पर्यटकों को परेशान करते 02 लपके गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि : शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत जोगाराम पुत्र बाबुराम भील, निवासी जैसलमेर एवं फोटेखॉ उर्फ छोटिया पुत्र गाजीखॉ नि0 आसरो की ाणी, देवा पुथा मोहनग को रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म पर पर्यटकों को अपनी होटलो में ले जाने हेतु परेशान करने पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय पर्यटक सुरक्षा दल के स्टॉफ श्री नरेश कुमार हैड कानि0 श्री कमालखॉ कानि0, महेन्द्र कुमार कानि0 एवं ड्राईवर श्री मेघसिंह द्वारा धारा 13 (2) राजस्थान पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा बारबार लपको के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही से लपको की लपकागिरी में काफी हद तक कमी आई है तथा पर्यटको को राहत भी मिली है।
महानिरीक्षक पुलिस, अपराध गोष्ठी का आयोजन एवं बार्डर इलाके का किया निरीक्षण
जैसलमेर उमेश मिश्रा, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के नेतृत्व में आज तनोट में जोधपुर रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको की ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया गया जिसमें रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको ने भाग लिया तथा श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने सभी पुलिस अधीक्षको को अपनेअपने जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये एवं अपराधो एवं अपराधियों पर रोक लगाने हेतु हरसम्भव प्रयास करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर एवं समस्त जिलो के पुलिस अधीक्षको द्वारा तनोट माता के दर्शन किये । बाद में श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर एवं समस्त जिलो के पुलिस अधीक्षको ने बार्डर ऐरिये का जायजा लिया एवं मन पुलिस अधीक्षक एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से बार्डर ऐरिया की जानकारी प्राप्त की व अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली गतिविधियो पर पूर्ण निगरानी रखने व बीएसएफ व पुलिस के आपसी समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये। इसके साथसाथ सभी ने इस जिले का बार्डर थाना शाहग का भी विजिट किया ओर वहॉ लगे स्टॉफ से रूबरू हुऐ उनकी समस्याओं को पुछा ओर उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें