रविवार, 26 फ़रवरी 2012

लाइसेंस लेने से पहले देखनी होगी फिल्म



लाइसेंस लेने से पहले देखनी होगी फिल्म

यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए परिवहन विभाग दिखाएगा रोड सेफ्टी फिल्म, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शुरू की जाएगी योजना

बालोतरा  सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के आवेदनकर्ताओं को रोड सेफ्टीï पर आधारित फिल्म दिखाने का फैसला लिया है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले अब आपको सड़क सुरक्षा पर आधारित आधे घंटे की फिल्म देखनी जरूरी होगी। जिला परिवहन कार्यालय में इसे लागू करने के निर्देश मिल चुके हैं। जिले में यह योजना एक अप्रेल से शुरू हो जाएगी। इससे आवेदनकर्ताओं को लाइसेंस मिलने से पहले सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी मिल सकेगी। रोड सेफ्टी आधारित नियमों की सीडी का निर्माण जयपुर में कराया गया है।


क्या है रिले

रिले एक उपकरण का नाम है जो वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (बीसीबी) में लगा रहता है। कंप्यूटर आधारित स्वचालित उपकरण में करंट लगने पर बिजली आपूर्ति बंद करने का समय सैकंड से भी कम पर सेट किया जा सकता है। लाइन को अर्थ मिलने पर रिले ब्रेकर को ट्रिप कर देता है। घरों में लगने वाली एमसीबी भी कुछ इसी तर्ज पर काम करती है।




नदारद है उपकरण

क्षेत्र में अधिकांश जीएसएस ऐसे हैं जहां नीचे जमीन पर रबड़ शीट नहीं है। जीएसएस में जमीन पर रबड़ शीटें इसलिए जरुरी है ताकि अर्थ नहीं मिले। रबड़ शीट नहीं होने से करंट के लीकेज होते हैं। उसे अर्थ मिल जाता है और चपेट में आने पर कर्मचारी की मौत भी हो जाती है। वहीं हाथों में पहनने के लिए ग्लब्स भी नहीं है। और जहां है, वहां पर अधिकतर फट गए हैं। कुछ स्थानों पर सीढिय़ां नहीं है जिसके कारण एंगल पर चढ़कर फाल्ट सुधारने पड़ते हैं। लोहे की एंगल के कारण कई बार करंट से कर्मचारी को या तो जान गंवानी पड़ती है या फिर झुलसने से वे घायल हो जाते हैं।





वाहन की नहीं सुविधा

करंट व फाल्ट सुधारने के लिए यहां के कर्मचारियों के पास वाहन भी नहीं है। कर्मचारियों को फाल्ट की जानकारी तो मिल जाती है लेकिन मौके पर जल्दी पहुंचना उनके लिए कठिनाई का सबब बन जाता है। वहीं टॉर्च व ठहराव के लिए आवास की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ती है।





॥बार-बार डिमांड भेजे जाने व अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद सुरक्षा संसाधन मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। तेजदास वैष्णव, अध्यक्ष, बिजली कर्मचारी संघ (इंटक), सिवाना

॥सुरक्षा उपकरणों व संसाधनों की समय-समय पर आपूर्ति की जाती है। जल्द ही और सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। आशाराम जांगिड़, अधिशाषी अभियंता, डिस्कॉम, बालोतरा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें