बुधवार, 30 नवंबर 2011

इस मंत्र के जप से दूर होगी हर मुश्किल

भगवान गणेश को विघ्नविनाशक कहा जाता है अर्थात इनका नाम लेने से ही हर संकट दूर हो जाता है और बड़ी से बड़ी मुश्किल आसान हो जाती है। भगवान श्रीगणेश के नीचे लिखे मंत्र का यदि विधि-विधान से जप किया जाए तो हर समस्या कुछ ही क्षणों में दूर हो सकती है। यह मंत्र इस प्रकार है-
मंत्र

गजाननं भूत गणादि सेवितं कपित्थ जम्बू फल चारूभक्षणं।

उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्रेश्वर पाद पंकजम।।



जप विधि

- इस मंत्र जप का प्रारंभ बुधवार से करें।

- बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के पश्चात साफ वस्त्र पहनकर भगवान श्रीगणेश का पूजन करें और उन्हें दुर्वा चढ़ाएं।

- इसके बाद कुश के आसन पर बैठकर पन्ने की या रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जप करें।

- कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या का निदान हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें