बुधवार, 14 मार्च 2012

रेल बजट 2012: राजस्थान को मिली 20 नई ट्रेनें



दिल्ली-जोधपुर वाया जयपुरहाईस्पीड कॉरिडोर के सर्वे की घोषणा

जयपुर.राजस्थान के लिए इस बार रेल बजट खास रहा है। राज्य में 20 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इसमें से 15 एक्सप्रेस और 5 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा बुलेट ट्रेन चलाने के लिए दिल्ली जोधपुर वाया जयपुर हाई स्पीड कॉरिडोर के सर्वे की घोषणा की गई है। हालांकि विद्युतीकरण की आस लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी है।
 


यह एक्सप्रेस ट्रेनें मिली राजस्थान को





कोयंबटूर-बीकानेर एसी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी, अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस वाया जयपुर, फिरोजपुर-श्री गंगानगर एक्सप्रेस, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस, बलसाड़-जोधपुर एक्सप्रेस, बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया फुलेरा, जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस, कोटा-हनुमानगढ़ एक्सप्रेस वाया जयपुर, दरभंगा अजमेर एक्सप्रेस, हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस, सतर गाछी-अजमेर एक्सप्रेस और अहमदाबाद-गोरखपुर वाया जयपुर एक्सप्रेस ट्रेने शामिल है।





यह मिली पैसेंजर ट्रेनें श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ पैसेंजर, अजमेर-पुष्कर, कोटा-झालावाड़, जोधपुर-बिलाड़ा, फुलेरा-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन







मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन को पूरा करने का लक्ष्य नए रेल बजट में रतनगढ़-सरदारशहर, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, सीकर-लोहारू लाइनों को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें