भंवरी मामले में 13 को होगी बहस
जोधपुर। भंवरी देवी प्रकरण के आरोपी शहाबुद्दीन, सोहनलाल विश्नोई एवं बलिया उर्फ बलदेव जाट को शुक्रवार को सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने तीनों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाते हुए उनके विरूद्ध सीबीआई की ओर से दाखिल आरोप पत्र पर बहस 13 फरवरी तक मुल्तवी कर दी है। शहाबुद्दीन, सोहन व बलिया पर एएनएम भंवरी देवी का हत्या की नीयत से अपहरण करने का आरोप है। सीबीआई ने गत 2 दिसम्बर को इनके विरूद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें अंदेशा जताया गया कि इन तीनों ने बोलेरो में भंवरी का गला दबाकर हत्या की थी।
नहीं आए सीबीआई अधिकारी : न्यायालय के आदेश की पालना में जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसमें किसी भी सीबीआई अधिकारी को जेल में अनधिकृत प्रवेश देने से साफ इनकार किया गया है। ज्ञात रहे कि बलिया के वकीलों ने बीते दिनों न्यायालय में अर्जी दाखिल कर सीबीआई पर उसे "अप्रवूर" बनाने को दबाव डालने और लालच देने का आरोप लगाया था।
अगले माह तक चार्जशीट
सीबीआई सोहन, शहाबुद्दीन तथा बलदेव के खिलाफ गत दो दिसम्बर को अदालत में चार्जशीट पेश कर चुकी है। मदेरणा, परसराम, मलखान, अमरचन्द, सहीराम, उमेशाराम, ओमप्रकाश, कैलाश जाखड़ व विशनाराम के खिलाफ अगले माह के मध्य तक चार्जशीट पेश की जाएगी। सीबीआई को प्रकरण में अब विधायक की बहन इन्द्रा विश्नोई, आरोपी सोहन के पुत्र पुखराज, भतीजे दिनेश व अशोक की तलाश है।
महिपाल व मलखान षड्यंत्रकारी
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि महिपाल मदेरणा व मलखान दोनों ही इस वारदात के षड्यंत्र में शामिल थे। क्योंकि दोनों को ही भंवरी ब्लैकमेल कर रही थी और दोनों ही उससे छुटकारा पाना चाहते थे। भंवरी ने महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी बनाई थी तथा मलखान को वह उसकी बेटी का पिता बताकर धमका रही थी। मलखान का मकसद साबित करने के लिए सीबीआई डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस से कहा,भंवरी के बच्चों की मदद करें
एनएनए भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है। पत्नी की हत्या के मामले में पति अमरचंद जेल में बंद है। ऎसे में भंवरी के बच्चों की हालत खस्ता है। भंवरी के बच्चों की दयनीय हालत को देखते हुए सीबीआई ने राजस्थान पुलिस से मदद का आग्रह किया है। सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने राजस्थान के डीजीपी से भंवरी के बच्चों की हर संभव मदद सुनिश्चित करने को कहा है। डीजीपी ने मदद का आश्वासन दिया है।
भंवरी की दो बेटियां और एक बेटा है। उसकी सबसे छोटी बेटी सात साल की है। इस बच्ची को सबसे ज्यादा प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि भंवरी की छोटी बेटी लूणी विधायक मलखान सिंह की है। बड़ी बेटी को तीन महीने से स्कूल नहीं जाने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया है। वहीं बेटे साहिल के कोर्ट के चक्कर लगाने के कारण कॉलेज की पढ़ाई छूट गई है।
26 पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
नई दिल्ली . भंवरी मामले को लेकर सीबीआई ने दिल्ली मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में 26 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। इनमें सीबीआई के 16, राजस्थान पुलिस के 8 और महाराष्ट्र पुलिस के 2 अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई निदेशक अमर प्रताप सिंह ने विशनाराम को पुणे से गिरफ्तार करने पर चार लाख रूपए जोधपुर के आईजी उमेश मिश्रा और एक लाख रूपए महाराष्ट्र पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर संजीव कुमार सिंहल को प्रदान किए। विशनाराम पर सीबीआई ने पांच लाख रूपए का इनाम घोषित किया था। सिंह ने कहा कि भंवरी देवी के परिवार को सहायता के तौर पर डेढ़ लाख रूपए दिए जाएंगे। साथ ही परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा।
जोधपुर। भंवरी देवी प्रकरण के आरोपी शहाबुद्दीन, सोहनलाल विश्नोई एवं बलिया उर्फ बलदेव जाट को शुक्रवार को सत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने तीनों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाते हुए उनके विरूद्ध सीबीआई की ओर से दाखिल आरोप पत्र पर बहस 13 फरवरी तक मुल्तवी कर दी है। शहाबुद्दीन, सोहन व बलिया पर एएनएम भंवरी देवी का हत्या की नीयत से अपहरण करने का आरोप है। सीबीआई ने गत 2 दिसम्बर को इनके विरूद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें अंदेशा जताया गया कि इन तीनों ने बोलेरो में भंवरी का गला दबाकर हत्या की थी।
नहीं आए सीबीआई अधिकारी : न्यायालय के आदेश की पालना में जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसमें किसी भी सीबीआई अधिकारी को जेल में अनधिकृत प्रवेश देने से साफ इनकार किया गया है। ज्ञात रहे कि बलिया के वकीलों ने बीते दिनों न्यायालय में अर्जी दाखिल कर सीबीआई पर उसे "अप्रवूर" बनाने को दबाव डालने और लालच देने का आरोप लगाया था।
अगले माह तक चार्जशीट
सीबीआई सोहन, शहाबुद्दीन तथा बलदेव के खिलाफ गत दो दिसम्बर को अदालत में चार्जशीट पेश कर चुकी है। मदेरणा, परसराम, मलखान, अमरचन्द, सहीराम, उमेशाराम, ओमप्रकाश, कैलाश जाखड़ व विशनाराम के खिलाफ अगले माह के मध्य तक चार्जशीट पेश की जाएगी। सीबीआई को प्रकरण में अब विधायक की बहन इन्द्रा विश्नोई, आरोपी सोहन के पुत्र पुखराज, भतीजे दिनेश व अशोक की तलाश है।
महिपाल व मलखान षड्यंत्रकारी
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि महिपाल मदेरणा व मलखान दोनों ही इस वारदात के षड्यंत्र में शामिल थे। क्योंकि दोनों को ही भंवरी ब्लैकमेल कर रही थी और दोनों ही उससे छुटकारा पाना चाहते थे। भंवरी ने महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी बनाई थी तथा मलखान को वह उसकी बेटी का पिता बताकर धमका रही थी। मलखान का मकसद साबित करने के लिए सीबीआई डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस से कहा,भंवरी के बच्चों की मदद करें
एनएनए भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है। पत्नी की हत्या के मामले में पति अमरचंद जेल में बंद है। ऎसे में भंवरी के बच्चों की हालत खस्ता है। भंवरी के बच्चों की दयनीय हालत को देखते हुए सीबीआई ने राजस्थान पुलिस से मदद का आग्रह किया है। सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने राजस्थान के डीजीपी से भंवरी के बच्चों की हर संभव मदद सुनिश्चित करने को कहा है। डीजीपी ने मदद का आश्वासन दिया है।
भंवरी की दो बेटियां और एक बेटा है। उसकी सबसे छोटी बेटी सात साल की है। इस बच्ची को सबसे ज्यादा प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि भंवरी की छोटी बेटी लूणी विधायक मलखान सिंह की है। बड़ी बेटी को तीन महीने से स्कूल नहीं जाने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया है। वहीं बेटे साहिल के कोर्ट के चक्कर लगाने के कारण कॉलेज की पढ़ाई छूट गई है।
26 पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
नई दिल्ली . भंवरी मामले को लेकर सीबीआई ने दिल्ली मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में 26 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। इनमें सीबीआई के 16, राजस्थान पुलिस के 8 और महाराष्ट्र पुलिस के 2 अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई निदेशक अमर प्रताप सिंह ने विशनाराम को पुणे से गिरफ्तार करने पर चार लाख रूपए जोधपुर के आईजी उमेश मिश्रा और एक लाख रूपए महाराष्ट्र पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर संजीव कुमार सिंहल को प्रदान किए। विशनाराम पर सीबीआई ने पांच लाख रूपए का इनाम घोषित किया था। सिंह ने कहा कि भंवरी देवी के परिवार को सहायता के तौर पर डेढ़ लाख रूपए दिए जाएंगे। साथ ही परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें