शनिवार, 14 जनवरी 2012

सिरोही..आज की ताजा खबर.

 

वादियों में सर्दी के तेवर फिर तीखे

सिरोही। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों में पिछली रात पारा फिर लुढ़ककर (-) 1 डिग्री सेल्सियस पर आ जाने से सर्दी के तेवर तीखे रहे। उधर, मैदानी इलाकों में शुक्रवार अलसुबह तो सर्दी तेज रही, लेकिन दिन में तल्ख धूप खिली रहने से फौरी राहत मिली। माउंट में सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच मैदानों, बाग-बगीचों में दूब व पेड़-पौधों की पत्तियों, सोलर प्लेटों तथा खुले में पार्क वाहनों की छत पर बर्फ की महीन परत जमी रही।

दिन में तेज धूप खिली रहने से सैलानियों समेत माउंट के बाशिंदों ने खासी राहत महसूस की। वहां दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सिरोही में पिछली रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक सर्दी के तेवर तीखे रहे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और सूर्य की रश्मियां तल्ख होती गईं, सर्दी के तेवर नरम पड़ते गए। दिनभर तेज धूप खिली रहने से लोगों ने फौरी राहत महसूस की।







शादी का झांसा देकर चालीस हजार हड़पे

हाड़ेचा। सरवाने थाने में एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर चालीस हजार रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सरवाना निवासी जोधाराम पुत्र रामेगाराम ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि (बामणोर) बाड़मेर निवासी बाबूराम पुत्र विरधाराम ने उसके पुत्र की सगाई अपनी पुत्री से करवाने के एवज में चालीस हजार लिए। लेकिन शादी नहीं करवाई।

बाद में पता चला कि बाबूलाल के कोई पुत्री ही नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी बाबूलाल को बाड़मेर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में इसी तरह की एक अन्य धोखाधड़ी करना कबूल किया है।

पटवारी समेत अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज

सिरोही। पिण्डवाड़ा थानांतर्गत चंवरली में पटवारी समेत अन्य के विरूद्ध जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पटवारी ने दम्पती के विरूद्ध राजकार्य में बाधा पहंुचाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सिरोहीरोड निवासी श्रीमती नंदा पत्नी नारायणलाल परिहार ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने काकिया ससुर रमेश, उनकी पत्नी श्रीमती जानू व भतीजे श्रवण के साथ आबूरोड जा रही थी।

इस दौरान चामुंडेरी (नाणा-पाली) निवासी चंवरली पटवारी जोरसिंह, झाड़ोली निवासी रिटायर्ड पटवारी जोरसिंह, जालमसिंह, पूनाराम व अन्य ने उनको रोका तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट की। दूसरी ओर पटवारी ने राजकार्य में बाधा पहंुचाने का मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि चंवरली में भूमि की पैमाइश के दौरान श्रीमती नंदा व उसके पति नारायणलाल पुत्र कालूराम ने कार्य में रूकावट डाली तथा कागजात छीन लिए। मजदूर से मारपीट की।

जुए की पर्चियां काटते गिरफ्तार

शिवगंज। पुलिस ने जुए की पर्चियां काटते हुए एक जने को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार पुराने बस स्टैण्ड पर जुए की पर्चियां काटते हुए छावणी निवासी रामलाल पुत्र डूंगाराम कुम्हार को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से अंक लिखित पर्चियां व पांच सौ रूपए राशि बरामद की गई।




पांच जने गिरफ्तार

सिरोही। पुलिस ने शुक्रवार शाम कार्रवाई कर पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वीरवाड़ा निवासी चंदूलाल जोगी, बरलूट निवासी रमेश भील, मेर मांडवाड़ा निवासी हंसाराम वागरी, सिरोही भाटकड़ा निवासी धनराज भील व सार्दुलपुरा निवासी भंवरिया जोगी नगर पालिका के समीप शराब की दुकान पर नियम विरूद्ध तरीके से शराब पी रहे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और पांचों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर यातायात अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को ओवरलोड चल रहे पांच बाइक चालकों को चालान काटे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें