शनिवार, 3 दिसंबर 2011

विश्व विकलांग दिवस पर...... स्वरोजगार और स्वाभिमान की जिंदगी जी रहे विकलांग

स्वरोजगार और स्वाभिमान की जिंदगी जी रहे विकलांग

बाड़मेर। लोग भले इन्हें विकलांग समझ कर उनके प्रति सहानुभूति रखते हो, लेकिन ये लोग विकलांग के अभिशाप को पीछे छोड़ आमजन को जीने की राह दिखा रहे है। जिले के कई विकलांग ऎसे है जो स्वरोजगार के साथ स्वाभिमान की जिंदगी जी रहे है तो कोई खुद विकलांग होकर दूसरों की सेवा कर समाज को नई दिशा दे रहा है।

जिला मुख्यालय के जूना केराडू मार्ग पर अपनी पुश्तैनी हस्त उद्योग की दुकान चलाने वाले मांगीलाल सिंघवी दोनों पैरों से विकलांग है। ऎसे में उन्होंने अपने हाथों का पैर बना दिया है। उस पर वे इधर-उधर चलते है तथा अपना पुश्तैनी धंधा अपने भाईयों के साथ संभालते है। उनके अनुसार स्वाभिमान की जिंदगी जीना सुखद होता है और आत्म सम्मान बढ़ाता है। इतना ही नहीं वे चार पहिया वाहन भी चला लेते है।

इसके लिए उन्होंने गाड़ी में कुछ परिवर्तन करवाया लिया जिससे वे बे्रक और गियर हाथों से लगा सके। इसी तरह जिला मुख्यालय पर ऑटो रिक्शा चला रहे नरपतगिरी भी जन्म से पैरों से विकलांग है। उन्होंने पर अपने पैरों पर खड़े होने का निर्णय किया और पिछले नौ साल से ऑटोरिक्शा चला गुजर बसर कर रहे है। बतौर नरपतगिरी बेचारगी की जिंदगी से स्वाभिमान की जिंदगी लाख गुना बेहतर होती है।

वे इससे भी दो कदम आगे निकल कर बहादूरी का कारनामा भी करते हैं। वर्ष 2008 में जोधपुर में हुए राज्य स्तरीय नि:शक्तजन खेलकूद प्रतियोगिता में छाती से पत्थर तोड़ने व टयूबलाईन तोड़ने जैसे कारनामे कर पुरस्कार प्राप्त किया। डिस्कॉम के कार्मिक जगदीश छाजेड़ रेगिस्तान विकलांग विकास संगठन के जिलाध्यक्ष है और समाज सेवा को कृत संकल्पित। लॉयन क्लब सहित कई संगठनों से जुड़े जगदीश छाजेड़ विकलांगों की समस्याओं को लेकर तत्पर रहते है और उनका मार्गदर्शन करते हैं। साथ ही वे प्रतिदिन राजकीय अस्पताल पहुंच वहां समाज सेवा करते है। उन्होंने अपना जीवन विकलांग और समाज की सेवा का समर्पित कर दिया है।

ढाणी में लगी आग की भेंट चढ़ गईं दो बच्चियां!


बायतु कस्बे से करीब दस किलोमीटर दूरी पर स्थित बायतु चिमनजी के सदरामणियों गोदारों की ढाणी सरहद में स्थित एक ढाणी में शुक्रवार रात लगी आग में दो मासूम बच्चियां जिंदा जल गईं।

वहीं एक बालक, एक बालिका व दो महिलाएं झुलस गईं, जिन्हें बायतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक लगी आग से झोंपों सहित पूरी ढाणी खाक हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मामले के अनुसार सदरामणियों गोदारों की ढाणी में स्थित गोधूराम पुत्र रघुनाथ राम जाट की ढाणी में शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे आग लग गई। जिस वक्त आग लगी गोधूराम के चार बच्चे ढाणी में सो रहे थे और उसकी पत्नी पड़ोस की ढाणी में गई हुई थी।

ढाणी में आग की लपटें उठती देख गोधूराम की पत्नी अणची (32) व भाभी शांतिदेवी पत्नी पूराराम वहां पहुंची तथा बच्चों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन, हवा के साथ आग की लपटें तेज हो जाने से गोधूराम की दो मासूम बच्चियां वीरों (7) व बाली (4) की जलने से मौत हो गई।

जबकि एक पुत्री मिरगों (10) व पुत्र मालाराम (3) को बचा लिया गया। बच्चों को बचाने के प्रयास में गोधूराम की पत्नी अणची व भाभी शांतिदेवी भी झुलस गई।

सूचना पर बायतु एसडीएम राकेश चौधरी, सरपंच बालीदेवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आग में गोधूराम की पूरी ढाणी व उसमें रखा सामान, अनाज, गहना, रुपया सब कुछ जलकर राख हो गया। गोधूराम जैसलमेर क्षेत्र में मुरबे पर मजदूरी करता है, घर पर उसकी पत्नी व बच्चे ही थे।

काम न करने वालों को चेतावनी

काम न करने वालों को चेतावनी
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काम नहीं करने वाले अफसरों से नतीजे भुगतने को तैयार रहने को कहा है, वहीं अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहन देने की बात कही है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति, अभाव अभियोग निराकरण आदि की जिला स्तरीय बैठकों में नदारद रहने वाले अधिकारियों की सूचना कार्मिक विभाग, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए हैं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।

सभी जिलों का लिया फीडबैक


गहलोत ने शुक्रवार को सरकारी काम की गारंटी के कानून की समीक्षा करने साथ ही सभी जिलों का फीडबैक लिया। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं पर अमल की जानकारी ली और कलक्टरों को नियमित भ्रमण, रात्रि विश्राम करने तथा रोजाना दोपहर में ढ़ाई से साढ़े तीन बजे तक जनसुनवाई के निर्देश दिए। गहलोत ने सीएमओ सभागार में सभी संभागीय आयुक्तों, 33 जिलों के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों से 5 घंटे से अधिक समय तक वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए चर्चा की। मुख्यमंत्री 15 दिसम्बर, 1 जनवरी, 15 फरवरी तथा एक मार्च को यानी हर 15 दिन में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए गारंटी एक्ट एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। गहलोत ने कलक्टरों को हिदायत दी कि वे जनसुनवाई करें और जन अभाव अभियोग के प्रकरणों को गम्भीरता से लें।

ठाट-बाट से जीना चाहें तो शनिवार की सुबह बोलें यह शनि मंत्र स्तुति


अक्सर शनि नाम का भय के भाव या नकारात्मक अर्थ में उपयोग किया जाता है। जबकि शनि देव के अनूठे स्वरूप व स्वभाव में अनेक ऐसे विलक्षण गुण व शक्तियां है, जिनके द्वारा वह हर सांसारिक प्राणी को सुख-समृद्ध बनाकर भाग्य भी संवारते हैं। शनि के संबंध में लिखा भी गया है कि -

तुष्टो ददासि वै राज्यं रुष्टो हरिस तत्क्षणात्।

यानी अगर शनि प्रसन्न हो तो राजसी सुख देते हैं, वहीं रुष्ट होने पर सारे सुख छीन दुर्गति कर देते हैं। चूंकि शनि न्यायाधीश है, इसलिए जाहिर है कि वह सद्गुणी पर कृपा करते हैं व दुर्गुणी को सजा देते हैं।

साफ है कि जो इंसान कर्म को प्रधानता देता है, जिसके आचरण में पवित्रता और परोपकार समाया होता है उस पर शनि की कृपा बरसती है और वह शाही यानी तमाम सुख, वैभव के साथ जीवन गुजारता है।

शास्त्रों में शनि कृपा से ऐसे ही सुख पाने के लिए ही शनिवार की सुबह एक विशेष मंत्र स्तुति का पाठ बहुत ही प्रभावी माना गया है। जानते हैं यह मंत्र विशेष व शनि पूजा की आसान विधि -

- शनिवार को सुबह स्नान कर पूरी पवित्रता के साथ शनि मंदिर या नवग्रह मंदिर में काले आसन पर बैठ शनि पूजा करें। घर में काले वस्त्र बिछी चौकी पर शनि तस्वीर को रख पश्चिम दिशा की ओर मुख कर भी पूजा कर सकते हैं।

- शनि देव की प्रतिमा का तेल से अभिषेक करें यानी तेल चढ़ाएं। चंदन या गंध लगाएं, काले तिल, उड़द, नीले फूल, काला वस्त्र व दक्षिणा के साथ तेल के व्यजंन का भोग लगाएं। धूप व तेल का दीप जलाकर अपार सुखों की कामना के साथ नीचे लिखी शनि मंत्र स्तुति बोलें, बाद शनि आरती कर बुरे कर्मो की क्षमा मांग, प्रसाद ग्रहण करें -

नम: कृष्णाय नीलाय शितिकंठनिभाय च।

नम: कालाग्रिरूपाय कृतान्ताय च वै नम:।।

नमो निर्मासदेहाय दीर्घश्मश्रुजटाय च।

नमो: विशालनेत्राय शुष्कोदर भयाकृते।।

नम: पुष्कलगात्राय स्थूलरोम्णे च वै पुन:।

नमो दीर्घाय शुष्काय कालदष्ट्रं नमोस्तुते।।

नमस्ते कोटरक्षाय दुर्निरीक्ष्याय वै नम:।

नमो घोराय रौद्राय भीषणाय करालिने।।

नमस्ते सर्वभक्षाय बलीमुख नमोस्तुते।

सूर्यपुत्र नमस्तेस्तु भास्करेअभयदाय च।।

अधोदृष्टे नमस्तेस्तु संवर्तक नमोस्तुते।

नमो मंदगते तुभ्यं निस्त्रिंशाय नमोस्तुते।।

ज्ञान चक्षुर्नमस्तेस्तु कश्पात्मजसूनवे।

तुष्टो ददासि वै राज्यं रूष्टो हरिस तत्क्षणात्।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011

Unseen Sholay-Gabbar Kills Sachin



शोले फिल्म में आपने सचिन को गब्बर सिंह द्वारा मर कर घोड़े पर दाल कर गाँव आते देखा था आप देखिये सचिन को गब्बर ने कैसे मारा ...बिलकुल नया सीन .....जो देखा न सुना वास्तविक सीन

SHOLAY UNSEEN END..JO AAPNE NAHI DEKHA

Gabbar Singh in must watch bollywood clip - Sholay

Gabbar Singh in must watch bollywood clip - Sholay

Ishq Sufiyana - The Dirty Picture - Sunidhi Chauhan (female version Full...

Ooh La La - The Dirty Picture (Full Video Song HD) Ft.Vidya Balan ,Naser...

गुजरात के इस जिले से बाहर आई डर्टी पिक्चर, इतने सेक्स वर्कर...

दाहोद। सेक्स वर्करों के पुनरोत्थान के लिए लक्षित संगठनों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल एड्स के मामले में यह जिला ‘ए’ ग्रेड पर है। आदिवासी बाहुल्य यह जिला शैक्षणिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है।
अब जबकि 1 दिसंबर को एड्स दिवस था तो इस मामले में संगठनों ने इस जिले पर काफी ध्यान दिया और 800 से भी अधिक सेक्स वर्करों की पहचान की। दरअसल गुजरात सरकार का प्रयास है कि जिले में एड्स की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए सेक्स वर्करों की पहचान कर उन्हें जागरूक किया जाए। इसके साथ ही सरकार इनके लिए रोजगार व शिक्षण की भी व्यवस्था कर रही है।


21 लाख की आबादी वाले इस जिले में 75 प्रतिशत आदिवासी हैं। आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े होने के कारण यहां पर एड्स की समस्या भी गंभीर है। सेक्स बिजनेस के मामले में यहां कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। इनमें से 800 सेक्स वर्करों की तो पहचान भी कर ली गई है तो अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आंकड़ा कितना बड़ा हो सकता है।


हालांकि सेक्स वर्करों की पहचान उनके पुनरोत्थान के लिए ही की गई है। गुजरात सरकार इन दिनों सेक्स वर्करों के लिए भी रोजगार और शिक्षण की व्यवस्था कर रही है। दाहोद जिले के मुख्य चिकित्सीय अधिकारी डॉ. डी.बी. राठौड़ ने बताया कि सरकारी तंत्र, एनजीओ और अन्य लोगों की भागीदारी व जागरूकता से यहां पर एड्स की समस्या को बढ़ने से रोकने में बड़ी कामयाबी भी मिली है।

कुत्ते ने आदमी को गोली मारी

अमेरिका में एक अजीबो-गरीब घटना में एक व्यक्ति को उसके पालतू कुत्ते ने गोली मार दी। स्थानीय डेसेरेट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिगम सिटम के 46 वर्षीय व्यक्ति के साथ यह घटना तब हुई जब वह अपने कुत्ते के साथ बत्तख का शिकार करने गया था।
हुआ यह कि बत्तख के शिकार के क्रम में कुत्ता जोश में नौका में उछला तो उसके पांव नौका में रखे शॉटगन पर पड़ गए। इससे गोली चल गई।

बहरहाल, गनीमत यह रही कि उसे चोट हल्की लगी, लेकिन आपात मदद के लिए उसे अस्पताल जाना पड़ा जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर से 27 छर्रे निकाले।

वीना मलिक की नग्न तस्वीर पर हंगामा



मुंबई : पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह ‘एफएचएम इंडिया’ पत्रिका के कवर पेज पर अपनी नग्न तस्वीर छपने के कारण चर्चा में हैं।
वीना की तस्वीर में उनके हाथ पर एक टैटू बना हुआ है जिसमें ‘आईएसआई’ लिखा हुआ है।
वीना मलिक ने पत्रिका के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाने की बात को खारिज करते हुए कहा है कि

तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।
दूसरी ओर पत्रिका की संपादक कबीर शर्मा ने कहा कि उनके पास वीना के शूट का वीडियो है

और अभिनेत्री की ओर से एक ई-मेल भी जो यह साबित करता है कि तस्वीरें असली हैं।
वीना ने मुंबई में कहा, ‘मैंने कभी नग्न तस्वीरें नहीं खिंचवाई हैं। मैंने इससे पहले कभी ऐसा

नहीं किया है। मेरे मैनेजर और लीगल टीम इस मामले पर नजर रख रहे हैं। हम उनके

खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।’
मुंबई में रियलिटी शो ‘स्वयंवर’ की शूटिंग कर रही 33 वर्षीय वीना का कहना है, ‘तस्वीरों से

छेड़छाड़ की गई है। यह मैं नहीं हूं। पक्का नहीं हूं।’ पत्रिका की संपादक कबीर शर्मा के पास

बताने के लिए कोई और ही कहानी है। कबीर का कहना है, ‘फोटो शूट 22 नवंबर को मुंबई में

हुआ है। हमारे पास शूट का वीडियो भी है। मेरे पास वीना का एक ई-मेल भी जिसमें लिखा है

कि उन्होंने तस्वीरें देख ली हैं और उससे काफी खुश हैं और वह कवर पेज देखने का अंतजार

कर रही हैं।’ पत्रिका का कवर पेज पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गया है और लोग उसके

लिंक को जम कर ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं। 

भंवरी देवी सेक्स सीडी कांडः मदेरणा और बिश्नोई गिरफ्तार

जोधपुर।शुक्रवार को भंवरी देवी मामले में सीबीआई ने महिपाल मदेरणा को गिरफ्तार कर लिया। मदेरणा के बेहद करीबी रहे परसराम बिश्नोई को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को ही सीबीआई ने भंवरी मामले में चार्चशीट भी दाखिल की जिसमें राजस्थान सरकार से निकाले गए मंत्री महिपाल मदेरणा समेत पांच लोगों का नाम है।
सीबीआई ने भंवरी अपहरण प्रकरण में चार्जशीट पेश करने से पहले पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक के भाई परसराम विश्नोई को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस पूछताछ के बाद सीबीआ ने चार्जशीट दायर की और फिर मदेरणा और बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने मदेरणा से यह पांचवीं बार और पूर्व पीसीसी सदस्य परसराम विश्नोई से छठी बार पूछताछ की थी। दोनों को सुबह फोन कर सर्किट हाउस बुलाया गया था। परसराम सुबह करीब 11 बजे सर्किट हाउस पहुंच गए और दोपहर करीब साढ़े बारह बजे महिपाल मदेरणा भी आ गए। दोनों से अलग-अलग कमरे में पूछताछ हुई।
इसके अलावा सीबीआई-ने शुक्रवार को सोजत में जलदाय के एक एलडीसी और पाली में रहने वाले व्यवसायी अशोक गुप्ता से भी पूछताछ कर रही है। गुप्ता ने बताया कि सीबीआई उनसे अब तक पांच-छह बार पूछताछ कर चुकी है। वह मदेरणा का परिचित है इसलिए उससे पूछताछ की जा रही है।

भंवरी देवी प्रकरण में चालान पेश,,बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम शामिल नहीं

जोधपुरसीबीआई ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) की अदालत में एक सितम्बर से लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में तीन अभियुक्तों सोहन लाल, शहाबुद्दीन और बलदेव राम जाट उर्फ बलिया के खिलाफ चालान पेश किया। सीबीआई की ओर से पेश चालान में राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम शामिल नहीं  है।



सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, अदालत में पेश चालान में गिरफ्तार आरोपी सोहन लाल, शहाबुद्दीन और बलदेव राम जाट उर्फ बलिया का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि चालान में महिपाल मदेरणा का नाम शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में सामने आने वाले अभियुक्तों के नाम बाद में जुड़ जाएंगे।



गौरतलब है कि जोधपुर के बिलाड़ा उपखंड के एक उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नर्स भंवरी देवी एक सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले की जांच 14 सितम्बर को सीबीआई को सौंपी थी। बाद में महिपाल मदेरणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद सीबीआई ने मदरेणा पर जांच का घेरा कसते हुए कई चरणों में मदरेणा से लम्बी पूछताछ की।



सीबीआई ने आज भी मदेरणा से पूछताछ की। सीबीआई ने भंवरी का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपए और इस प्रकरण में मुख्य आरोपी समझे जाने वाले सही राम का सुराग देने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। सीबीआई ने सही राम की तलाश के लिए पिछले दिनों बाड़मेर, बीकानेर समेत कई ठिकानों पर सघन अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली।