पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का स्वागत किया
बाड़मेर सफेद आकड़ा में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता मृदुरेखा चौधरी ने की। भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री हरलाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर जसवंत सिंह का कूंपसिंह राजपुरोहित ने साफा पहनाकर व मृदुरेखा चौधरी को पहाड़सिंह धांधल ने शॉल ओढ़ा स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि जब हमारी केंद्र में सरकार थी, तब नर्मदा का पानी बाड़मेर लाने में राज्य सरकार को पूरी आर्थिक मदद दी लेकिन आज उसी पानी का सदुपयोग नहीं हो रहा । किसानों को वर्तमान सरकार पानी, बिजली मुहैया नहीं करवा रही है। इस अवसर पर विक्रम सिंह ने जसवंत सिंह को पट्टू ओढ़ा व प्रतापसिंह, सुजानसिंह, देरावरसिंह, नारायणसिंह, शिवदानसिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जसदेर तालाब पर शनिवार को स्व. तिलोकदान देथा और स्व. कस्तुरी देवी की स्मृति में निर्मित प्याऊ का पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का साफा व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। मोहन दान देथा की ओर से बनाई गई देवीयाण सीडी अतिथियों को भेंट की। उद्घाटन के बाद जसवंत सिंह सहित अन्य अतिथियों ने मंदिर में पूजा की। उनके साथ भाजपा की मृदुरेखा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, मोहन दान देथा समेत कई लोग थे।