शुक्रवार, 30 मार्च 2012

जयपुर में भ्रूण हत्याओं का सिलसिला जारी, मिला दूसरा शव


जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्पेशल सेल के गठन की घोषणा की हो, लेकिन जयपुर में भ्रूण हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को सिंधीकैंप बस स्टैंड पर एक तीन महीने का भू्रण मिला है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले अंबाबाड़ी में कन्या का भू्रण मिला था। ऐसा माना जा रहा है कि अवैध संबंधों को छुपाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। सिंधीकैंप थाना पुलिस ने उसे एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
मामले के अनुसार सिंधीकैंप के प्लेटफार्म नंबर एक पर अजमेर रूट की टिकिट विंडो के सामने नाली के पास सुबह किसी यात्री ने प्लास्टिक की थैली में अविकसित शिशु को देखा। यात्री ने इस बात की जानकारी थाने में दी। थैली में शिशु के लिपटे होने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिशु को एसएमएस अस्पताल में रखवाया है। जहां शनिवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें