शनिवार, 14 जनवरी 2012

भंवरी मामले में 13 को होगी बहस

भंवरी मामले में 13 को होगी बहस

जोधपुर। भंवरी देवी प्रकरण के आरोपी शहाबुद्दीन, सोहनलाल विश्नोई एवं बलिया उर्फ बलदेव जाट को शुक्रवार को सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने तीनों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाते हुए उनके विरूद्ध सीबीआई की ओर से दाखिल आरोप पत्र पर बहस 13 फरवरी तक मुल्तवी कर दी है। शहाबुद्दीन, सोहन व बलिया पर एएनएम भंवरी देवी का हत्या की नीयत से अपहरण करने का आरोप है। सीबीआई ने गत 2 दिसम्बर को इनके विरूद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें अंदेशा जताया गया कि इन तीनों ने बोलेरो में भंवरी का गला दबाकर हत्या की थी।

नहीं आए सीबीआई अधिकारी : न्यायालय के आदेश की पालना में जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसमें किसी भी सीबीआई अधिकारी को जेल में अनधिकृत प्रवेश देने से साफ इनकार किया गया है। ज्ञात रहे कि बलिया के वकीलों ने बीते दिनों न्यायालय में अर्जी दाखिल कर सीबीआई पर उसे "अप्रवूर" बनाने को दबाव डालने और लालच देने का आरोप लगाया था।

अगले माह तक चार्जशीट
सीबीआई सोहन, शहाबुद्दीन तथा बलदेव के खिलाफ गत दो दिसम्बर को अदालत में चार्जशीट पेश कर चुकी है। मदेरणा, परसराम, मलखान, अमरचन्द, सहीराम, उमेशाराम, ओमप्रकाश, कैलाश जाखड़ व विशनाराम के खिलाफ अगले माह के मध्य तक चार्जशीट पेश की जाएगी। सीबीआई को प्रकरण में अब विधायक की बहन इन्द्रा विश्नोई, आरोपी सोहन के पुत्र पुखराज, भतीजे दिनेश व अशोक की तलाश है।

महिपाल व मलखान षड्यंत्रकारी
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि महिपाल मदेरणा व मलखान दोनों ही इस वारदात के षड्यंत्र में शामिल थे। क्योंकि दोनों को ही भंवरी ब्लैकमेल कर रही थी और दोनों ही उससे छुटकारा पाना चाहते थे। भंवरी ने महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी बनाई थी तथा मलखान को वह उसकी बेटी का पिता बताकर धमका रही थी। मलखान का मकसद साबित करने के लिए सीबीआई डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


पुलिस से कहा,भंवरी के बच्चों की मदद करें
एनएनए भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है। पत्नी की हत्या के मामले में पति अमरचंद जेल में बंद है। ऎसे में भंवरी के बच्चों की हालत खस्ता है। भंवरी के बच्चों की दयनीय हालत को देखते हुए सीबीआई ने राजस्थान पुलिस से मदद का आग्रह किया है। सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने राजस्थान के डीजीपी से भंवरी के बच्चों की हर संभव मदद सुनिश्चित करने को कहा है। डीजीपी ने मदद का आश्वासन दिया है।

भंवरी की दो बेटियां और एक बेटा है। उसकी सबसे छोटी बेटी सात साल की है। इस बच्ची को सबसे ज्यादा प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि भंवरी की छोटी बेटी लूणी विधायक मलखान सिंह की है। बड़ी बेटी को तीन महीने से स्कूल नहीं जाने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया है। वहीं बेटे साहिल के कोर्ट के चक्कर लगाने के कारण कॉलेज की पढ़ाई छूट गई है।

26 पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
नई दिल्ली . भंवरी मामले को लेकर सीबीआई ने दिल्ली मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में 26 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। इनमें सीबीआई के 16, राजस्थान पुलिस के 8 और महाराष्ट्र पुलिस के 2 अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई निदेशक अमर प्रताप सिंह ने विशनाराम को पुणे से गिरफ्तार करने पर चार लाख रूपए जोधपुर के आईजी उमेश मिश्रा और एक लाख रूपए महाराष्ट्र पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर संजीव कुमार सिंहल को प्रदान किए। विशनाराम पर सीबीआई ने पांच लाख रूपए का इनाम घोषित किया था। सिंह ने कहा कि भंवरी देवी के परिवार को सहायता के तौर पर डेढ़ लाख रूपए दिए जाएंगे। साथ ही परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा।

जयपुर में दौड़ के बाद जवान ने तोड़ा दम

जयपुर में दौड़ के बाद जवान ने तोड़ा दम
जयपुर। पुलिस महकमे को चुस्त रखने के लिए आयोजित दौड़ एक जवान को भारी पड़ गई। दौड़ के बाद आरएसी के एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

सूत्रों के मुताबिक दौड़ पूरी करने के बाद आरएसी की फोर्थ बटालियन में तैनात भवानी सिंह शेखावत की सेहत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार से पहले ही उनकी मौत हो गई।


परिजनों का आरोप है कि दौड़ के कारण ही भवानी सिंह की मौत हुई है। शनिवार सुबह डेढ़ हजार पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एक साथ करीब सात किलोमीटर की दौड़ लगाई। जवानों ने अल्बर्ट हॉल से जल महल के पास स्थित पुलिस लाइन तक दौड़ लगाई।

मार्च फॉर हेल्थ के नाम से आयोजित इस दौड़ को पुलिस में टीम भावना बनाए रखने और जवानों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित की गई। सुबह पौने सात बजे अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई दौड़ में डीजीपी हरीश चंद्र मीणा ने भी हिस्सा लिया था।

संक्षेप अंकित निस्तार : मास प्रदर्शन


संक्षेप अंकित निस्तार : मास प्रदर्शन 
 DSC_0039.JPG
दक्षिणपश्चिमी कमान के अलंकरण समारोह के एक भाग का आयोजन मिलिट्री स्टेशन जयपुर में 61 अश्वारोही सेना द्वारा पोलो ग्राउण्ड में किया गया था। समारोह की शुरूआत हैप्टर फ्लाई पास्ट से हुई जो कि 9 आर ओ ;त्मबवददंपेंदबम व्इेमतअंजपवदद्धद्वारा आयोजित किया गया था। समारोह में हैप्टर के द्वारा स्लीथींग और कैजुअलटी एवकेशन ड्रील दिखाई गई। साथ ही 61 कैवलरी के एक टोली ने शो जम्पिंग, स्किल राईडिंग और म्यूज़िकल राईड का एक अद्भुत नजारा पेश किया। 3 पैराशूट एस.एफ. के बहादुर जवानों ने 7000 फिट से छलांग लगा कर वहाँ पर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। 12 मराठा लाईट इंफेन्ट्र्ी के साहसी जवानों ने महाराष्ट्र में चले आ रहे ॔॔मलखम’’ खेल का भी नमूना पेश किया। भीड़ को मोहित कर देने वाले विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे कि भांगड़ा व नागा डांस आदि को भी पेश किया गया। अंत में रंगीन वेशभूषा में सजे दक्षिणपश्चिमी कमान के बैण्ड ने विभिन्न प्रकार की धुनें बजा कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस समारोह के सुंदर प्रदर्शन ने 15 जनवरी 2012 को होने वाले अलंकरण समारोह के लिए एक पक्की नींव रख दी है। 
 DSC_0296.JPG
अलंकरण समारोह में जनरल अफसर कमानइन-चीफ ;आर्मी कमाण्डरद्ध 18 सेना मेडल और 03 विशिष्ट सेवा मेडल, अधिकारी और जवानों को उनके साहस, दृ़ता और उनके अति उत्तम कार्य के लिए प्रदान करेंगे। 
 DSC_0263.JPG
मास प्रदर्शन में मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत थे। उनके साथ जयपुर के मेयर और कई नामीगिरामी मंत्री भी सम्मिलित थे। साथ ही सेना के कई सीनियर अधिकारी कौशल प्रदर्शन में सम्मिलित थे। लगभग 1000 विभिन्न स्कूलों के छात्रों और लगभग 700 एन.सी.सी. कैडेट्स ने इस प्रदर्शन का आनन्द उठाया। 

लुटेरों ने कर दी दंपति सहित तीन की हत्या

जोधपुर। बिलाड़ा के निकटवर्ती राठौड़ों का नया बेरा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अज्ञात लुटेरों ने एक परिवार पर हमला कर एक दंपति सहित तीन जनों की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी। जबकि दो अन्य महिलाओं को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अस्पताल में भर्ती एक घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।


बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि राठौड़ों की ढाणी निवासी रतनाराम पुत्र बैना राम और उसके परिवार के अन्य सदस्य शुक्रवार को अपने घर में सो रहे थे। देर रात कुछ लोग उसके घर में घुसे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे रतनाराम (55), उसकी पत्नी दाखूदेवी (50) और संगीता (17) पुत्र मंगलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संगीता की दादी सास उचियारड़ा निवासी ढगली देवी और दरियाव देवी पत्नी मंगलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार सुबह इस मकान के निकट से गुजर रहे चरवाहे ने दरियाव देवी के कराहने की आवाज सुनी तो उसने दरवाजा से झांक कर देखा।


खून से सने घर को देखकर वह घबरा गया और उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया। इनमें से ढगली देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार संभवत: यह किसी पुरानी रंजिश या जमीन विवाद का परिणाम हो सकता है। मामले की जानकारी मिलने पर आईजी (जोधपुर रेंज) उमेश मिश्रा, एसपी (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।


राजमार्ग पर लगाया जाम
एक ही परिवार के लोगों की इस कदर हत्या की जानकारी क्षेत्र में फैलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। क्षेत्रवासियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि इतनी जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस को बताकर बाबा रामदेव के पास गया था कामरान!


नई दिल्‍ली.बाबा रामदेव पर स्याही फेंकने वाला कामरान सिद्दिकी शनिवार की सुबह जामिया नगर थाने में पुलिस वालों से यह कहकर गया था कि वह बाबा रामदेव से बटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल पूछेगा। यह खबर दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई है। हालांकि, पुलिस ने इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने कामरान सिद्दिकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और हमला करने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है। कामरान को कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।बाबा रामदेव ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी शुरुआती तौर पर यह साजिश नज़र आ रही है। बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर इशारे-इशारे में निशाना साधते हुए कहा, 'अल्पसंख्यक समाज के एक व्यक्ति को तैयार कर एक भगवाधारी पर स्याही फिंकवाई गई है। सांप्रदायिक दंगे करवाने की साजिश है। मेरे कार्यकर्ता भी अल्पसंख्यक हैं। इस समाज से मेरा कोई वैमनस्य नहीं है। अगर अल्पसंख्यक समुदाय को बटला हाउस पर किसी से आपत्ति हो सकती है, तो वह खुद गृहमंत्री ही हैं। उन्होंने इस मुठभेड़ को सही ठहराया है। मेरा बटला हाउस से क्या लेना देना है?' उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर स्याही फेंकने वाले शख्स को यह कैसे पता चला कि मैं बटला हाउस पर बोलूंगा। वह तो स्याही वगैरह लेकर पूरी तैयारी से आया था। इसलिए मुझे इसमें साजिश लग रही है।' बाबा रामदेव ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। क्या इस घटना से उन पर असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि इस घटना से उनके आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शनिवार को एक शख्‍स ने योग गुरु बाबा रामदेव के मुंह पर काली स्‍याही फेंक कर उनकी तौहीन की। बाबा एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। कांफ्रेंस खत्‍म होने के बाद जैसे ही वह मंच छोड़ने के लिए तैयार हुए कि एक युवक ने उनके ऊपर काली स्‍याही फेंक दी। इसके बाद बाबा के समर्थकों ने उसे दबोच लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी। पुलिस की मौजूदगी में भी समर्थक उसे पीटते रहे। थोड़ी देर बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। स्‍याही फेंकने वाले युवक ने संसद मार्ग थाने की पुलिस को अपना नाम कामरान सिद्दिकी बताया है। कामरान का कहना है कि वह ओखला का रहने वाला है और रियल कॉज नाम का एक एनजीओ चलाता है। कामरान के बारे में बताया जा रहा है कि वह जामिया नगर इलाके की स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहा है और वह पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में भी है। पुलिस ने जानकारी दी है कि कामरान से पूछताछ चल रही है और इसके बाद ही उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि कामरान की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है।कामरान सिद्दिकी के भाई मोहम्मद यूनुस सिद्दिकी के मुताबिक उनका भाई बाबा रामदेव को भ्रष्ट मानता है। यूनुस ने इस बारे में बताया, 'मेरे भाई ने कहा कि बाबा रामेदव एक भ्रष्ट व्यक्ति है। रामदेव के समर्थकों ने उसकी नाक तोड़ दी है।' कामरान सुरक्षाकर्मी के रूप में कांस्‍टीट्यूशन क्‍लब में हो रहे बाबा के प्रेस कांफ्रेंस में आया था। उसका गुस्‍सा किस बात को लेकर था, यह पता नहीं चल सका है। रामदेव के प्रवक्‍ता एसके तिजारावाला ने कहा कि स्‍याही फेंकने वाले शख्‍स के हाथ में वायरलेस सेट था। उसके पास एसिड की बोतल भी मिली है। वह खुद को विशेष सुरक्षा अधिकारी बताकर संवाददाता सम्‍मेलन में आया था। उन्‍होंने बताया कि वह शख्‍स किसी नेता का नाम ले रहा था और अल्‍पसंख्‍यक समुदाय का बताया जाता है। घटना के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि जालिम जुल्‍म करते रहते हैं। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने काला धन मांगा था, लेकिन काली स्‍याही मिली। उन्‍होंने कहा कि जिनका जीवन देश के लोगों की भलाई के लिए है, उस पर काली स्‍याही फेंक देने से उसके चरित्र पर कोई असर नहीं होता। बाबा ने कहा कि वह पूरी प्रामाणिकता, दृढ़ता के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। बाबा ने कहा कि उन्‍होंने आखिर ऐसा क्‍या किया है जो उनके साथ इस तरह का सुलूक हो। बाबा ने पत्रकारों से कहा कि जो भी सच होगा, सामने आ जाएगा। इससे पहले पत्रकार सम्‍मेलन में बाबा ने कहा कि वह एक बार फिर भारत स्‍वाभिमान यात्रा करने जा रहे हैं। वह उन पांच राज्‍यों का दौरा करेंगे जहां अभी विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्‍होंने कहा कि वह उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में सभाएं कर लोगों को विदेश में जमा काले धन के बारे में जागरूक करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अगर सभा करने की इजाजत नहीं मिली तो चुनाव लड़ रही सभी प्रमुख पार्टियों के बड़े नेताओं से मिल कर पूछेंगे कि वो विदेश में जमा भारतीयों का काला धन वापस लाने के लिए क्‍या करने वाले हैं। बाबा रामदेव ने काला धन को राष्‍ट्रीय संपत्ति घोषित करने की मांग दोहराते हुए कहा कि चुनाव के वक्‍त राजनीतिक दलों को जनता के सवालों का जवाब देना ही होता है। लिहाजा वह काले धन के मसले पर सभी उम्‍मीदवारों की राय जानेंगे। उन्‍होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के लिए उन्‍होंने प्रशासन से अनुमति मांगी है।

मानवेन्द्रसिंह ने लिखा राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड


म्हारी जुबान तालो खोलो पोस्टकार्ड अभियान 



मानवेन्द्रसिंह ने लिखा राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में जयनारायण व्यास पोलोक्टिक महाविद्यालय जालीपा में म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्टकार्ड अभियान कार्यक्रम के तहत पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने सैकड़ो साथियों के साथ राष्ट्रपति को राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए पोस्टकार्ड लिखे। समिति संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मानवेन्द्र सिंह के साथ तेजदान चारण, हसन खां गागरिया, अनिल सुखाणी, दुर्जनसिंह भाटी, भाखरसिंह गोरड़िया, रिड़मलसिंह दांता, श्रीमति देवी चौधरी, रमेश सिंह ईन्दा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं तथा छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम पोस्टकार्ड लिख राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का आग्रह किया। 

राजस्थानी भाषा आपणी ओळखाण मानवेन्द्रसिंह


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति, बाड़मेर 




राजस्थानी भाषा आपणी ओळखाण मानवेन्द्रसिंह 


बाड़मेर 14 जनवरी। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर राजस्थानी महिला परिषद तथा राजस्थानी मोटियार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के उद्देश्य से जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक महाविद्यालय जालिपा में पूर्व सांसद मेजर मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में राजस्थानी भाषा रो हैलो जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थानी रो हैलो जन जागरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद मेजर मानवेन्द्र सिह ने कहा कि राजस्थानी भाषा समृद्व भाषा है जो हमारी संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है। उन्होने कहा कि राजस्थान की ओलखाण राजस्थानी से है। हम अपनी मायड़ भाषा को दरकिनार कर अपनी पहचान खोते जा रहे है। उन्होने कहा कि राजस्थान के विकास में राजस्थान की संस्कृति इतिहास और परंपरा का अहम योगदान रहा है। सात समंदर पार से आने वाला पर्यटक राजस्थानी संस्कृति परंपरा और इतिहास को देखने आता है जब हम अपनी पहचान ही खो देंगे तो पर्यटक राजस्थान क्यों आएगा। उन्होने कहा कि घर की संस्कृति परंपरा को बरकरार रखना हमारा दायित्व हैं। हमें अपनी भाषा को मान्यता दिलाने का पुरजोर प्रयास करे। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिले से राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का जो प्रयास हो रहे है उन्हें राष्ट्रपति तक पहूंचाने की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होने कहा कि बाड़मेर के राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को राष्ट्रपति से मुलाकात के पूरे प्रयास कर जल्द मिलवाने तथा पुरजोर तरीके से मान्यता की मांग रखेंगे। उन्होने कहा कि अपनी घर की बोली हमारी धरोहर है। इस धरोहर को ध्वस्त ना होने दे। इस अवसर पर तेजदान चारण ने कहा कि वो इंसान ही क्या जिसे अपनी माँ, मातृभूमि तथा मायड़ भाषा से प्रेम ना हो। उन्होने कहा कि देश के अन्य प्रांतो की छोटीछोटी बोलियों को संवैधानिक भाषा का दर्जा दिया गया मगर राजस्थानी भाषा आज भी वंचित है जो कष्टदायी है। इस अवसर पर जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने तक आंदोलन तथा अभियान जारी रहेगा। उन्होने कहा कि पूरे जिले में समिति का नेटवर्क बन गया है। जनता का सीधा जुड़ाव अभियान से होना साबित करता है कि राजस्थानीयों के मन में मायड़ भाषा की हुक उठ चुकी है। जो संसद तक जाएगी। इस अवसर पर राजस्थानी महिला परिषद की जिला पाटवी देवी चौधरी ने कहा कि मायड़ भाषा का सम्मान है। जिसका हमे दिल से सम्मान करना होगा। देवी चौधरी ने कहा कि अभियान से मातृ शक्ति को जोड़ने का भी पूर्ण प्रयास होगा। उन्होने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भागने की बजाए हमें अपनी संस्कृति और भाषा का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता दीपसिंह रणधा ने कहा कि युवाओं का ऐसा दल तैयार हुआ जो निस्वार्थ भावना से अपनी मायड़ भाषा को मान्यता दिलाने का पुरजोर प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि मायड़ भाषा के प्रति युवाओं में सकारात्मक सोच राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए पर्याप्त है। इस अवसर पर जिला संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर जिले में जो आवाज राजस्थानी भाषा को मान्यता की जुड़ी है वो पूरे राजस्थान में फैल चुकी है। उन्होने कहा कि हस्ताक्षर अभियान तथा पोस्टकार्ड अभियान में आमजन को भागीदारी ने मान्यता का रास्ता तय कर दिया है। 
समारोह में इसमें पूर्व मुख्य अतिथियों का लोक कलाकारों द्वारा लोकगीत पधारों म्हारे देस गाकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों को संस्थान प्रभारी अनिल सुखाणी ने साफा तथा मालाऐ पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। समारोह में महासचिव प्रकाश जोशी, एडवोकेट विजय कुमार, भाखरसिंह गोरडिया, दुर्जनसिंह गुडीसर, दुर्जनसिह भाटी, रहमान जायडू, हसन खां गागरिया, दुर्गसिंह राजपुरोहित, दिनेश बोहरा, सुरतानसिंह रेडाणा, भगवान आकोड़ा, लोक कलाकार फकीरा खां, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, शंकरलाल गोली, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, ठाकराराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्द्रा, सहित गणमान्य नागरिकों तथा समिति पदाधिकारियों ने शिरकत की। महासचिव प्रकाश जोशी ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन चन्दनसिंह भाटी ने किया। 




'सेक्स, लाइज एंड वीडियोटेप फिल्म जैसा है भंवरी केस'

जोधपुर. भंवरी देवी केस हॉलीवुड थ्रिलर सेक्स, लाइज एंड वीडियोटेप से मिलता-जुलता है (यह हॉलीवुड फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी।)।


सीबीआई डायरेक्टर एपी सिंह ने शुक्रवार को राजस्थान और महाराष्ट्र पुलिस टीमों को भंवरी देवी केस सुलझाने में मदद के लिए बधाई देते हुए यह बात कही। सीबीआई मुख्यालय में हुए अपनी तरह के ऐसे पहले सम्मान समारोह में राजस्थान और महाराष्ट्र पुलिस टीमों को बुलाया गया।



समारोह में सीबीआई निदेशक ने कहा कि राजस्थान पुलिस की मदद के बिना भंवरी केस को सुलझाना असंभव सा था। महाराष्ट्र पुलिस को इसलिए सम्मानित किया गया कि उसने इस केस की अहम कड़ी बिसनाराम को पुणो में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ही भेद पूरी तरह खुल गया।



राजस्थान टीम की अगुवाई आईजी जोधपुर, उमेश मिश्रा और महाराष्ट्र पुलिस टीम की अगुवाई जॉइंट कमिश्नर, संजीव कुमार सिंघल ने की। समारोह में राजस्थान पुलिस टीम को चार लाख व महाराष्ट्र टीम को 1 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। भंवरी देवी के परिवार की मदद के लिए भी 1.5 लाख रुपए की मदद की घोषणा की गई।



इसमें सीबीआई अधिकारियों की ओर से 50 हजार, राजस्थान पुलिस ने 80 हजार और महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी ओर से 20 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि एक नहर से अस्थियां मिलने के बाद दो दिन पहले ही सीबीआई ने कोर्ट में भंवरी की हत्या साबित की है।

ट्रक-बोलेरो भिडे, 5 की मौत

ट्रक-बोलेरो भिडे, 5 की मौत
सरदारशहर (चूरू)। भानीपुरा गांव के पास मेगा हाइवे पर शुक्रवार शाम करीब सात बजे ट्रक व बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन महिलाओं सहित पांच जनों की मौके पर मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हो गए। इनमें तीनजनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया।

कालवासिया गांव निवासी इकबाल खां परिजनों के साथ ननिहाल पीथीसर में भात न्योत कर शाम को बालेरो से गांव लौट रहा था। भानीपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें इकबाल (25), बाबू खां (40), बिस्मिल्लाह (80), भुवा (90) व ताजू बानो (40) निवासी बरजांगसर की मौत हो गई। हनीफ, सलमा, अकरम व साहिला घायल हो गए।

चार दिन बाद थी शादी
दुर्घटना में मारे गए इकबाल की 17 जनवरी को शादी होनी थी। वह शादी का न्योता देने अपने परिवार के साथ पीथीसर ननिहाल गया था।

पहले MMS कांड, फिर डबल मर्डर और अब बेटी को बाप पर शक

 

पंचकूला. हरमिलाप नगर में मां-बेटी शिखा और प्रियंका के कत्ल में जीरकपुर थाना पुलिस ने प्रियंका के पिता प्रदीप जिंदल को जांच में शामिल कर लिया है। प्रियंका की बड़ी बहन व एमएमएस कांड में आरोपी आंचल ने पुलिस को बयान दिए थे कि उसे अपने पिता व विनीत नाम के लड़के पर शक है। प्रदीप अब पुलिस गिरफ्त में है, जबकि विनीत को अभी पकड़ा नहीं गया है। पुलिस के मुताबिक आंचल से भी पूछताछ की जाएगी।


प्रदीप ने पुलिस को बताया है कि मर्डर में उसका कोई रोल नहीं है। इतना ही नहीं, उसने पुलिस को यहां तक कहा है कि उसे कोई दुख नहीं है कि उसकी पत्नी का कत्ल हो गया। हालांकि बयान देते वक्त वह नशे में था। वहीं विनीत से पुलिस ने फोन पर बातचीत की है, जिसमें विनीत ने खुद को निदरेष बताया है। विनीत के मुताबिक एमएमएस कत्ल की वजह हो ही नहीं सकती और न ही एमएमएस में आंचल की मां व बहन का कोई रोल था। जीरकपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगिराज का कहना है कि प्रदीप जिंदल से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मनीमाजरा में विनीत के घर गई थी, लेकिन वह नहीं मिला।

आंचल से भी होगी पूछताछ

पुलिस इस मामले में आंचल से भी पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि आंचल कोई बात छिपा रही है। जब मां और बहन के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए गाड़ी में रखवा रही थी, उस समय आंचल को अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और पैसे की चिंता सता रही थी। पुलिस ने घर में रखा वह पर्स आंचल को दिया जिसमें करीब 35 हजार रुपए थे। इसके बाद आंचल खुद ही गाड़ी चलाकर पुलिस के साथ चली गई।
तो कातिल कौन..

विनीत ने पुलिस को बताया, कि कत्ल में उसका कोई रोल नहीं है आंचल के पिता प्रदीप ने भी खुद को बताया निदरेष, मौत पर दुख नहीं पुलिस को शक कोई बात छिपा रही है आंचल

स्कूल रहा बंद

हरमिलाप नगर फेज 2 स्थित ब्लूमिंग डेल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को लोहड़ी का कार्यक्रम रखा गया था। प्रियंका इसी स्कूल में 10वीं में पढ़ती थी। वीरवार रात प्रियंका का कत्ल होने की वजह से स्कूल में लोहड़ी सेलिब्रेशन स्थगित कर दिया गया। स्कूल संचालक विनोद ने बताया कि प्रियंका रिजर्व किस्म की लड़की थी। वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी। वीरवार को वह स्कूल भी नहीं आई थी। स्कूल में पहुंचे बच्चों और स्टाफ ने जब शुक्रवार को प्रियंका के कत्ल की बात सुनी तो सदमे में आ गए। शोक व्यक्त करने के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई।

सिख ने फ्रांस से जीती पगड़ी की लड़ाई

वाशिंगटन.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने कहा है कि फ्रांस ने पहचान पत्र फोटो के लिए एक सिख बुजुर्ग से पगड़ी उतारने को कहकर उसके धार्मिक अधिकारों का हनन किया है। 

अमेरिका स्थित सिखों के संगठन (यूनाइटेड सिख) ने 76 वर्षीय बुजुर्ग रंजीत सिंह की ओर से परिषद में आवेदन दिया था। सिंह ने वर्ष 2004 में पहचान पत्र में लगाई जाने वाली फोटो खिंचवाने के लिए अपनी पगड़ी उतारने से मना कर दिया था जिसके बाद उनका नागरिक कार्ड रद्द कर दिया गया। इस वजह से उन्हें पिछले छह वर्षो से किसी किस्म की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा अथवा सामाजिक सुविधा का लाभ नहीं मिला है।

संगठन ने कहा कि परिषद के मुताबिक भले ही पहचान पत्र की फोटो के लिए केवल एक बार पगड़ी उतरवाने की जरूरत पड़ती हो। फिर भी यह सिंह के धार्मिक अधिकारों का हनन है क्योंकि पहचान पत्र में तो वह लगातार बगैर पगड़ी के ही दिखेंगे। यह भी हो सकता है कि फोटो से उनकी पहचान मिलाने के लिए उन्हें बार-बार पगड़ी उतारने को कहा जाए।

परिषद ने यह भी कहा कि फ्रांस यह बता पाने में भी नाकाम रहा है कि केवल पगड़ी पहनने से किसी की पहचान कैसे छिप सकती है जबकि उसका चेहरा खुला हुआ हो। फ्रांस का यह नियम नागरिक एवं राजनीतिक अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय संधि के अनुच्छेद 18 का उल्लंघन है। फ्रांस में इस संधि से जुड़ा कानून चार फरवरी 1981 को लागू किया गया था।
सिंह ने परिषद की प्रतिक्रिया आने के बाद कहा 'मुझे पूरा भरोसा था कि सत्य और न्याय की जीत होगी और मैं काफी धैर्य के साथ इस दिन की प्रतीक्षा कर रहा था१ मैं प्रार्थना करता हूं कि फ्रांस अब अपने सभी दायित्वों को पूरा करेगा और मेरे रहने के लिए मकान देगा तथा पहचान पत्र पर पगड़ी के साथ मेरा फोटो लगाने की इजाजत देगा।
यूनाइटेड सिख की कानूनी निदेशक मजिंदरपाल कौर ने कहा कि वह परिषद के इस फैसले से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि परिषद ने फ्रांस को यह भी कहा है कि वह देश में धार्मिक अधिकारों के हनन की पुनरावृति रोकने के लिए कदम उठाए।

रतलाम में भगदड़ से मरने वालों की संख्‍या 12


 
रतलाम. मध्‍य प्रदेश के रतलाम में भगदड़ से मरने वालों की संख्‍या 12 हो गई है। शुक्रवार देर रात चेहल्‍लुम के दौरान आग से पार करने की रस्‍म निभाने के दौरान हादसा हुआ था।

हादसा रतलाम के जावरा में हुआ। जिस जगह यह धार्मिक आयोजन हुआ था, वह काफी संकरा था। निकलने का रास्‍ता भी एक ही था। हजारों की तादाद में लोग जमा हुए थे।

हादसे में घायल छह लोगों का रतलाम के जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

किसानों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरी सरकार : मानवेंद्र सिंह


किसानों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरी सरकार : मानवेंद्र सिंह



शिव  कांग्रेस सरकार किसानों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। तीन वर्ष के कार्यकाल में किसान बिजली-पानी सहित मुआवजे को लेकर परेशान हैं। एक ओर सरकार बिजली-पानी बचाने का नारा दे रही है दूसरी ओर ग्रामीणों को बिजली-पानी नसीब नहीं हो रहा। यह बात शुक्रवार को रानासर, बरियाड़ा, बलाई व शिव शिव का दौरा कर जनता से रुबरू होते हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कही। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में पेयजल की जबरदस्त समस्या है। क्षेत्रवासी लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। किसानों ने बताया छत्तीस कौम कांग्रेस के कुशासन से आहत है। ग्रामीणों ने बताया मनरेगा योजना में लंबे समय से काम ठप है। मानवेंद्र सिंह ने बलाई तथा बरियाड़ा में सामाजिक समारोह में भाग लेकर जनता से मुलाकात की। पूर्व प्रदेश मंत्री एडवोकेट सरूपसिंह राठौड़ ने कहा कांग्रेस सरकार के शासन में भ्रष्टाचार, अपहरण व हत्याकांड की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबत सिंह ने कहा किसानों की समस्याएं वाजिब हैं। किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए संघर्ष करेंगे। एडवोकेट रूपसिंह चौहटन ने किसानों की समस्याएं बताईं। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हमीर सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करेंगी तो उसके परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णसिंह राजपुरोहित ने कहा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जयपुर-दिल्ली तक सरकार का घेराव करेगी। पूर्व विधायक जालम सिंह राठौड़ ने कहा किसान कांग्रेस सरकार के शासन में परेशान है। कैप्टन हीर सिंह भाटी, कानसिंह राजगुरु, गिरधर सिंह, लक्ष्मण वडेरा, अचलाराम, पूर्व विधायक कानसिंह राठौड़, जगदीश सिंह ने किसानों को संबोधित किया।

शादी रुकवाई तो समाज से कर दी 'जुदाई'

शादी रुकवाई तो समाज से कर दी 'जुदाई'


प्रशासन को दी थी नाबालिग की शादी की सूचना, पंचों की पंचायत में बेदखली का फरमान, बाद में की पिटाई

बाड़मेर  नाबालिग की शादी की शिकायत करने वाले एक शख्स का पूरा परिवार सहमा हुआ है। सहायता के लिए सरकार और उसके मातहतों तक उसकी गुहार को अनसुना कर दिया गया। बाल विवाह रुकवाने के दूसरे ही दिन उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। बच्चों का स्कूल तक जाना छूट गया।

दरअसल रावतसर के भैराराम मेघवाल ने समाज के दो नाबालिग लड़कों की बीती 14 मई को होने वाली शादी की शिकायत प्रशासन व पुलिस को की थी।

शिकायत के बाद उसका अपना समाज उसका दुश्मन बन गया। प्रताडऩा की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर को की गई। राहत न मिली तो सीएम तक गुहार लगाई लेकिन राहत नहीं मिली। बकौल भैराराम उसके पांच बच्चे हैं। जिसमें से चार बच्चे राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौहाणी मेघवालों की ढाणी में पढ़ते हैं। बच्चों को स्कूल में तंग करने के साथ मारपीट की गई। शिकायत कलेक्टर को की गई। इस केस में अब तक उसकी ओर से दर्जनों शिकायतें और ज्ञापन अफसरों को थमाए जा चुके है लेकिन नतीजा सिफर।

मैंने क्या गुनाह किया

॥ 'खुद सरकार और प्रशासन ऐसी सूचना देने को कहता है। मैंने दी तो गलत क्या किया। अब समाज के कहर से बचाने में कोई मदद नहीं कर रहा।'

भैराराम मेघवाल, पीडि़त

एक ने कहा गंभीर, दूजे ने कहा जांच करवाएंगे

इस पूरे मामले में जहां पुलिस अधीक्षक संतोष चालके बच्चों के साथ हुई मारपीट को गलत मानते हुए जांच कराने की बात कह रहे हैं, वहीं कलेक्टर वीणा प्रधान मामले को गंभीर मान रही हैं। बावजूद उसके एक सवाल यहां खड़ा हो रहा है कि जब इतनी बार उसके शिकायतें की और गुहार लगाई तो अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

सिरोही..आज की ताजा खबर.

 

वादियों में सर्दी के तेवर फिर तीखे

सिरोही। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों में पिछली रात पारा फिर लुढ़ककर (-) 1 डिग्री सेल्सियस पर आ जाने से सर्दी के तेवर तीखे रहे। उधर, मैदानी इलाकों में शुक्रवार अलसुबह तो सर्दी तेज रही, लेकिन दिन में तल्ख धूप खिली रहने से फौरी राहत मिली। माउंट में सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच मैदानों, बाग-बगीचों में दूब व पेड़-पौधों की पत्तियों, सोलर प्लेटों तथा खुले में पार्क वाहनों की छत पर बर्फ की महीन परत जमी रही।

दिन में तेज धूप खिली रहने से सैलानियों समेत माउंट के बाशिंदों ने खासी राहत महसूस की। वहां दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सिरोही में पिछली रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक सर्दी के तेवर तीखे रहे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और सूर्य की रश्मियां तल्ख होती गईं, सर्दी के तेवर नरम पड़ते गए। दिनभर तेज धूप खिली रहने से लोगों ने फौरी राहत महसूस की।







शादी का झांसा देकर चालीस हजार हड़पे

हाड़ेचा। सरवाने थाने में एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर चालीस हजार रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सरवाना निवासी जोधाराम पुत्र रामेगाराम ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि (बामणोर) बाड़मेर निवासी बाबूराम पुत्र विरधाराम ने उसके पुत्र की सगाई अपनी पुत्री से करवाने के एवज में चालीस हजार लिए। लेकिन शादी नहीं करवाई।

बाद में पता चला कि बाबूलाल के कोई पुत्री ही नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी बाबूलाल को बाड़मेर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में इसी तरह की एक अन्य धोखाधड़ी करना कबूल किया है।

पटवारी समेत अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज

सिरोही। पिण्डवाड़ा थानांतर्गत चंवरली में पटवारी समेत अन्य के विरूद्ध जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पटवारी ने दम्पती के विरूद्ध राजकार्य में बाधा पहंुचाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सिरोहीरोड निवासी श्रीमती नंदा पत्नी नारायणलाल परिहार ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने काकिया ससुर रमेश, उनकी पत्नी श्रीमती जानू व भतीजे श्रवण के साथ आबूरोड जा रही थी।

इस दौरान चामुंडेरी (नाणा-पाली) निवासी चंवरली पटवारी जोरसिंह, झाड़ोली निवासी रिटायर्ड पटवारी जोरसिंह, जालमसिंह, पूनाराम व अन्य ने उनको रोका तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट की। दूसरी ओर पटवारी ने राजकार्य में बाधा पहंुचाने का मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि चंवरली में भूमि की पैमाइश के दौरान श्रीमती नंदा व उसके पति नारायणलाल पुत्र कालूराम ने कार्य में रूकावट डाली तथा कागजात छीन लिए। मजदूर से मारपीट की।

जुए की पर्चियां काटते गिरफ्तार

शिवगंज। पुलिस ने जुए की पर्चियां काटते हुए एक जने को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार पुराने बस स्टैण्ड पर जुए की पर्चियां काटते हुए छावणी निवासी रामलाल पुत्र डूंगाराम कुम्हार को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से अंक लिखित पर्चियां व पांच सौ रूपए राशि बरामद की गई।




पांच जने गिरफ्तार

सिरोही। पुलिस ने शुक्रवार शाम कार्रवाई कर पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वीरवाड़ा निवासी चंदूलाल जोगी, बरलूट निवासी रमेश भील, मेर मांडवाड़ा निवासी हंसाराम वागरी, सिरोही भाटकड़ा निवासी धनराज भील व सार्दुलपुरा निवासी भंवरिया जोगी नगर पालिका के समीप शराब की दुकान पर नियम विरूद्ध तरीके से शराब पी रहे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और पांचों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर यातायात अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को ओवरलोड चल रहे पांच बाइक चालकों को चालान काटे।