मंगलवार, 29 नवंबर 2011

400 बोरी शक्कर बरामद, गोदाम सील



400 बोरी शक्कर बरामद, गोदाम सील

बाड़मेर 29 नवम्बर। अनाधिकृत गोदाम में शक्कर कारोबारकरने वाले व्यवासायी के यहा पर जिला रसद विभाग ने कार्यवाही करते हुए ज़्रीब 400 बोरी शक्कर की जब्त कर गोदाम को सील कर दिया मगर अनाधिज़्ृत से व्यापार करने वाला व्यापारी और उसका सहयोगी वहा से फरार होने में सफल रहे। जिला रसद विभाग के प्रयास के बाद भी जब व्यापारी को पता नही चल पाया तो विभाग ने कृषि मण्डी सचिव को बुलाया और उन्हे दूकान मालिक को तलब करने के निर्देश जारी किया । जिला रसद अधिकारी उम्मौदसिंह पुनिया ने बताया ज़ि अनाधिज़्ृत रूप शक्कर का व्यवसाय करने की सूचना मिली इस पर विभाग ज़ी टीम ने कार्यवाही कर चार सौ बोरी शक्कर बरामद किया .दूकान मालिक मुकेश कुमार बोहरा मौके से फरार हो गया गौरतलब हें की एक माह पूर्व इसी दुकानदार की फेक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया था , आरोपी की तलाश की जा रही हें उन्होंने बताया की कालाबाजारी में शक्कर बेचीं जा रही थी पता लगाया जा रहा हें की यह शक्कर किन रसन डीलरो से खरीदी गयी हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें