शनिवार, 10 दिसंबर 2011

भंवरी के पति से सच उगलवाने के लिए सीबीआई ने जोधपुर की खाक छनवाई

जोधपुर. भंवरी देवी मामले की जांच कर रहीसीबीआई शनिवार को भंवरी के पति अमरचंद नट को मौका तस्दीक कराने के लिए पीपाड़-बिलाड़ा क्षेत्र में ले गई। वहीं, लूणी से कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह को भी सीबीआई ने शनिवार को तलब किया।
अमरचंद को सीबीआई ने अपहरण की साजिश में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया गया है। शनिवार सुबह सीबीआई उसे लाल सागर स्थित सीबीआई ऑफिस से पीपाड़-बिलाड़ा ले गई।
जहां अमरचंद से कार ठीक कराने, सोहनलाल से मिलने की जगह, कार के पार्ट्स खरीदने और होटल में खाना खाने की जगहों की तस्दीक कराई गई। अमरचंद ने कार ठीक कराने व होटल में खाना खाने की बात कही थी, लेकिन कार चालक फारूख व होटल के कैशियर दिनेश ने इससे इससे इनकार कर दिया था। जब अमरचंद का झूठ पकड़ा गया तो सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मलखान पेश होंगे:भंवरी अपहरण में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी से विधायक मलखान सिंह का भाई परसराम रिमांड पर है। उनसे सीबीआई ऑफिस में पूछताछ हो रही है। सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा के अनुसार मलखान सिंह को सम्मन जारी कर शनिवार को पूछताछ के लिए तलब किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें