शनिवार, 10 मार्च 2012

बाड़मेर ..आज की ताजा खबर.9 मार्च, २०१२


गौड़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोनीत

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट रमेश कुमार गौड़ व सह संयोजक एडवोकेट कौशल कुमार पंवार बालोतरा को मनोनीत किया गया है। चेतन राम सारण, गौतम बोथरा, कैलाश सिंह कोटडिय़ा, दुर्गाराम पूनिया, खुमान सिंह सोढ़ा, सवाई माहेश्वरी, सुखराम प्रजापत, मनीष शर्मा, जितेंद्र दवे, तरुण व्यास, सारंग राम मेघवाल, रमेश सोलंकी सहित राजन दवे बालोतरा को सदस्य बनाया गया।










लोक कलाकार शाकर व फकीरा खां का सम्मान आज

बाड़मेर पद्म श्री से सम्मानित शाकर खां, बिस्मिल्ला खां पुरस्कार से सम्मानित फकीरा खां का सम्मान समारोह शनिवार शाम 6 बजे महावीर टाउन हॉल में आयोजित होगा। मोहन दान देथा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान होंगी। अध्यक्षता एसीजेएम तनसिंह चारण करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजवर्मा फिल्म अभिनेता, एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ व एडवोकेट सुनीता चौधरी होंगी।

छत से गिरने से कैप्टन घायल

बाड़मेर53वीं आम्र्ड रेजिमेंट जसाई के कैप्टन छत से नीचे गिरने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। सेना के हेलिकॉप्टर से घायल कैप्टन को जोधपुर स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया। सूत्रों के अनुसार 53 आम्र्ड रेजिमेंट के कैप्टन हमीद अंसारी छत पर होली खेल रहे थे। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से नीचे गिर गए। इससे वे घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सेना के जवान राजकीय अस्पताल बाड़मेर लेकर आए। जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।

21 लाख की अवैध शराब बरामद

बालोतरा। अवैध शराब व तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पचपदरा पुलिस ने मंगलवार अर्द्धरात्रि को नाकेबंदी कर एक टेंकर ट्रबो में से चंडीगढ़ निर्मित अंगेे्रजी शराब के 535 कार्टन बरामद के बरामद किए। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर टेंकर ट्रर्बो जब्त किया। अवैध शराब का बाजार मूल्य 21 लाख रूपए बताया जा रहा है।

पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूवार रात पारस सर्किल पचपदरा पर मय पुलिस जाप्ता नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान शेरगढ़ की तरफ से आ रहे टैंकर ट्रबो को रूकवाया। तलाशी लेने पर इसमें चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब व बियर के 535 कार्टन पाए गए।

इस मामले में अवैध रूप से बिना परमिट की शराब परिवहन करने के आरोप में करनाराम पुत्र विरदाराम निवासी पारदड़ी (गुड़ामालानी) को गिरफ्तार कर टैंकर ट्रबो को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के दौरान बताया कि होली के पर्व को लेकर यह शराब सांचौर व गुजरात में सप्लाई करनी थी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

दोहरे हत्याकाण्ड में एक और गिरफ्तार

बाड़मेर । दोहरे हत्याकाण्ड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने ओमप्रकाश व भजनलाल की हत्या के मामले में गडरारोड थानाधिकारी हुकमाराम ने नरपतसिंह पुत्र चूनसिंह निवासी पाबूसरी को गिरफ्तार किया।

उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि गोपसिंह व उसके दो अन्य साथियों द्वारा भजनलाल की हत्या करने के बाद बलदेवनगर से नरपतसिंह को साथ लिया गया। इसके बाद ओमप्रकाश को उसके घर से उठाकर उसकी हत्या कर दी गई।
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में गोपसिंह, चुन्नीलाल व जेठाराम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।

सड़क हादसों में दो की मौत पांच जने घायल

बाड़मेर । बाड़मेर जिले के बायतु व सेड़वा थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों में अलग-अलग पांच सड़क हादसों में दो जनोे की मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए।

सेड़वा.सेड़वा बस स्टेण्ड पर बुधवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई। थानाधिकारी रामसिंह पूनिया ने बताया कि सड़क पार करते विनोद कुमार (10) पुत्र सुरताराम जांगिड़ निवासी भंवार को राणाराम निवासी शोभाला दर्शान ने लापरवाही व तेज गति से मोटरसाइकिल चलाकर टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में बालक को सांचौर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

तो बच जाती जान
सेड़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक होता तो बालक की जान बच जाती। सेड़वा अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के कारण बालक को प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया। अंदरूनी चोटे होने के कारण बालक तड़पता रहा व बड़े अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

खुशी बदली गम में
सुरताराम जांगिड़ का परिवार जोधपुर में रहता है बाकी भाई भंवार गांव मे रहते हैं। होली त्यौहार मनाने के लिए भंवार आए थे मगर होली के दिन ही विनोद कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे होली की सारी खुशियां गम मे बदल गई ।

बायतु.पिछले दो दिनों में चार सड़क दुर्घटनाओं में एक जने की मौत हो गई। वहीं पांच जने घायल हो गए। घटनानुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे माडपुरा बरवाला की सरहद में भोमियाजी के थान के पास हाइवे पर मृत पड़े ऊंट से टकराने से बाइक गिर गई जिस पर सवार एक युवक को मामूली चोटे आई वहीं युवती कुमारी उषा पुत्री रतनलाल निवासी पनजी गंभीर घायल हो गई जिससे 108 एम्बुलेंस के जरिए बायतु स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रैफर कर दिया।

तिपहिया वाहन पलटा
बुधवार रात साढ़े नौ बजे दूधवा डेर के पास हाइवे पर एक तिपहिया वाहन पलट गया। घटनानुसार दौलाराम पुत्र रूगाराम निवासी चांदेसरा नशे में धुत होकर तिपहिया वाहन चला रहा था जो अनियत्रित होकर पलट गया जिससे चालक, दौलाराम वाहन के नीचे दब गया। 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया जहां से जोधपुर रैफर किया गया। इसी तरह मूलाराम पुत्र उदाराम निवासी पनावड़ा गुरूवार सुबह तीन बजे बाइक स्लीप होने से घायल हो गया।

बोलेरो पलटी एक की मौत
गुरूवार शाम साढ़े नौ बजे एक बोलेरो केम्पर के पलटने से उसमें सवार एक जने की मौत हो गई वहीं एक जना गंभीर घायल हो गया। घटनानुसार जोधपुर की तरफ से आ रही बोलेरेा केम्पर बायतु कस्बे से निकलते ही दो किमी दूरी पर लोढा प्लास्टर इन्डस्ट्रीज के पास अचानक असंतुलित होकर पलटकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। चालक हीराराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी भीयाड़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य सवार देवाराम पुत्र हनुमानराम निवासी भीयाड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

शोक की लहर
हादसे में हीराराम के मौत का समाचार सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भामाशाह एवं युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदरा के छोटे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत से शोक व्याप्त हो गया।
थाने के बाहर हंगामा

बालोतरा। एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरूवार दोपहर माली समाज के लोगों ने पुलिस थाने के आगे काफी देर तक हंगामा किया। समाज के प्रबुद्धजनों की समझाइश के बावजूद प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए। निष्पक्ष कार्यवाही करने को लेकर पुलिस के दिए आश्वासन पर तीन घंटे बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस दल मौजूद रहा।

गुरूवार दोपहर जसोल फांटा पर रमेश पुत्र जगदीश निवासी जसोल को बुरी हालत में घायल अवस्था में पड़ा देख यहां बड़ी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए। उन्होंने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। कुछ ही देर बाद पहुंची एंबुलेंस पर घायल को इसमें सवार कर राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की मिली जानकारी पर बड़ी संख्या में माली समाज के लोग थाने के आगे एकत्रित हो गए।

उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत यहां बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद किया। नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, भजन गायक प्रकाश माली, माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार, योगेश गहलोत, विक्रम पंवार, डूंगरचंद माली, दिलीप गहलोत, जीवाराम माली आदि समझाइश करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अडे रहे। उन्होंने कई बार रास्ता जाम करने का प्रयास भी किया। प्रदर्शनकारियों के विरोध पर मामले को शांत करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने थानाधिकारी के नेतृत्व में तत्काल दो पुलिस दलों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मनणावास भेजा। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में उचित कार्यवाही करने के दिए आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। शुक्रवार को इस मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर माली समाज ने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस मामले में जीवराज माली ने थाने में दर्ज रिपोर्ट कर बताया कि ओमसिंह पुत्र सांवलसिंह निवासी मनणावास सहित तीन अन्यों ने गुरूवार को मोटरसाइकिल से रमेश का अपहरण किया।

इसके बाद ये इसे नजदीक की झाडियों में ले गए। उसके साथ लोहे के सरिए से मारपीट कर गंभीर घायल किया। उसके जेब से तीन हजार रूपए व मोबाइल चुराकर वे उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें