पाली। नेशनल हाइवे 14 पर सुमेरपुर के निकट शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे मिनी बस पलटने से 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग प्राइवेट बस में बैठकर सुमेरपुर से खिंवाड़ा की ओर जा रहा थे। घायलों को सुमेरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 18 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल है। हादसे के दौरान बेकाबू बस ने ट्रैक्टर को भी चपेट में ले लिया।
सुमेरपुर के पास काटे गए पेड़ों को लेकर एक ट्रैक्टर सुमेरपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही यह बस साइड देने के फेर में बेकाबू हो गई और दो बार पलटी खाने के बाद ट्रैक्टर से जा टकराई। इस दौरान बस में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए। मारी गई तीनों महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों से पूछताछ कर महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के कारण काफी देर तक हाइवे पर यातायात बाधित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें