के आरोप लगाए है। धनवीर ने इस मामले की शिकायत मंगलवार को उत्तरी हरियाणा बिजली निगम के प्रबंध निदेशक और अम्बाला के डीसी शेखर विद्यार्थी को सौंपी।
धनवीर ने अपनी शिकायत में कहा कि वह पिछले 10 बरसों से बिजली विभाग के अंबाला सर्कल दफ्तर में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रहा है।
लगभग 15 दिन पहले सुबह सात बजे वह रोजमर्रा की तरह सफाई करने के लिए दफ्तर पहुंचा। जब उसने दफ्तर का दरवाजा खोला तो वहां सर्कल का एक आला अधिकारी विभाग की ही एक महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था।
धनवीर के अनुसार, पोल खुल जाने के भय से उस अफसर ने उसे तुरंत नौकरी छोड़ने को कहा। जब उसने नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया तो उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए देख लेने की धमकी दी।
अगले दिन अधिकारी ने उसे फिर गालियां दी। धनवीर ने डीसी और बिजली निगम पंचकूला के अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि यह अधिकारी उस पर कभी भी जानलेवा हमला करवा सकता है।
मिनी बस के पीछे झूलता मिला युवक का शव!
जोधपुर.पाली रोड स्थित सेंट एन्स स्कूल के बच्चों को ले जाने वाली एक टैक्सी के चालक का शव स्कूल के बाहर खड़ी मिनी बस के पीछे की सीढ़ियों से झूलता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। मंगलवार दोपहर की इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
बासनी थाने के उप निरीक्षक छत्तरसिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि पाली रोड पर स्थित सेंट एन्स स्कूल के बाहर खड़ी स्कूल बस के पीछे एक टैक्सी चालक का शव लटक रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को सिटी बस की छत पर चढ़ने के लिए काम आने वाली सीढ़ी से नई रस्सी के फंदे से झूलता टैक्सी चालक का शव मिला।
उसकी पहचान जालोरी गेट के भीतरी क्षेत्र भोली बाई मंदिर के पीछे सिंधियों का बास निवासी प्रवीण भाटी (28) पुत्र ओमप्रकाश भाटी के रूप में हुई। स्कूल के बाहर छुट्टी होने का इंतजार कर रहे अन्य सिटी बस व टैक्सी चालकों ने बताया कि घटना के करीब दो घंटे पहले प्रवीण कुछ लोगों के साथ बैठा चाय पी रहा था।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उसके परिजनों से हुई पूछताछ में भी खुदकुशी करने का कोई कारण सामने नहीं आया है।
बासनी थाने के उप निरीक्षक छत्तरसिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि पाली रोड पर स्थित सेंट एन्स स्कूल के बाहर खड़ी स्कूल बस के पीछे एक टैक्सी चालक का शव लटक रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को सिटी बस की छत पर चढ़ने के लिए काम आने वाली सीढ़ी से नई रस्सी के फंदे से झूलता टैक्सी चालक का शव मिला।
उसकी पहचान जालोरी गेट के भीतरी क्षेत्र भोली बाई मंदिर के पीछे सिंधियों का बास निवासी प्रवीण भाटी (28) पुत्र ओमप्रकाश भाटी के रूप में हुई। स्कूल के बाहर छुट्टी होने का इंतजार कर रहे अन्य सिटी बस व टैक्सी चालकों ने बताया कि घटना के करीब दो घंटे पहले प्रवीण कुछ लोगों के साथ बैठा चाय पी रहा था।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उसके परिजनों से हुई पूछताछ में भी खुदकुशी करने का कोई कारण सामने नहीं आया है।
बाड़मेर ..आज की ताजा खबर. बुधवार,२ मई, २०१२
सनावड़ा में आग की भेंट चढ़े झोंपे
बाड़मेर क्षेत्र के सनावड़ा गांव के मूढों का तला कस्बे में स्थित एक ढाणी में दोपहर को अचानक आगजनी से झोंपे जलकर राख हो गए। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर पानी उड़ेलकर आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे। इधर, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची ओर आग पर काबू पा लिया। मानाराम मूढ़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उदाराम मूढ़ के घर में अचानक आग की लपटे निकलने लगी। इस दौरान परिवार के सभी लोग पास ही शादी समारोह में गए हुए थे। आग को देख सभी लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। लोगों ने पानी उड़ेल आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे। सूचना के बाद बाड़मेर मुख्यालय से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया। आग से एक झोंपा, एक कच्चा मकान समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया।
बेघर हुआ परिवार: वर्षों से मेहनत कर एक-एक कोड़ी को जोड़ उदाराम ने घर बनाया था, लेकिन आग से चंद मिनटों में घर राख में तब्दील हो गया। घर के जलने के बाद आसमान तले बसेरा करने को मजबूर है।
आग से चार बकरियां व बछड़ी झुलसी
बायतु ग्राम पंचायत जाजवा के गांव फतेहनगर निवासी फोटे खां पुत्र कालू खां के बाड़े में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इससे पहले कि बाड़े में बंधे पशुओं को बाहर निकाले चार बकरियां व बछड़ी आग से झुलस गई। वहीं तेज हवा के कारण बाड़े में रखा चारा नष्ट हो गया।आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर रेत एवं ट्रैक्टर की टंकियों से पानी डाल कर आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया। मौके पर पहुंचे ग्राम सेवक तुलछाराम ने बताया कि फटे खां गरीब परिवार से है।
प्रशासन ने रुकवाए आठ बाल विवाह
गुडामलानी उपखंड क्षेत्र के दो गांवों में प्रशासन ने बाल विवाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को एक साथ आठ बाल विवाह रुकवाए। तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सियोलों की बेरी व गुड़ामालानी कस्बे में नन्हे बच्चों की शादी रचाई जा रही थी। प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले दूल्हे व दुल्हन के माता पिता को पाबंद किया। गुड़ामालानी तहसीलदार सुनिल कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया से चल रहे अबूझ सावों के चलते मंगलवार को सूचना मिली कि सियोलो की बेरी बांड में बाल विवाह करवाए जा रहे हैं। इस पर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सात जोड़े एक साथ बाल विवाह रचाने की तैयारी में थे। इस पर हाथों हाथ शादी रुकवा दी। इसी तरह गुड़ामालानी कस्बे में भी एक बाल विवाह रोका गया। इस दौरान परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया।
कलेक्टर ने सरियों से लदा टैंपो सीज कराया
बालोतरा बाड़मेर लौटते समय मंगलवार शाम कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान बालोतरा शहर से गुजरीं तो उनकी नजर व्यस्ततम सड़क से गुजर रहे एक टैंपो पर पड़ी, जिसमें बाहर तक लोहे के सरिये लटक रहे थे। कलेक्टर ने तुरंत टैंपो को रुकवाया और पुलिस को बुलवाकर उसे सीज कराया।
कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को भी तलब किया और हिदायत दी कि क्या ध्यान रखते हो। डॉ. प्रधान ने कहा कि बाहर तक लटक रहे लोहे के सरियों से राह चलते राहगीरों व वाहन चालक को नुकसान पहुंच सकता है। टैंपो चालक ने सरियों पर पीछे की ओर न तो कोई सांकेतिक कपड़ा बांध रखा था और ना ही सरिये लोडिंग टैंपो के भीतर तक थे। कलेक्टर ने चालक करनाराम पुत्र वगताराम जाट निवासी मलवा को टैंपो पुलिस थाने ले जाने के निर्देश दिए। इतने में सूचना मिलते ही यातायात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। यातायात प्रभारी ने टैंपो को तत्काल सीज कर पुलिस थाना बालोतरा लाया गया। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित यातायात कर्मियों को भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना को रोकने व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान मंगलवार दोपहर 1.30 बजे बालोतरा रोड स्थित परिवहन निरीक्षक कार्यालय पहुंचीं।
उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ली गई।
बाड़मेर क्षेत्र के सनावड़ा गांव के मूढों का तला कस्बे में स्थित एक ढाणी में दोपहर को अचानक आगजनी से झोंपे जलकर राख हो गए। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर पानी उड़ेलकर आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे। इधर, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची ओर आग पर काबू पा लिया। मानाराम मूढ़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उदाराम मूढ़ के घर में अचानक आग की लपटे निकलने लगी। इस दौरान परिवार के सभी लोग पास ही शादी समारोह में गए हुए थे। आग को देख सभी लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। लोगों ने पानी उड़ेल आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे। सूचना के बाद बाड़मेर मुख्यालय से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया। आग से एक झोंपा, एक कच्चा मकान समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया।
बेघर हुआ परिवार: वर्षों से मेहनत कर एक-एक कोड़ी को जोड़ उदाराम ने घर बनाया था, लेकिन आग से चंद मिनटों में घर राख में तब्दील हो गया। घर के जलने के बाद आसमान तले बसेरा करने को मजबूर है।
आग से चार बकरियां व बछड़ी झुलसी
बायतु ग्राम पंचायत जाजवा के गांव फतेहनगर निवासी फोटे खां पुत्र कालू खां के बाड़े में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इससे पहले कि बाड़े में बंधे पशुओं को बाहर निकाले चार बकरियां व बछड़ी आग से झुलस गई। वहीं तेज हवा के कारण बाड़े में रखा चारा नष्ट हो गया।आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर रेत एवं ट्रैक्टर की टंकियों से पानी डाल कर आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया। मौके पर पहुंचे ग्राम सेवक तुलछाराम ने बताया कि फटे खां गरीब परिवार से है।
प्रशासन ने रुकवाए आठ बाल विवाह
गुडामलानी उपखंड क्षेत्र के दो गांवों में प्रशासन ने बाल विवाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को एक साथ आठ बाल विवाह रुकवाए। तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सियोलों की बेरी व गुड़ामालानी कस्बे में नन्हे बच्चों की शादी रचाई जा रही थी। प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले दूल्हे व दुल्हन के माता पिता को पाबंद किया। गुड़ामालानी तहसीलदार सुनिल कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया से चल रहे अबूझ सावों के चलते मंगलवार को सूचना मिली कि सियोलो की बेरी बांड में बाल विवाह करवाए जा रहे हैं। इस पर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सात जोड़े एक साथ बाल विवाह रचाने की तैयारी में थे। इस पर हाथों हाथ शादी रुकवा दी। इसी तरह गुड़ामालानी कस्बे में भी एक बाल विवाह रोका गया। इस दौरान परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया।
कलेक्टर ने सरियों से लदा टैंपो सीज कराया
बालोतरा बाड़मेर लौटते समय मंगलवार शाम कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान बालोतरा शहर से गुजरीं तो उनकी नजर व्यस्ततम सड़क से गुजर रहे एक टैंपो पर पड़ी, जिसमें बाहर तक लोहे के सरिये लटक रहे थे। कलेक्टर ने तुरंत टैंपो को रुकवाया और पुलिस को बुलवाकर उसे सीज कराया।
कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को भी तलब किया और हिदायत दी कि क्या ध्यान रखते हो। डॉ. प्रधान ने कहा कि बाहर तक लटक रहे लोहे के सरियों से राह चलते राहगीरों व वाहन चालक को नुकसान पहुंच सकता है। टैंपो चालक ने सरियों पर पीछे की ओर न तो कोई सांकेतिक कपड़ा बांध रखा था और ना ही सरिये लोडिंग टैंपो के भीतर तक थे। कलेक्टर ने चालक करनाराम पुत्र वगताराम जाट निवासी मलवा को टैंपो पुलिस थाने ले जाने के निर्देश दिए। इतने में सूचना मिलते ही यातायात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। यातायात प्रभारी ने टैंपो को तत्काल सीज कर पुलिस थाना बालोतरा लाया गया। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित यातायात कर्मियों को भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना को रोकने व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान मंगलवार दोपहर 1.30 बजे बालोतरा रोड स्थित परिवहन निरीक्षक कार्यालय पहुंचीं।
उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ली गई।
राग बागेश्वरी पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
शास्त्रीय संगीत संध्या में कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
जैसलमेर आकाशवाणी जैसलमेर के तत्वावधान में मरू सांस्कृतिक केन्द्र में सोमवार को आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में सुविख्यात कलाकारों ने आमंत्रित श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत की सरिता व स्वर लहरियों से सराबोर कर दिया। दआयोजन के दौरान सितार और सारंगी की जुगलबंदी के साथ तबले की संगत ने दर्शकों को घंटों बांधे रखा। साथ ही राग अभोगी की प्रस्तुति ने मरू सांस्कृतिक के सभागार को सुरों की ऊंचाइयों का आभास करवाया। आकाशवाणी जैसलमेर द्वारा शास्त्रीय संगीत की यह दूसरी प्रस्तुति है। इससे पूर्व एयरफोर्स में भी संगीत संध्या का आयोजन किया गया था। इस शास्त्रीय संगीत संध्या के संपादित अंशों का प्रसारण 3 व 4 मई को रात्रि10 बजे किया जाएगा। जिसे श्रोता एफ एम बैड 101.8 मेगाहट्र्ज पर सुन सकते हैं।
जुगलबंदी रही खास: शास्त्रीय संगीत संध्या का आगाज उस्ताद महमूद खान और इकराम खान की सितार और सारंगी की जुगलबंदी के साथ हुई । जिसमें राग बागेश्वरी विलंबित गत तीन ताल में, मध्य लय एक ताल तथा द्रुत गत तीन ताल में प्रस्तुत की गई। इस दौरान तबला वादक नकुल मिश्र की तबले पर नायाब संगत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस प्रस्तुति में मिश्र पीलू की पेशकश आकर्षण का केन्द्र रही। मिश्र पीलू में इकराम खां ने मूमल व केसरिया बालम पेश किया।
शानदार रहा राग अभोगी का भोग: शास्त्रीय संगीत संध्या का एक आकर्षण गायक महेन्द्र टोके का राग अभोगी का प्रस्तुतीकरण रहा। टोके ने चरण धर आये विलंबित रचना झपताल में पेश की और लाज रख लीजो मोरी, द्रुत एक ताल में प्रस्तुत की। इस दौरान तबले पर नकुल मिश्र और सारंगी पर इकराम खान की संगत को श्रोताओं ने बार-बार करतल ध्वनि के साथ सराहा।
दलेर का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त में आएगा
दलेर का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त में आएगा
कहा, अगले साल अपने भाई मीका के साथ भी लांच करेंगे नया एलबम
बालोतरा पॉप सिंगर दलेर मेहंदी का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त तक मार्केट में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि तुंबा में नये गाने हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आएंगे। दलेर जसोल स्थित एक होटल में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। दलेर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी अपने भाई मीका के साथ भी एक एलबम बनाने की योजना है। वर्ष 2013 में उनका और मिका का एलबम मार्केट में लांच करेंगे। उन्होंने बालोतरा आने के सवाल पर बताया कि, मैं मानवता की जात को मानता हूं। आचार्य महाश्रमण के अमृत महोत्सव पर आना था क्योंकि वे मेरे अजीज जयमुनि के गुरु हैं तो मेरे लिए भी परम आदरणीय। पॉप स्टार ने कहा कि वर्ष 1995 में जो पॉप की स्थिति थी, उससे अब बहुत ज्यादा प्रोग्रेस हुई हैं। उन्होंने कहा कि अब हर फिल्म में, हर संगीत में पॉप का चलन है, इससे नयी पीढ़ी को मौका मिल रहा है।
संगीत शिक्षा के लिए खोल रहे हैं यूनिवर्सिटी: दलेर ने बताया कि पॉप के साथ संगीत की अन्य विधाओं की युवा पीढ़ी को जानकारी हो। संगीत में रुचि रखने वालों को प्लेटफार्म मिले, उनको अपने को तराशने का मौका मिले, इसके लिए वे कई राज्यों में यूनिवर्सिटी खोल रहे हैं। उत्तराखंड व कोलकाता में उन्होंने इसके लिए जमीन भी देखी है। राजस्थान में भी कोई अच्छी जगह मिली तो यहां भी वे ऐसी यूनिवर्सिटी खोलेंगे, जहां सिर्फ संगीत की साधना होगी।
अपने खर्चे पर आए दलेर: दलेर ने कहा वे यहां सिर्फ प्रेम के कारण आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां वे अपने खर्चे पर आए हैं। उन्हें आचार्य के अमृत महोत्सव में भाग लेना था, इसके लिए वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
दलेर ने कहा कि हमारा प्यार है उनके लिए, इसलिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि बालोतरा का नाम ही उनको दो महीने पहले ही पता चला। तब उन्होंने जाना कि इस नाम का कोई शहर है। जब आचार्य का यहां का प्रोग्राम बना तो पता कराया कि कहां है बालोतरा शहर।
जैसलमेर मीडिया ने कलेक्टर को दी विदाई
जैसलमेर मीडिया ने कलेक्टर को दी विदाई
जैसलमेर.जैसलमेर से स्थानांतरित कलेक्टर महावीर प्रसाद स्वामी को जैसलमेर के मीडियाकर्मियों ने एक सादे समारोह के तहत उनके विदाई में अपने अनुभव बांटे। इस मौके कलेक्टर स्वामी ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले, विस्तृत परिक्षेत्र युक्त जैसलमेर जिला निरंतर विकास के क्षेत्र में अग्रणी है और काफी संभावनाओं से भरा हुआ है। इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर काम करना होगा। कलेक्टर ने मंगलवार को एक होटल मेंं स्थानीय पत्रकारों की ओर से आयोजित विदाई व अभिनंदन समारोह में उद्गार व्यक्त किए। कलेक्टर स्वामी ने कहा कि ग्यारह माह की अल्पावधि में उन्होंने जो कार्य किए और उपलब्धियां हासिल की, उनमें मीडिया का सार्थक एवं सराहनीय योगदान रहा है। कलेक्टर ने कहा जैसलमेर में प्राप्त स्नेह, आत्मीयता और सहयोग अविस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर जैसलमेर के पत्रकारों की ओर से जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी को स्मृति चिह्न उपहार भेंट किया गया। इस मौके जैसलमेर के सभी पत्रकार उपस्थित थे।
जैसलमेर.जैसलमेर से स्थानांतरित कलेक्टर महावीर प्रसाद स्वामी को जैसलमेर के मीडियाकर्मियों ने एक सादे समारोह के तहत उनके विदाई में अपने अनुभव बांटे। इस मौके कलेक्टर स्वामी ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले, विस्तृत परिक्षेत्र युक्त जैसलमेर जिला निरंतर विकास के क्षेत्र में अग्रणी है और काफी संभावनाओं से भरा हुआ है। इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर काम करना होगा। कलेक्टर ने मंगलवार को एक होटल मेंं स्थानीय पत्रकारों की ओर से आयोजित विदाई व अभिनंदन समारोह में उद्गार व्यक्त किए। कलेक्टर स्वामी ने कहा कि ग्यारह माह की अल्पावधि में उन्होंने जो कार्य किए और उपलब्धियां हासिल की, उनमें मीडिया का सार्थक एवं सराहनीय योगदान रहा है। कलेक्टर ने कहा जैसलमेर में प्राप्त स्नेह, आत्मीयता और सहयोग अविस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर जैसलमेर के पत्रकारों की ओर से जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी को स्मृति चिह्न उपहार भेंट किया गया। इस मौके जैसलमेर के सभी पत्रकार उपस्थित थे।
विदेशी नागरिक का हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
विदेशी नागरिक का हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
जैसलमेरशहर की एक होटल में गत 27 अप्रैल को विदेशी नागरिक की हुई मौत के बाद मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार जैसलमेर में ही हिंदू रीति रिवाज से किया गया। जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को आर्टिस्ट होटल में ठहरे ऑस्ट्रिया निवासी हेलमेट की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। उस दौरान एम्बेसी को सूचित किया जाकर हेलमेट के शव को जोधपुर मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया था। हेलमेट के परिजनों के कहने पर हेलमेट के शव को अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से वापिस जैसलमेर लाया गया। यहां गड़सीसर सरोवर के पास स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट पर हेलमेट का दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार एम्बेसी से आए पत्र में यह लिखा था कि हेलमेट की इच्छा अनुसार उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति से किया जाए।
जैसलमेरशहर की एक होटल में गत 27 अप्रैल को विदेशी नागरिक की हुई मौत के बाद मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार जैसलमेर में ही हिंदू रीति रिवाज से किया गया। जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को आर्टिस्ट होटल में ठहरे ऑस्ट्रिया निवासी हेलमेट की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। उस दौरान एम्बेसी को सूचित किया जाकर हेलमेट के शव को जोधपुर मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया था। हेलमेट के परिजनों के कहने पर हेलमेट के शव को अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से वापिस जैसलमेर लाया गया। यहां गड़सीसर सरोवर के पास स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट पर हेलमेट का दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार एम्बेसी से आए पत्र में यह लिखा था कि हेलमेट की इच्छा अनुसार उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति से किया जाए।
मंगलवार, 1 मई 2012
IAF PARTICIPATES IN EXERCISE ‘SHOORVEER’ BY SWC
IAF PARTICIPATES IN EXERCISE ‘SHOORVEER’ BY SWC
Suratgarh. 01 May 2012
The South Western Command, Army is conducting Exercise ‘Shoorveer’ in the desert sector of Rajasthan. The IAF is involved in the exercise with troops (EWT) in a big way with elements from WAC providing full spectrum of Air Support during the exercise. The offensive Air Support will involve all type of fighters including SU-30. Mi-35, attack helicopters would also be providing the Offensive Air Support to the ground troops. Counter Surface Force Operations are crucial to the overall success of the Land Operations. The Mi-17s including elements from SWAC(South Western Air Command) would be employed for the Special Heliborne Operations (SHBO). The Combat Support role will also see, the Airborne Assault Operations where a large contingent of paratroopers will be para dropped in the exercise area.
The exercise would see the Surface Forces and the Air Force elements fighting together in close coordination with each other. This however, calls for a high degree of Control and Coordination which is achieved by adhering to laid down operating procedures and supported by complex communication networks. Both the Army and Air Force would field their Remotely Piloted Aircrafts (RPAs) in support of their missions.
A significant amount of joint training has been carried out by the Army and Air Force prior to the exercise during the preparatory phase, both by day and by night.
SD GOSWAMI
DEFENCE SPOKESPERSON(MOD)
Suratgarh. 01 May 2012
The South Western Command, Army is conducting Exercise ‘Shoorveer’ in the desert sector of Rajasthan. The IAF is involved in the exercise with troops (EWT) in a big way with elements from WAC providing full spectrum of Air Support during the exercise. The offensive Air Support will involve all type of fighters including SU-30. Mi-35, attack helicopters would also be providing the Offensive Air Support to the ground troops. Counter Surface Force Operations are crucial to the overall success of the Land Operations. The Mi-17s including elements from SWAC(South Western Air Command) would be employed for the Special Heliborne Operations (SHBO). The Combat Support role will also see, the Airborne Assault Operations where a large contingent of paratroopers will be para dropped in the exercise area.
The exercise would see the Surface Forces and the Air Force elements fighting together in close coordination with each other. This however, calls for a high degree of Control and Coordination which is achieved by adhering to laid down operating procedures and supported by complex communication networks. Both the Army and Air Force would field their Remotely Piloted Aircrafts (RPAs) in support of their missions.
A significant amount of joint training has been carried out by the Army and Air Force prior to the exercise during the preparatory phase, both by day and by night.
SD GOSWAMI
DEFENCE SPOKESPERSON(MOD)
सदस्यता लें
संदेश (Atom)