शनिवार, 14 जनवरी 2012

संक्षेप अंकित निस्तार : मास प्रदर्शन


संक्षेप अंकित निस्तार : मास प्रदर्शन 
 DSC_0039.JPG
दक्षिणपश्चिमी कमान के अलंकरण समारोह के एक भाग का आयोजन मिलिट्री स्टेशन जयपुर में 61 अश्वारोही सेना द्वारा पोलो ग्राउण्ड में किया गया था। समारोह की शुरूआत हैप्टर फ्लाई पास्ट से हुई जो कि 9 आर ओ ;त्मबवददंपेंदबम व्इेमतअंजपवदद्धद्वारा आयोजित किया गया था। समारोह में हैप्टर के द्वारा स्लीथींग और कैजुअलटी एवकेशन ड्रील दिखाई गई। साथ ही 61 कैवलरी के एक टोली ने शो जम्पिंग, स्किल राईडिंग और म्यूज़िकल राईड का एक अद्भुत नजारा पेश किया। 3 पैराशूट एस.एफ. के बहादुर जवानों ने 7000 फिट से छलांग लगा कर वहाँ पर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। 12 मराठा लाईट इंफेन्ट्र्ी के साहसी जवानों ने महाराष्ट्र में चले आ रहे ॔॔मलखम’’ खेल का भी नमूना पेश किया। भीड़ को मोहित कर देने वाले विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे कि भांगड़ा व नागा डांस आदि को भी पेश किया गया। अंत में रंगीन वेशभूषा में सजे दक्षिणपश्चिमी कमान के बैण्ड ने विभिन्न प्रकार की धुनें बजा कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस समारोह के सुंदर प्रदर्शन ने 15 जनवरी 2012 को होने वाले अलंकरण समारोह के लिए एक पक्की नींव रख दी है। 
 DSC_0296.JPG
अलंकरण समारोह में जनरल अफसर कमानइन-चीफ ;आर्मी कमाण्डरद्ध 18 सेना मेडल और 03 विशिष्ट सेवा मेडल, अधिकारी और जवानों को उनके साहस, दृ़ता और उनके अति उत्तम कार्य के लिए प्रदान करेंगे। 
 DSC_0263.JPG
मास प्रदर्शन में मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत थे। उनके साथ जयपुर के मेयर और कई नामीगिरामी मंत्री भी सम्मिलित थे। साथ ही सेना के कई सीनियर अधिकारी कौशल प्रदर्शन में सम्मिलित थे। लगभग 1000 विभिन्न स्कूलों के छात्रों और लगभग 700 एन.सी.सी. कैडेट्स ने इस प्रदर्शन का आनन्द उठाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें