गुरुवार, 15 मार्च 2012

हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली,पत्नी ने दी जान

हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली,पत्नी ने दी जान
 

जयपुर/करौली। नादौती पुलिस थाना इलाके के कैमरी गांव में गुरूवार सुबह करीब 11 बजे एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने को गोली मार ली, गोली चलने के बाद पत्नी ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह कर लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए जयपुर रवाना किया है जबकि उसकी पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार गांव कैमरी में गुरूवार सुबह हिस्ट्रीशीटर हरस्वरूप(40)ने स्वयं को गोली मार ली। जो उसके जबड़े में जा घुसी। गोली की आवाज सुनकर पहुंची उसकी पत्नी कविता (35) ने केरोसिन उड़ेल कर अपने को आग लगा ली।

हिटलर को अपनी फ्रेंच प्रेमिका से था एक बेटा



लंदन प्रथम विश्व युद्ध के समय एडोल्फ हिटलर को 16 साल की एक फ्रेंच युवती चारलोट लोबजोई से एक बेटा था। हाल में मिली एक सैनिक की डायरी से इस दावे को और मजबूती मिली है। कई दशकों तक पूर्व रॉयल इंजीनियर लियोनार्ड विल्स की पॉकेट डायरी धूल खाती रही। उनके बेटों एलन और गोर्डन को मां की मौत के बाद यह डायरी मिली।
 



लियोनार्ड जून 1944 में नारमैंडी तटों में पहुंचने वाले पहले सैनिकों में से थे। जब फ्रांस की मुक्ति के लिए मित्र राष्ट्र लड़ाई की तैयारी में लगे थे, तब लियोनार्ड रोज अपनी डायरी में उस समय की घटनाओं को लिखते जाते। डायरी में हिटलर और लोबजोई के बीच 1917 के कथित प्रेम संबंधों का भी जिक्र है। लियोनार्ड ने 30 सितंबर 1944 को डायरी में लिखा, आज का दिन रोचक था। उस घर का दौरा किया जहां पिछले युद्ध में हिटलर ने अपने दिन गुजारे थे। उस महिला को भी देखा जिसका हिटलर से ज्यां मैरी लॉरेट नाम का एक बेटा था। डायरी में उन्होंने लिखा, महिला ने कहा कि लॉरेट अब फ्रांसीसी सेना की ओर से जर्मनों के खिलाफ लड़ रहा है।




लियोनार्ड की 1991 में 76 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके पुत्र एलन ने कहा, यह डायरी एक बक्से में रखी थी। मैंने जब इस डायरी को पढ़ा, तो यह मुझे किसी काम की नहीं लगी। मेरे पिता ने कभी युद्ध के बारे में हमसे बातचीत नहीं की थी। लेकिन पिछले महीने एक फ्रांसीसी मैग्जीन ‘ले प्वायंट’ ने नए दावों को प्रकाशित किया कि हिटलर को फ्रांस में तैनाती के दौरान ज्यां मैरी लॉरेट नाम का एक बेटा था।




मैग्जीन ने लॉरेट के वकील के हवाले से बताया कि लॉरेट का जन्म मार्च 1918 में हुआ था। उसकी मां ने अपनी मौत से पहले ही उसे पिता के बारे में बताया था। लॉरेट की मौत भी 67 साल क ी उम्र में 1985 में हो गई ।

कनाना मेले में दिखा कला और संस्कृति का संगम




थार महोत्सव के अंतिम दिन कनाना में उमड़े लोग

मेले में दिखा कला और संस्कृति का संगम

शीतला माता के मेले में उमड़ा जन सैलाब,श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर बासी भोजन का भोग लगाया, नर्तकों ने दी लोक नृत्य गेर की अद्भुत प्रस्तुतियां

बालोतरा
ढोल की थाप, थाली की टंकार, घुंघरुओं की झंकार व डांडियों की खनक के साथ विभिन्न गांवों से आए कलाकारों ने लोक नृत्य गेर का ऐसा प्रदर्शन किया कि हर कोई कलाकारों के साथ झूमता नजर आया। यह नजारा था उपखंड मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर स्थित कनाना गांव में ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित शीतला माता के गेर मेले का। आलम तो ऐसा था कि मेले में आए अतिथि भी नाचे बिना नहीं रह सके । थार महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कनाना में आयोजित गेर मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बुधवार अलसुबह से ही मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्त-भाविकों ने शीतला माता के दर्शन व पूजा-अर्चना की तथा ठंडे व्यंजनों का भोग लगाकर क्षेत्र के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं बच्चों ने मेले में झूलों के खूब मजे लिए, तो महिलाओं ने हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। 

मेले में कनाना सहित आस-पड़ोस के गांवों से आए गेर दल के कलाकारों ने लोक नृत्य का जीवंत प्रदर्शन कर कला-संस्कृति का अदभुत नजारा पेश किया।

मेले संस्कृति का प्रतीक:

कार्यक्रम में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक है। मेले से आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि मेलों से आपसी प्रेम बढऩे के साथ लोक कलाओं को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कनाना में विधायक कोटे से देवासी समाज के लिए सभा भवन बनाने की घोषणा की। कलेक्टर डॉ. प्रधान ने मेला आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। बालोतरा एसडीएम आबूसरिया ने कहा कि ग्रामीणों का प्रयास सराहनीय है। मेलों को प्रशासनिक स्तर पर प्रोत्साहन दिलाने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

कलेक्टर ने बटोरी तालियां:

अतिथियों के स्वागत के समय पांडाल में कुछ सन्नाटा सा पसरा हुआ था। इस दौरान ज्योंही कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के स्वागत की बारी आई, तो मंच से कलेक्टर को साफा पहनाने की मांग की गई। कलेक्टर को साफा पहनाते समय सारा पांडाल तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा। डॉ. प्रधान ने भी आगे आकर हाथ जोड़े तथा ग्रामीणों का अभिनंदन स्वीकार किया।

मेले का किया निरीक्षण:

अतिथियों ने मेले का निरीक्षण कर गेर नृत्यों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से बातचीत की। इस दौरान पर्यटन विभाग दिल्ली से आए अधिकारियों की टीम भी इनके साथ थी। गेर नृत्य की मस्ती कुछ ऐसी छाई कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी नृत्य किए बिना नहीं रह सके।

मंच का किया उद्घाटन.

कार्यक्रम में अतिथियों ने विधायक कोटे से बनाए गए मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने 5 लाख रुपए की लागत से बने इस मंच की पट्टिका का भी लोकार्पण किया।

सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में सीमा सुरक्षा बल व पाक रेंजर्स की बैठक आयोजित


सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श 
मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में सीमा सुरक्षा बल व पाक रेंजर्स की बैठक आयोजित 








सीमा सुरक्षा बल एवं विंग कमांडर, पाकिस्तान रेंजर्स सिंध स्तरीय संयुक्त मासिक बैठक बुधवार को मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन सीमा स्तंभ पर पाकिस्तानी प्रतिनिधियों की ओर से किया गया। बैठक की शुरुआत में लेफ्टिनेंट कर्नल सलीम राजा, पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय प्रतिनिधि दल का स्वागत किया।

बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श कर सीमा पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखना रहा। बैठक में भारतीय प्रतिनिधि दल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा में मवेशी चराने की आड़ में पाकिस्तानी नागरिकों के प्रवेश पर कड़ी आपत्ति जताई। वहीं पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से लगाई गई फ्लड लाइट की रोशनी पाकिस्तान के इलाके में जाती है जिस पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आपत्ति जताई। इसके अलावा कुछ अन्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। सेक्टर मुख्यालय के अधीन 161 बटालियन के कमांडेंट पी.के मिश्रा ने भारतीय प्रतिनिधि दल का नेतृत्व किया। वहीं पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर सलीम राजा, 33 विंग कासिम रेंजर्स, सिंध ने किया। भारत की ओर से कमांडेंट आर.के. नेगी, उप कमांडेंट डी.के.सिंह, उप कमांडेंट के.सी यादव, सहायक कमांडेंट आर.के.डागर, सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल की ओर से बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने सौहार्द पूर्ण माहौल में विचार-विमर्श किया। दोनों देशों के प्रतिनिधि दलों के प्रमुखों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को बेहतर करने का आश्वासन दिया ताकि सीमांत बलों के आपसी विश्वास को बढ़ाया जा सके। अंत में दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुख ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार वितरित कर बैठक में लिए निर्णय की प्रतिलिपि एक दूसरे को सुपुर्द की। 

अखिलेश बने सीएम, राजा भैया को बनाया मंत्री

लखनऊ. सपा नेता अखिलेश यादव ने आज यूपी के सबसे युवा मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। पार्टी नेता आजम खान, शिवपाल यादव और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत 19 लोगों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। कई मामलों में आरोपी और प्रतापगढ़ में कुंडा से विधायक राजा भैया मुलायम सिंह की सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा 28 विधायकों ने राज्‍यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
 
पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उद्योगपति अनिल अंबानी, सुब्रत रॉय सहारा और फिल्‍म अभिनेत्री जया बच्‍चन इस समारोह में शरीक हुईं।

इस बीच, कांग्रेस ने भी सपा से नजदीकियां बढ़ाने की तैयारी कर दी है। पार्टी ने सद्भावना के तौर पर मोतीलाल वोरा और संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल को अखिलेश के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए भेजा, वहीं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सुलतान अहमद को बतौर प्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह में भेजा है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य, एबी वर्धन, करात सहित कई अन्‍य नेता भी इस समारोह में शरीक हुए।
स्‍थानीय ला मार्टिनियर मैदान में शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे।
19 कैबिनेट मंत्री :आजम खान, शिवपाल यादव, अहमद हसन, वकार अहमद, राजा महेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, अंबिका चौधरी, राजा भैया, बलराम यादव, अवधेश प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, पारसनाथ यादव, रामगोविंद, दुर्गा यादव, बी एस त्रिपाठी, कामेश्वर उपाध्याय, राजाराम पाण्डे, राजकिशोर सिंह, शिवकुमार बेरिया।

बुधवार, 14 मार्च 2012

DEFENCE NEWS .........INCREASE IN CONSTRUCTION ACTIVITIES IN THE BORDER REGION BY PAKISTAN



INCREASE IN CONSTRUCTION ACTIVITIES IN

THE BORDER REGION BY PAKISTAN


Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

Government is aware through intelligence inputs that Pakistan has constructed and carried our repairs of bunkers, morchas and towers as per the following details:-

Period:2004 to 2011





Particulars

Numbers



Bunkers

886



Morcha

261



Towers

398



Post/Border Out Posts (BOPs)

143



Protests have been lodged with Pakistan Rangers and Flag Meetings of Field Commanders are held in all cases. The matter is also taken up by BSF with Pakistan Rangers during scheduled meetings at various levels.

Adequate troops are suitably supplemented by appropriate surveillance and technical intelligence resources to ensure the sanctity of the border.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri Mahendra Mohan in Rajya Sabha today.

.

ACQUISITION OF DEFENCE LAND

Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

As on 5.3.1997, as per information available then there was 21.52 lakh acres of defence land scattered all over the country. After reconciliation of the records, the defence land holding was found to be 17.31 lakh acres as on 01.12.1999. The discrepancies occurred as land records were in manual forms. Land records have since been computerized and presently the total defence land holdings are 17.54 lakh acres.

This information was given by Minister of State for Defence Shri MM Pallam Raju in a written reply to Shri Ram Kripal Yadav in Rajya Sabha today.

.

.

PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING)

GOVERNMENT OF INDIA

*********

PURCHASE OF LUHs

Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

Sir, there is a proposal of procurement of 187 Light Utility Helicopters (LUHs) under design and development project undertaken by Hindustan Aeronautics Limited (HAL). The project was sanctioned by Government of India in February 2009. The project is proceeding as per approved time lines.

The procurement of quantity 145 Ultra Light Field Guns (Ultra Light Howitzers) was initially progressed concurrently as a Single Vendor Case from M/s ST Kinetics and through Foreign Military Sales (FMS) route with Government of United States of America. However, the permission for trials was not granted to M/s ST Kinetics as the Firm is named in an FIR filed by CBI. The matter is presently sub-judice.

The field evaluation of Ultra Light Howitzer comprises three parts, viz. user trials, DGQA trials and Maintainability trials. Out of these, user trials of the gun proposed to be procured through US Government have been completed. The performance of the gun can be ascertained only after evaluation of all three trial reports.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri TM Selvaganapathi in Rajya Sabha today.

.

HELICOPTERS EMPLOYED IN FOREIGN COUNTRIES

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

The Indian Air Force helicopters are assisting in providing logistics support in aid of Ministry of Home Affairs anti-naxal operations.

Details of helicopters pressed in service in the foreign countries cannot be divulged in the interest of friendly relations with foreign countries and strategic concerns.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri Mohammed Adeeb in Rajya Sabha today.

.








RAJYA SABHA/.

PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING)

GOVERNMENT OF INDIA

*********

DEVELOPMENT OF TEJAS LCA

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

The Initial Operational Clearance-1 (IOC-1) for the Tejas Light Combat Aircraft has been achieve on 10th January, 2011. Presently, LCA development activities leading to final operational clearance are in progress. Action for induction of Tejas into IAF has been initiated. IAF has placed orders for 40 aircraft on HAL.

Tejas Mark-I is planned at present for 40 aircraft only. Tejas Mark-II aircraft is under development with an alternate higher powered engine with considerable improvements. Final cost assessment will be available only after the development phase of Mark II is completed. Scope for cost reduction of Tejas Mk-I has been examined and the same is assessed as not feasible in view of limited quantities.

Aeronautical Development Agency (ADA) is the nodal organization for the development of Tejas.

Rs.11845.20 Crores have been sanctioned by the government of India to ADA for the development of Tejas till date and the total expenditure incurred so far is Rs.5051.46 Crores.

IAF plans to induct six LCA squadrons by the end of the 13th Plan.

This information was given by Minister of State for Defence Shri MM Pallam Raju in a written reply to Shri Tarun Vijay in Rajya Sabha today.



AVAILABILITY OF HELICOPTERS FOR HIGH ALTITUDE AREAS

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

The air logistics including casualty evacuation in emergent situations of Indian Army is being met by Indian Air Force (IAF) helicopters. The Army's rotary wing assets also assist the IAF.

A Request for Proposal (RFP) / for hiring of civil helicopters for movement of maintenance supplies in high altitude areas was issued in October 2011, which included details of dispatch and receiving helipads.

The security situation is reviewed by the Government from time to time, keeping in view the threat perception. This is a continuous process.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri Vijay Jawaharlal Darda in Rajya Sabha today.

.

.

PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING)

GOVERNMENT OF INDIA

*********

DELAY IN DEFENCE PURCHASES

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

Acquisition of weapons and equipment for defence forces is a complex activity and is carried out in accordance with the provisions of Defence Procurement Procedure (DPP). As per broad timeframe given in DPP, it takes about 80-137 weeks to complete the various stages of procurement and conclude the contract. However, delays sometimes occur in procurement cases due to several reasons, such as insufficient and limited vendor base, non­conformity of the offers to the Request of Proposal (RFP) conditions, field trials, complexities in contract negotiations and long lead time for indigenization etc. Defence acquisitions are normally based on fixed price contracts. There are contractual provisions for penalties including imposition of liquidated damages for delay in execution of contracts.

To counter systemic and institutional delays, procedures are continuously reviewed and refined on the basis of experience gained during the procurement process.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri Piyush Goyal in Rajya Sabha today.

.

SPOTTING OF MYSTERIOUS IRANIAN CARGO SHIP NEAR LAKSHADWEEP

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

An Indian Navy patrol Aircraft on routine coastal surveillance in October, 2011 spotted an Iranian Merchant Ship "MV ASSA" anchored 140 NM South West off Karwar in the Arabian Sea. Subsequent monitoring by Indian Naval Ships and Aircraft reported transfer of personnel and stores between MV ASSA and other vessels transiting through the area. The issue has also been taken up with the Embassy of Iran and Indian Navy is keeping constant surveillance in the area.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri Govindrao Adik in Rajya Sabha today.

.

.

PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING)

GOVERNMENT OF INDIA

*********

ENCROACHMENT OF DEFENCE LAND

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

There is no report of defence land being diverted or sold to private builders and others during the last three years. However, encroachment of some defence land has been reported during the last three years, the State-wise details of which are as below-








SI. No.

State

Area encroached upon

'in Acres)







2009

2010

2011



1.

Andaman & Nicobar Islands

0.0000

0.0000

0.0000



2.

Andhra Pradesh

0.0000

0.0000

0.0000



3.

Arunachal Pradesh

0.0000

0.0000

0.0000



4.

Assam

0.0000

0.0000

0.0000



5.

Bihar

0.0000

0.0000

0.0000



6.

Chandigarh

0.2800

0.1600

0.6300



7.

Chhattisgarh

0.0000

0.0000

0.0000



8.

Dadra & Nagar Haveli

0.0000

0.0000

0.0000



9.

Delhi

0.0000

0.0000

0.0000



10.

Diu & Daman

0.0000

0.0000

0.0000



11.

Goa

0.0000

0.0000

0.0000



12.

Gujarat

0.0000

0.0000

0.0000



13.

Haryana

0.0000

0.0000

0.0000



14.

Himachal Pradesh

0.0580

0.0000

0.0000



15.

Jammu & Kashmir

0.0000

0.0000

0.2190



16.

Jharkhand

0.0000

0.0000

0.0000



17.

Karnataka

0.0000

0.0000

0.0000



18.

Kerala

0.0000

0.0000

0.0000



19.

Lakshdweep & Minicoy Islands

0.0000

0.0000

0.0000



20.

Madhya Pradesh

1.7074

4.4800

2.7704



21.

Maharashtra

0.0000

0.0000

0.0000



22.

Manipur

0.0000

0.0000

0.0000



23.

Meghalaya

0.0000

0.0000

0.0000



24.

Mizoram

0.0000

0.0000

0.0000



25.

Nagaland

0.0000

0.0000

0.0000



26.

Odisha

0.0000

0.0000

0.0000



27.

Pudduchery

0.0000

0.0000

0.0000



28.

Punjab

0.0000

0.0000

0.0000



29.

Rajasthan

0.0000

0.0000

0.0000



30.

Sikkim

0.0000

0.0000

0.0000



31.

Tamil Nadu

0.0000

0.0000

0.0000



32.

Tripura

0.0000

0.0000

0.0000



33.

Uttar Pradesh

3.0538

4.0754

0.7223



34.

Uttarakhand

0.2090

0.6420

0.0060



35.

West Bengal

0.0000

0.0000

0.0000





Grand Total:

5.3082

9.3574

4.3477



Action for removal of encroachment is taken under the provisions of Public Premises (Eviction of Unauthorised Occupants), Act, 1971 as well as under the Cantonments Act, 2006. Detailed instructions emphasizing the need for ensuring vigilance, detection and prevention of new encroachments have been issued by the Ministry. The process of detection and removal of the encroachments is a continuing exercise. There has been no report on alleged involvement of officials of Directorate General of Defence Estates (DGDE) in the cases relating to encroachment.

860 number of cases pertaining to encroachments are pending in various courts.

This information was given by Minister of State for Defence Shri MM Pallam Raju in a written reply to Shri Dr. T. Subbaramireddy in Rajya Sabha today.

.

NON-PAYMENT OF FULL SALARIES TO DEFENCE TRAINEES

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

The cadets undergoing their pre-commission training at the various training academies get a fixed stipend of Rs.21,000/- per month for the last one year of training before commissioning. This stipend is converted to pay for all purposes on successful completion of training and the arrears of the allowances admissible are paid. The VI Central Pay Commission did not agree to the Services' demand to grant provisional commission in the last year of training with full pay and allowances and all attendant benefits of the commissioned rank as successful completion of pre-commission training is a pre-requisite for the grant of commission in the Defence Forces, a situation which is not totally comparable with the civilian side.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri T.M. Selvaganapathi in Rajya Sabha today.

.






.

PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING)

GOVERNMENT OF INDIA

*********

INDO-CHINA MARITIME COOPERATION

Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

India, China & Japan have recently agreed for better coordination amongst their Naval ships deployed for anti-piracy operations in the Gulf of Aden. As per the convoy coordination plan implemented with effect from 1st January, 2012, one of the Navies is designated as a "Reference Navy" for a period of three months, which first proposes its escort schedule for a three months period. The other Navies then de-conflict their escorts schedules with the dates of Reference Navy. The Reference Navy is rotated every three months in alphabetical orders.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri Moinul Hassan in Rajya Sabha today.



INDUCTION OF DRONES IN IAF

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

In order to meet its operational requirements the Indian Air Force (IAF) plans to increase the strength of Remotely Piloted Aircraft (RPA) in a phased manner. These include Micro and Medium Altitude Long Endurance Remotely Piloted Aircraft.

The Remotely Piloted Aircraft are employed for surveillance, reconnaissance and intelligence gathering tasks and not for filling gaps in our Air Defence capability

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri H.K. DUA in Rajya Sabha today.

..

PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING)

GOVERNMENT OF INDIA

*********

SHOOTING OF FISHERMEN BY OFFICIALS OF ITALIAN CARGO VESSEL

Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

In the incident relating to firing from an Italian flag Merchant Vessel a case has been registered by the Kerala Police and the same is being investigated by the State Police and Director General Shipping.

The State Government has sanctioned an amount of Rs.5.0 lakh each to the families of Mr. Jalastian (Valentine) and Mr. Ajeesh Pinku, who were shot dead, from Chief Minister's Relief Fund. The State Government has also decided to give employment to Smt. Dora, widow of late Shri Valentine. In addition, in the matter of a Writ Petition filed before the Hon'ble High Court of Kerala, the Hon'ble High Court has directed the Shipping Company to give a bank guarantee of Rs.3.10 crores. The Shipping Company has given a bank guarantee of Rs.3.10 crores to the Court.

Besides, regular patrolling and air surveillance by Indian Coast Guard to ensure coastal security, various Information Sharing Centers dealing with the piracy issues in the region have been appraised by the Indian Coast Guard (ICG) about the fishing activities off the Indian coast. The International Maritime Bureau (IMB) Piracy Reporting Centre based at Kuala Lumpur has already issued such advisory for merchant vessels transiting the area to be careful about small fishing boats. In addition, UK Maritime Trade Organization (UKMTO) and the Information Sharing Centre (ISC) established at Singapore under the Regional Cooperation Agreement for Combating Piracy and Armed Robbery against Ships in Asia (ReCAAP) have also been approached by ICG for issuing necessary advisory to the mariners transiting the area about fishing activities to be encountered off Indian coast.

A Navigational Warning 'NAVAREA', which is issued for advising the mariners at sea about significant marine information, has also been issued by the Chief Hydrographer of India sensitizing the transiting merchant traffic about fishing activities in area. In addition, local print media in Kerala has also issued necessary advisory for fishermen. The Director General Shipping has also issued a Notice to apprise the shipping community about the fishing activities on the South West coast of India.

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri K.N. Balagopal in Rajya Sabha today.



PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING)

GOVERNMENT OF INDIA

*********

PROBE IN PROCUREMENT OF 12 VVIP HELICOPTERS

Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

There was a media report stating that the scope of a probe by Italian prosecutors into allegations against unethical dealings by M/s Finmeccanica, Italy has widened to include the Indian contract signed with M/s Agusta Westland for purchase of 12 helicopters. Ministry of Defence asked for a report in the matter from the Indian Embassy in Rome. The report received indicates that Italian magistrate/prosecutors are conducting preliminary investigation about allegations of financial mal-practices occurring within M/s Finmeccanica, Italy and its subsidiaries in general and there is no specific probe being conducted about India related transactions

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri Moinul Hassan in Rajya Sabha today.



CAG REPORT ON ACQUISITION OF ARTILLERY GUNS

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

The CAG report for the year 2011-12 (Defence Services) has made certain observations that modern technology Artillery Guns could not be made available to Artillery troops for certain reasons as explained in its Report.

As part of modernization, the Regiment of Artillery has been equipped with PINAKA Rocket Systems, Smerch Rocket Systems and BrahMos Missile Systems in the past 7-8 years. Nine Regiments of 130mm guns have already been upgraded in keeping with Artillery profile 2027. Various other gun systems are also at different stages of procurement. The modernization of Artillery is a continuous process and is being given priority to ensure that Artillery remains equipped with modern weapon systems

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri A.A. Jinnah in Rajya Sabha today.

..

PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING)

GOVERNMENT OF INDIA

*********

COMPENSATION TO FAMILY OF LT. SUSHIL KHAJURIA

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

Lt. Sushil Khajuria has laid down his life while encountering terrorists at Kupwara in Kammu and Kashmir on September 27, 2011.

The details of compensation paid to his mother by the Centre, State and the Army is as follows :





SI. No.

Compensation paid

Amount (in Rupees)



(a)

Liberalized dependant pension

20,723/- p.m.



(b)

Ex-Gratia lump-sum compensation from Central Government

15,00,000



(c)

Death-cum-Retirement Gratuity

2,61,930



(d)

Army Group Insurance death benefits

40,00,000



(e)

Army Officers Benevolent Fund

50,000



(f)

Army Group Insurance Maturity benefits

41,232



(g)

Army Central Welfare Fund

30,000



(h)

Army Wives Welfare Association Fund

10,000





This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri Baishnab Parida in Rajya Sabha today.

.



VIOLATION OF INDIAN AIR SPACE

. Phalguna 24, 1933

March 14, 2012

Since January, 2011, there have been two incidents of violation of Indian air space by aircraft of another country.

All such cases are taken up with the countries concerned through laid down channels as per established procedure

This information was given by Minister of Defence Shri AK Antony in a written reply to Shri DR. Janardhan Waghmare in Rajya Sabha today.

SD GOSWAMI

DEFENCE SPOKESPERSON(MOD)

पुलिस सिपाही को गोली मारी,बल बल बचा ,हाथ पर लगी

पुलिस सिपाही  को गोली मारी,बल बल बचा ,हाथ पर लगी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सदर ठाणे से महज सौ कदम दूर एक होटल के समीप सदर पुलिस के सिपाही चोरी के संदेह में वाहनों की तलाशी के दौरान के बदमाश ने पुलिस के जवान पर रिवाल्वर से गोली चला जान लेवा हमला कर घायल कर दिया इस हमले में सिपाही की जान तो बच गयी मगर रिवाल्वर की गोली उसके हाथ पर लगाने से बुरी तरह घायल हो गया पुलिस सूत्रों के अनुसार सदर पुलिस ठाणे का दल नेशनल हाई वे १५ पर एक होटल के समीप वाहनों की तलाशी मई आज शाम को जुटे थे इस दौरान एक तवेरा गाडी को तलाशी के लिए रुकवाया तो उसमे सवार कमलेश कुमार प्रजापत निवासी छित्तर का पर ने पुलिस सिपाही पुरखाराम पर रिवाल्वर निकाल फायर कर गोलिया चला दी इस हमले में पुलिस सिपाही की जान तो बच गयी मगर उसके हाथ पर गोलिया लगाने से बुरी तरह घायल हो गया घायल सिपाही को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में उपचार  के लिए भर्ती कराया हें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हें . तथा उसकी गाडी भी जब्त कर ली .

जनरल, स्लीपर के बढ़े किराए वापस होंगे!

नई दिल्‍ली. रेल किराया बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी में ही ठन गई है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रेल किराया अपनी पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी रेल किराये में बढ़ोतरी का पुरजोर विरोध करेगी और इससे वापस करवा कर रहेगी। तृणमूल कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के नेता और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ अपना रुख सख्त करते हुए उन्हें नोटिस देकर कहा है कि या तो वे बढ़ा किराया वापस लें या फिर रेल मंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दें।
इसी सिलसिले में तृणमूल के सांसद प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं। इसके लिए सांसदों ने समय मांगा है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक पार्टी बढ़े किराए वापस लेने के लिए संशोधन प्रस्ताव लाएगी। लगातार बन रहे दबाव के बीचसरकार जनरल और स्लीपर के लिए प्रस्तावित बढ़ा हुआ रेल किराया वापस ले सकती है या उसमें कुछ कटौती कर सकती है। रेल बजट में जनरल में दो पैसे प्रति किलोमीटर और स्लीपर में 5 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाने का ऐलान किया गया है।
 
किराया बढ़ने पर ममता बनर्जी के नाराज होने की खबरों के बीच रेल मंत्री ने भी कहा है कि यदि दीदी उनसे इस्तीफा देने के लिए कहेंगी तो वो तुरंत इस्तीफा दे देंगे। लेकिन रेलवे की वित्तीय हालत से चिंतित त्रिवेदी ने साफ कर दिया है कि उनके दिमाग में किराए को घटाने की बात बिल्कुल नहीं चल रही है। दिनेश त्रिवेदी ने साफ किया है कि उनकी ज़िंदगी किसी दबाव में नहीं है। साफ है कि इस मुद्दे पर दिनेश त्रिवेदी और ममता बनर्जी टकराव की तरफ बढ़ रहे हैं।
ये बोले रेल मंत्री
मैं हर वो काम करूंगा जो रेल के लिए जरूरी है। मैंने वही किया है जो भारत का कोई भी नागरिक रेल मंत्री होते हुए करता। मैं नहीं जानता कि किराया वृद्धि वापस लेने की बातें क्यों की जा रही हैं। किराया वृद्धि वापस नहीं होगी। इस्तीफा देना मेरी प्राथमिकता नहीं है। अच्छी सफाई के लिए पैसे की जरूरत है। मैंने अपना काम र दिया है, बाकी सब भगवान पर छोड़ दिया है।
मेरा कर्तव्य संसद के जरिए देश के लिए काम करना है। भारत की संसद भी कुछ है और मैं उसके प्रति ही जवाबदेह हूं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या सुर्खियां बन रही है। मैं भारतीय रेलवे और भारतीय लोगों के हित के बारे में ज्यादा चिंतित हूं।
मैं वो ही करता रहूंगा जो भारतीय रेलवे के लिए जरूरी है। मैं कुछ भी होने से पहले एक भारतीय हूं और मेरे लिए किसी भी चीज से पहले देश आता है। पार्टी से पहले भी देश आता है, परिवार से पहले भी देश आता है। भगत सिंह ने तो देश के लिए जान दे दी थी। मेरे सामने तो सिर्फ मंत्रीपद है।
इससे पहले त्रिवेदी ने आज लोकसभा में अपना रेल बजट पेश करते हुए रेल यात्री किराये में हर श्रेणी में बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया। गौरतलब है कि रेल किराये में यह बढ़ोतरी नौ साल बाद की गई है। इस ऐलान के कुछ देर बाद ही तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों ने सीधे सीधे अपने ही रेल मंत्री पर हल्‍ला बोल दिया है। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया है, 'रेल बजट में किराये की बढ़ोतरी से हैरान हूं। उच्‍च श्रेणी के किराये में बढ़ोतरी की बात तो समझ में आती है लेकिन सभी श्रेणी के लिए किराया बढ़ाना ठीक नहीं है। मैं इससे सहमत नहीं हूं।'

वहीं एक और सांसद और लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्‍याय ने कहा है कि किराए में बढ़ोतरी मंजूर नहीं है। बढ़े हुए किराए वापस तत्‍काल वापस लिए जाने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इस बार रेल बजट में किराया बढ़ाने की बात ही नहीं हुई थी, तो किराए क्‍यों बढ़ाए गए। बंदोपाध्‍याय ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी नहीं चाहती थीं कि किराया बढ़ाया जाए।

हालांकि त्रिवेदी ने रेल किराये में बढोतरी को जायज ठहराया है। लोकसभा में बजट पेश करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में त्रिवेदी ने यह भी दावा कि रेलवे को आईसीयू से बाहर निकाल लाया गया है। रेल मंत्री ने कहा, 'रेल आईसीयू में थी और मैंने रेलवे को आईसीयू से बाहर निकाला है। मैंने किराया बढ़ाकर रेलवे को स्वस्थ किया है।' त्रिवेदी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मैंने सरकार से 45 हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी थी जबकि मुझे सिर्फ 24 हजार करोड़ ही मिले।’

दिनेश त्रिवेदी ने यह भी कहा कि किराया बढ़ाने के बारे में पार्टी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जानकारी नहीं दी गई थी। उन्‍होंने किराया बढ़ाने के फैसले की जिम्‍मेदारी खुद पर ली। तृणमूल से सांसद सुलतान अहमद ने किराया बढ़ाने के फैसले का समर्थन किया है।
इससे पहले अपने रेल बजट भाषणमें दिनेश त्रिवेदी ने पहले नई-नई घोषणाएं की और अंत में किराया बढ़ाने की घोषणा की।

गुजरात में भी माफिया राज? पीएसआई व कांस्टेबल को कार से कुचला

वलसाड। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में खनन माफियाओं द्वारा आईपीएस पुलिस अधिकारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर की गई हत्या का मामला अभी चर्चा में हैं। कुछ इसी तरह का मामला अब गुजरात के वलसाड में भी सामने आया है, जहां शराब माफियाओं ने पीएसआई सहित एक कांस्टेबल की कार से कुचलकर हत्या करने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमण से शराब भरी एक होंडा एसेंट कार सूरत की ओर जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही पीएसआई एच.वी. सिसारा एक कांस्टेबल गोविंदभाई को लेकर घटना स्थल के लिए अपनी निजी कार से डुंगरी ओवर ब्रिज पर पहुंच गए। दरसअल इसी ओवर ब्रिज से अवैध शराब भरी यह कार गुजरने वाली थी।


जैसे ही यह कार ओवरब्रिज पर पहुंची। दोनों पुलिसकर्मियों ने इसे रोकने की कोशिश की। लेकिन कार रोकने की बजाय कार चालक ने पहले पुलिसकर्मियों की स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी और इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद कार चालक ने रांग साइड से भागने की कोशिश की लेकिन दुर्घटनाग्रस्त कार कुछ ही दूरी पर बंद हो गई। कार चालक सहित उसमें सवार अन्य एक व्यक्ति कार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।


पुलिस ने कार से लगभग डेढ़ लाख रुपए की शराब जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस को कार से एक मोबाइल भी मिला है।
कार चालक की पहचान बुटलेकर हितेश पटेल और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की पहचान अमृत मारवाडी के रूप में की गई है।


गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।

घड़े भर पानी के लिए मीलों सफर

घड़े भर पानी के लिए मीलों सफर

बालोतरा। दुरूह रेतीले मार्ग और घड़ा भर पानी के लिए मीलों सफर की पीड़ा आज भी पचपदरा साल्ट के लवणीय क्षेत्र में श्रमिकों व नमक उत्पादकों के लिए नियति बनी हुई हैं। कहने को तो यहां सदियों से चलने वाला लवण उत्पादन का कार्य उद्योग की श्रेणी में शुमार है, लेकिन इसे विडंबना से कम नहीं कहा जाएगा कि दशकों बाद भी औद्योगिक विकास तो दूर की बात बुनियादी सुविधाएं भी जुट नहीं पाई है। न बिजली है, न पानी। सड़क का नामोनिशान नहीं है।

करीबन 32.34 वर्ग मील के रेतीले व दुरूह इलाके में जहां तक निगाह दौड़ाई जाए वहां बबूल की कंटीली झाडियां, रेतीली पगडंडिया और वीरानापन ही नजर आता है। मारवाड़ के सबसे पुराने उद्योगों में शुमार पचपदरा साल्ट के परंपरागत लवण उद्योग में दुश्वारियों की भरमार है।

मलाल इस बात का है कि विकास के नाम पर यहां आज तक सरकार ने नया धेला तक खर्च नहीं किया है। नतीजा यह है कि लवण क्षेत्र में पहुंचने वाले हजारों श्रमिकों व नमक उत्पादकों को आज भी बुनियादी समस्याएं मुंह बाएं खड़ी मिलती है। सरकार की उपेक्षित नीति, बर्बादी के मुहाने पर पहुंचे उद्योग तथा अनगिनत समस्याओं के बाद भी लवण उत्पादक अपने हौंसले के बूते पर इस उद्योग को जीवित बनाए हुए हैं।

पेयजल के लिए नहीं है पुख्ता बंदोबस्त
लवणीय क्षेत्र के चारों सेक्टर में कहीं भी पेयजल का पुख्ता बंदोबस्त नहीं है। आज तक यह इलाका जलप्रदाय योजना से नहीं जुड़ पाया है। लवण उत्पादन की सीजन के दौरान श्रमिकों व नमक उत्पादकों को इस रेतीले व दुर्गम इलाके में घड़े भर पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। हर खान पर एक श्रमिक सिर्फ पानी लाने के जुगाड़ में ही जुटा रहता है। दिन भर में कई बार उसे रेतीली पगडंडियों से चार से पांच किमी का पैदल फासला तय कर कंधों पर मटका ढोकर लाना पड़ता है।

गर्मी के दौरान पेयजल के इस बंदोबस्त में श्रमिकों व नमक उत्पादकों की हालत खस्ता हो जाती है। खासकर मई जून के दौरान पानी की यह पीड़ा आफत से कम साबित नहीं होती। गौरतलब रहे कि लवणीय क्षेत्र में गर्मी व लू का प्रकोप भी अत्यधिक रहता है। दोपहर में आग उगलते सूरज के प्रकोप से बचाव के लिए इस इलाके में छांव भरा दरख्त तक नसीब नहीं होता।

सड़कों का अभाव
तकरीबन 32.34 वर्ग मील के इलाके में पसरा लवण उद्योग आज तक सड़कों से अछूता है। रेतीले मार्गो से लवण का परिवहन मुश्किल मसौदा है। अव्वल तो ट्रक चालक लवण क्षेत्र में प्रवेश से ही कतराते हैं। उस पर अगर कोई तैयार भी हो गया तो नमक से लदे वाहन को सड़क तक पहुंचाना भारी पड़ जाता है। बरसात के दौरान नमक निकासी का कार्य पूरी तरह से ठप हो जाता है, क्योंकि क्षारीय इलाके में दलदल व धंसन के कारण भारी वाहन तो दूर राहगीरों का खान तक पहुंचना भी मुश्किल रहता है। इस स्थिति के कारण नमक परिवहन महंगा साबित हो रहा है।

बिजली का अभाव
किसी भी उद्योग के विकास के लिए बिजली प्राण वायु से कम नहीं है। अफसोस यह है कि इन बुनियादी अभावों के कारण पचपदरा का लवण उद्योग पिछड़ेपन से बाहर ही कदम नहीं रख पाया। बिजली से जुड़ाव दशकों बाद भी दूर की कौड़ी बना हुआ है। लवण उत्पादक उद्योग में नवीनतम तकनीक अपनाने के इच्छुक भी है। लेकिन बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं का अभाव इसमें आडे आ रहा है।

मिला तो सिर्फ भरोसा
उद्योग के विकास तथा समस्याओं के निराकरण के लिए ऎसा भी नहीं है कि कोशिशें नहीं हुई। बीते दशकों में लवण उत्पादक समाज के लोगों द्वारा इस उद्योग के विकास के लिए हर स्तर पर पुरजोर मांग की गई। समस्याओं व पिछड़ेपन की पीड़ा का हवाला भी दिया गया। जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने झांसे खूब दिए। लेकिन नतीजे के नाम पर हाथ कुछ भी नहीं लगा।

विकास की राह में रोड़ा
बुनियादी सुविधाओं का अभाव विकास की राह में रोड़ा बन गया है। बिजली, पानी व सड़क के लिए अनगिनत बार सरकार से मांग की गई है। लेकिन सुनवाई एक बार भी नहीं हुई।
गोविंदराम खारवाल पूर्व सरपंच

नहीं ली सुध
प्रतिकूल हालातों के बाद भी लवण उद्योग अगर चल रहा है तो वह सिर्फ नमक उत्पादकों के हौंसले के बूते। सरकार ने आज तक सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है। लवण क्षेत्र में जो हालात है, वे लवण उत्पादकों व श्रमिको के लिए पीड़ा का सबब है।
सौरभसिंह चौहान नमक उत्पादक

मेंस पार्लर में चल रहा था जिस्म का धंधा, पहुंच गयी पुलिस



जमशेदपुर. जिला पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे मेंस पार्लर में छापामारी की। पुलिस ने मेंस ब्यूटी पार्लरों से छह युवती और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
 
अनेक पार्लरों से छापामारी के दौरान युवतियां फरार हो गईं। पार्लर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है।
कौन-कौन पकड़ाए
ऋषभ पाल (डिमना रोड), हिमांशु महतो (धालभूमगढ़), अली हुसैन अंसारी (मानगो गुरुद्वारा रोड)।
पूर्व में भी जेल जा चुकी है एक युवती
मानगो मेन रोड स्थित टच प्वाइंट से गिरफ्तार टिनप्लेट की युवती पूर्व में भी जेल जा चुकी है। पुलिस के अनुसार वह पूर्व में साकची संजय मार्केट में मेंस पार्लर में काम करते गिरफ्तार की गई थी। जेल से छूटने के बाद दो माह से वह टच प्वाइंट में काम कर रही थी।
पहले भी हुई है मेंस पार्लरों में छापामारी

जिला पुलिस बीच-बीच में अभियान चला कर मेंस पार्लरों में छापामारी करती है। वहां से गिरफ्तार युवक-युवतियों को जेल भेज देती है।

रेल बजट 2012: राजस्थान को मिली 20 नई ट्रेनें



दिल्ली-जोधपुर वाया जयपुरहाईस्पीड कॉरिडोर के सर्वे की घोषणा

जयपुर.राजस्थान के लिए इस बार रेल बजट खास रहा है। राज्य में 20 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इसमें से 15 एक्सप्रेस और 5 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा बुलेट ट्रेन चलाने के लिए दिल्ली जोधपुर वाया जयपुर हाई स्पीड कॉरिडोर के सर्वे की घोषणा की गई है। हालांकि विद्युतीकरण की आस लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी है।
 


यह एक्सप्रेस ट्रेनें मिली राजस्थान को





कोयंबटूर-बीकानेर एसी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी, अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस वाया जयपुर, फिरोजपुर-श्री गंगानगर एक्सप्रेस, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस, बलसाड़-जोधपुर एक्सप्रेस, बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया फुलेरा, जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस, कोटा-हनुमानगढ़ एक्सप्रेस वाया जयपुर, दरभंगा अजमेर एक्सप्रेस, हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस, सतर गाछी-अजमेर एक्सप्रेस और अहमदाबाद-गोरखपुर वाया जयपुर एक्सप्रेस ट्रेने शामिल है।





यह मिली पैसेंजर ट्रेनें श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ पैसेंजर, अजमेर-पुष्कर, कोटा-झालावाड़, जोधपुर-बिलाड़ा, फुलेरा-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन







मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन को पूरा करने का लक्ष्य नए रेल बजट में रतनगढ़-सरदारशहर, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, सीकर-लोहारू लाइनों को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा गया है।


बेटी ने भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट तो पापा ने भेज दीं अश्लील तस्वीरें!

सूरत।दो बेटियों के साथ पति से अलग रह रही एक विवाहिता ने यहां अपने पति के खिलाफ बेटी को अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया है। यह मामला अब अदालत तक पहुंच चुका है। विवाहिता के अनुसार पति ने अपनी ही सगी बेटी को फेसबुक पर अश्लील तस्वीरें भेजीं। अदालत ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

 

पत्नी नीलाबेन द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, राजकोट में वाणिज्यिक विभाग में कार्यरत अपने पति संजय गांधी से विवाद के चलते वह अपनी दो बेटियों के साथ अलग रहती है। हालांकि इनके तलाक का मामला भी अदालत में विचाराधीन है। नीलाबेन बेटियों के साथ अडाजण इलाके में रहती हैं।



नीलाबेन की नाबालिग बेटी ने गत 12 नवंबर को अपने कंप्यूटर से पापा को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इस रिक्वेस्ट के जवाब में पिता ने उसे लगभग 14 अश्लील फोटो भेज दिए। बेटी ने इसकी जानकारी नीलाबेन को दी। नीलाबेन ने पति की इस घिनौनी हरकत के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी और अब यह मामला अदालत तक पहुंच चुका है। अदालत ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

दोनों तरफ से ज़बरदस्त फायरिंग और 45 मिनट में ही घुसपैठिए ढेर!

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से.सिद्धासर गांव में मुनादी हुई। ‘सेना आई है, मदद करो। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति गांव में है तो उसकी सूचना दो।’ कुछ ही देर में वायरलैस पर मैसेज आया। सुल्तान के घर को घेरो। भारत और अमेरिकी सैनिकों की टुकड़ियां पूरे गांव को घेर कर आगे बढ़ती हैं। कुछ सैनिक सुल्तान के घर की घेराबंदी करते हैं। इसी दौरान बम का धमाका हुआ।
 
एक अमेरिकी सैनिक जख्मी हो गया। डॉग स्क्वायड और रिमोट चलित वाहन से बमों का पता लगाते हुए सैनिक आगे बढ़ते हैं। घर में छिपे एक घुसपैठिए को ढेर करते हैं। इसी तरह किशोरी देवी के दो मंजिला मकान को घुसपैठियों से मुक्त करवाया जाता है। स्पेशल फोर्स के कमांडो हैलीकॉप्टर से उतरते हैं। दोनों तरफ से घमासान फायरिंग।

मात्र 45 मिनट में बिना किसी ग्रामीण को नुकसान पहुंचाए 60-70 घरों की आबादी वाले सिद्धासर गांव को घुसपैठियों से मुक्त करा लिया। भारत-अमेरिकी संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान मंगलवार को संदिग्ध घुसपैठियों को निष्प्रभावी करने, संयुक्त घेराबंदी और खोजक अभ्यास किया। इसे ‘डेजर्ट लार्क कोड’ नाम दिया। युद्धाभ्यास पांच मार्च से महाजन फील्ड फायरिंग रेंज और भटिंडा में शुरू हुआ था।

इसमें थ्री डायमेंशन का उपयोग भी किया गया। इस युद्धाभ्यास का सातवां संस्करण दक्षिण-पश्चिम कमान के तत्वावधान में पांच मार्च से पाक सीमा से करीब 50 किमी दूर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज और भटिंडा में शुरू हुआ था।

युद्धाभ्यास के दौरान सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान के लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण तथा यूएस आर्मी पेसिफिक के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फ्रांसिस ‘फ्रैंक’ विरसिनिस्की और ईएसजी के सह अध्यक्ष सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर उन्होंने महाजन और भटिंडा में युद्धाभ्यास पर सैनिकों से विचार विमर्श भी किया।

मंगलवार, 13 मार्च 2012

लावारिश लाश की शिनाख्त, व्यक्ति गॉव देवा पुलिस थाना मोहनग का निवासी

लावारिश लाश की शिनाख्त, व्यक्ति गॉव देवा पुलिस थाना मोहनग का निवासी 


पुलिस ने हत्यारे की तलाश हेतु टीमो का किया गठन 


पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 12.03.2012 को अज्ञात मृतक व्यक्ति की लाश मिली जिसकी शिनाख्त हेतु जिले के सभी थाना/अन्य जिले एवं राज्यों में पुलिस द्वारा वितन्तु संदेश दिये गये तथा लाश की हालात को देखते हुऐ पुलिस थाना सांगड में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की तफतीश के बीच आज दिनांक 13.03.2012 को मृतक के भाई चंदनसिंह निवासी देवा द्वारा शिनाख्त कि तथा बताया कि उसको भाई दिनांक 11.03.2012 को घर से निकला था। उक्त मामले को पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार अलगअलग टीमो का गठन किया गया जिसमें गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल कुमार प्रोबे आपीएस, ओमप्रकाश गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड, चिमनाराम उनि, शोभसिंह सउनि मय पुलिस जाब्ता द्वारा पुलिस के पास उपलब्ध साधनो से एवं बहुत ही जोरशोर से मुलजिमो को गिरफतार करने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही। मन पुलिस अधीक्षक जिलेवासियों को विश्वास दिलाती है कि हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफतार कर सलाखो के पिछे लाकर खडा करेगे तथा जनता से अपील है वह इस हत्या के मामले को सुलझाने में पुरा सहयोग करे तथा ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे हत्यारो को भागने का मौका मिले। पुलिस अपनी सारी ताकत इस मामले में लगा रही है तथा इस मामले के आरोपियो को गिरफतार करेगी। पुलिस की टीमे रात दिन हत्या करने वाले हल्यारो के पिछे लगी हुई है तथा उन्हे गिरफतार करके रहेगी।