शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

पाकिस्तान में रेल पटरियों पर आतंकवादी हमला, 1 की मौत



कराची.पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने विभिन्न स्थानों पर रेल पटरियों पर हमलाकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार को हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं।

 


समाचार चैनल 'जियो न्यूज' की रपट के अनुसार बिन कासिम, नवाबशाह, पुद ईदन, खेरपुर और घोटकी में रेल पटरियों को विस्फोट से उड़ा दिया गया था।
समाचार पत्र 'डान' के मुताबिक धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई। पहला धमाका हैदराबाद के शहर हुसैनाबाद में सुबह करीब 7:15 बजे हुआ।




पुलिस ने बताया कि नवाबशाह के लोंग खान केइरिओ गांव से गुजरने वाली रेल पटरी का एक बड़ा हिस्सा दो विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।




हैदराबाद के कासिमाबाद क्षेत्र से भी इसी तरह के विस्फोट होने की खबर मिली है, वहां दो फुट लम्बी रेल पटरी को नुकसान पहुंचा।



कोटरी, घोटकी, बिन कासिम और पुद ईदन से भी तोड़-फोड़ की खबरें मिली हैं, जहां संदिग्ध आतंकवादियों ने पटरियों के पास विस्फोटक यंत्र लगाया था।



रेल विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया है।





विस्फोटों के बाद कराची से भारत के राजस्थान के शहर जोधपुर के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें