शनिवार, 14 जनवरी 2012

'सेक्स, लाइज एंड वीडियोटेप फिल्म जैसा है भंवरी केस'

जोधपुर. भंवरी देवी केस हॉलीवुड थ्रिलर सेक्स, लाइज एंड वीडियोटेप से मिलता-जुलता है (यह हॉलीवुड फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी।)।


सीबीआई डायरेक्टर एपी सिंह ने शुक्रवार को राजस्थान और महाराष्ट्र पुलिस टीमों को भंवरी देवी केस सुलझाने में मदद के लिए बधाई देते हुए यह बात कही। सीबीआई मुख्यालय में हुए अपनी तरह के ऐसे पहले सम्मान समारोह में राजस्थान और महाराष्ट्र पुलिस टीमों को बुलाया गया।



समारोह में सीबीआई निदेशक ने कहा कि राजस्थान पुलिस की मदद के बिना भंवरी केस को सुलझाना असंभव सा था। महाराष्ट्र पुलिस को इसलिए सम्मानित किया गया कि उसने इस केस की अहम कड़ी बिसनाराम को पुणो में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ही भेद पूरी तरह खुल गया।



राजस्थान टीम की अगुवाई आईजी जोधपुर, उमेश मिश्रा और महाराष्ट्र पुलिस टीम की अगुवाई जॉइंट कमिश्नर, संजीव कुमार सिंघल ने की। समारोह में राजस्थान पुलिस टीम को चार लाख व महाराष्ट्र टीम को 1 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। भंवरी देवी के परिवार की मदद के लिए भी 1.5 लाख रुपए की मदद की घोषणा की गई।



इसमें सीबीआई अधिकारियों की ओर से 50 हजार, राजस्थान पुलिस ने 80 हजार और महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी ओर से 20 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि एक नहर से अस्थियां मिलने के बाद दो दिन पहले ही सीबीआई ने कोर्ट में भंवरी की हत्या साबित की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें