लावारिश लाश की शिनाख्त, व्यक्ति गॉव देवा पुलिस थाना मोहनग का निवासी
पुलिस ने हत्यारे की तलाश हेतु टीमो का किया गठन
पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 12.03.2012 को अज्ञात मृतक व्यक्ति की लाश मिली जिसकी शिनाख्त हेतु जिले के सभी थाना/अन्य जिले एवं राज्यों में पुलिस द्वारा वितन्तु संदेश दिये गये तथा लाश की हालात को देखते हुऐ पुलिस थाना सांगड में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की तफतीश के बीच आज दिनांक 13.03.2012 को मृतक के भाई चंदनसिंह निवासी देवा द्वारा शिनाख्त कि तथा बताया कि उसको भाई दिनांक 11.03.2012 को घर से निकला था। उक्त मामले को पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार अलगअलग टीमो का गठन किया गया जिसमें गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल कुमार प्रोबे आपीएस, ओमप्रकाश गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड, चिमनाराम उनि, शोभसिंह सउनि मय पुलिस जाब्ता द्वारा पुलिस के पास उपलब्ध साधनो से एवं बहुत ही जोरशोर से मुलजिमो को गिरफतार करने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही। मन पुलिस अधीक्षक जिलेवासियों को विश्वास दिलाती है कि हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफतार कर सलाखो के पिछे लाकर खडा करेगे तथा जनता से अपील है वह इस हत्या के मामले को सुलझाने में पुरा सहयोग करे तथा ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे हत्यारो को भागने का मौका मिले। पुलिस अपनी सारी ताकत इस मामले में लगा रही है तथा इस मामले के आरोपियो को गिरफतार करेगी। पुलिस की टीमे रात दिन हत्या करने वाले हल्यारो के पिछे लगी हुई है तथा उन्हे गिरफतार करके रहेगी।
पुलिस ने हत्यारे की तलाश हेतु टीमो का किया गठन
पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 12.03.2012 को अज्ञात मृतक व्यक्ति की लाश मिली जिसकी शिनाख्त हेतु जिले के सभी थाना/अन्य जिले एवं राज्यों में पुलिस द्वारा वितन्तु संदेश दिये गये तथा लाश की हालात को देखते हुऐ पुलिस थाना सांगड में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की तफतीश के बीच आज दिनांक 13.03.2012 को मृतक के भाई चंदनसिंह निवासी देवा द्वारा शिनाख्त कि तथा बताया कि उसको भाई दिनांक 11.03.2012 को घर से निकला था। उक्त मामले को पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार अलगअलग टीमो का गठन किया गया जिसमें गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल कुमार प्रोबे आपीएस, ओमप्रकाश गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड, चिमनाराम उनि, शोभसिंह सउनि मय पुलिस जाब्ता द्वारा पुलिस के पास उपलब्ध साधनो से एवं बहुत ही जोरशोर से मुलजिमो को गिरफतार करने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही। मन पुलिस अधीक्षक जिलेवासियों को विश्वास दिलाती है कि हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफतार कर सलाखो के पिछे लाकर खडा करेगे तथा जनता से अपील है वह इस हत्या के मामले को सुलझाने में पुरा सहयोग करे तथा ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे हत्यारो को भागने का मौका मिले। पुलिस अपनी सारी ताकत इस मामले में लगा रही है तथा इस मामले के आरोपियो को गिरफतार करेगी। पुलिस की टीमे रात दिन हत्या करने वाले हल्यारो के पिछे लगी हुई है तथा उन्हे गिरफतार करके रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें