मंगलवार, 29 नवंबर 2011

जैसलमेर....आज की ताजा खबर ....अपराध समाचार


स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षकममता बिश्नोई, : ने बताया कि  पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, उक्त अभियान के फलस्वरूप पुलिस थाना जैसलमेर में प्रकरण स0 26/09 धारा 138 एन आई एक्ट मे स्थाई वारंटी चन्दनसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी सोाकोर को कल दिनांक 29.11.2011 को श्री जालमसिंह कानि.237 पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा गिरफतार कर पेश अदालत किया गया ।

पर्यटको के साथ छेडछाड करते 01 लपका गिरफ्तार
जैसलमेर  पर्यटक सीजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्रीमती ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार शहर में पर्यटको को छेडने व तंग करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 29.11.2011 को नन्दाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता ने शिवनाथसिंह पुत्र हीरसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी खडेरो की ाणी पुलिस थाना जैसलमेर को पर्यटको के साथ लपकागिरी एवं छेडछाड करते हुए 13(2)(1) लपका एक्ट में गिरफतार किया गया ।


शांति भंग के आरोप 3व्यक्ति गिरफतार

पुलिस थाना साकड़ा के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 29.11.2011 को लडाईझगडे पर उतारु सवाईराम उर्फ प्रहलादराम पुत्र हिम्मताराम उम्र 21 वर्ष निवासी सांकडा थानाधिकारी पुलिस थाना साकड़ा मय जाब्ता द्वारा एवं पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु भूरसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी तेजवा को र्श्री डामराराम सउनि व गुमानसिंह पुत्र सुखसिंह रावणाराजपूत निवासी अचलवंशी कॉलोनी जैसलमेर को श्री प्रेमशंकर हैडकानि.67 पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें