बुधवार, 14 मार्च 2012

गुजरात में भी माफिया राज? पीएसआई व कांस्टेबल को कार से कुचला

वलसाड। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में खनन माफियाओं द्वारा आईपीएस पुलिस अधिकारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर की गई हत्या का मामला अभी चर्चा में हैं। कुछ इसी तरह का मामला अब गुजरात के वलसाड में भी सामने आया है, जहां शराब माफियाओं ने पीएसआई सहित एक कांस्टेबल की कार से कुचलकर हत्या करने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमण से शराब भरी एक होंडा एसेंट कार सूरत की ओर जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही पीएसआई एच.वी. सिसारा एक कांस्टेबल गोविंदभाई को लेकर घटना स्थल के लिए अपनी निजी कार से डुंगरी ओवर ब्रिज पर पहुंच गए। दरसअल इसी ओवर ब्रिज से अवैध शराब भरी यह कार गुजरने वाली थी।


जैसे ही यह कार ओवरब्रिज पर पहुंची। दोनों पुलिसकर्मियों ने इसे रोकने की कोशिश की। लेकिन कार रोकने की बजाय कार चालक ने पहले पुलिसकर्मियों की स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी और इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद कार चालक ने रांग साइड से भागने की कोशिश की लेकिन दुर्घटनाग्रस्त कार कुछ ही दूरी पर बंद हो गई। कार चालक सहित उसमें सवार अन्य एक व्यक्ति कार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।


पुलिस ने कार से लगभग डेढ़ लाख रुपए की शराब जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस को कार से एक मोबाइल भी मिला है।
कार चालक की पहचान बुटलेकर हितेश पटेल और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की पहचान अमृत मारवाडी के रूप में की गई है।


गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें