बुधवार, 30 नवंबर 2011

'वो अपने बेटे संग मुझे जबरन सुलाती थी, कराती थी गलत काम'!

अम्बाला सिटी.असम की मासूम प्रतिमा (काल्पनिक नाम) की किडनैपिंग के बाद दुष्कर्म के मामले में फंसी एक महिला सहित तीन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार सुनाया है जबकि इसी मामले में फंसी दो अन्य महिलाओं को कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है। कोर्ट ने आरोपियों की सजा के लिए आज का दिन मुकर्रर किया है।



सिटी सदर पुलिस ने सात अक्टूबर 2010 को असम की नाबालिग प्रतिमा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग, गलत धंधे में धकेलना, नशा देना व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया था। प्रतिमा ने बताया कि करीब दो साल पहले वह अपने घर के नजदीक रेलवे स्टेशन के पास खेल रही थी। तब उसे रोजीना बेगम उर्फ रोजी व उसका बेटा मोहित रमन उर्फ राज जबरदस्ती पकड़कर ट्रेन से दिल्ली ले आए थे जहां ये दोनों किराए के मकान में रहते थे। उस समय रोजी जबरदस्ती अपने बेटे राज को उसके साथ सुलाती थी।



तब राज ने कई बार उसके साथ गलत काम किया। बाद में वह उसे नशा देकर गलत काम करने लगा। करीब सात-आठ दिन बाद यह दोनों उसे दिल्ली में पूनम और उसके बेटे राजू तथा उसकी पत्नी मुस्कान के पास छोड़ दिया। फिर राजू उसके साथ गलत काम करने लगा।



बाद में यह लोग उसे अम्बाला सेक्टर दस स्थित मीना के मकान पर छोड़कर चले गए जहां से दो लड़के उसे कैंट के एक होटल में ले गए जहां उसे जबरन शराब पिलाई गई और उसके साथ गलत काम किया। अगली सुबह दोनों उसे होटल पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह मीना के घर पहुंची।



उसके शोर मचाने पर वहां से गुजर रही एक महिला ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 25 अक्टूबर 2010 को दिल्ली की पूनम, राजू और राजू की पत्नी मुस्कान को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर 27 अक्टूबर 2010 को मोहित रमन उर्फ राज और रोजीना बेगम उर्फ रोजी को हिरासत में लिया। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए मोहित रमन उर्फ राज, रोजीना बेगम और राजू को दोषी करार सुनाया है जबकि पूनम और मुस्कान को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है।



इसलिए हुई दोनों महिलाएं बरी: मामले में पूनम और मुस्कान की तरफ से कोर्ट में पैरवी कर रहे एडवोकेट सुनील आनंद और शैलेंद्र शैली ने बताया कि इन दोनों महिलाओं पर नाबालिग को गलत धंधे में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।



छोटी सी उम्र में गर्भवती हो गई थी प्रतिमा



मासूम प्रतिमा पर एक के बाद एक आरोपियों ने इतने जुल्म ढहाए कि छोटी सी उम्र में वह गर्भवती हो गई थी। यही कारण था कि पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्म की साजिश और जुर्म करने वाले आरोपियों को एक के बाद एक गिरफ्तार किया था। इधर, प्रतिमा के बयान रिकार्ड होने के बाद उसे रोहतक ऑब्जरवेशन होम में भेज दिया था। हालांकि मेडिकल चेकअप के बाद प्रतिमा का बच्चा किसी कारण गिर गया था।



तेजो ने की थी प्रतिमा की मदद



उस रोज प्रतिमा सेक्टर दस स्थित मीना के मकान में थी। जब प्रतिमा रो रही थी जिसकी आवाज सुनकर वहां से गुजर रही तेजो मकान में दाखिल हुई और उसने प्रतिमा को सिटी सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। प्रतिमा पर हुए अत्याचार की कहानी सुनकर तेजो ने पुलिस को बताया था।

थार में बोफोर्स के धमाके


थार में बोफोर्स के धमाके

पश्चिम सरहद पाकिस्तान को दहलाने के लिए पश्चिम सरहद पर चल रहे युद्धाभ्यास सुदर्शन शक्ति अपने चरम पर पहंुच गया हैं। कमान की डेजर्ट कोर तथा स्ट्राइक कोर के जवान पूरी क्षमता के साथ आधुनिक हथियारों से युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके तहत रेत के समंदर में बोफोर्स तोपों के धमाके भी गूंज रहे हैं। युद्धाभ्यास के इस चरण में युद्ध की संचार प्रणाली के परखा जा रहा है।

दुश्मन की निगाह से बचने के साथ ही उसकी गतिविधियों पर आधुनिक संचार उपकरणों से नजर रखी जा रही है। नेटवर्क सेंट्रिक वारफेयर के तहत वार रूम में बैठे सैन्य अधिकारी दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने का अभ्यास कर रहे हैं। ऑपरेशन विजय के दौरान पाकिस्तान को खदेड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली बोफोर्स तोप इस काल्पनिक युद्ध में भी दूर-दूर तक ब्लू फोर्स व रेड फोर्स के बीच सटीक निशाने साध रही है।

दुश्मन को खदेड़ने के लिए मैकेनाइज्ड इन्फैन्ट्री के जवान तोप तथा अन्य हथियारों से दुश्मन के तबाह कर रहे हैं। रेतीलों धोरों में टैंक पूरी क्षमता के साथ दिए गए लक्ष्य पर गोले दागकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। दुश्मन की निगाह से बचाने के लिए इन टैंकों तथा अन्य साजों-समान को विशेष जाली से ढका गया है। आने वाले दिनों में इस युद्धाभ्यास के दौरान वायुसेना के लड़ाकू विमान अपना युद्ध कौशल दिखाएंगे। अभी वायुसेना के लड़ाकू विमान पूरी पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन महा गुजराज के दौरान अपनी क्षमता प्रदर्शन कर रहे हैं।

--

जिस्म का सौदा कराने वाली एक और अभिनेत्री का उठा 'घूंघट'!


पुणे.मराठी फिल्मों की 80-90 दशक की मशहूर अभिनेत्री पद्मजा बापट (54) को पुणे पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बापट के साथ सेक्ट रैकेट में शामिल दो अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। मगर उनके नाम का खुलासा नहीं किया है।


पुणे पुलिस को शहर के पॉश इलाके उंद्री में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मुखबिर से मिली थी। इस सूचना की दफ्तीश करने पर अभिनेत्री पद्मजा बापट द्वारा एक रो-हाउस से सेक्स रैकेट चलाये जाने की पुष्टि हुई। पुलिस का कहना है कि बापट अपने ग्राहकों से पहले मोबाइल के जरिए संपर्क करती थी और ग्राहक के रईस होने का विश्वास होने पर ही बात आगे बढ़ाती थी।

बता दें कि हाल के दिनों में पुणे में सक्रिय सेक्स रैकेट के पर्दाफाश होने की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 20 नवंबर को पुणो पुलिस के सामाजिक सुरक्षा सेल (एसएससी) ने राजा बहादुर मिल रोड स्थित एक फाइवस्टार होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था।

इस छापे में पुलिस ने बॉलीवुड की फिल्म ‘लम्हा’ और टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में अभिनय करने वाली अजहरा जान उर्फ जारा (21) और उसके दलाल नीरज भदानी (27) को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि जारा अपने ग्राहक को सर्विस देने के बदले प्रतिघंटे डेढ़ लाख रुपये लेती थी।


इससे पहले 1 नवंबर को पुणे पुलिस ने ही अंतर्राष्ट्रीय कॉलगर्ल रैकेट का भी भंडाफोड़ किया था। इस सेक्स रैकेट में पुलिस ने तुर्कीमिनिस्तान (रशिया) की जे.होवाजाल सहित दो अन्य विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया था। ये तीनों विदेशी महिला भारत में टुरिस्ट विजा पर आई हुईं थी और दिल्ली, बैंगलोर व पुणो में कॉलगर्ल का रैकेट चला रही थीं।

इस मंत्र के जप से दूर होगी हर मुश्किल

भगवान गणेश को विघ्नविनाशक कहा जाता है अर्थात इनका नाम लेने से ही हर संकट दूर हो जाता है और बड़ी से बड़ी मुश्किल आसान हो जाती है। भगवान श्रीगणेश के नीचे लिखे मंत्र का यदि विधि-विधान से जप किया जाए तो हर समस्या कुछ ही क्षणों में दूर हो सकती है। यह मंत्र इस प्रकार है-
मंत्र

गजाननं भूत गणादि सेवितं कपित्थ जम्बू फल चारूभक्षणं।

उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्रेश्वर पाद पंकजम।।



जप विधि

- इस मंत्र जप का प्रारंभ बुधवार से करें।

- बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के पश्चात साफ वस्त्र पहनकर भगवान श्रीगणेश का पूजन करें और उन्हें दुर्वा चढ़ाएं।

- इसके बाद कुश के आसन पर बैठकर पन्ने की या रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जप करें।

- कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या का निदान हो जाएगा।

भंवरी केसः शहाबुद्दीन और उसकी प्रेमिका की बातचीत का टेप बाज़ार में!

जोधपुर.अब भंवरी मामले के मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन और उसकी प्रेमिका रेहाना के बीच हुई बातचीत का टेप बाजार में आया है। माना जा रहा है कि यह टेप सीबीआई पूछताछ के बाद दोनों को जेल में रूबरू कराए जाने के दौरान का है।
जेल में बातचीत रेहाना ने टेप की या सीबीआई ने टेप कराई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, जेल अधीक्षक एआर नियाजी का कहना है कि दोनों की जेल में मुलाकात ही नहीं कराई गई। भास्कर के पास यह टेप है। टेप में शहाबुद्दीन भंवरी को मार देने या जिंदा होने के बारे में तो कुछ नहीं बताता, लेकिन इतना जरूर कहता है कि सहीराम से हुई बात के अनुसार काम हो गया।


बातचीत के अंश


रेहाना: गैंग को किसने इन्फॉर्म किया, गाड़ी के नंबर क्या हैं, गैंग किसकी है?

शहाबुद्दीन: सहीराम ने इन्फॉर्म किया था, गाड़ी के नंबर पता नहीं। प्रदीप गोदारा की गैंग हो सकती है।



रेहाना: सीबीआई सच पूछना चाहती है।


शहाबुद्दीन: सीबीआई जो पूछना चाहती है, बताने के लिए तैयार हूं। वह झूठ बोलने को कहे तो भी तैयार हूं।





रेहाना: सीबीआई जानना चाहती है वह (सीडी) कहां है। सोहनलाल के पास है या संभावित जगह बता दो।





शहाबुद्दीन: यह पता नहीं कहां है।





रेहाना: ऐसी कोई वीडियो क्लिप है तुम्हारे पास।





शहाबुद्दीन: नहीं, मेरे पास कोई वीडियो क्लिप नहीं है।





रेहाना: तुम्हारे घर पर सीसी कैमरे लगे हैं, उसकी रिकॉर्डिग होती है।





शहाबुद्दीन: हां सीन दिखते हैं, कोई रिकॉर्डिग नहीं है।





रेहाना: मुझे कुछ नहीं पता, मुझे क्यों फंसा रहे हो, गाड़ी नंबर पता है तो बता दो।





शहाबुद्दीन: नहीं मुझे नहीं पता, पता होता तो मैं मार क्यों खाता।





रेहाना: तुमने तो कहा था किसी ने हाथ नहीं लगाया।





शहाबुद्दीन: पूछताछ करेंगे तो.. जो हुआ सो हुआ। मैं मदद करने को तैयार हूं। सीबीआई कहेगी यह चीज बोलनी है या खुलासा करना है तो उसके लिए भी तैयार हूं। एक बात और सुनी है प्रदीप गोदारा की गैंग थी वह, धौलपुर का भी बड़ा गैंगस्टर उसका साथी है।





रेहाना: क्या नाम है उसका।





शहाबुद्दीन: नाम मुझे याद नहीं, बड़ा गैंगस्टर व डकैत है। रेहाना: तुम लोगों को पता ही होगा भंवरी को कहां ले गए, कोई बातचीत हुई होगी।





शहाबुद्दीन: नहीं। सोहनलाल पेशी पर मिलेगा तो पूछूंगा, कहां ले गए। रेहाना: यह नहीं बताया कि भंवरी का क्या किया, जिंदा है या मार दिया। शहाबुद्दीन: नहीं, मुझे कुछ नहीं पता, आबूरोड था तब सहीराम से फोन पर बात हुई थी। उसने कहा काम हो गया। एक मुकदमा और होगा। मिलेगा किसी को कुछ नहीं। शायद मार दिया या कहीं रख भी सकते हैं। रेहाना: बलदेव से कोई बात हुई।





शहाबुद्दीन: नहीं।





रेहाना: सब गवाही दे रहे हैं कि जयराम के नाम से शहाबुद्दीन ने सिम ली थी।





शहाबुद्दीन: मैंने नहीं, सोहनलाल ने ली थी। रेहाना: किस मकसद से यह काम किया। शहाबुद्दीन: कोई मकसद नहीं था, सहीराम के कहने पर उसके साथ हो गया। पैसों का लोभ नहीं था और मैंने कोई गलत काम नहीं किया।





रेहाना: सीडी कहां हो सकती है।





शहाबुद्दीन: सोहनलाल के पास है, इंद्रा के पास है। ये सभी जयपुर साथ गए थे, सब काम वहीं किया था। सोहनलाल के रिश्तेदार मास्टर के पास भी हो सकती है।





रेहाना: तुमने पैसे तो लिए थे।





शहाबुद्दीन: नहीं। मैंने पैसे नहीं लिए थे।





रेहाना: लिए तो थे। शहाबुद्दीन: वो तो मैंने लौटा दिए थे। सोहनलाल ने पैसे लिए थे। मेरे सामने सहीराम ने सोहन को पैसे दिए थे, मुझे भी दिए थे, मगर मैंने लौटा दिए।





(फिर जेल की घंटी बजने लगती हैं और रिकॉर्डिग बंद हो जाती है)

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान









कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

ओ गोरे धोरा री धरती रो, पिच रंग पाड़ा री धरती रो
पितळ पाथळ री धरती रो, मीरा कर्माँ री धरती रो
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

ओ गोरे धोरा री धरती रो, पिच रंग पाड़ा री धरती रो
पितळ पाथळ री धरती रो, मीरा कर्माँ री धरती रो
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

कोटा बूंदी भलो भरतपुर, अलवर और अजमेर
कोटा बूंदी भलो भरतपुर, अलवर और अजमेर
पुष्कर तीरथ बडो के जिणरी महिमा चारो उमेर
दे अजमेर शरीफ औलिया ... (२), नित सत रो परमाण
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

दशों दिशा वा में गूंजे रे, वीरां रो गुणगान
दशों दिशा वा में गूंजे रे, वीरां रो गुणगान
हल्दीघाटी अर प्रताप रे तप पर जग कुर्बान
चेतक अर चित्तौड़ पर सारे .. (२) जग ने है अभिमान
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

उदियापुर में एकलिंगजी, गणपति रणथम्भोर
उदियापुर में एकलिंगजी, गणपति रणथम्भोर
जयपुर में आमेर भवानी, जोधाणे मंडौर
बिकाणे में करणी माता ... (२), राठोडा री शान
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

आबू छत्तर तो सीमा रो रक्षक जैसलमेर
आबू छत्तर तो सीमा रो रक्षक जैसलमेर
इण रे गढ़ रा परपोटा है बाँका घेर घुमेर
घर घर गूंजे मेडतणी ... (२), मीरा रा मीठा गान

कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

राणी सती री शेखावाटी, जंगल मंगल करणी
राणी सती री शेखावाटी, जंगल मंगल करणी
खाटू वाले श्याम धणी री महिमा जाए न बरणी
करणी बरणी रोज चलावे ... (२) वायड री संतान
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

गोगा पाबू तेजो दांडू, झाम्भोजी री वाणी
गोगा पाबू तेजो दांडू, झाम्भोजी री वाणी
रामदेव के पर्चा री लीला किणसूं अणज्ञाणी
जेमल पत्ता भामाशा री ... (२) आ धरती है खाण
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

वीर पदमणी, हाड़ी राणी, जेडी सतियाँ जाई
वीर पदमणी, हाड़ी राणी, जेडी सतियाँ जाई
जोधा दुर्गा दाससा जन्म्या, जन्मी पन्ना धाई
जौहर और झुंझार सूं होवे... (२) इणरी खरी पिछाण
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

ओ गोरे धोरा री धरती रो, पिच रंग पाड़ा री धरती रो
पितळ पाथळ री धरती रो, मीरा कर्माँ री धरती रो
कितरो, कितरो मैं कराँ रे बखाण
कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

घर गूंज्या भाई धर्मजला
घर गूंज्या भाई धर्मजला
धर्मजला भाई धर्मजला हो हो

मंगलवार, 29 नवंबर 2011

पत्नि को हथौड़े से मारा और फिर किए लाश के 63 टुकड़े


चीन के गुआनडॉंग प्रांत के एक प्रशासनिक कर्मचारी को को अपनी पत्नि की हत्या और उसकी लाश के टुकड़े करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई है।
झाऊ टेंग्वे, यांगजिलांग शहर में सरकारी कर्मचारी था और उसकी शादी 17 साल पहले चेन झेन से हुई थी। झाऊ की एक बच्ची भी है।
बकौल 'मॉर्डन एक्सप्रेस' इस वर्ष 2 अप्रैल को इस दंपति की 120,000 युआन खर्च करने को लेकर आपस में लड़ाई हुई थी। दोनों लड़ते हुए तीसरी मंजिल से पहली मंजिल तक आए, जहां झाऊ ने अपनी पत्नि के सिर में हथौड़े से प्रहार कर दिया। इस हमले में चेन की तुरंत मौत हो गई थी। अपनी पत्नि की हत्या के बाद झाऊ उसकी लाश को बाथरूम में ले गया और उसने लाश के 63 टुकड़े कर दिए। टुकड़े करने के बाद झाऊ ने घर से लगभग 50 किलोमीटर दूर उन्हें जंगल में जला दिया।
इस घटनाक्रम के बाद झाऊ 9 अप्रैल को फरार हो गया। कुछ दिनों बाद दबाव के कारण उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और सच उगल दिया।
फिलहाल झाऊ को मृत्युदण्ड की सजा सुनाई गई है।

किसी बड़े हादसे के इन्तेजार में है मुरादाबाद संभागीय परिवहन विभाग

किसी बड़े हादसे के इन्तेजार में है मुरादाबाद संभागीय परिवहन विभाग


Imran Zaheer

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश : इतनी बड़ी लापरवाही को अंजाम देने के बाद भी शायद किसी बड़े हादसे के इन्तेजार में है संभागीय परिवहन विभाग 17 फर्जी वाहनों के पंजीकरण करने के बाद भी नहीं चेता विभाग और अब तक नहीं की कोई भी उचित कार्यवाही| परिवहन विभाग के ए.आर.टी.ओ. से इस संवाददाता के पूछने पर की इतनी बड़ी लापरवाही के बाद क्या कार्यवाही की गई तो उनका जवाब ही उनकी कार्यप्रणाली पर संदेह खड़ा करता है| उनका कहना था की सही मायने में हमने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है लेकिन हम शीघ्र ही इस पर कार्यवाही करेंगे| अपने कार्यालय के कार्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की पूरे दिन काम का लोड और कर्मचारियों की कमी से बहुत दिक्कते आ रही है जिसके फलस्वरूप हमने इस सन्दर्भ में कोई भी उचित कारवाही नहीं की है लेकिन हम अगली कार्यवाही यथाशीघ्र करेंगे| उनके मातहतो की माने तो इस सन्दर्भ में गलत पते पर वाहनों का पंजीकरण कराने वालो से फ़ोन पर संपर्क साधा गया था कुछ नंबर तो बंद मिले लेकिन जिन नम्बरों पर बात हो सकी उन्हें विभाग में बुला कर साक्ष्यो को दिखाने के लिये कहा गया लेकिन उनके पास उसी पते का वोटर आई कार्ड होने के कारण उन्हें जाने दिया गया और इनके ही द्वारा इस सन्दर्भ में निर्वाचन विभाग को पत्र लिख कर अवगत कराने की बात भी कही गई है | इसे विभाग की दयादृष्टि कहे या मिलीभगत की जब विभाग को पता था की उक्त वाहनों को गलत तरीके से पंजीकृत कराया गया है तो उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?



बता दें की मुरादाबाद जनपद के लाजपत नगर निवासी उमेश भारती पुत्र स्व. सुरेन्दर वर्मा अपने परिवार और अपनी माता श्रीमती कुसुम वर्मा के साथ मकान संख्या बी-790 लाजपत नगर में रहते हैं। उन्हें कहीं से पता चला कि उनके मकान के पते पर किसी ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रखा है जिसके बाद उनकी माता कुसुम वर्मा ने विभाग से जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत कुछ सूचनायें मांगी थी, जिस में पूछा गया था कि उनके मकान के पते पर अब तक कितने ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये हैं तथा कितने वाहनों को पंजीकृत किया जा चुका है. इसके बाद विभाग की तरफ से मिली सूचना चौंकाने वाली थी। मांगी गई सूचना के प्रथम कालम में विभाग ने अब तक इस पते पर जारी किये गये ड्राइविंग लाइसेंस की कोई भी सूचना ये कह कर देने पाने में असमर्थता जाता दी कि "लाइसेंस सम्बन्धी समस्त कार्य डाटाबेस पर नहीं है और लाखों की संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं, जिसे रजिस्टर में ढूँढ पाना मुश्किल है। दूसरे कालम में एक ड्राइविंग लाइसेंस संख्या 38136 /MBD /2009 के बारे में बताया गया कि पते के प्रमाण में पासपोर्ट की छाया प्रति के आधार पर बनाया गया है, जिस पर पते के रूप में लाजपत नगर नियर पुलिस चौकी, अपोजिट हमजा मस्जिद अंकित है। उसके बाद भी विभाग ने इस ड्राइविंग लाइसेंस पर बी-790 क्यों अंकित किया ये एक बड़ा सवाल है। वहीं विभाग द्वारा दी गई सूचना भी कम संदेह खड़ा नहीं करती, क्यों कि विभाग ने अपने तर्क में ये भी कहा है कि शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस पर बी-790 अंकित किया गया था इसलिए चालक लाइसेंस पर भी वही अंकित किया गया है। ये तर्क विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर देता है कि जब पासपोर्ट में कहीं भी बी-790 अंकित नहीं था तो किस आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस में अंकित किया गया है।

विभाग द्वारा मांगी गई सूचना में सबसे चौंकाने वाले तथ्य ये रहे कि बी-790 लाजपत नगर के पते पर कुल 18 लोगों के वाहन पंजीकृत कर दिए गये हैं, जिस में 17 लोगों का उस पते से कोई भी सरोकार नहीं है। विभाग की इस भारी चूक से इनकी कार्य प्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े होते हैं कि वाहनों के पंजीकरण में इतनी बड़ी लापरवाही हुई कैसे या ऐसा जान बूझ कर किया गया है। इस सन्दर्भ में बी-790 लाजपत नगर की वास्तविक मकान स्वामिनी कुसुम वर्मा ने विभाग को एक पत्र लिख कर अवगत कराया था कि उन 17 लोगों से उनका कोई सम्बंध नहीं और ना ही कभी रहा है। पत्र में श्रीमती वर्मा ने आगे लिखा है कि केवल उमेश भारती वाहन संख्या: UP-21P-3815 उनके पुत्र हैं, जबकि उन 17 लोगों से उनका कोई सम्बंध नहीं है। उन्होंने विभाग से अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने उनके घर के पते का उपयोग कर फर्जी ढंग से अपने लाइसेंस एवं वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनका पंजीकरण निरस्त किया जाये। कुसुम वर्मा के इस अनुरोध पर विभाग द्वारा उन सभी 18 लोगों को एक नोटिस जारी कर कार्यालय में आ कर अपना स्पष्टीकरण और साक्ष्यों को प्रस्तुत करने के लिये कहा गया था। विभाग ने भी दर्ज रिकार्ड के मुताबिक एक साथ एक ही पते "बी-790 लाजपत नगर, मुरादाबाद" पर पूरे 18 अलग-अलग लोगों को नोटिस दे मारी, जिसके बाद उस मकान के वास्तविक मालिक उमेश भारती ने एक साथ इतनी नोटिस देख सकते में पड़ गये और अपनी नोटिस को प्राप्त कर बाकी सभी नोटिस को वापस करने के साथ विभाग को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर बाकी लोगों को फर्जी ढंग से वाहन पंजीकृत कराने पर कार्रवाई की मांग की थी |

इस संवाददाता ने 28 नवम्बर को मुरादाबाद संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय का दौरा किया और इस सन्दर्भ में की गई कार्यवाही के बारे जानकारी मांगी गई तो वहाँ कार्यालय में मौजूद ए.आर.टी.ओ. गणेश कुमार श्रीवास्तव का संदेहहास्पद जवाब ही उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है| लेकिन यहाँ कहना होगा की आखिर विभाग अब तक किसी भी कार्यवाही के लिये बाध्य क्यों नहीं हुआ | कही इसके पीछे भी कोई और राज तो नहीं कही विभाग अपनी कमी छिपाने का प्रयास तो नहीं करता रहा| वहीँ दूसरी तरफ ए.आर.टी.ओ. के अनुसार उन 17 लोगो को अखबार के माध्यम से नोटिस जारी कर सूचित किया जायेगा अगर इसके बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती तो उन पर अन्य तरीको से शिकंजा कसा जायेगा | लेकिन ए.आर.टी.ओ. के इस कथन पर गौर किया जाये तो आश्चर्य होता है कि जब कुछ ऐसे वाहन मालिको से फ़ोन से संपर्क कर उन्हें कार्यालय में बुलाया गया तो उन पर कोई उचित कार्यवाही क्यों नहीं कि गई |

--

थानाधिकारी की एसीआर अब जनता भरेगी!

थानाधिकारी की एसीआर अब जनता भरेगी!
जयपुर। किसी थानाधिकारी ने अपनी पोस्टिंग के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था का कितना इकबाल बुलंद किया, अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की, आम-जनता को राहत देने के सिलसिले में थानाधिकारी ने क्या-क्या किया, जैसे सवालों का जवाब अब सीधे जनता से ही पूछा जाएगा। खास बात यह है कि जनता से मिले फीडबैक के आधार पर ही संबंधित थानाधिकारी की एसीआर भरी जाएगी। इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जयपुर और जोधपुर के कमिश्नरेट सहित तमाम जिला पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

एडीजी (क्राइम) पीके व्यास ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रेंज और जिला पुलिस अधिकारियों को इस बारे में विस्तार से समझाया भी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने खुद इस कदम की पहल की है। उनका मानना है कि थानाधिकारी के काम-काज के मामले में आम जनता से बेहतर फीड बैक कोई नहीं दे सकता। पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को वीडियो कांफ्र ेसिंग आयोजित करने का मुख्य मकसद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा-निर्देशों को थाना स्तर पर पहंुचाने का था। सनद रहे कि गृह विभाग की भी जिम्मेदारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले सप्ताह ही पुलिस मुख्यालय में बैठक कर अधिकारियों को अपनी मंशा से अवगत करा चुके हैं।

मुख्यमंत्री खुद लेंगे फीड बैक

सूत्रों के मुतबिक, किसी भी थानाधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबंधित थाने के सीएलजी मेंबरों से संपर्क करेंगे और थानाधिकारी के मामले में मिले फीडबैक का उसकी एसीआर में भी उल्लेख किया जाएगा। इसी के चलते मुख्यमंत्री ने प्रदेश के तमाम सीएलजी मेंबरों के नाम-पते और फोन नंबर पुलिस की वेब साइट पर डालने के निर्देश भी दिए हैं। बताया जाता है कि जयपुर की पश्चिम जिला पुलिस ने तो अपने सीएलजी मेंबरों के नाम-पते पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट पर डाल भी दिए हैं। मुख्यमंत्री भी अगले सप्ताह वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षकों से सवाल-जवाब करेंगे। पुलिस मुख्यालय ने थानाधिकारियों को चिट फंड कंपनियों और नीम-हकीमों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार थानाधिकारियों की एसीआर अब आम जनता के फीडबैक के आधार पर ही भरी जाएगी। पीके व्यास (एडीजी, क्राइम)

400 बोरी शक्कर बरामद, गोदाम सील



400 बोरी शक्कर बरामद, गोदाम सील

बाड़मेर 29 नवम्बर। अनाधिकृत गोदाम में शक्कर कारोबारकरने वाले व्यवासायी के यहा पर जिला रसद विभाग ने कार्यवाही करते हुए ज़्रीब 400 बोरी शक्कर की जब्त कर गोदाम को सील कर दिया मगर अनाधिज़्ृत से व्यापार करने वाला व्यापारी और उसका सहयोगी वहा से फरार होने में सफल रहे। जिला रसद विभाग के प्रयास के बाद भी जब व्यापारी को पता नही चल पाया तो विभाग ने कृषि मण्डी सचिव को बुलाया और उन्हे दूकान मालिक को तलब करने के निर्देश जारी किया । जिला रसद अधिकारी उम्मौदसिंह पुनिया ने बताया ज़ि अनाधिज़्ृत रूप शक्कर का व्यवसाय करने की सूचना मिली इस पर विभाग ज़ी टीम ने कार्यवाही कर चार सौ बोरी शक्कर बरामद किया .दूकान मालिक मुकेश कुमार बोहरा मौके से फरार हो गया गौरतलब हें की एक माह पूर्व इसी दुकानदार की फेक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया था , आरोपी की तलाश की जा रही हें उन्होंने बताया की कालाबाजारी में शक्कर बेचीं जा रही थी पता लगाया जा रहा हें की यह शक्कर किन रसन डीलरो से खरीदी गयी हें

प्रेमी के कमरे में एंट्री मारते ही, प्रेमिका बन गई 'रणचंडी'!



नई दिल्ली. लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक के किसी दूसरी लड़की से शादी रचाने से गुस्साई पार्टनर ने उस पर खौलता तेल उड़ेल दिया। गंभीर हालत में युवक संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने प्रेमिका ममता को गिरफ्तार कर लिया है। संजय और ममता लंबे समय से ताहिरपुर इलाके में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। ममता को हाल ही संजय के किसी अन्य लड़की से शादी करने की जानकारी मिली थी। ममता को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और उसने संजय को घर पर बुलाकर उस पर खौलता तेल डाल दिया।

बुरी तरह झुलसा संजय किसी तरह घर से भागा। उसे राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। संजय के बयान पर नंदनगरी पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर लिया है। संजय प्रॉपर्टी डीलर है।





जानकारी के मुताबिक ममता भी शादीशुदा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह पति से अलग रह रही है। हाल ही शादी करने के बाद संजय भी ममता से दूरियां बनाने लगा था।

बेरोजगार के 15 बच्चे, दो और होंगे

बेरोजगार के 15 बच्चे, दो और होंगे

लंदन। जहां बेरोजगार लोग घर बसाने के लिए नौकरी की तलाश मे रहते है, वही ब्रिटेन में एक बेरोजगार अपने 16वें और 17वें बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहा है। उसके 14 अलग-अलग महिलाओं से 15 बच्चे हैं। युवक की मां ने उसे एक "यौन शिकारी" करार दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 34 वर्षीय जेमी कुमिंग नाम के इस युवक के अधिकांश बच्चे सरकारी सहायता से पल रहे हैं। जेमी की वर्तमान 19 वर्षीय पे्रमिका का नाम चेल्सिया है। जबकि एक 19 वर्षीय महिला ने दो हफ्ते पहले ही जेमी के 15वें बच्चे को जन्म दिया था और उसके 17वें बच्चे को जन्म देने वाली भी एक किशोरी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल 17 जनवरी को यह किशोरी अपने बच्चे को जन्म देगी।

युवक अपने बच्चों को वित्तीय सहायता देने में असमर्थ है और उसके बच्चों की अधिकांश माताएं भी सरकारी सहायता पर निर्भर हैं। जेमी की मां लोरैने कुमिंग उससे बात नहीं करती और वह उसे लेकर काफी शर्मिदा है।

जेमी की मां का कहना है कि जेमी कई वर्षो से बेरोजगार है और उसने काम करने की कोई इच्छा जाहिर नहीं की। हम एक दूसरे से बात नहीं करते लेकिन इसके बावजूद म्ौं उसे अपने बच्चे की तरह ही प्यार करती हूं। मैं जिंदगी जीने के उसके तरीके से बहुत निराश हूं।

उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे की जीवनसाथी पसंद करने की उदार सोच से भी दुखी हैं। वह सिर्फ किशोरियों से प्रेम करता है और मैं उसे "यौन शिकारी" कहना चाहूंगी। एलिसन ही सिर्फ एक ऎसी महिला है जिसने जेमी के एक से ज्यादा बच्चों को जन्म दिया है। एलिसन से उसे तीन बच्चे हैं।

थार महोत्सव 2 से 4 फरवरी, 2012 तक


रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश 


थार महोत्सव   2 से 4 फरवरी, 2012 तक



बाडमेर, 29 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों में रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश दिए है ताकि अधिकाधिक लोग कार्यक्रमों में भामिल हो सकें। वह मंगलवार को 2 से 4 फरवरी, 2012 तक आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बाडमेर जिले की कला, संस्कृति, हस्तिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होने कहा कि कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजक रूप प्रदान किया जाए तथा अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों को महोत्सव में आमन्ति्रत करने के पुरजोर प्रयास किए जाए। उन्होने जिले के पर्यटन स्थल, कला, संस्कृति आदि को शामिल करते हुए एक आकशर्क ब्रोसर तैयार करने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने थार महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए।

उन्होने बताया कि तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज 2 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे निकाली जाने वाली भव्य भाोभा यात्रा के साथ होगा। भाोभा यात्रा स्थानीय गांधी चौक से प्रारम्भ होकर भाहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंचेगी जहां पर विभिन्न प्रकार की रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में 2 फरवरी को ही बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय पर प्रातः नो बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सायं सात बजे से भगतसिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 फरवरी को चौहटन में दोपहर चार बजे से लोक संस्कृति व लोक कला का प्रदार्न, हाट बाजार, डेजर्ट सिम्फनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के अन्तिम दिन 4 फरवरी को माहबार के रेतीले धोरों पर ऊंट दौड, धुड दौड प्रतियोगिताए, कैमल सफारी, सांस्कृतिक संध्या तथा आकशर्क आतिबाजी का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, ओ. पी. विनोई, श्रीमती विनिता सिंह, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, सहायक लेखाधिकारी चूनाराम पूनड सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, व्यवसायी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

BANGLADESH ARMY CHIEF ON A VISIT TO INDIA


BANGLADESH ARMY CHIEF ON A VISIT TO INDIA 
 29 Nov 2011General Md Abdul Mubeen, Bangladesh Army Chief is on a visit to India from 28 November to 02 December 11. The visit assumes special significance in the light of improving military cooperation between the two countries in consonance with our growing relationship with Bangladesh. 

India-Bangladesh relations are multifaceted and founded on historical linkages. The successful culmination of recent visit of Indian Prime Minister, Dr. Manmohan Singh to Bangladesh in September 2011 has contributed significantly to the consolidation of the existing ties and given a further boost to the cordial relations between both the nations. The high level visits of both Army Chiefs in 2008, 2010 & 2011 has boosted our Military to military relations.

Military-to-Military Cooperation between Bangladesh and Indian Armed Forces encompasses exchange of high and medium level visits, availing of training courses in each other’s training institutions, witnessing of designated exercises by military observers from both sides, exchange of War Veterans, UNPKO, sharing experience in disaster management, sports and adventure activities.

During the visit, General Mubeen is scheduled to interact with Defence Minister, NSA, Chairman Chiefs of Staff Committee, Service Chiefs, Defence Secretary and other members of Indian Armed Forces hierarchy. In addition, he will be visiting Agra, Jaipur, Kolkata, important training establishments and field formations.

The visit will further cement our defence relationship with Bangladesh and add impetus to ongoing defence cooperation. Maintenance of enhanced military to military contacts with Bangladesh by Indian Army is mutually beneficial to the strategic interests of both the neighbours. The ensuing visit of Bangladesh Army Chief has a major significance in the burgeoning defence cooperation between both the countries.

जैसलमेर....आज की ताजा खबर ....अपराध समाचार


स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षकममता बिश्नोई, : ने बताया कि  पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, उक्त अभियान के फलस्वरूप पुलिस थाना जैसलमेर में प्रकरण स0 26/09 धारा 138 एन आई एक्ट मे स्थाई वारंटी चन्दनसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी सोाकोर को कल दिनांक 29.11.2011 को श्री जालमसिंह कानि.237 पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा गिरफतार कर पेश अदालत किया गया ।

पर्यटको के साथ छेडछाड करते 01 लपका गिरफ्तार
जैसलमेर  पर्यटक सीजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्रीमती ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार शहर में पर्यटको को छेडने व तंग करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 29.11.2011 को नन्दाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता ने शिवनाथसिंह पुत्र हीरसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी खडेरो की ाणी पुलिस थाना जैसलमेर को पर्यटको के साथ लपकागिरी एवं छेडछाड करते हुए 13(2)(1) लपका एक्ट में गिरफतार किया गया ।


शांति भंग के आरोप 3व्यक्ति गिरफतार

पुलिस थाना साकड़ा के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 29.11.2011 को लडाईझगडे पर उतारु सवाईराम उर्फ प्रहलादराम पुत्र हिम्मताराम उम्र 21 वर्ष निवासी सांकडा थानाधिकारी पुलिस थाना साकड़ा मय जाब्ता द्वारा एवं पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु भूरसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी तेजवा को र्श्री डामराराम सउनि व गुमानसिंह पुत्र सुखसिंह रावणाराजपूत निवासी अचलवंशी कॉलोनी जैसलमेर को श्री प्रेमशंकर हैडकानि.67 पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।