मंगलवार, 29 नवंबर 2011

थार महोत्सव 2 से 4 फरवरी, 2012 तक


रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश 


थार महोत्सव   2 से 4 फरवरी, 2012 तक



बाडमेर, 29 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों में रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश दिए है ताकि अधिकाधिक लोग कार्यक्रमों में भामिल हो सकें। वह मंगलवार को 2 से 4 फरवरी, 2012 तक आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बाडमेर जिले की कला, संस्कृति, हस्तिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होने कहा कि कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजक रूप प्रदान किया जाए तथा अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों को महोत्सव में आमन्ति्रत करने के पुरजोर प्रयास किए जाए। उन्होने जिले के पर्यटन स्थल, कला, संस्कृति आदि को शामिल करते हुए एक आकशर्क ब्रोसर तैयार करने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने थार महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए।

उन्होने बताया कि तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज 2 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे निकाली जाने वाली भव्य भाोभा यात्रा के साथ होगा। भाोभा यात्रा स्थानीय गांधी चौक से प्रारम्भ होकर भाहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंचेगी जहां पर विभिन्न प्रकार की रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में 2 फरवरी को ही बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय पर प्रातः नो बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सायं सात बजे से भगतसिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 फरवरी को चौहटन में दोपहर चार बजे से लोक संस्कृति व लोक कला का प्रदार्न, हाट बाजार, डेजर्ट सिम्फनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के अन्तिम दिन 4 फरवरी को माहबार के रेतीले धोरों पर ऊंट दौड, धुड दौड प्रतियोगिताए, कैमल सफारी, सांस्कृतिक संध्या तथा आकशर्क आतिबाजी का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, ओ. पी. विनोई, श्रीमती विनिता सिंह, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, सहायक लेखाधिकारी चूनाराम पूनड सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, व्यवसायी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें