रविवार, 11 दिसंबर 2011

आरसीएम ने ठगे 2000 करोड़: डायरेक्टर फरार, हवाई अड्डों पर अलर्ट, 40 बैंक खाते फ्रीज!



भीलवाड़ा. भीलवाड़ा.देश की ख्यातनाम कंपनी आरसीएम द्वारा ग्राहकों के 1500 से 2000 करोड़ रु. ठगने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने शनिवार को कंपनी पर छापा मारा। इसके डायरेक्टर त्रिलोकचंद छाबड़ा, उसके बेटे सौरभ, बेटी प्रियंका, भाई भागचंद व कैलाश चंद्र छाबड़ा फरार हैं।

ये विदेश नहीं भाग सकें, इसके लिए देशभर के हवाई अड्डों पर सूचना दे दी गई है। कंपनी के चार अधिकारियों अरुणप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक दीक्षित, विपिन मिश्रा व राजकुमार माली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी उमेशचंद्र दत्ता ने बताया कि आरसीएम बिजनेस के यहां से एफसीआई के 9500 कट्टे गेहूं व आटे के 2100 कट्टे मिले हैं। इसके अलावा 15 बैंकों में 40 खाते मिले, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। कंपनी का मुख्य सर्वर और वाहन आदि जब्त कर लिए गए हैं।

आरसीएम 1500 रु. में सदस्य बनाती और उसे आगे सदस्य बनाने को कहती। इसमें दो लेग ए और बी चलती थी। दोनों लेग में 5 से 10 हजार रु. तक 10 प्रतिशत कमीशन बतौर बोनस दिया जाता।बिजनेस की राशि के हिसाब से बोनस बढ़ता जाता।

जो सदस्य एक से 30 तारीख तक जितने मैंबर बनाता उसे एक तारीख को हिसाब दे दिया जाता था। इसके बाद उसे अगले महीने जीरो से शुरुआत करनी पड़ती थी। ग्राहकों को प्लान समझाते हुए ताउम्र पैसा मिलने का झांसा दिया जाता था, लेकिन वास्तव में ऐसा हो नहीं रहा था।

सोनिया गांधी के जन्मदिन के कार्यक्रम में अश्लील डांस, उड़ाया रु.!


मुंबई.पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर गोरेगांव (पूर्व) इलाके में आयोजित कार्यक्रम में दो अर्थी गानों पर अश्लील डांस करने और रुपये उड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने इस घटना को गंभीर बताया है।
राईन ने सधी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मीडिया के जरिए ही मुझे इस प्रकार की घटना की जानकारी मिली है। इसलिए संबंधित कार्यक्रम की सीडी देखने और उसकी सत्यता की जांच करने के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा। मगर यदि सोनियाजी के जन्मदिन के मौके पर कहीं पार्टी के किसी कार्यक्रम में डांसरों को नचाने और रुपये उड़ाने का कोई काम हुआ है, तो यह बेहद गंभीर बात है।’ अधिक कुरेदने पर उन्होंने कहा कि मीडिया सर्कल में घुम रही सीडी अधिकृत रूप से प्राप्त होने पर उसकी जांच कर रिपोर्ट मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जायेगी।
मेरी उपस्थिति में बजे थे देश भक्ति के गाने : कामत
इस घटना के संबंध में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कामत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनियाजी के जन्मदिन के मौके पर गोरेगांव में कुछ इच्छुक उम्मीदवारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। और वे जब मंच पर पहुंचे थे, तब ‘ए मेरे वतन के लोगों..’ और ‘गर्जा महाराष्ट्र माझा..’ यह देशभक्ति का गीत बजा था।
उन्होंने कहा कि यदि मेरे जाने के बाद कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से कुछ आपत्तिजनक गानें बजाये गये होंगे या फिर अश्लील डांस हुआ होगा, तो वे उसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। विभिन्न समाचार पत्रों तक पहुंची सीडी क्या किसी साजिश का हिस्सा है? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संभव है कि किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए इस प्रकार की हरकत की थी।
मगर उनकी जानकारी के अनुसार जब तक वे कार्यक्रम में उपस्थित थे। न तो अश्लील डांस हुआ था और न ही किसी ने डांसर पर रुपये ही उड़ाये थे। कामत ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया के अंत में कहा कि जो भी न्यूज चैनल या फिर अखबार यह खबर छापेगा उसे सीडी की सत्यता की पहले जांच करनी चाहिए। क्योंकि यदि किसी ने उनके खिलाफ बदनामी कराकर समाचार प्रकाशित किया, तो वे उसके खिलाफ 5 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेंगे।

25 नवंबर को महिला पत्रकार के इस घिनौने रूप को देख चौंक गया देश



जिग्ना वोरा, लॉ ग्रेजुएट, अंग्रेजी अखबार की पत्रकार, सभ्रांत गुजराती युवति


आरोप : हत्या की साजिश में अंडरवर्ल्ड को मदद


मुंबई. 25 नवंबर की सुबह मुंबई की महिलाओं के लिए चौंकाने वाली थी। जब उन्हें पता चला, खूबसूरत, सभ्रांत गुजराती युवती, अंग्रेजी अखबार की पत्रकार जिग्ना वोरा ने अंडवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से मिलकर बेहद सरल और सहज पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की साजिश की है। मुंबई ही क्यों पूरा देश अचरज में पड़ गया।

खुद जे डे की मां ने कहा भी, कोई महिला ऐसा क्यों करेगी? आखिर क्यों किया जिग्ना ने ऐसा? जिग्ना और जे डे के पत्रकार दोस्तों से मिले तो ये बातें सामने आई - जे डे की मदद से एक टीवी चैनल के पत्रकार ने छोटा राजन का इंटरव्यू किया था। जिग्ना इस बात से नाराज थी कि अब तक वह इंटरव्यू नहीं कर पाई है। जबकि वह काफी समय से राजन और उसके सहयोगियों से जुड़ी हुई थी। बौखला कर वह जे डे को दुश्मन मान बैठी थी।
जिग्ना को पत्रकारिता में लाने वाले मुंबई में गुजराती के वरिष्ठ पत्रकार निलेश दवे कहते हैं, वह हद से ज्यादा महत्वाकांक्षी थी। कभी किसी से डरी नहीं, फिर चाहे वह पुलिस की बेवजह पूछ-परख या फिर अंडरवर्ल्ड से मिलने वाली धमकियां। एक्सक्लूजिव स्टोरी करने की महत्वाकांक्षी जिग्ना इस दौरान अंडवर्ल्ड की दुश्मनी का हिस्सा बन गई थी। उसका मकसद पुलिस और अंडरवर्ल्ड के बीच खबरों के पक्के सूत्र बनाना थजिसके लिए वह खुद राजन की खबरी बन गई थी। इसी बीच उसने जे डे खिलाफ राजन को इतना जहर भर दिया कि उसकी हत्या कर दी गई। दोस्तों के अनुसार जिग्ना लंबे समय से राजन के सहयोगी फरीद तनाशा पर इंटरव्यू करवाने का जोर डाल रही थी। जे डे फरीद के साथ मिलकर राजन पर किताब लिख रहा था।

तनाशा से जे डे की नजदीकी जिग्ना को अखरने लगी थी। वह लगातार राजन को जे डे खिलाफ भड़का रही थी। उसने यह भी कहा कि ये दाऊद का आदमी है। जे डे भी और तनाशा भी। इसने जे डे को लेकर आग में घी का काम किया। इसी बीच तनाशा ने जिग्ना को राजन का इंटरव्यू करवाया। जिस दौरान जिग्ना ने जे डे के नाम पर और जहर भरा। इसी बीच जे डे लंदन और फिलिपिंस गया। वहां उसने राजन से मिलने का आग्रह किया। लेकिन राजन ने इंकार कर दिया।

पुलिस की थ्योरी भी लगभग यही कहती है। एडशिनल सीपी क्राइम देवेन भारती कहते हैं, उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। महिला पत्रकार वोरा ने छोटा राजन को ज्योतिर्मय डे के खिलाफ भड़काया है। उस पर भड़काने, उकसाने और साजिश में मदद करने का आरोप है। एशियन ऐज में काम करनेवाले सहयोगी एशियन एज के ही एक पत्रकार ने बताया राजन का इंटरव्यू करने के बाद वह सातवें आसमान पर थी। बोली, अब मैं बताऊंगी सबको।

जिग्ना और जे डे से जुड़े लोगों पर डॉन का आतंक है। हत्या के बाद से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसी वजह से खबर के लिए किसी भी हद तक जाने वाली जिग्ना के घर के दरवाजे पर ताला है। अंदर मां और बूढ़े नाना-नानी कैद होकर रह गए हैं। मां हर्षा वोरा दरवाजे में लगी जाली से झांककर देखती हैं। कोई बात किए बिना दरवाजा बंद कर देती हैं। फिर कई बार डोरबैल बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुलता। घर का लैंडलाइन भी काट दिया गया हैं।

दिन-रात काम की लत, उस पर सिंगल पेरेंट होना। बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना मुश्किल था। जिग्ना ने बेटे को पंचगनी के होस्टल में डाल दिया। कोर्ट में रिपोर्टिग के दौरान उसके संपर्क में आए एडवोकेट परेरा कहते हैं जिग्ना क्राइम की बरखा दत्त बनना चाहती थी। कोर्ट में रहकर अंडरवर्ल्ड में अपने संपर्क बनाए।

फिर 5-6 साल में काफी बड़ी स्टोरी की और नाम कमाया। जबकि इस दौरान मुंबई में उनके साथ काम करनेवाले कई क्राइम रिपोर्टर अपनी बीट चेंज कर चुके हैं। यह पहला मामला है जब किसी महिला पत्रकार को मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑग्रेनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

चमत्कार: यहां भगवान कालभैरव सचमुच शराब पीते हैं

उज्जैन को देवताओं की नगरी कहते हैं। यहां अनेक चमत्कारिक मंदिर हैं। ऐसा ही एक मंदिर है भगवान कालभैरव का। यहां भगवान कालभैरव की प्रतिमा को शराब का भोग लगाया जाता है और आश्चर्य की बात यह है कि देखते ही देखते वह पात्र जिसमें शराब का भोग लगाया जाता है, खाली हो जाता है। यहां रोज श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और इस चमत्कार को अपनी आंखों से देखती है।

महाकाल के कोतवाल हैं कालभैरव

भगवान काल भैरव का मंदिर मुख्य शहर से कुछ दूरी पर बना है। यह स्थान भैरवगढ़ के नाम से प्रसिद्ध है। काल भैरव का मंदिर एक ऊंचे टीले पर बना हुआ है जिसके चारों ओर परकोटा बना हुआ है। धर्म शास्त्रों के अनुसार काल भैरव भगवान शंकर को कोतवाल हैं उसी मान्यता के अनुसार उज्जैन में भी कालभैरव को शहर का रक्षक या कोतवाल माना जाता है।मंदिर में काल भैरव की मूर्ति बहुत भव्य एवं प्रभावोत्पादक है। कहा जाता है कि यह मंदिर राजा भद्रसेन द्वारा निर्मित है। मंदिर की शोभा देखते ही बनती है। मंदिर पर भैरव अष्टमी को यात्रा होती है जिसमें सवारी भी निकलती है। पुराणों में जिन अष्टभैरव का वर्णन है, उनमें ये प्रमुख हैं।

कैसे पहुंचे

भोपाल-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर स्थित उज्जैन एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां हर गाड़ी रुकती है। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से उज्जैन मात्र 60 किलोमीटर दूर है। यह दूरी बसों से आसानी से पूरी की जा सकती है।

क्यों खोला था शिव ने अपना तीसरा नेत्र, क्या है तीसरे नेत्र का रहस्य?


रामचरित मानस के अनुसार तारका नाम का एक असुर हुआ उसने सभी देवताओं को हराकर तीनों लोकों को जीत लिया। वह अमर था। इसीलिए देवता उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते थे। आखिर में सभी देवता उसके आतंक से परेशान होकर ब्रह्माजी के पास पहुंचे। तब ब्रह्माजी ने देवताओं को बताया कि इस असुर का संहार सिर्फ शिव पुत्र के द्वारा ही हो सकता है। तब सभी देवता चिंतित हो गए क्योंकि सती के देह त्याग के बाद से शिव समाधि में बैठे थे। तब ब्रह्माजी बोले कि सती ने देह त्याग के बाद हिमाचल के यहां जन्म लिया है।

उन्होंने पार्वती के रूप में शिव को पाने के लिए बहुत तप किया लेकिन वे तो समाधि लगाकर बैठे हैं। इसलिए आप लोग जाकर कामदेव को शिवजी के पास भेजो ताकि उनके मन में काम का भाव उत्पन्न हो। इसके अलावा कोई उपाय नहीं है। देवताओं ने जब कामदेव को जाकर सारी बात बताई। तब कामदेव फूलों का धनुष लेकर निकल पड़े। उनके प्रभाव से सभी पशु-पक्षी काम के बस में हो गए। लेकिन जब कामदेव शिव के पास पहुंचे तो वे डर गए।

उन्होंने शिव को मनाने के लिए बसंत को भेजा लेकिन शिव की समाधि नहीं टूटी। जब कामदेव सारी कोशिश कर हार गए। तब उन्होंने शिव पर काम के पांच बाण चलाए। क्रोध के कारण शिव का तीसरा नेत्र खुल गया और जैसे ही उन्होंने कामदेव को देखा तो वे जलकर भस्म हो गए। साधारण रूप में देखें तो शिव ईश्वर हैं और बुरे लोगों को अपने तीसरे नेत्र की अग्नि से जलाकर भस्म कर देते है और यदि अलग तरह से देखने का प्रयत्न करें तो शिव का तीसरा नेत्र ज्ञान पुंज है जो अज्ञान का नाश करता है!

शनिवार, 10 दिसंबर 2011

पाली: मिनी बस पलटने से 3 की मौत, 32 घायल



पाली। नेशनल हाइवे 14 पर सुमेरपुर के निकट शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे मिनी बस पलटने से 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग प्राइवेट बस में बैठकर सुमेरपुर से खिंवाड़ा की ओर जा रहा थे। घायलों को सुमेरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 18 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल है। हादसे के दौरान बेकाबू बस ने ट्रैक्टर को भी चपेट में ले लिया।

सुमेरपुर के पास काटे गए पेड़ों को लेकर एक ट्रैक्टर सुमेरपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही यह बस साइड देने के फेर में बेकाबू हो गई और दो बार पलटी खाने के बाद ट्रैक्टर से जा टकराई। इस दौरान बस में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए। मारी गई तीनों महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों से पूछताछ कर महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के कारण काफी देर तक हाइवे पर यातायात बाधित रहा।

भंवरी के पति से सच उगलवाने के लिए सीबीआई ने जोधपुर की खाक छनवाई

जोधपुर. भंवरी देवी मामले की जांच कर रहीसीबीआई शनिवार को भंवरी के पति अमरचंद नट को मौका तस्दीक कराने के लिए पीपाड़-बिलाड़ा क्षेत्र में ले गई। वहीं, लूणी से कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह को भी सीबीआई ने शनिवार को तलब किया।
अमरचंद को सीबीआई ने अपहरण की साजिश में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया गया है। शनिवार सुबह सीबीआई उसे लाल सागर स्थित सीबीआई ऑफिस से पीपाड़-बिलाड़ा ले गई।
जहां अमरचंद से कार ठीक कराने, सोहनलाल से मिलने की जगह, कार के पार्ट्स खरीदने और होटल में खाना खाने की जगहों की तस्दीक कराई गई। अमरचंद ने कार ठीक कराने व होटल में खाना खाने की बात कही थी, लेकिन कार चालक फारूख व होटल के कैशियर दिनेश ने इससे इससे इनकार कर दिया था। जब अमरचंद का झूठ पकड़ा गया तो सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मलखान पेश होंगे:भंवरी अपहरण में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी से विधायक मलखान सिंह का भाई परसराम रिमांड पर है। उनसे सीबीआई ऑफिस में पूछताछ हो रही है। सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा के अनुसार मलखान सिंह को सम्मन जारी कर शनिवार को पूछताछ के लिए तलब किया था।

लड़की की इज्जत लूटी-गला घोंटा और इतने से भी नहीं भरा मन तो...!

कोटा.कस्बे से करीब 25 किलोमीटर दूर आदिवासी गांव मंडेसरा के जंगल में बकरियां चराने गई बालिका से ज्यादती कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी ने बाद में शव को पेड़ से लटका दिया। मृतक के परिजनों व पुलिस के अनुसार मंडेसरा गांव के भैरूलाल भील की पुत्री गेंदीबाई (12) गुरुवार को रोज की तरह गांव के समीप के जंगल में बकरियां चराने गई थी।




शाम को बकरियां तो घर लौट आईं, लेकिन वह नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, मगर देर रात तक भी उसका पता नहीं चला।







इसके बाद शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने फिर उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान दिन में साढ़े ग्यारह बजे लोठियाना मार्ग पर एक पेड़ से बालिका का शव लटका हुआ मिला। उसके कपड़े खून से लथपथ थे। पास ही में चप्पल भी पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर भैंसरोडगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।




शव का रावतभाटा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। घटना से गांव में शोक व्याप्त हो गया। ग्रामीण सहम हुए हैं। भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी श्यामलाल गुर्जर ने बताया कि बालिका से ज्यादती कर गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने संभावना जताई कि आरोपी आसपास के गांव का ही हो सकता है।




मौके पर एएसपी बीएस काला व डीएसपी खुशालसिंह राजपुरोहित भी पहुंचे। रावतभाटा के कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता ने मृतक के परिजनों से जानकारी ली।




खोजी कुत्ते बुलाए, एफएसएल टीम पहुंची




आरोपी का सुराग लगाने के लिए डॉग स्कवाड की टीम बुलाई गई, जो शाम को यहां पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य को जुटाने में जुटी है।




चार साल पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना




मार्च 2007 में होली के दिन रावतभाटा से 14 किलोमीटर दूर थमलाव गांव में 5 वर्षीय मासूम से ज्यादती कर उसकी हत्या कर दी गई थी। उस घटना के आरोपी का आज तक सुराग नहीं लगा है।




एमओबी टीम को भी लगाया जांच में




रावतभाटा। 12 वर्षीय चरवाहा किशोरी से ज्यादती के बाद हत्या के मामले में चित्तौडगढ़ एसपी विपिन कुमार पांडे ने मॉडर्न कार्य प्रणाली शाखा (एमओबी)को भी जांच में लगाया है। जो आधुनिक तरीके से घटनास्थल के नमूने लेगी और घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच करेगी।




जिस साफी में खाना ले गई, उसी से लगा दिया फंदा




गेंदीबाई जिस साफी में रोटी-सब्जी बांध कर ले गई थी, आरोपी ने उसी साफी से उसके गले में फंदा लगा कर उसकी हत्या की। मौके पर खाना बिखरा पड़ा था। मृतक का पिता भैंरूलाल इस हादसे से इतना अधिक सदमे व खौफजदा था कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। रो-रोकर उसकी आंखों से आंसू सूख चुके थे। उसकी दो बड़ी बेटियों का विवाह हो चुका है। गेंदीबाई उसकी तीसरी बेटी थी। चौथी बेटी सात साल की है।

अन्ना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, युवक ने पैसे का हिसाब मांगा

नई दिल्ली. अन्ना हजारे ने अपनी टीम के साथ जंतर मंतर में रविवार को होने वाले अनशन से ठीक पहले शनिवार को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हजारे ने संसदीय समिति के लोकपाल प्रस्ताव में ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों, सीबीआई, सिटिजन चार्टर को बाहर रखने के ठीकरा राहुल गांधी के सिर फोड़ा है। इस बीच, प्रधानमंत्री के स्वदेश लौटने के बाद लोकपाल बिल कैबिनेट के सामने लाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को लोकपाल बिल पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं, मंगलवार को सरकार ने सहयोगियों की बैठक बुलाई है।

शनिवार को रालेगण सिद्धि से दिल्ली पहुंचे हजारे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक मनु सिंघवी के नेतृत्व वाली संसदीय समिति पर निशाना साधते हुए अन्ना ने कहा कि देश की जनता से धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने कहा, 'ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को जब तक लोकपाल के दायरे में नहीं लाया जाता है, तब तक भ्रष्टाचार नहीं खत्म होगा। सरकार और संसदीय समिति अपना रुख क्यों बदल रहे हैं? इसके पीछे कोई है? इसके पीछे राहुल गांधी हैं। और कौन हो सकता है, इतना बड़ा फैसला लेने वाला? लेकिन इनकी नीयत साफ नहीं है। इनकी मंशा नहीं है भ्रष्टाचार मिटाने की। हम स्टैंडिंग कमिटी का विरोध करते हैं। अगर 22 तक नहीं होता है तो संसद का सत्र बढ़ाइए। तीन मुद्दों पर रामलीला मैदान में मेरा अनशन तुड़वाने के लिए प्रधानमंत्री ने लिखित दिया था। उन्होंने कहा था कि इन तीन मुद्दों को शामिल करेंगे।' अन्ना ने कहा कि अगर राहुल ऐसी ही नीयत के साथ देश के प्रधानमंत्री बन गए तो क्या होगा? अन्ना ने कहा कि अगर मजबूत लोकपाल नहीं आया तो वे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का विरोध करेंगे।

उधर, कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी ने टीम अन्ना की यह कहकर आलोचना की है हम इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगे, जो अन्ना हजारे कर रहे हैं।
लेकिन टीम अन्ना की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही विपिन नैय्यर नाम का एक शख्स वहां पहुंच गया और उसने हंगामा खड़ा कर दिया। नैय्यर ने यह सवाल पूछा कि जब उन्होंने अन्ना हजारे को दान दिया था तो वह पैसा अरविंद केजरीवाल की संस्था पीसीआरएफ के पास कैसे चला गया?
हंगामे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल गांधी और संसदीय समिति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संसदीय समिति दो सदस्य तो आए ही नहीं। 28 सदस्यों में से 17 ने पूरी रिपोर्ट पर असहमति का पत्र दिया है। ऐसे में हम इसे कैसे सही मानें? अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल गांधी और संसदीय समिति पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, 'प्रणब मुखर्जी ने अगस्त में अन्ना का अनशन तुड़वाने के लिए संसद के दोनों सदनों में लिखित बयान दिया था, जिसमें कहा गया था कि यह सदन सैद्धांतिक तौर पर इस बात पर सहमति देता है कि लोअर ब्यूरोक्रेसी, सिटिजन चार्टर को लोकपाल में शामिल किया जाएगा। अब बताइए कि कौन झूठ बोल रहा है? हम जानना चाहते हैं कि प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री और सिंघवी में से कौन झूठ बोल रहा है? स्टैंडिंग कमिटी ने एक व्यक्ति की मांग को ठप्पा लगाने का काम किया है।
केजरीवाल के मुताबिक, 'स्टैंडिंग कमिटी ने हमारी 34 मांगों में से एक भी मांग नहीं मानी गई। सिर्फ संसदीय समिति को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की बात कही गई है। चूंकि, राहुल गांधी ने संवैधानिक दर्जा दिेए जाने की बात कही थी। इसलिए लगता है कि स्टैंडिंग कमिटी ने सिर्फ राहुल गांधी को खुश करने का काम किया है। सीबीआई के कामकाज को पूरी तरह छिन्न भिन्न कर दिया है। अन्ना के आंदोलन के कंधे पर बंदूक रखकर सिंघवी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले सिस्टम को तहस नहस कर दिया है। हम कहते हैं पहले सांसदों, प्रधानमंत्री और लोअर ब्यूरोक्रेसी को लोकपाल के दायरे में लाओ फिर मीडिया और एनजीओ को लाना। इस बिल का विरोध करते हैं। इससे अच्छा है कि लोकपाल न बने।'
टीम के वरिष्ठ सदस्य और मशहूर वकील शांतिभूषण ने कहा कि संसदीय समिति के प्रस्तावित बिल में जांच का अधिकार न देकर लोकपाल को लुंजपुंज कर दिया गया है। शांति भूषण और अन्ना ने प्रेस को संबोधित किया। शांतिभूषण ने लोकपाल पर संसदीय स्थायी समिति की तीखी आलोचना की। शांतिभूषण ने कहा, 'असली चीज तो जांच ही थी, जिसे लोकपाल से छीनकर सीबीआई को दे दिया गया। समिति के प्रस्तावित बिल में लोकपाल के पास सिर्फ शिकायत बेबुनियाद है या नहीं, यह जानने का काम सौंपा गया है। अगर शिकायत बेबुनियाद नहीं है तो लोकपाल इसे सीबीआई को जांच के लिए आगे बढ़ा देगा। उन्होंने कहा क्या इसी के लिए लोग सड़कों पर उतरे थे। जांच का क्लेरिकल काम लोकपाल को सौंप दिया गया है। उन्होंने अभिषेक मनु सिंघवी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लोकपाल से जांच का अधिकार छीनना, इसे लुंजपुंज करना है। उन्होंने कहा कि सरकारी लोकपाल में भी जांच का जिम्मा लोकपाल के पास था।'

वहीं, प्रशांत भूषण ने कहा, 'संसदीय समिति का प्रस्तावित कानून विसंगतियों और भ्रमों से भरा पड़ा है। जब हर टीवी रिपोर्ट, हर सर्वे यह बताता है कि देश की 80 फीसदी जनता मजबूत लोकपाल के हक में है तो हमें ऐसा लोकपाल क्यों दिया जा रहा है? अगर जनता की इच्छा के मुताबकि लोकपाल कानून नहीं बनता है तो जनता के पास आंदोलन के सिवा क्या रास्ता बचता है? जनता से पूछकर नीतियां तय होनी चाहिए। हम देखेंगे इस सत्र में क्या होता है? पार्टियां किस तरह का कानून पास करती हैं? ऐसी लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम होनी चाहिए जिसमें ग्रामसभा से पूछा जाए कि किस तरह का कानून बनना चाहिए।' टीम अन्ना की सदस्य मेधा पाटकर ने इस मौके पर कहा, 'यह राजनीतिक धोखा है। यह अहिंसक आंदोलनों के साथ कई बार हुआ है। यह प्रस्तावित बिल लोकपाल नहीं शासकपाल है। संसद की स्थायी समिति ने संसद का अपमान किया है।'

जैसलमेर....आज की ताजा खबर ....अपराध समाचार


पर्यटकों को परेशान करते 02 लपके गिरफतार 



जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि : शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत जोगाराम पुत्र बाबुराम भील, निवासी जैसलमेर एवं फोटेखॉ उर्फ छोटिया पुत्र गाजीखॉ नि0 आसरो की ाणी, देवा पुथा मोहनग को रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म पर पर्यटकों को अपनी होटलो में ले जाने हेतु परेशान करने पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय पर्यटक सुरक्षा दल के स्टॉफ श्री नरेश कुमार हैड कानि0 श्री कमालखॉ कानि0, महेन्द्र कुमार कानि0 एवं ड्राईवर श्री मेघसिंह द्वारा धारा 13 (2) राजस्थान पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा बारबार लपको के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही से लपको की लपकागिरी में काफी हद तक कमी आई है तथा पर्यटको को राहत भी मिली है। 

महानिरीक्षक पुलिस, अपराध गोष्ठी का आयोजन एवं बार्डर इलाके का किया निरीक्षण 


जैसलमेर उमेश मिश्रा, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के नेतृत्व में आज तनोट में जोधपुर रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको की ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया गया जिसमें रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको ने भाग लिया तथा श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने सभी पुलिस अधीक्षको को अपनेअपने जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये एवं अपराधो एवं अपराधियों पर रोक लगाने हेतु हरसम्भव प्रयास करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर एवं समस्त जिलो के पुलिस अधीक्षको द्वारा तनोट माता के दर्शन किये । बाद में श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर एवं समस्त जिलो के पुलिस अधीक्षको ने बार्डर ऐरिये का जायजा लिया एवं मन पुलिस अधीक्षक एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से बार्डर ऐरिया की जानकारी प्राप्त की व अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली गतिविधियो पर पूर्ण निगरानी रखने व बीएसएफ व पुलिस के आपसी समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये। इसके साथसाथ सभी ने इस जिले का बार्डर थाना शाहग का भी विजिट किया ओर वहॉ लगे स्टॉफ से रूबरू हुऐ उनकी समस्याओं को पुछा ओर उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। 

जैसलमेर....आज की ताजा खबर ....अपराध समाचार


पर्यटकों को परेशान करते 02 लपके गिरफतार 



जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि : शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत जोगाराम पुत्र बाबुराम भील, निवासी जैसलमेर एवं फोटेखॉ उर्फ छोटिया पुत्र गाजीखॉ नि0 आसरो की ाणी, देवा पुथा मोहनग को रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म पर पर्यटकों को अपनी होटलो में ले जाने हेतु परेशान करने पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय पर्यटक सुरक्षा दल के स्टॉफ श्री नरेश कुमार हैड कानि0 श्री कमालखॉ कानि0, महेन्द्र कुमार कानि0 एवं ड्राईवर श्री मेघसिंह द्वारा धारा 13 (2) राजस्थान पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा बारबार लपको के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही से लपको की लपकागिरी में काफी हद तक कमी आई है तथा पर्यटको को राहत भी मिली है। 

महानिरीक्षक पुलिस, अपराध गोष्ठी का आयोजन एवं बार्डर इलाके का किया निरीक्षण 


जैसलमेर उमेश मिश्रा, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के नेतृत्व में आज तनोट में जोधपुर रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको की ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया गया जिसमें रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको ने भाग लिया तथा श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने सभी पुलिस अधीक्षको को अपनेअपने जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये एवं अपराधो एवं अपराधियों पर रोक लगाने हेतु हरसम्भव प्रयास करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर एवं समस्त जिलो के पुलिस अधीक्षको द्वारा तनोट माता के दर्शन किये । बाद में श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर एवं समस्त जिलो के पुलिस अधीक्षको ने बार्डर ऐरिये का जायजा लिया एवं मन पुलिस अधीक्षक एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से बार्डर ऐरिया की जानकारी प्राप्त की व अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली गतिविधियो पर पूर्ण निगरानी रखने व बीएसएफ व पुलिस के आपसी समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये। इसके साथसाथ सभी ने इस जिले का बार्डर थाना शाहग का भी विजिट किया ओर वहॉ लगे स्टॉफ से रूबरू हुऐ उनकी समस्याओं को पुछा ओर उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। 

सीमा मल्होत्रा "हाउस ऑफ कॉमन्स" में!

सीमा मल्होत्रा "हाउस ऑफ कॉमन्स" में!

लंदन। अप्रवासी भारतीय सीमा मल्होत्रा पश्चिम लंदन के फेलथम व हेस्टन निर्वाचन क्षेत्र से "हाउस ऑफ कॉमन्स" सीट चुनी जाती है तो वह हाउस ऑफ कॉमन्स में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय महिला बन जाएंगी। सीमा लेबर पार्टी की उम्मीदवार हैं और यदि सफल होती हैं तो यह उपलब्घि हासिल करने वाली 9वीं भारतीय बन जाएंगी।

गौरतलब है कि साउथाल के निकट फेलथम व हेस्टन "लिटिल अमृतसर" के नाम से जाना जाता है। मई 2010 के आम चुनाव के दौरान यह सीट लेबर पार्टी के लिए सुरक्षित है और यहां अप्रवासी भारतीय मतदाताओं का की बड़ी संख्या है।

Mere pyar ki umar ho itni sanam

Zihale e maski-gulami

Zihale e maski-gulami