मुंबई. मायानगरी मुंबई में एक बार फिर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शहर के पॉश इलाके कोलाबा में एक बार पर छापा मारकर आठ लड़कियों को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस की स्पेशल स्क्वॉड की छापेमारी में कुल 22 लोगों को पकड़ा गया है।
शुक्रवार रात की गई पुलिस की कार्रवाई के दौरान गिरफ्त में आई महिलाओं में चार जर्मनी की हैं। इन्हें ‘प्रिवेंशन ऑफ ट्रैफिकिंग एक्ट’ के तहत गिरफ्तार किया गया है। बार पर छापेमारी के दौरान लाखों रुपये नगद भी मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक ऐसी आशंका है कि बार की आड़ में यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद और यह बात खुलकर सामने आ गई है कि मायानगरी में तमाम पाबंदियों के बावजूद न सिर्फ अवैध डांस बार चल रहे हैं बल्कि इन की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है।