शनिवार, 10 मार्च 2012
होली की धमाल में पुलिस के जवानों को खूब लुत्फ उठाया
पुलिस ने खेली होली, खूब की माल: अबीर गुलाल व रंगों से सराबोर कानून के रखवाले, पर्व के जश्न में डूब गए। हर कोई एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाने को आतुर। खुशी के माहौल में मिठास घोलता संगीत। म्यूजिक पर ठुमके लगाते पुलिस के आला अफसर। ऐसा ही कुछ माहौल शुक्रवार को पुलिस की ओर से मनाई गई होली पर देखने को मिला। होली के पर्व पर दो दिन तक सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में रंगों का पर्व मनाया। कानून के रखवालों ने अबीर-गुलाल एक दूसरे को लगाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जश्न में एसपी संतोष चालके व डीएसपी नाजिम अली ने जमकर ठुमके लगाए। इसके बाद तो हर कोई झूमने लगा। होली की धमाल में पुलिस के जवानों को खूब लुत्फ उठाया। यह सिलसिला कई घंटों तक जारी रहा।
अखिलेश होंगे यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री
लखनऊ।। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी विधायक दल ने उन्हें अपना नेता चुन कर मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम पर मोहर लगा दी है। बैठक में रामपुर के विधायक आजम खान ने अखिलेश के नाम का प्रस्ताव रखा और शिवपाल सिंह ने इसका समर्थन किया। इसके बाद पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा और विधायक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश विधायक दल के नेता चुने गए हैं और 15 मार्च को 11 बजे शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बजाय खुले मैदान में हो सकता है। स्थान अभी तय नहीं है।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश की जनता को धन्यवाद देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जल्द ही राज्यपाल के पास सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने जाएंगे। इस मौके पर अखिलेश ने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव न सिर्फ केंद्र की राजनीति में रहेंगे, बल्कि मेरी सरकार का भी मार्गदर्शन देंगे।
38 वर्षीय अखिलेश उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जिनके पिता भी मुख्यमंत्री रहे हैं। 1 जुलाई, 1973 को जन्म अखिलेश फिलहाल उत्तार प्रदेश के कन्नौज संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। इससे पहले भी वह दो बार सांसद चुने जा चुके हैं।
बैठक के दौरान आजम खान ने अपना भाषण पढ़ते हुए अपने और मुलायम सिंह के गहरे संबंधों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह खुश है कि आज नेताजी के बेटे को सूबे की विरासत और उसकी कमान लेते हुए देख रहे हैं।
गौरतलब है कि काफी गहमागहमी के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए होमवर्क पहले ही पूरा कर लिया था। जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह और आजम खान के साथ मुलायम ने शुक्रवार देर रात दो घंटे तक चली मंत्रणा में दोनों को अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार कर लिया था।
गौरतलब है कि आजम खान और शिवपाल सिंह मुलायम के मुख्यमंत्री बनने के पक्षधर थे। दोनों अपने से काफी जूनियर अखिलेश को रिपोर्ट करने के लिए तैयार नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक, इस समस्या को दूर करने के लिए बीच का रास्ता निकाला गया है। आजम खान विधानसभा के स्पीकर होंगे और इस तरह वह अखिलेश के मातहत आने से बच जाएंगे। शिवपाल सिंह कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, जहां से अखिलेश फिलहाल सांसद है। सांसद चुने जाने के बाद शिवपाल सिंह अपने बड़े भाई मुलायम के साथ केंद्र की राजनीति करेंगे। अखिलेश विधायक बनने के लिए चाचा शिवपाल की खाली की गई सीट जसवंत नगर से चुनाव लड़ेगे।
बाड़मेर बिस्मिलाखान युवा पुरुस्कार से समानित फकीर खान का बाड़मेर पहुँचाने पर राजस्थानी भाषा समिति ने किया भव्य स्वागत
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति
बाड़मेर बिस्मिलाखान युवा पुरुस्कार से समानित फकीर खान का
बाड़मेर पहुँचाने पर राजस्थानी भाषा समिति ने किया भव्य स्वागत
बाड़मेर केंद्र सरकार के संसकृति मंत्रालय के साहित्य नाटक अकादमी द्वारा बाड़मेर के लोक गायक मंगनियार फकीरा खान को बिस्मिलाह्खान युवा पुरस्कार २०११ से नवाजे जाने के बाद बाड़मेर पंहुचने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा उनका फूल मलो से लाड कर भव्य स्वागत किया गया फकीरा खान शनिवार को मालानी एक्सप्रेस से सुबह साढ़े नौ बजे बाड़मेर पंहुचे ,राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान समिति के सचिव पद पर कार्यरत हें ,फक्लिरा खान उच्च कोटि के लोक सूफी गायक हें साथ ही ढोलक के उत्कृष्ट वादक हें जीने लोक कला और राजस्थानी संसकृति के क्षेत्र में दिए अनुपम सराहनीय योगदान के लिए केन्द्रीय साहित्य नाटक अकादमी द्वारा राष्ट्रिय बिस्मिलाह्खान युवा पुरस्कार २०११ से सात मार्च को दिल्ली में समानित किया गया ,फकीरा खान के बाड़मेर पनुचाने पर राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ,महासचिव अनिल सुखानी इन्द्र प्रकाश पुरोहित डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी विजय कुमार रमेश सिंह इन्दा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेसन पर फकीरा खान का भव्य स्वागत किया ,भाटी ने बताया की फकीरा खान लम्बे समय से राजस्थानी लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार से जुड़े हें राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के बेहतरीन प्रयास किये ,उनको बिस्मिलाह्खान युवा पुरस्कार मिलाने से पूरा क्षेत्र गौरवानित हें ,उन्होंने बताया की राजस्थान दिवस ३० मार्च को राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत फकीरा खान का अभिनन्दन किया जाएगा जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की फकीरा खान बाड़मेर की लोक संस्कृति के धरोहर हें उन्हें सम्मानित करने पर पूरा क्षेत्र गौरवानित हुआ हें .फकीरा खान को फूल मलो से लाद दिया
बाड़मेर बिस्मिलाखान युवा पुरुस्कार से समानित फकीर खान का
बाड़मेर पहुँचाने पर राजस्थानी भाषा समिति ने किया भव्य स्वागत
बाड़मेर केंद्र सरकार के संसकृति मंत्रालय के साहित्य नाटक अकादमी द्वारा बाड़मेर के लोक गायक मंगनियार फकीरा खान को बिस्मिलाह्खान युवा पुरस्कार २०११ से नवाजे जाने के बाद बाड़मेर पंहुचने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा उनका फूल मलो से लाड कर भव्य स्वागत किया गया फकीरा खान शनिवार को मालानी एक्सप्रेस से सुबह साढ़े नौ बजे बाड़मेर पंहुचे ,राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान समिति के सचिव पद पर कार्यरत हें ,फक्लिरा खान उच्च कोटि के लोक सूफी गायक हें साथ ही ढोलक के उत्कृष्ट वादक हें जीने लोक कला और राजस्थानी संसकृति के क्षेत्र में दिए अनुपम सराहनीय योगदान के लिए केन्द्रीय साहित्य नाटक अकादमी द्वारा राष्ट्रिय बिस्मिलाह्खान युवा पुरस्कार २०११ से सात मार्च को दिल्ली में समानित किया गया ,फकीरा खान के बाड़मेर पनुचाने पर राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ,महासचिव अनिल सुखानी इन्द्र प्रकाश पुरोहित डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी विजय कुमार रमेश सिंह इन्दा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेसन पर फकीरा खान का भव्य स्वागत किया ,भाटी ने बताया की फकीरा खान लम्बे समय से राजस्थानी लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार से जुड़े हें राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के बेहतरीन प्रयास किये ,उनको बिस्मिलाह्खान युवा पुरस्कार मिलाने से पूरा क्षेत्र गौरवानित हें ,उन्होंने बताया की राजस्थान दिवस ३० मार्च को राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत फकीरा खान का अभिनन्दन किया जाएगा जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की फकीरा खान बाड़मेर की लोक संस्कृति के धरोहर हें उन्हें सम्मानित करने पर पूरा क्षेत्र गौरवानित हुआ हें .फकीरा खान को फूल मलो से लाद दिया
1 नहीं, 2 प्रेमियों के साथ मिलकर किया 'महापाप'!
राजकोट। राजकोट जिले के अमरापुर में पिछले 25 दिन से लापता एक युवक की लाश की बरामदगी के बाद पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने युवक की पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ इस हत्या को अंजाम देने की बात कुबूल कर ली है।
अमरापुर में रहने वाले जयराम रत्नाभाई कहोत गत 15 फरवरी से गुम था। पुलिस ने छानबीन शुरू होते ही जयराम की पत्नी हंसा भी कहीं लापता हो गई थी। आखिरकार पुलिस ने यहीं के एक कुएं से उसकी लाश बरामद की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जयराम की हत्या के बाद लाश कुएं में फेंकने की बात सामने आई।
इसके बाद पुलिस ने हंसा की तलाश शुरू की और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आखिरकार हंसा ने पति की हत्या की बात कुबूल कर ली। हंसा के अनुसार उसके दो प्रेमी थे, जिसकी खबर जयराम को लग गई थी। इसीलिए उसने इन दोनों युवकों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश कुएं में फेंक दी थी।
अमरापुर में रहने वाले जयराम रत्नाभाई कहोत गत 15 फरवरी से गुम था। पुलिस ने छानबीन शुरू होते ही जयराम की पत्नी हंसा भी कहीं लापता हो गई थी। आखिरकार पुलिस ने यहीं के एक कुएं से उसकी लाश बरामद की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जयराम की हत्या के बाद लाश कुएं में फेंकने की बात सामने आई।
इसके बाद पुलिस ने हंसा की तलाश शुरू की और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आखिरकार हंसा ने पति की हत्या की बात कुबूल कर ली। हंसा के अनुसार उसके दो प्रेमी थे, जिसकी खबर जयराम को लग गई थी। इसीलिए उसने इन दोनों युवकों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश कुएं में फेंक दी थी।
देह व्यापार के लिए बदनाम इस गांव में पहली बार मचेगी ऐसी धूम!
थराद। उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले, थराद तहसील के वाडिया गांव में 15 वष्रो बाद फिर एक बार शहनाई बजने जा रही है। दरअसल इस गांव में रहने वाली हरेक लड़की को जवान होते ही देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता है। आगामी 11 मार्च को 24 लड़कियों के जीवन में नई सुबह आएगी। इस दिन 7 लड़कियों की शादी और 17 की सगाई के साथ उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू होगा।
देह व्यापार की भयानक परंपरा में जकड़े वाडिया गांव की लड़कियों का जीवन बस यहीं तक सिमट कर रह गया था। पिछले पांच वर्षो से शासकीय व कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा यहां बदलाव के प्रयास निरंतर जारी थे। इस गांव के लोगों के जीवनोपार्जन के मुख्य स्रोत कुछ खेती-किसानी व गृह उद्योग ही हैं। इसलिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस गांव के लोगों ने देह व्यापार का रास्ता चुना।
पिछले 15 वर्षो से इस गांव में कभी शहनाई नहीं बजी। लेकिन समाजसेवी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों द्वारा अब यहां की 24 लड़कियों का विवाह होने जा रहा है। 11 मार्च को 7 लड़कियों का सामूहिक विवाह होगा, जबकि 17 लड़कियों की सगाई होगी। आगामी दिनों में इन 17 लड़कियों का भी सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।
देह व्यापार हमारी मजबूरी थी :
देह व्यापार करने वाली एक लड़की से जब इस बारे में बात की गई तो उसका कहना था कि देह व्यापार करना हमें बिल्कुल पसंद नहीं, लेकिन घर का गुजारा चलाने के लिए हमें यह मजबूरी में करना ही पड़ता था।
अब हम स्वाभिमान से जी सकेंगे :
देह व्यापार के चंगुल में फंसी हम लड़कियों को लोग हमेशा तिरस्कार की नजरों से ही देखा करते थे। अब हमारी शादी होने जा रही है तो हम स्वाभिमान से जी सकेंगे।
देह व्यापार की भयानक परंपरा में जकड़े वाडिया गांव की लड़कियों का जीवन बस यहीं तक सिमट कर रह गया था। पिछले पांच वर्षो से शासकीय व कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा यहां बदलाव के प्रयास निरंतर जारी थे। इस गांव के लोगों के जीवनोपार्जन के मुख्य स्रोत कुछ खेती-किसानी व गृह उद्योग ही हैं। इसलिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस गांव के लोगों ने देह व्यापार का रास्ता चुना।
पिछले 15 वर्षो से इस गांव में कभी शहनाई नहीं बजी। लेकिन समाजसेवी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों द्वारा अब यहां की 24 लड़कियों का विवाह होने जा रहा है। 11 मार्च को 7 लड़कियों का सामूहिक विवाह होगा, जबकि 17 लड़कियों की सगाई होगी। आगामी दिनों में इन 17 लड़कियों का भी सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।
देह व्यापार हमारी मजबूरी थी :
देह व्यापार करने वाली एक लड़की से जब इस बारे में बात की गई तो उसका कहना था कि देह व्यापार करना हमें बिल्कुल पसंद नहीं, लेकिन घर का गुजारा चलाने के लिए हमें यह मजबूरी में करना ही पड़ता था।
अब हम स्वाभिमान से जी सकेंगे :
देह व्यापार के चंगुल में फंसी हम लड़कियों को लोग हमेशा तिरस्कार की नजरों से ही देखा करते थे। अब हमारी शादी होने जा रही है तो हम स्वाभिमान से जी सकेंगे।
दबंगों ने मां-बेटी को गांव में घुमाया निर्वस्त्र!
बल्लभगढ़ .रायपुरकलां गांव में कुछ दबंगों ने एक विधवा और उसकी बेटी को निर्वस्त्र घुमाया। शर्मसार कर देने वाली इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने विधवा की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मां-बेटी को बीके अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीड़ित लड़की की 12 मार्च को शादी होने वाली थी।
मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय सिमरन (बदला हुआ नाम) का तीन महीने पहले गांव के ही ईश्वर सिंह से विवाद हो गया था। उस समय गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। दो माह पहले ईश्वर सिंह अपनी नाबालिग बेटी की शादी करवा रहा था, जिसे प्रशासन ने मौके पर पहुंच रुकवा दिया था। ईश्वर सिंह का मानना था कि सिमरन ने प्रशासन को शादी की सूचना दी थी।
होली के दिन गुरुवार दोपहर दो बजे सिमरन अपनी ननद और बेटी के साथ घर में थी। इसी दौरान ईश्वर सिंह, रेशम सिंह, गुरुदेव, सोनू, मालो बाई, बंटो बाई, इशहार सिंह, प्रेम सिंह, फोमन सिंह, बींद्र सिंह, गुरुदयाल व गुलजार लाठी डंडों से लैस होकर सिमरन के घर में घुस गए। आरोपी सिमरन और उसकी बेटी को घर से खींचकर बाहर लाए और उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद मां-बेटी को गांव में निर्वस्त्र घुमाया। आरोपियों ने विधवा के बेटे पर भी हमला किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
मामले की जांच कर रहे छांयसा थाने के एएसआई महेंद्र सिंह के अनुसार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। नग्न किए जाने और गुप्तांग में चोट पहुंचाए जाने के मामले की तहकीकात जारी है।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने विधवा की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मां-बेटी को बीके अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीड़ित लड़की की 12 मार्च को शादी होने वाली थी।
मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय सिमरन (बदला हुआ नाम) का तीन महीने पहले गांव के ही ईश्वर सिंह से विवाद हो गया था। उस समय गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। दो माह पहले ईश्वर सिंह अपनी नाबालिग बेटी की शादी करवा रहा था, जिसे प्रशासन ने मौके पर पहुंच रुकवा दिया था। ईश्वर सिंह का मानना था कि सिमरन ने प्रशासन को शादी की सूचना दी थी।
होली के दिन गुरुवार दोपहर दो बजे सिमरन अपनी ननद और बेटी के साथ घर में थी। इसी दौरान ईश्वर सिंह, रेशम सिंह, गुरुदेव, सोनू, मालो बाई, बंटो बाई, इशहार सिंह, प्रेम सिंह, फोमन सिंह, बींद्र सिंह, गुरुदयाल व गुलजार लाठी डंडों से लैस होकर सिमरन के घर में घुस गए। आरोपी सिमरन और उसकी बेटी को घर से खींचकर बाहर लाए और उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद मां-बेटी को गांव में निर्वस्त्र घुमाया। आरोपियों ने विधवा के बेटे पर भी हमला किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
मामले की जांच कर रहे छांयसा थाने के एएसआई महेंद्र सिंह के अनुसार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। नग्न किए जाने और गुप्तांग में चोट पहुंचाए जाने के मामले की तहकीकात जारी है।
गणगौर पूजन और व्रत विधि
हिन्दू समाज में चैत्र शुक्ल तृतीया का दिन गणगौर पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व विशेष तौर पर केवल स्त्रियों के लिए ही होता है। इस दिन भगवान शिव ने पार्वतीजी को तथा पार्वतीजी ने समस्त स्त्री-समाज को सौभाग्य का वरदान दिया था। इस दिन सुहागिनें दोपहर तक व्रत रखती हैं। स्त्रियाँ नाच-गाकर, पूजा-पाठ कर हर्षोल्लास से यह त्योहार मनाती हैं।
गणगौर पर्व कब मनाएँ : -
यह पर्व चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है, इसे गौरी तृतीया भी कहते हैं। होली के दूसरे दिन (चैत्र कृष्ण प्रतिपदा) से जो कुमारी और विवाहित बालिकाएँ अर्थात नवविवाहिताएँ प्रतिदिन गणगौर पूजती हैं, वे चैत्र शुक्ल द्वितीया (सिंजारे) के दिन किसी नदी, तालाब या सरोवर पर जाकर अपनी पूजी हुई गणगौरों को पानी पिलाती हैं और दूसरे दिन सायंकाल के समय उनका विसर्जन कर देती हैं। यह व्रत विवाहिता लड़कियों के लिए पति का अनुराग उत्पन्न करने वाला और कुमारियों को उत्तम पति देने वाला है। इससे सुहागिनों का सुहाग अखण्ड रहता है।
गणगौर व्रत कैसे करें :-
* चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को प्रातः स्नान करके गीले वस्त्रों में ही रहकर घर के ही किसी पवित्र स्थान पर लकड़ी की बनी टोकरी में जवारे बोना चाहिए।
* इस दिन से विसर्जन तक व्रती को एकासना (एक समय भोजन) रखना चाहिए।
* इन जवारों को ही देवी गौरी और शिव या ईसर का रूप माना जाता है।
* जब तक गौरीजी का विसर्जन नहीं हो जाता (करीब आठ दिन) तब तक प्रतिदिन दोनों समय गौरीजी की विधि-विधान से पूजा कर उन्हें भोग लगाना चाहिए।
* गौरीजी की इस स्थापना पर सुहाग की वस्तुएँ जैसे काँच की चूड़ियाँ, सिंदूर, महावर, मेहँदी,टीका, बिंदी, कंघी, शीशा, काजल आदि चढ़ाई जाती हैं।
* सुहाग की सामग्री को चंदन, अक्षत, धूप-दीप, नैवेद्यादि से विधिपूर्वक पूजन कर गौरी को अर्पण किया जाता है।
* इसके पश्चात गौरीजी को भोग लगाया जाता है।
* भोग के बाद गौरीजी की कथा कही जाती है।
* कथा सुनने के बाद गौरीजी पर चढ़ाए हुए सिंदूर से विवाहित स्त्रियों को अपनी माँग भरनी चाहिए।
* कुँआरी कन्याओं को चाहिए कि वे गौरीजी को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
* चैत्र शुक्ल द्वितीया (सिंजारे) को गौरीजी को किसी नदी, तालाब या सरोवर पर ले जाकर उन्हें स्नान कराएँ।
* चैत्र शुक्ल तृतीया को भी गौरी-शिव को स्नान कराकर, उन्हें सुंदर वस्त्राभूषण पहनाकर डोल या पालने में बिठाएँ।
* इसी दिन शाम को गाजे-बाजे से नाचते-गाते हुए महिलाएँ और पुरुष भी एक समारोह या एक शोभायात्रा के रूप में गौरी-शिव को नदी, तालाब या सरोवर पर ले जाकर विसर्जित करें।
* इसी दिन शाम को उपवास भी छोड़ा जाता है।
भंवर म्हाने पूजण द्यो गणगौर...
भंवर म्हाने पूजण द्यो गणगौर...
जैसलमेर। आठ कपट री इण्डोणी, भंवर म्हाने पूजण मां म्हने खेलण दो गणगौर व संदेश ड़े रा फूल तोड़्या जैसे गणगौर के भक्ति गीत गाती महिलाएं इन दिनाें स्वर्णनगरी की गलियाें व मोहल्लाें में भ्रमण करते देखी जा सकती है।
सदा सुहागिन बनने व परिवार की खुशहाली की कामना लिए महिलाएं 16 दिवसीय गणगौर व्रत का निर्वाह कर रही है। भोर होते ही महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए पैदल ही मंगल गीत गाती विभिन्न मंदिराें में पहुंचती है। इसके बाद शुरू होता है फल चुनने, पीपल पूजन करने व सूर्यदेव के अघ्र्य देने का दौर। कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की कामना से गणगौर पूजन के दौरान काफी उत्साहित दिखाई दे रही है।
गणगौर पूजन करने पहुंची युवतियाें ने बताया कि महिलाएं वर्ष भर इस पावन पर्व का बेसब्री से इंतजार करती है। कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए ही मन्नतें मांगती है। कुंवारी कन्याएं भी गणगौर माता से सुन्दर, सुदर्शन व बहुगुणी व्यक्तित्व के धनी युवक के वर के रूप में कामना करती है। इसी कामना से वे शाम को घुड़ला भी निकालती है।
जैसलमेर। आठ कपट री इण्डोणी, भंवर म्हाने पूजण मां म्हने खेलण दो गणगौर व संदेश ड़े रा फूल तोड़्या जैसे गणगौर के भक्ति गीत गाती महिलाएं इन दिनाें स्वर्णनगरी की गलियाें व मोहल्लाें में भ्रमण करते देखी जा सकती है।
सदा सुहागिन बनने व परिवार की खुशहाली की कामना लिए महिलाएं 16 दिवसीय गणगौर व्रत का निर्वाह कर रही है। भोर होते ही महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए पैदल ही मंगल गीत गाती विभिन्न मंदिराें में पहुंचती है। इसके बाद शुरू होता है फल चुनने, पीपल पूजन करने व सूर्यदेव के अघ्र्य देने का दौर। कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की कामना से गणगौर पूजन के दौरान काफी उत्साहित दिखाई दे रही है।
गणगौर पूजन करने पहुंची युवतियाें ने बताया कि महिलाएं वर्ष भर इस पावन पर्व का बेसब्री से इंतजार करती है। कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए ही मन्नतें मांगती है। कुंवारी कन्याएं भी गणगौर माता से सुन्दर, सुदर्शन व बहुगुणी व्यक्तित्व के धनी युवक के वर के रूप में कामना करती है। इसी कामना से वे शाम को घुड़ला भी निकालती है।
डांडियों की खनक पर थिरके गेरिए
डांडियों की खनक पर थिरके गेरिए
सनावड़ा धुलंडी पर सनावड़ा में गेर मेले का आयोजन हुआ। मेले में गेरिए थाली और ढोल की थाप पर हेरी नृत्य किया जिसे देखने आसपास के गांवों से ग्रामीण उमड़ पड़े।
रंग-बिरंगी आंगी पहने बुजुर्ग के साथ बच्चे भी कदम से कदम मिला नृत्य में तल्लीन रहे। हाथों में डांडिया लिए गेरिए गोल घेरा बनाकर कदम से कदम मिला उत्साह से नृत्य कर रहे थे। गेरिए की डांडिए की खनक से गांव गूंज उठा। रामदेरिया, राणी गांव, लीलसर, नोखड़ा, आडेल, हाथी तला, डूगेरों का तला, मेहलु, बाछड़ाऊ, तारातरा, महाबार सहित कई गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने गेर महोत्सव में भाग लिया। मेले में थाली की टंकार पर गेर नर्तकों ने योग मुद्रा में नृत्य किया जो मेले में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। गेरियों ने तीन समूह बनाकर गेर नृत्य किया।
राम-राम सा पर गूंजी तालियां : गेर मेले की शुरुआत मालाणी के पंच डूंगराराम सियाग को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने होली पर्व की बधाई देने के साथ ही मारवाड़ी में जब राम-राम सा कहा तो तालियों की गडगडाहट से प्रांगण गूंज उठा। गेर नृत्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कला-संस्कृति को मिलजुल कर आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि मैंने भी यहां गेर नृत्य का एक स्टेप सीखा है।
कला का सम्मान करें:उन्होंने कलाकारों से आह्वान किया कि कला में हर बार कुछ न कुछ नयापन लाएं ताकि कला का विकास हो और उसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले। उन्होंने एशियाड में प्रदर्शन करने वाले 120 गेर कलाकारों को बधाई दी। मेले के दौरान महिलाओं ने उत्साह से फाग गीत गाए। नृत्य कलाकारों को पुरस्कार भेंट कर सम्मान किया गया।
क्या है हेरी नृत्य: गेर नृत्य कलाकार अपने सीने पर ढोल को बांध कई तरह से करतब करते हुए नृत्य करते हैं। अन्य साथी कलाकार पैरों में बंधे घुंघरू की खनक के साथ ही डंडियों से ढोल को बजाते हैं। हेरी नृत्य के दौरान कलाकार नीचे लेट कर आकर्षक प्रदर्शन करते हैं।
घट गया आंगी का वेट:खीयाराम जाखड़ ने कहा कि कला अपनी है, सनावड़ा का हर कोई शख्स कला से जुड़ा है। पहले कलाकार 45 किलो वजन की आंगी पहना करते थे। लेकिन अब आंग का वजन घट कर महज 18 किलो ही रह गया है।उन्होंने कलाकारों को स्वयं की मजबूती के साथ कला को भी और मजबूत करने का आह्वान किया।
स्टेडियम के लिए प्रयास किए जाएंगे: गेर नृत्य मेले में कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने कहा कि कला एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कलाकारों से किसी तरह का वादा नहीं करती हूं लेकिन गेर नृत्य के लिए सनावड़ा में स्टेडियम बने इसके लिए प्रयास जरूर करूंगी।कलाकारों की भावना का हमेशा सम्मान किया जाएगा। उनकी समस्या समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।
सनावड़ा धुलंडी पर सनावड़ा में गेर मेले का आयोजन हुआ। मेले में गेरिए थाली और ढोल की थाप पर हेरी नृत्य किया जिसे देखने आसपास के गांवों से ग्रामीण उमड़ पड़े।
रंग-बिरंगी आंगी पहने बुजुर्ग के साथ बच्चे भी कदम से कदम मिला नृत्य में तल्लीन रहे। हाथों में डांडिया लिए गेरिए गोल घेरा बनाकर कदम से कदम मिला उत्साह से नृत्य कर रहे थे। गेरिए की डांडिए की खनक से गांव गूंज उठा। रामदेरिया, राणी गांव, लीलसर, नोखड़ा, आडेल, हाथी तला, डूगेरों का तला, मेहलु, बाछड़ाऊ, तारातरा, महाबार सहित कई गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने गेर महोत्सव में भाग लिया। मेले में थाली की टंकार पर गेर नर्तकों ने योग मुद्रा में नृत्य किया जो मेले में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। गेरियों ने तीन समूह बनाकर गेर नृत्य किया।
राम-राम सा पर गूंजी तालियां : गेर मेले की शुरुआत मालाणी के पंच डूंगराराम सियाग को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने होली पर्व की बधाई देने के साथ ही मारवाड़ी में जब राम-राम सा कहा तो तालियों की गडगडाहट से प्रांगण गूंज उठा। गेर नृत्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कला-संस्कृति को मिलजुल कर आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि मैंने भी यहां गेर नृत्य का एक स्टेप सीखा है।
कला का सम्मान करें:उन्होंने कलाकारों से आह्वान किया कि कला में हर बार कुछ न कुछ नयापन लाएं ताकि कला का विकास हो और उसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले। उन्होंने एशियाड में प्रदर्शन करने वाले 120 गेर कलाकारों को बधाई दी। मेले के दौरान महिलाओं ने उत्साह से फाग गीत गाए। नृत्य कलाकारों को पुरस्कार भेंट कर सम्मान किया गया।
क्या है हेरी नृत्य: गेर नृत्य कलाकार अपने सीने पर ढोल को बांध कई तरह से करतब करते हुए नृत्य करते हैं। अन्य साथी कलाकार पैरों में बंधे घुंघरू की खनक के साथ ही डंडियों से ढोल को बजाते हैं। हेरी नृत्य के दौरान कलाकार नीचे लेट कर आकर्षक प्रदर्शन करते हैं।
घट गया आंगी का वेट:खीयाराम जाखड़ ने कहा कि कला अपनी है, सनावड़ा का हर कोई शख्स कला से जुड़ा है। पहले कलाकार 45 किलो वजन की आंगी पहना करते थे। लेकिन अब आंग का वजन घट कर महज 18 किलो ही रह गया है।उन्होंने कलाकारों को स्वयं की मजबूती के साथ कला को भी और मजबूत करने का आह्वान किया।
स्टेडियम के लिए प्रयास किए जाएंगे: गेर नृत्य मेले में कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने कहा कि कला एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कलाकारों से किसी तरह का वादा नहीं करती हूं लेकिन गेर नृत्य के लिए सनावड़ा में स्टेडियम बने इसके लिए प्रयास जरूर करूंगी।कलाकारों की भावना का हमेशा सम्मान किया जाएगा। उनकी समस्या समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।
बाड़मेर ..आज की ताजा खबर.9 मार्च, २०१२
गौड़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोनीत
बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट रमेश कुमार गौड़ व सह संयोजक एडवोकेट कौशल कुमार पंवार बालोतरा को मनोनीत किया गया है। चेतन राम सारण, गौतम बोथरा, कैलाश सिंह कोटडिय़ा, दुर्गाराम पूनिया, खुमान सिंह सोढ़ा, सवाई माहेश्वरी, सुखराम प्रजापत, मनीष शर्मा, जितेंद्र दवे, तरुण व्यास, सारंग राम मेघवाल, रमेश सोलंकी सहित राजन दवे बालोतरा को सदस्य बनाया गया।
लोक कलाकार शाकर व फकीरा खां का सम्मान आज
बाड़मेर पद्म श्री से सम्मानित शाकर खां, बिस्मिल्ला खां पुरस्कार से सम्मानित फकीरा खां का सम्मान समारोह शनिवार शाम 6 बजे महावीर टाउन हॉल में आयोजित होगा। मोहन दान देथा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान होंगी। अध्यक्षता एसीजेएम तनसिंह चारण करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजवर्मा फिल्म अभिनेता, एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ व एडवोकेट सुनीता चौधरी होंगी।
छत से गिरने से कैप्टन घायल
बाड़मेर53वीं आम्र्ड रेजिमेंट जसाई के कैप्टन छत से नीचे गिरने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। सेना के हेलिकॉप्टर से घायल कैप्टन को जोधपुर स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया। सूत्रों के अनुसार 53 आम्र्ड रेजिमेंट के कैप्टन हमीद अंसारी छत पर होली खेल रहे थे। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से नीचे गिर गए। इससे वे घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सेना के जवान राजकीय अस्पताल बाड़मेर लेकर आए। जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।
21 लाख की अवैध शराब बरामद
बालोतरा। अवैध शराब व तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पचपदरा पुलिस ने मंगलवार अर्द्धरात्रि को नाकेबंदी कर एक टेंकर ट्रबो में से चंडीगढ़ निर्मित अंगेे्रजी शराब के 535 कार्टन बरामद के बरामद किए। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर टेंकर ट्रर्बो जब्त किया। अवैध शराब का बाजार मूल्य 21 लाख रूपए बताया जा रहा है।
पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूवार रात पारस सर्किल पचपदरा पर मय पुलिस जाप्ता नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान शेरगढ़ की तरफ से आ रहे टैंकर ट्रबो को रूकवाया। तलाशी लेने पर इसमें चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब व बियर के 535 कार्टन पाए गए।
इस मामले में अवैध रूप से बिना परमिट की शराब परिवहन करने के आरोप में करनाराम पुत्र विरदाराम निवासी पारदड़ी (गुड़ामालानी) को गिरफ्तार कर टैंकर ट्रबो को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के दौरान बताया कि होली के पर्व को लेकर यह शराब सांचौर व गुजरात में सप्लाई करनी थी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
लोक कलाकार शाकर व फकीरा खां का सम्मान आज
बाड़मेर पद्म श्री से सम्मानित शाकर खां, बिस्मिल्ला खां पुरस्कार से सम्मानित फकीरा खां का सम्मान समारोह शनिवार शाम 6 बजे महावीर टाउन हॉल में आयोजित होगा। मोहन दान देथा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान होंगी। अध्यक्षता एसीजेएम तनसिंह चारण करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजवर्मा फिल्म अभिनेता, एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ व एडवोकेट सुनीता चौधरी होंगी।
छत से गिरने से कैप्टन घायल
बाड़मेर53वीं आम्र्ड रेजिमेंट जसाई के कैप्टन छत से नीचे गिरने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। सेना के हेलिकॉप्टर से घायल कैप्टन को जोधपुर स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया। सूत्रों के अनुसार 53 आम्र्ड रेजिमेंट के कैप्टन हमीद अंसारी छत पर होली खेल रहे थे। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से नीचे गिर गए। इससे वे घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सेना के जवान राजकीय अस्पताल बाड़मेर लेकर आए। जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।
21 लाख की अवैध शराब बरामद
बालोतरा। अवैध शराब व तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पचपदरा पुलिस ने मंगलवार अर्द्धरात्रि को नाकेबंदी कर एक टेंकर ट्रबो में से चंडीगढ़ निर्मित अंगेे्रजी शराब के 535 कार्टन बरामद के बरामद किए। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर टेंकर ट्रर्बो जब्त किया। अवैध शराब का बाजार मूल्य 21 लाख रूपए बताया जा रहा है।
पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूवार रात पारस सर्किल पचपदरा पर मय पुलिस जाप्ता नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान शेरगढ़ की तरफ से आ रहे टैंकर ट्रबो को रूकवाया। तलाशी लेने पर इसमें चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब व बियर के 535 कार्टन पाए गए।
इस मामले में अवैध रूप से बिना परमिट की शराब परिवहन करने के आरोप में करनाराम पुत्र विरदाराम निवासी पारदड़ी (गुड़ामालानी) को गिरफ्तार कर टैंकर ट्रबो को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के दौरान बताया कि होली के पर्व को लेकर यह शराब सांचौर व गुजरात में सप्लाई करनी थी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दोहरे हत्याकाण्ड में एक और गिरफ्तार
बाड़मेर । दोहरे हत्याकाण्ड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने ओमप्रकाश व भजनलाल की हत्या के मामले में गडरारोड थानाधिकारी हुकमाराम ने नरपतसिंह पुत्र चूनसिंह निवासी पाबूसरी को गिरफ्तार किया।
उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि गोपसिंह व उसके दो अन्य साथियों द्वारा भजनलाल की हत्या करने के बाद बलदेवनगर से नरपतसिंह को साथ लिया गया। इसके बाद ओमप्रकाश को उसके घर से उठाकर उसकी हत्या कर दी गई।
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में गोपसिंह, चुन्नीलाल व जेठाराम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
बाड़मेर । दोहरे हत्याकाण्ड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने ओमप्रकाश व भजनलाल की हत्या के मामले में गडरारोड थानाधिकारी हुकमाराम ने नरपतसिंह पुत्र चूनसिंह निवासी पाबूसरी को गिरफ्तार किया।
उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि गोपसिंह व उसके दो अन्य साथियों द्वारा भजनलाल की हत्या करने के बाद बलदेवनगर से नरपतसिंह को साथ लिया गया। इसके बाद ओमप्रकाश को उसके घर से उठाकर उसकी हत्या कर दी गई।
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में गोपसिंह, चुन्नीलाल व जेठाराम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
सड़क हादसों में दो की मौत पांच जने घायल
बाड़मेर । बाड़मेर जिले के बायतु व सेड़वा थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों में अलग-अलग पांच सड़क हादसों में दो जनोे की मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए।
सेड़वा.सेड़वा बस स्टेण्ड पर बुधवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई। थानाधिकारी रामसिंह पूनिया ने बताया कि सड़क पार करते विनोद कुमार (10) पुत्र सुरताराम जांगिड़ निवासी भंवार को राणाराम निवासी शोभाला दर्शान ने लापरवाही व तेज गति से मोटरसाइकिल चलाकर टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में बालक को सांचौर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
तो बच जाती जान
सेड़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक होता तो बालक की जान बच जाती। सेड़वा अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के कारण बालक को प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया। अंदरूनी चोटे होने के कारण बालक तड़पता रहा व बड़े अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
खुशी बदली गम में
सुरताराम जांगिड़ का परिवार जोधपुर में रहता है बाकी भाई भंवार गांव मे रहते हैं। होली त्यौहार मनाने के लिए भंवार आए थे मगर होली के दिन ही विनोद कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे होली की सारी खुशियां गम मे बदल गई ।
बायतु.पिछले दो दिनों में चार सड़क दुर्घटनाओं में एक जने की मौत हो गई। वहीं पांच जने घायल हो गए। घटनानुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे माडपुरा बरवाला की सरहद में भोमियाजी के थान के पास हाइवे पर मृत पड़े ऊंट से टकराने से बाइक गिर गई जिस पर सवार एक युवक को मामूली चोटे आई वहीं युवती कुमारी उषा पुत्री रतनलाल निवासी पनजी गंभीर घायल हो गई जिससे 108 एम्बुलेंस के जरिए बायतु स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रैफर कर दिया।
तिपहिया वाहन पलटा
बुधवार रात साढ़े नौ बजे दूधवा डेर के पास हाइवे पर एक तिपहिया वाहन पलट गया। घटनानुसार दौलाराम पुत्र रूगाराम निवासी चांदेसरा नशे में धुत होकर तिपहिया वाहन चला रहा था जो अनियत्रित होकर पलट गया जिससे चालक, दौलाराम वाहन के नीचे दब गया। 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया जहां से जोधपुर रैफर किया गया। इसी तरह मूलाराम पुत्र उदाराम निवासी पनावड़ा गुरूवार सुबह तीन बजे बाइक स्लीप होने से घायल हो गया।
बोलेरो पलटी एक की मौत
गुरूवार शाम साढ़े नौ बजे एक बोलेरो केम्पर के पलटने से उसमें सवार एक जने की मौत हो गई वहीं एक जना गंभीर घायल हो गया। घटनानुसार जोधपुर की तरफ से आ रही बोलेरेा केम्पर बायतु कस्बे से निकलते ही दो किमी दूरी पर लोढा प्लास्टर इन्डस्ट्रीज के पास अचानक असंतुलित होकर पलटकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। चालक हीराराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी भीयाड़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य सवार देवाराम पुत्र हनुमानराम निवासी भीयाड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोक की लहर
हादसे में हीराराम के मौत का समाचार सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भामाशाह एवं युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदरा के छोटे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत से शोक व्याप्त हो गया।
थाने के बाहर हंगामा
बालोतरा। एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरूवार दोपहर माली समाज के लोगों ने पुलिस थाने के आगे काफी देर तक हंगामा किया। समाज के प्रबुद्धजनों की समझाइश के बावजूद प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए। निष्पक्ष कार्यवाही करने को लेकर पुलिस के दिए आश्वासन पर तीन घंटे बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस दल मौजूद रहा।
गुरूवार दोपहर जसोल फांटा पर रमेश पुत्र जगदीश निवासी जसोल को बुरी हालत में घायल अवस्था में पड़ा देख यहां बड़ी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए। उन्होंने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। कुछ ही देर बाद पहुंची एंबुलेंस पर घायल को इसमें सवार कर राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की मिली जानकारी पर बड़ी संख्या में माली समाज के लोग थाने के आगे एकत्रित हो गए।
उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत यहां बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद किया। नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, भजन गायक प्रकाश माली, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, योगेश गहलोत, विक्रम पंवार, डूंगरचंद माली, दिलीप गहलोत, जीवाराम माली आदि समझाइश करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अडे रहे। उन्होंने कई बार रास्ता जाम करने का प्रयास भी किया। प्रदर्शनकारियों के विरोध पर मामले को शांत करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने थानाधिकारी के नेतृत्व में तत्काल दो पुलिस दलों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मनणावास भेजा। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में उचित कार्यवाही करने के दिए आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। शुक्रवार को इस मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर माली समाज ने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस मामले में जीवराज माली ने थाने में दर्ज रिपोर्ट कर बताया कि ओमसिंह पुत्र सांवलसिंह निवासी मनणावास सहित तीन अन्यों ने गुरूवार को मोटरसाइकिल से रमेश का अपहरण किया।
इसके बाद ये इसे नजदीक की झाडियों में ले गए। उसके साथ लोहे के सरिए से मारपीट कर गंभीर घायल किया। उसके जेब से तीन हजार रूपए व मोबाइल चुराकर वे उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बाड़मेर । बाड़मेर जिले के बायतु व सेड़वा थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों में अलग-अलग पांच सड़क हादसों में दो जनोे की मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए।
सेड़वा.सेड़वा बस स्टेण्ड पर बुधवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई। थानाधिकारी रामसिंह पूनिया ने बताया कि सड़क पार करते विनोद कुमार (10) पुत्र सुरताराम जांगिड़ निवासी भंवार को राणाराम निवासी शोभाला दर्शान ने लापरवाही व तेज गति से मोटरसाइकिल चलाकर टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में बालक को सांचौर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
तो बच जाती जान
सेड़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक होता तो बालक की जान बच जाती। सेड़वा अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के कारण बालक को प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया। अंदरूनी चोटे होने के कारण बालक तड़पता रहा व बड़े अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
खुशी बदली गम में
सुरताराम जांगिड़ का परिवार जोधपुर में रहता है बाकी भाई भंवार गांव मे रहते हैं। होली त्यौहार मनाने के लिए भंवार आए थे मगर होली के दिन ही विनोद कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे होली की सारी खुशियां गम मे बदल गई ।
बायतु.पिछले दो दिनों में चार सड़क दुर्घटनाओं में एक जने की मौत हो गई। वहीं पांच जने घायल हो गए। घटनानुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे माडपुरा बरवाला की सरहद में भोमियाजी के थान के पास हाइवे पर मृत पड़े ऊंट से टकराने से बाइक गिर गई जिस पर सवार एक युवक को मामूली चोटे आई वहीं युवती कुमारी उषा पुत्री रतनलाल निवासी पनजी गंभीर घायल हो गई जिससे 108 एम्बुलेंस के जरिए बायतु स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रैफर कर दिया।
तिपहिया वाहन पलटा
बुधवार रात साढ़े नौ बजे दूधवा डेर के पास हाइवे पर एक तिपहिया वाहन पलट गया। घटनानुसार दौलाराम पुत्र रूगाराम निवासी चांदेसरा नशे में धुत होकर तिपहिया वाहन चला रहा था जो अनियत्रित होकर पलट गया जिससे चालक, दौलाराम वाहन के नीचे दब गया। 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया जहां से जोधपुर रैफर किया गया। इसी तरह मूलाराम पुत्र उदाराम निवासी पनावड़ा गुरूवार सुबह तीन बजे बाइक स्लीप होने से घायल हो गया।
बोलेरो पलटी एक की मौत
गुरूवार शाम साढ़े नौ बजे एक बोलेरो केम्पर के पलटने से उसमें सवार एक जने की मौत हो गई वहीं एक जना गंभीर घायल हो गया। घटनानुसार जोधपुर की तरफ से आ रही बोलेरेा केम्पर बायतु कस्बे से निकलते ही दो किमी दूरी पर लोढा प्लास्टर इन्डस्ट्रीज के पास अचानक असंतुलित होकर पलटकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। चालक हीराराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी भीयाड़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य सवार देवाराम पुत्र हनुमानराम निवासी भीयाड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोक की लहर
हादसे में हीराराम के मौत का समाचार सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भामाशाह एवं युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदरा के छोटे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत से शोक व्याप्त हो गया।
थाने के बाहर हंगामा
बालोतरा। एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरूवार दोपहर माली समाज के लोगों ने पुलिस थाने के आगे काफी देर तक हंगामा किया। समाज के प्रबुद्धजनों की समझाइश के बावजूद प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए। निष्पक्ष कार्यवाही करने को लेकर पुलिस के दिए आश्वासन पर तीन घंटे बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस दल मौजूद रहा।
गुरूवार दोपहर जसोल फांटा पर रमेश पुत्र जगदीश निवासी जसोल को बुरी हालत में घायल अवस्था में पड़ा देख यहां बड़ी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए। उन्होंने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। कुछ ही देर बाद पहुंची एंबुलेंस पर घायल को इसमें सवार कर राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की मिली जानकारी पर बड़ी संख्या में माली समाज के लोग थाने के आगे एकत्रित हो गए।
उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत यहां बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद किया। नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, भजन गायक प्रकाश माली, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, योगेश गहलोत, विक्रम पंवार, डूंगरचंद माली, दिलीप गहलोत, जीवाराम माली आदि समझाइश करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अडे रहे। उन्होंने कई बार रास्ता जाम करने का प्रयास भी किया। प्रदर्शनकारियों के विरोध पर मामले को शांत करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने थानाधिकारी के नेतृत्व में तत्काल दो पुलिस दलों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मनणावास भेजा। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में उचित कार्यवाही करने के दिए आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। शुक्रवार को इस मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर माली समाज ने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस मामले में जीवराज माली ने थाने में दर्ज रिपोर्ट कर बताया कि ओमसिंह पुत्र सांवलसिंह निवासी मनणावास सहित तीन अन्यों ने गुरूवार को मोटरसाइकिल से रमेश का अपहरण किया।
इसके बाद ये इसे नजदीक की झाडियों में ले गए। उसके साथ लोहे के सरिए से मारपीट कर गंभीर घायल किया। उसके जेब से तीन हजार रूपए व मोबाइल चुराकर वे उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ईलोजी की प्रतिमा तोड़ी लोग गुस्साए, लगाया जाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
ईलोजी की प्रतिमा तोड़ी
बाड़मेर.शहर के ढाणी बाजार स्थित ईलोजी की प्रतिमा को होली की रात्रि असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। धुलंडी के सुबह देखा तो ईलोजी की प्रतिमा खंडित मिली। इससे समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। विभिन्न समाज व व्यापारी ईलोजी मार्केट में एकत्रित हुए। प्रतिमा तोडऩे से लोगों ने रोष जताया। इससे जाम लग गया। इधर, सूचना मिलने पर डीएम वीणा प्रधान, एसपी संतोष चालके मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश की। इस मामले के तीन नामजद आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिन्हें न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। होली के पर्व पर सभी लोग त्योहार की खुशी का जश्न मना रहे थे। देर रात असामाजिक तत्वों ने ईलोजी की प्रतिमा तोड़ दी। इसकी सूचना मिलते ही रोष व्याप्त हो गया। अलसुबह ही विभिन्न समाज के लोग व व्यापारी प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। लोक देवता की प्रतिमा खंडित करने से आहत हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे एकबारगी माहौल गरमा गया। इधर, सूचना मिलने पर कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश कर प्रतिमा तोडऩे के आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शुक्रवार को व्यापार मंडल व खत्री समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की। पुलिस थाना कोतवाली में बसंत खत्री निवासी बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि होली की रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने ईलोजी की प्रतिमा तोड़ दी। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी दिनेश पुत्र चिमनसिंह, अनिल पुत्र सुखदेव सोनी व कैलाश पुत्र भागचंद निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया। तीनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया।
ये हैं ईलोजी: रतनसिंह बाजार में विक्रम संवत 1609 में ईलोजी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। यहां पर होली के पर्व के शुरू होने से लेकर शीतला सप्तमी तक पूजा अर्चना का दौर जारी रहता है। होलिका के प्रेमी के रूप में ईलोजी को प्रसिद्धि मिली।
ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग: सदर बाजार स्थित ईलोजी की प्रतिमा तोडऩे के विरोध में विभिन्न संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मांगीलाल छाजेड, सेवाराम, आदूराम मेघवाल, मृदुरेखा चौधरी, घेवरचंद माली, पारस देवपाल ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
बाड़मेर.शहर के ढाणी बाजार स्थित ईलोजी की प्रतिमा को होली की रात्रि असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। धुलंडी के सुबह देखा तो ईलोजी की प्रतिमा खंडित मिली। इससे समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। विभिन्न समाज व व्यापारी ईलोजी मार्केट में एकत्रित हुए। प्रतिमा तोडऩे से लोगों ने रोष जताया। इससे जाम लग गया। इधर, सूचना मिलने पर डीएम वीणा प्रधान, एसपी संतोष चालके मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश की। इस मामले के तीन नामजद आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिन्हें न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। होली के पर्व पर सभी लोग त्योहार की खुशी का जश्न मना रहे थे। देर रात असामाजिक तत्वों ने ईलोजी की प्रतिमा तोड़ दी। इसकी सूचना मिलते ही रोष व्याप्त हो गया। अलसुबह ही विभिन्न समाज के लोग व व्यापारी प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। लोक देवता की प्रतिमा खंडित करने से आहत हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे एकबारगी माहौल गरमा गया। इधर, सूचना मिलने पर कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश कर प्रतिमा तोडऩे के आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शुक्रवार को व्यापार मंडल व खत्री समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की। पुलिस थाना कोतवाली में बसंत खत्री निवासी बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि होली की रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने ईलोजी की प्रतिमा तोड़ दी। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी दिनेश पुत्र चिमनसिंह, अनिल पुत्र सुखदेव सोनी व कैलाश पुत्र भागचंद निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया। तीनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया।
ये हैं ईलोजी: रतनसिंह बाजार में विक्रम संवत 1609 में ईलोजी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। यहां पर होली के पर्व के शुरू होने से लेकर शीतला सप्तमी तक पूजा अर्चना का दौर जारी रहता है। होलिका के प्रेमी के रूप में ईलोजी को प्रसिद्धि मिली।
ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग: सदर बाजार स्थित ईलोजी की प्रतिमा तोडऩे के विरोध में विभिन्न संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मांगीलाल छाजेड, सेवाराम, आदूराम मेघवाल, मृदुरेखा चौधरी, घेवरचंद माली, पारस देवपाल ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
शुक्रवार, 9 मार्च 2012
बाड़मेर में आस्था स्थल पर असामाजिक तत्वों का हमला ,इलोजी की मूर्ति तोड़ी
बाड़मेर में आस्था स्थल पर असामाजिक तत्वों का हमला ,इलोजी की मूर्ति तोड़ी
बाड़मेर में पहली बार हुआ ऐसा अपराध
बाड़मेर शांत बाड़मेर की आबोहवा में पहली बार असामाजिक तत्वों ने आस्था स्थल पर हमला कर लोक देवता इलोजी की मूर्ति को तहस नहस कर दिया .पुरे मामले पर ही नहीं बल्कि इस स्थल पर ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पर्दा दाल दिया ,बाड़मेर की शांत आबोहवा में ज़हर घोलने वाले तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय प्रशासन के अधिकारी ऐसे तत्वों के साथ होली मना रहा हें दुर्भाग्यपूर्ण स्थति हें की बाड़मेर के हजारो साल के इतिहास में मुग़ल सम्राट तुगलक के बाद बाड़मेर शहर के मुख्य बाज़ार स्थित लोक देवता इलोजी की विशालकाय प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने आमूल चूल नष्ट कर दिया ,ढाई सौ साल पुरानी प्रतिमा को नष्ट करने वाले असामाजिक तत्वों ने लाखो लोगो की आस्था के केंद्र इलोजी की मूर्ति को नष्ट कर ना केवल आहात किया बल्कि बाड़मेर में पहली बार जघन्य धार्मिक अपराध करने कला दुसाहस किया ऐसे आरोपियों को तो गिरफ्तार कर पुलिस ने अपने फ़र्ज़ की आईटीआई श्री कर ली मस्गर बाड़मेर में आस्था केंद्र पर हमला कर होली पर सदभाव बिगाड़ने की पहली बड़ी साजिश रचाने वालो को बेपर्दा कर उन्हें कड़े दंड से दण्डित करना जरूरी हें अन्यथा असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होंगे ऐसी चिनगारियो को शौला बनाने से पहले नाकाम करने की बजाय इस कार्यवाही कोपरदे के पीछे अंजाम देने वाले लोगो के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी होली खेलते नज़र आये जो दुखद विषय हें ,कहने को प्रशासन ने तोड़ी प्रतिमा को नया बनाने की घोसना की मगर बात यह हें की जिला प्रशासन द्वारा होली पर एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त करने पुलिस विभाग द्वारा गस्ती दल नियुक्ति के बाद ऐसी घटनाओ का होना सवालिया निशाँ खडा करता हें सुरक्षा व्यवस्था पर
बाड़मेर में पहली बार हुआ ऐसा अपराध
बाड़मेर शांत बाड़मेर की आबोहवा में पहली बार असामाजिक तत्वों ने आस्था स्थल पर हमला कर लोक देवता इलोजी की मूर्ति को तहस नहस कर दिया .पुरे मामले पर ही नहीं बल्कि इस स्थल पर ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पर्दा दाल दिया ,बाड़मेर की शांत आबोहवा में ज़हर घोलने वाले तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय प्रशासन के अधिकारी ऐसे तत्वों के साथ होली मना रहा हें दुर्भाग्यपूर्ण स्थति हें की बाड़मेर के हजारो साल के इतिहास में मुग़ल सम्राट तुगलक के बाद बाड़मेर शहर के मुख्य बाज़ार स्थित लोक देवता इलोजी की विशालकाय प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने आमूल चूल नष्ट कर दिया ,ढाई सौ साल पुरानी प्रतिमा को नष्ट करने वाले असामाजिक तत्वों ने लाखो लोगो की आस्था के केंद्र इलोजी की मूर्ति को नष्ट कर ना केवल आहात किया बल्कि बाड़मेर में पहली बार जघन्य धार्मिक अपराध करने कला दुसाहस किया ऐसे आरोपियों को तो गिरफ्तार कर पुलिस ने अपने फ़र्ज़ की आईटीआई श्री कर ली मस्गर बाड़मेर में आस्था केंद्र पर हमला कर होली पर सदभाव बिगाड़ने की पहली बड़ी साजिश रचाने वालो को बेपर्दा कर उन्हें कड़े दंड से दण्डित करना जरूरी हें अन्यथा असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होंगे ऐसी चिनगारियो को शौला बनाने से पहले नाकाम करने की बजाय इस कार्यवाही कोपरदे के पीछे अंजाम देने वाले लोगो के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी होली खेलते नज़र आये जो दुखद विषय हें ,कहने को प्रशासन ने तोड़ी प्रतिमा को नया बनाने की घोसना की मगर बात यह हें की जिला प्रशासन द्वारा होली पर एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त करने पुलिस विभाग द्वारा गस्ती दल नियुक्ति के बाद ऐसी घटनाओ का होना सवालिया निशाँ खडा करता हें सुरक्षा व्यवस्था पर
लोक गायक फकीरा खान को बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार से नवाजा
लोक गायक फकीरा खान को
बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार से नवाजा
बाड़मेर। अंतराष्ट्रीय लोक एवं सुफी कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा गया । फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के आधार पर राष्ट्रीय संगीत अकादमी दिल्ली द्वारा दिया गया । राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि बिशाला बाड़मेर निवासी मांगणियार लोक एवं सुफी कलाकार फकीरा खां जो समिति के सचिव भी है को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां 2010 युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया । राष्ट्रीय ख्याति दिलाने में दिए योगदान के लिए दिया जा रहा है, पुरस्कार स्वरूप फकीरा खां को प्रशस्ति पत्र और पच्चीस हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया ।
फकीरा खां विगत बीस वर्षों से अधिक समय से लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हुए है। फकीराखां थार क्षेत्र के सर्व श्रेष्ठ ोलक वादक भी है। जिन्होने सुफी तथा लोक गायकी को नया आयाम दिया। फकीरा खां ने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम कर राजस्थानी लोक संस्कृति तथा लोक गायकी को मकाम दिलाया। फकीरा खां अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर में सचिव पद पर रहते हुए राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए अहम योगदान दिया है। फकीरा खां के चयन पर समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी, जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता, उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, सांगसिंह लूणु, उर्मिला जैन, महासचिव विजय कुमार, प्रकाश जोशी, अनिल सुखाणी, दिलावर शेख, महिला परिषद की अध्यक्ष देवी चौधरी, मोटियार परिषद के पाटवी रघुवीरसिंह तामलोर, नगर अध्यक्ष रमेश सिंह ईन्दा, रहमान खान जायडु, कबुल खां, हरपालसिंह राव, भवेन्द्र जाखड़, भगवान आकोड़ा सहित सभी कार्यकर्ताओं खुशी जाहिर कर इसे बाड़मेर जिले के लिए गौरव बताया है।
जीवन परिचय
पश्चिमी राजस्थान की धोरो री धरती की कोख से ऐसी प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं, जिन्होंने ‘थार की थळी’ का नाम सात समंदर पार रोशन कर लोक गायिकी को नए शिखर प्रदान किए हैं। इसी कड़ी में एक अहम नाम है-फकीरा खान। लोक गायकी में सुफियाना अन्दाज का मिश्रण कर उसे नई उंचाईयां देने वाले लोक गायक फकीरा खान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना एक मुकाम बनाया है। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के छोटे से गांव विशाला में सन 1974 को मांगणियार बसर खान के घर में फकीरा खान का जन्म हुआ था। उनके पिता बसर खान शादी-विवाह के अवसर पर गा-बजाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। बसर खान अपने पुत्र को उच्च शिक्षा दिलाकर सरकारी नौकरी में भेजना चाहते थे ताकि परिवार को मुफलिसी से छुटकारा मिले, मगर कुदरत को कुछ और मंजूर था। आठवीं कक्षा उतीर्ण करने तक फकीरा अपने पिता के सानिध्य में थोड़ी-बहुत लोक गायकी सीख गए थे। जल्दी ही फकीरा ने उस्ताद सादिक खान के सानिध्य में लोक गायकी में अपनी खास पहचान बना ली। उस्ताद सादिक खान की असामयिक मृत्यु के बाद फकीरा ने लोक गायकी के नये अवतार अनवर खान बहिया के साथ अपनी जुगलबन्दी बनाई। उसके बाद लोक गीत-संगीत की इस नायाब जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने लोक संगीत की कला को सात समंदर पार ख्याति दिलाई। फकीरा-अनवर की जोड़ी ने परम्परागत लोक गायकी में सुफियाना अन्दाज का ऐसा मिश्रण किया कि देश-विदेश के संगीत प्रेमी उनके फन के दीवाने हो गए। फकीरा की लाजवाब प्रतिभा को बॉलीवुड़ ने पूरा सम्मान दिया। फकीरा ने ‘मि. रोमियों’, ‘नायक’, ‘लगान’, ‘लम्हे’ आदि कई फिल्मों में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। फकीरा खान ने अब तक उस्ताद जाकिर हुसैन, भूपेन हजारिका, पं. विश्वमोहन भट्ट, कैलाश खैर, ए.आर. रहमान, आदि ख्यातिनाम गायकों के साथ जुगलबंदियां देकर अमिट छाप छोडी। फकीरा ने 35 साल की अल्प आयु में 40 से अधिक देशों में हजारों कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोक गीत-संगीत को नई उंचाइयां प्रदान की। फकीरा के फन का ही कमाल था कि उन्होंने फ्रांस के मशहूर थियेटर जिंगारो में 490 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
फकीरा ने अब तक पेरिस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, इजरायल, यू.एस.ए बेल्जियम, हांगकांग, स्पेन, पाकिस्तान सहित 40 से अधिक देशों में अपने फन का प्रदर्शन किया। मगर, फकीरा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर वर्ष 1992, 93, 94, 2001, 2003 तथा 2004 में नई दिल्ली के परेड ग्राउंड में दी गई अपनी प्रस्तुतियों को सबसे यादगार मानते हैं। फकीरा खान ने राष्ट्रीय स्तर के कई समारोहों में शिरकत कर लोक संगीत का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने समस्त आकाशवाणी केन्द्रों, दूरदर्शन केन्द्रों और उपग्रह चैनलों पर अपनी प्रस्तुतियां दी हैं।
जैसलमेरमें बासनपीर गॉव के पास बस एवं बोलेरो गाडी में गम्भीर भीडंत, 07 की मौत
होली की ड्यूटी के बाद आज पुलिस लाईन जैसलमेर पुलिस ने खेली होली
जैसलमेरकल दिनभर होली की ड्यूटी के बाद आज दिनांक 09.03.2012 को पुलिस लाईन परिसर में जिला पुलिस ने होली खेली जिसमें ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक, गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर , मोसिंह आर0 आई पुलिस लाईन एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी पुलिस कर्मियों ने आपस में एक दूसरे को रंग लगाया तथा सभी को बधाईयॉ दी। इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी को होली की बधाई दी गई तथा सभी को मेलमिलाप बनाये रखने को कहॉ तथा सभी अधीकारियो/कर्मचारियों को होली में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए हार्दिक बधाई दी।
जैसलमेर में बासनपीर गॉव के पास बस एवं बोलेरो गाडी में गम्भीर भीडंत, 07 की मौत
जैसलमेरदिनांक 08.03.2012 को वक्त 06.20 एएम पर 108 एम्बूलेंस सेवा से सूचना मिली कि बासनपीर गांव के पास एनएच15 पर एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 0203 व्यक्तियों के मरने की सूचना है, जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता के घटनास्थल पहुंचे जहां बस नम्बर डीएल01पीसी-3344 के आगे के हिस्से में एक बोलेरों जीप नम्बर आरजे23 यूए2919 धंसी हुई क्षतिग्रस्त हालत में मिली जिसमें सवार 07 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी, घटनास्थल की यथास्थिति फोटोग्राफी करवाई जाकर, बासनपीर गांव के लोगों की मदद से ट्रक व टेक्टर की सहायता से दोनो गाड़ियों को अलग किया जाकर मृत व्यक्तियों की लाशों के पास मिले मोबाईलों के जरिये वारिसान से सम्पर्क किया तो सभी व्यक्ति जिला सीकर के होना ज्ञात हुआ। उकत दूर्घटना की सुचना मिलते ही ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, तथा बंशीलाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर पहुचकर हालात ज्ञात किये तथा थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह पुलिस थाना जैसलमेर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। लाशों को वारिसान के आने तक पुलिस ट्रक की मदद से राजकीय चिकित्सालय जैसलमेर लाया गया तथा वक्त 04.00 पीएम पर मृतकों के वारिसान उपस्थित आये जिन्होंने लाशों को देखकर गिरधारी पुत्र बजरंगलाल जांगीड़ उम्र 45 साल निवासी मोचीवाड़ा तहसील के पास सीकर, रमेशकुमार उर्फ पपू पुत्र गणपतलाल जांगीड़ उम्र 42 साल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला सीकर, दिनेशकुमार शर्मा पुत्र डूंगरमल शर्मा उम्र 45 साल निवासी पुरानी ाणी सीकर, अशोककुमार पुत्र चौथमल दर्जी उम्र 35 साल निवासी पिंक हाउस गली वार्ड नम्बर 08 सीकर, संजयकुमार सैनी पुत्र कुशलाराम सैनी उम्र 40 साल निवासी रामलीला मैदान के पीछे सीकर, सुरेन्द्रसिंह मील पुत्र हडुमानराम जाट उम्र 30 साल निवासी पालड़ी पुलिस थाना लक्ष्मणग जिला सीकर हाल सुबोध स्कूल के पास कपिल कॉलोनी सीकर, संदीप उर्फ बिटु पुत्र नंदकिशोर शर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड संख्या 08 पिंक हाउस की गली फतेहपुर रोड़ वार्ड नं0 08 सीकर होना शिनाख्त की गई तथा पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस थाना मोहनग में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफतार
जैसलमेरपुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में आबादी चक 5 एजीडी मोहनग में देवीसिंह हैड कानि0 पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबिर ईतला पर बलवीरसिंह वगैरा को सार्वजनिक स्थान पर ताश से जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर गिरफतार किया गया।
पोकरण में होली त्यौहार के दौरान शांतिभंग करते हुए 06 गिरफतार
जैसलमेरपुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 08.03.2012 को कस्बा पोकरण में होली त्यौहार के दौरान शांति भंग करते जेठाराम पुत्र लाधुराम माली, सवाईराम पुत्र रामदयाल, कपील पुत्र मांगीलाल राठी, अशोक पुत्र श्यामलाल लखारा, सत्यवीर पुत्र उम्मेदसिंह राजपुत सर्वे निवासी पोकरण एवं महेन्द्रसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपुत नि0 दांतल को श्रवण कुमार सउनि पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)