होली की ड्यूटी के बाद आज पुलिस लाईन जैसलमेर पुलिस ने खेली होली
जैसलमेरकल दिनभर होली की ड्यूटी के बाद आज दिनांक 09.03.2012 को पुलिस लाईन परिसर में जिला पुलिस ने होली खेली जिसमें ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक, गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर , मोसिंह आर0 आई पुलिस लाईन एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी पुलिस कर्मियों ने आपस में एक दूसरे को रंग लगाया तथा सभी को बधाईयॉ दी। इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी को होली की बधाई दी गई तथा सभी को मेलमिलाप बनाये रखने को कहॉ तथा सभी अधीकारियो/कर्मचारियों को होली में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए हार्दिक बधाई दी।
जैसलमेर में बासनपीर गॉव के पास बस एवं बोलेरो गाडी में गम्भीर भीडंत, 07 की मौत
जैसलमेरदिनांक 08.03.2012 को वक्त 06.20 एएम पर 108 एम्बूलेंस सेवा से सूचना मिली कि बासनपीर गांव के पास एनएच15 पर एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 0203 व्यक्तियों के मरने की सूचना है, जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता के घटनास्थल पहुंचे जहां बस नम्बर डीएल01पीसी-3344 के आगे के हिस्से में एक बोलेरों जीप नम्बर आरजे23 यूए2919 धंसी हुई क्षतिग्रस्त हालत में मिली जिसमें सवार 07 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी, घटनास्थल की यथास्थिति फोटोग्राफी करवाई जाकर, बासनपीर गांव के लोगों की मदद से ट्रक व टेक्टर की सहायता से दोनो गाड़ियों को अलग किया जाकर मृत व्यक्तियों की लाशों के पास मिले मोबाईलों के जरिये वारिसान से सम्पर्क किया तो सभी व्यक्ति जिला सीकर के होना ज्ञात हुआ। उकत दूर्घटना की सुचना मिलते ही ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, तथा बंशीलाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर पहुचकर हालात ज्ञात किये तथा थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह पुलिस थाना जैसलमेर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। लाशों को वारिसान के आने तक पुलिस ट्रक की मदद से राजकीय चिकित्सालय जैसलमेर लाया गया तथा वक्त 04.00 पीएम पर मृतकों के वारिसान उपस्थित आये जिन्होंने लाशों को देखकर गिरधारी पुत्र बजरंगलाल जांगीड़ उम्र 45 साल निवासी मोचीवाड़ा तहसील के पास सीकर, रमेशकुमार उर्फ पपू पुत्र गणपतलाल जांगीड़ उम्र 42 साल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला सीकर, दिनेशकुमार शर्मा पुत्र डूंगरमल शर्मा उम्र 45 साल निवासी पुरानी ाणी सीकर, अशोककुमार पुत्र चौथमल दर्जी उम्र 35 साल निवासी पिंक हाउस गली वार्ड नम्बर 08 सीकर, संजयकुमार सैनी पुत्र कुशलाराम सैनी उम्र 40 साल निवासी रामलीला मैदान के पीछे सीकर, सुरेन्द्रसिंह मील पुत्र हडुमानराम जाट उम्र 30 साल निवासी पालड़ी पुलिस थाना लक्ष्मणग जिला सीकर हाल सुबोध स्कूल के पास कपिल कॉलोनी सीकर, संदीप उर्फ बिटु पुत्र नंदकिशोर शर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड संख्या 08 पिंक हाउस की गली फतेहपुर रोड़ वार्ड नं0 08 सीकर होना शिनाख्त की गई तथा पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस थाना मोहनग में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफतार
जैसलमेरपुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में आबादी चक 5 एजीडी मोहनग में देवीसिंह हैड कानि0 पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबिर ईतला पर बलवीरसिंह वगैरा को सार्वजनिक स्थान पर ताश से जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर गिरफतार किया गया।
पोकरण में होली त्यौहार के दौरान शांतिभंग करते हुए 06 गिरफतार
जैसलमेरपुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 08.03.2012 को कस्बा पोकरण में होली त्यौहार के दौरान शांति भंग करते जेठाराम पुत्र लाधुराम माली, सवाईराम पुत्र रामदयाल, कपील पुत्र मांगीलाल राठी, अशोक पुत्र श्यामलाल लखारा, सत्यवीर पुत्र उम्मेदसिंह राजपुत सर्वे निवासी पोकरण एवं महेन्द्रसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपुत नि0 दांतल को श्रवण कुमार सउनि पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें