जयपुर। कला, साहित्य, संस्कृति, संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान सरकार की ओर से हर साल राजस्थान रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर बहस का जवाब देते हुए राजस्थान रत्न पुरस्कारों की घोषणा की। इन पुरस्कारों के तहत एक लाख रुपए नकद, ताम्र पत्र, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन पांच विभूतियों को मिला राजस्थान रत्न :
गहलोत ने बताया कि दिवंगत कन्हैया लाल सेठिया, लोक कला मर्मज्ञ कोमल कोठारी, राजस्थानी साहित्यकार विजयदान देथा, मोहन वीणा के आविष्कारक पंडित विश्वमोहन भट्ट और गजल सम्राट के नाम से मशहूर गजल गायक दिवंगत जगजीत सिंह को इस साल का राजस्थान रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है। ये पुरस्कार अब हर साल दिए जाएंगे और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों का एक कमेटी चयन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें