रविवार, 11 दिसंबर 2011

सोनिया गांधी के जन्मदिन के कार्यक्रम में अश्लील डांस, उड़ाया रु.!


मुंबई.पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर गोरेगांव (पूर्व) इलाके में आयोजित कार्यक्रम में दो अर्थी गानों पर अश्लील डांस करने और रुपये उड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन ने इस घटना को गंभीर बताया है।
राईन ने सधी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मीडिया के जरिए ही मुझे इस प्रकार की घटना की जानकारी मिली है। इसलिए संबंधित कार्यक्रम की सीडी देखने और उसकी सत्यता की जांच करने के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा। मगर यदि सोनियाजी के जन्मदिन के मौके पर कहीं पार्टी के किसी कार्यक्रम में डांसरों को नचाने और रुपये उड़ाने का कोई काम हुआ है, तो यह बेहद गंभीर बात है।’ अधिक कुरेदने पर उन्होंने कहा कि मीडिया सर्कल में घुम रही सीडी अधिकृत रूप से प्राप्त होने पर उसकी जांच कर रिपोर्ट मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जायेगी।
मेरी उपस्थिति में बजे थे देश भक्ति के गाने : कामत
इस घटना के संबंध में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कामत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनियाजी के जन्मदिन के मौके पर गोरेगांव में कुछ इच्छुक उम्मीदवारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। और वे जब मंच पर पहुंचे थे, तब ‘ए मेरे वतन के लोगों..’ और ‘गर्जा महाराष्ट्र माझा..’ यह देशभक्ति का गीत बजा था।
उन्होंने कहा कि यदि मेरे जाने के बाद कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से कुछ आपत्तिजनक गानें बजाये गये होंगे या फिर अश्लील डांस हुआ होगा, तो वे उसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। विभिन्न समाचार पत्रों तक पहुंची सीडी क्या किसी साजिश का हिस्सा है? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संभव है कि किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए इस प्रकार की हरकत की थी।
मगर उनकी जानकारी के अनुसार जब तक वे कार्यक्रम में उपस्थित थे। न तो अश्लील डांस हुआ था और न ही किसी ने डांसर पर रुपये ही उड़ाये थे। कामत ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया के अंत में कहा कि जो भी न्यूज चैनल या फिर अखबार यह खबर छापेगा उसे सीडी की सत्यता की पहले जांच करनी चाहिए। क्योंकि यदि किसी ने उनके खिलाफ बदनामी कराकर समाचार प्रकाशित किया, तो वे उसके खिलाफ 5 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें